कहानी लेखन पुरस्कार आयोजन -59- नन्दलाल भारती की कहानी : गाल भर धुंआ

SHARE:

कहानी। गाल भर धुआं । नन्दलाल भारती जेठ बैसाख की लू से आम के नन्‍हे-नन्‍हें फल पेड़ पर अध जले से लटके हुए थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था...

कहानी।

गाल भर धुआं

नन्दलाल भारती

जेठ बैसाख की लू से आम के नन्‍हे-नन्‍हें फल पेड़ पर अध जले से लटके हुए थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें आग में जलाकर टांग दिये गये हो। दरवाजा खोलो तो मुंह झुलसा देने वाली लपटें। दीनू के बच्‍चे जमीन को पानी से तर कर बोरे के उपर बिस्‍तर लगाकर कोने वाले घर में दुबके हुए थे। बुधिया पना बनाकर पिला रही थी। लू से बचने का देशी और कारगर इलाज जो था। लू ना जाने कितने गरीबों को लील चुकी थी। गांव में बिजली तो पहुंच चुकी थी पर गरीब मजदूरों की बस्‍ती से अभी भी दूर थी आजादी की तरह से दूर थी। नजदीक थी तो बस गरीबी भुखमरी, अशिक्षा, दरिद्रता और सामाजिक बुराई के कहर से उपजे रिसते जख्‍म का चुभता दर्द। ऐसे में आधुनिक सुख सुविधायें कूलर पंखे तो सपने मात्र थे। बुधिया बडे़ बेटे महगुंवा के हाथ में पने का गिलास पकड़ायी ही थी कि दीनु ने बड़े जोर की आवाज दी जैसे घर के सबके सब बहरे हो गये हो। जल्‍दी दरवाजा नहीं खुला तो वह झल्‍लाकर बोला अरे भागवान दुल्‍हनिया की तरह घर में मेहदी लगाये घर में छिपी रहेगी या बाहर भी निकलेगी। हमें भी लू के थपेड़े लग रहे हैं। शाम होने को आ गयी पर सबके सब घर में ही घुसे हैं।

तब तक महंगुआ अपनी मां बुधिया से बोला मां दादा को तलब लग रही है। चौखट पर पांव रखे नहीं देखो चिल्‍लाने लगे। मां घड़ी में अभी दो तो बजे है कह रहे हैं शाम हो गयी। ना जाने कब नशे की लत छूटेगी। चुपकर सुन लेगे तो आफत आ जायेगी। जीभ निकाल कर मारेगे। हां मां ठीक कह रही हो रात होने लगी है, जा दादा को चिलम चढ़ाकर दो। इससे भी पेट ना भर तो गांजा चिलम में भर देना। यही फरमान होगा।

महंगुवा आधा दर्जन बच्‍चों में सबसे बड़ा था। पांच साल की उम्र में हुए व्‍याह में मिली घड़ी को हाथ में बाधे रहता था। वह चलती फिरती घड़ी बन गया था। बुधिया की डांट फटकार से स्‍कूल जाने लगा था।

बुधिया-बेटा तू ठीक कह रहा है। तलब में बड़बडा रहे हैं।

महंगुवा-अरे मां दादा को हुक्‍का चिलम की जरूरत नहीं है। गांजा के गाल भर धुआं की दरकार है। गुड़ पानी छोड़ो ।

दीनु-अरे इतनी देर हो गयी बाहर निकलने में।

बुधिया दरवाजा खोली। हड़बड़ायी हुई अन्‍दर गयी और गुड़ पानी लेकर आयी।

गुड़ पानी देखकर दीनु का पारा सातवें आसमान पर वह बोला भागवान गुड़ पानी मांगा हूं क्‍या ?

बुधिया- नहीं जी मांगे तो नहीं। पी लो बहुत गरमी है। पना भी देती हूं एक गिलास वह भी पी लो बच्‍चों को पना ही पिला रही थी।

दीनु-कहां गरमी है। कल से तो आज बहुत कम है।

बुधिया-महंगुवा तो कह रहा हैं माई गला सूख रहा है। चक्‍क्‍र सा लग रहा है। बहुत गरमी लग रही है। वह हांफ रहा है तुम कह रहे हो गरमी है ही नहीं। हां बेटा जो कहेगा वह सही है ना। मेरी बातों पर भला तुमको कब से विश्‍वास होने लगा।

बुधिया-क्‍या कह रहे हो बिना विश्‍वास के आधा दर्जन बच्‍चे हो गये।

दीनु-अरे हम तो ऐसा कुछ नहीं कह रहे हैं ना। हम तो यही कह रहे हैं कि बेटवा की बात के आगे अब हमारी कौन सुनेगा।

बुधिया-हां बेटवा समझदार है। बस्‍ती के सभी बच्‍चों से पढने में तेज है। तुमने अपनी तरह उसे भी आंख खुली नहीं शादी के बंधन में बांध दिये।

दीनु-अरे हमने कौन सी पढायी की है। हमारा घर नहीं चल रहा है क्‍या ? वैसे ही उसका भी चलेगा।

बुधिया-ना बाबा ना। मेरा बेटा अफसर बनेगा। जमींदारों के खेत में बेटवा का जीवन नरक नहीं होने दूंगी। हमारी जैसी उसकी जिन्‍दगी ना हो भगवान। कौन सा सुख मिल रहा है। आदमी होकर भी आदमी के सुख से वंचित है। घर में खाने को नही। दाने दाने को मोहताज है। कपड़े लते को नस्‍तवान है। आधा दर्जन बच्‍चे उपर से गंजेड़ी मरद ना बाबा ना भगवान ऐसा नसीब मेरे बच्‍चों का ना लिखना।

दीनु- अच्‍छा बक-बक अब मत कर। मैं बुरा हो गया हूं तो छोड़ दे मेरी हालत पर।

बुधिया- कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हो। बोलेा क्‍या चाहिये तन से कपड़ा उतार दूं या गांजा के लिये पैसा। कहो तो दो किलो गेहूं है दे दूं। बेंचकर गाल भर धुआं उड़ा लेना।

दीनु-अभी तो कुछ नहीं चाहिये।

बुधिया-आओ कोने वाले घर में वही बच्‍चे लू से बचने का इन्‍तजाम किये हुए है। जो कुछ कहना है वही कह लेना। बच्‍चों को भी तो पता चले।

दीनु-नहीं।

बुधिया-अन्‍दर तो आओ की सब बात डयोढी पर ही कर लोगो।

दीनु-आज बहुत प्‍यार दिखा रही हो।

बुधिया-क्‍या पहले ना करती थी। जब पहली बार तुम्‍हारे घर में आयी थी ना पूरी बस्‍ती में मेरी खूबसूरती के चर्चे थे। ये मेरा हाल तुम्‍हारा बनाया हुआ है। मेरी खूबसूरती को तुम्‍हारी ही नजर लगी है।

दीनु-नाराज ना हो। तुम चलो मैं आता हूं।

बुधिया-कहां जा रहे हो।

दीनु- ठेके गया और आया। वहां रूकूंगा नहीं।

बुधिया- देखो मत जाओ चमड़ी जला देने वाली लू है।

बुधिया की बात कहां सुनने वाला था दीनु। वह कंधे पर लाठी रखा। गमछा मुंह पर लपेट कर चल पड़ा गांजे के ठेके की ओर। बुधिया चौखट पर खड़ी कभी खुद की किस्‍मत को तो कभी बच्‍चों के भविष्‍य पर भगवान को कोसती रही।

इतने में महंगुवा आ गया मां को चिन्‍तित मुद्रा में देखकर बोला मां दादा तो गये जाने दो। उन्हें जीवन की नहीं गाल भर धुआं की चिन्‍ता है।

बुधिया-हां बेटवा। भगवान ना जाने ऐसी तकदीर क्‍यों बना दी है कि जीवन भर आसूं पीती रहूं। पेट के लिये रोटी नहीं उन्हें गाल भर भर धुआं उड़ाने से फुर्सत नहीं हैं।

महंगुआ-मां अन्‍दर चलो घण्‍टा भर से लू में क्‍यो खड़ी हो। दादा तो अब आने में होगे।

बुधिया-अरे इतनी जल्‍दी कहां आने वाले है। नटई तक चढायेंगे। भोले भण्‍डारी का परसाद कह कह कर खूब गाल भर धुआं उडायेगे तब ना आयेगे।

महंगुआ-अरे मां वो देख दादा कैसे चमक रहे हैं आग सरीखे।

बुधिया- बेटा जा कुयें से एक बाल्‍टी पानी ले आ। आते ही पियक्‍कड़ों को न्‍यौता देगे। इतना कहना था कि दीनु आ धमका। पसीना पोछते हुये बोला कही जाओ तो काली बिल्‍ली जैसे रास्‍ता काट देगी। जा तनिक गुड़ और ठण्‍डा पानी ला। महंगु बेटा तू घासी दादा को बुला ला।

बुधिया-नहीं बेटवा नहीं जायेगा। तुम यही से आवाज मार दो सारे पियक्‍कड़ इक्‍ट्‌ठा हो जायेगे।

दीनु-घासी भईया की आवाज दिया। इतने में घासी गमछा कंधे पर रखकर दीनु के घर की ओर दौड़ पडें। दरवाजे पर पहुंचते ही बोले भरी दोपहरी में चले गये थे क्‍या। कौन सी लाये हो भइया।

दीनु-शाम होने का इन्‍तजार करता तो ये माल नहीं मिलता। ठेके पर बड़ी भीड़ लगी है।

घासी-कौन सी लाये हो।

दीनु-आजकल तो मिरचहिया का जमाना है। असली है या नकली पता तो पीने पर लगेगा कहते हुए दीनु महंगुवा को बुलाने लगा।

बुधिया-महंगु भैंस लेकर गया। बोरसी में तुम्‍हारे पास आग रखी है। बैठकर गाल भर धुआं उड़ाओं। मुझे भी काम करना है।

घासी-नरकुल की रस्‍सी नहीं है।

दीनु-भइया खटिया में से तनिक सी काट लो।

घासी जल्‍दी जल्‍दी रस्‍सी गोल मटोल कर आगे के हवाले कर दिया। दीनु गांजा में से बीज बिनने लगा। घासी दीनु आग और चिलम तो तैयार है।

दीनु-माल भी तैयार है। लो चिलम भर गयी रख दो आग।

घासी- लो भोग लगाओ दीनु।

दीनु-भइया तुम्‍ही लगाओ।

इतने में गांजा की महक नन्‍हूवा, करमुवा, छनुवा, रमुवा घोड़न, किशोर, बरखू, सरखू, सन्‍तु सारे के सारे गंजेड़ी इक्‍टठा हो गये। सब मिलकर खूब धुआ उडा़ने में जुट गये।

रमुवा बोला - एक चिलम और चढ जाती तो मजा आ जाता।

छनुवा- अरे दीनु भइया के राज में कहा कमी है। खूब छानो।

छीनु फुलकर कुप्‍पा हो गये। एक चिलम ठण्‍डी ना हो पाती तब तक दूसरी चढ जाती। गजेडि़यों को पता ही नहीं चला कब रात हो गयी। दीनु का गांजा खत्‍म होते ही सब अपने अपने घर चल पडे़। दीनु दुनिया से बेखबर वही पसरे पसरे गाजा पीया राजा पीये गांजा लड़खड़ाती जबान से गाता रहा है। बीच में रह रह कर बोलता क्‍या भोले बाबा ने चीज बनायी है। दुनिया के सारे दुख-दर्द भूल जाओ। तनिक सा गाल धुये से भरा नहीं कि अच्‍छे अच्‍छे विचार आने लगते हैं जैसे भोले बाबा की जटा से गंगा।

बुधिया-हां तुमको देखकर मुझे भी ऐसे ही लगने लगा है।

दीनु-महंगुवा की मां गांजा भोले भण्‍डारी का परसाद है। मजाक ना कर भोले बाबा नाराज हो जायेगे। गांजा कभी नुकशान नहीं करता।

बुधिया-अरे वाह रे हकीम। गांजा नुकशान नहीं करता। याद है तुम्‍हारे लंगोटिया यार की मौत जो भूक भूक कर मरा था। आंतें सड़ गयी थी। बेचारे बच्‍चे अनाथ हो गये घरवाली विधवा हो गयी। करे कोई भरे कोई वही हुआ तुम्‍हारा दोस्‍त पतवार तो दांत चिआर कर मर गया। दण्‍ड घरवाली और बच्‍चों को मिल रहा है। नन्‍हे नन्‍हे बच्‍चों भूख से बिलख रहे हैं। स्‍कूल जाना बन्‍द हो गया है। तुम्‍हारे लिये गांजा अमृत हो गया है।

दीनु-गांजा दारू खाने को मांगते हैं। मांस मछली,घी दूध समझी।

बुधिया-अरे वाह राजाओं महाराजाओं के शौक फरमा रहे हैं जनाब। सोने की थाली में मांस मदिरा का भक्षण करेगें। चांदी के लोटे में पानी पीयेगे। अरे रोटी का ठिकाना भी है। मेहनत मजदूरी ना करे तो रोटी नसीब न हो। चले है राजाओं के शौक में मरने। आग लगे ऐसी शौक में। ऐसा शौक तो घर परिवार के लिये मुट्‌ठी भर आग साबित होता है। कहते हो गांजा पीने के बाद अच्‍छे विचार आते हैं जरा पीकर सोचना बच्‍चों के लालन पालन पढाई लिखाई और अच्‍छे कल के बारे में। दिन भर तो हाड़फोड़ी हूं रात भर तुम्‍हारी टहल में बिता दूं। मैं बहुत थक गयी हूं सोने जा रही हूं। बच्‍चे सो गये है। तुम भी बड़बडाना बन्‍द करो पटाकर सो जाओ। सुबह बाबूसाहेब के खेत में खून पसीना करना है। कल की शाम की रोटी का इन्‍तजाम नहीं है। याद है ना। पहले ही बता देती हूं।

सुबह हो गयी। बुधिया गोबर पानी कर,दूसरे काम निपटाने में लग गयी। दीनु टस से मस नहीं नहीं। जहां पसरा था वही पसरा रहा सूरज की तेज रोशनी में नहाये हुए। बुधिया जगाकर थक गयी। दीनु नशे में बड़बडाता रहा पर उठकर बैठा नहीं। बुधिया झल्‍लाकर घास काटने चली गयी। घास सिर पर लादकर आयी और दरवाजे पर पटक दी। तब तक दीनु बोला अरे बाप रे नीम का पेड़ उपर गिर रहा क्‍या ?

बुधिया-अरे कहां नीम का पेड़ गिर रहा है।उठो दोपहर होने को आ गयी।

दीनु-अरे सो लेने दे बहुत दिनों के बाद तो आज नींद आयी है। तू भी सो जा रोज तो हाड़फोड़ते ही है एक दिन नहीं फोड़ेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पडेगा।

बुधिया- अच्‍छा बच्‍चों को बिलखता हुआ छोड़ दूं। भैंस,बकरी चिल्‍ला रही है सब छोड़ दूं तुम्‍हारे बगल में सो जाउूं। तुम्‍हारा दिन रंगीन करूं। हे भगवान किस गुनाह की सजा दे रहे हो कहते हुए बुधिया रोने लगी।

दीनु- अरे भागवान क्‍यों आसमान सिर पर ले रही हो। एक दिन नहीं खायेंगे तो मर तो नहीं जायेगे। गम तो भूला लेने देती कुछ देर के लिये। जब से आंख खुली है गम में तो जी रहा हूं।

कनुवा -दीनु का नन्‍हका बेटा बोला मां दादा को चढ़ गयी है क्‍या। दही गुड़ नन्‍दु काका के घर से मांग लाउं क्‍या ?

बुधिया- तू रहने दे बेटा मैं ही जाती हूं। बुधिया नन्‍दु के घर गयी थोड़ी दही मांगी लायी और गुड़ के कुण्‍डे से थोड़ा गुड़ निकाल लायी और दीनु को देते हुए बोली लो दही गुड़ खा लो तुम्‍हारे गाल भर धुयें का असर कम हो जायेगा। नहीं भैंस के गोबर की तरह तुम्‍हारी टट्‌‌टी भी हमें फेंकनी पड़ेगी।

इतने में महंगुवा आ गया। दीनु को गुड़ दही चाटते हुए देखकर बोला मां अभी नहीं उतरी दादा का नशा क्‍या ?

बुधिया-कैसे उरतरेगी। एक बैठे सात चिलम चट कर गए उपर से एक पूरी पन्‍नी भी डकार गये। पेट में रोटी नहीं बस गांजा दारू तो भरा है। नशा नहीं तो और क्‍या करेगा ?

दीनु को ऐसी चढ़ी है कि उतर नहीं रही है बस्‍ती के घर घर तक बात पहुंच गयी। देखते ही देखते पूरी बस्‍ती़ इक्‍ट्‌ठा हो गयी। सभी लोग अलग अलग तरह से नशा उतारने के नुस्‍खे बताने लगे। इतने में छनुवा आ गया आव देखा ना ताव भैंस की हौंद का सानी पानी बाल्‍टी भर कर लाया और उंड़ेल दिया दीनु के कपार पर। दीनु जोर जोर से गाली देने लगा और इक्‍ट्‌ठा भीड़ खिलखिलाकर हंस पड़ी।

दीनु-अरे अक्‍ल के दुश्‍मन क्‍यों मेरा सपना भंग कर दिया।

बुधिया-सपने में तुम राजा थे और ये सारे लोग तुम्‍हारी प्रजा। चारों ओर तुम्‍हारी जय जयकार हो रही थी।

दीनु-हां ऐसा ही सपना था तुम भी तो मेरे साथ सिंहासन पर बैठी थी।

बुधिया-तब तो खजाने की चाभी तुम्‍हारे हाथ लग गयी होगी। तुम दौलत अपने आधा दर्जन बच्‍चों में बांट भी रहे होंगे। पढने के लिये विदेश भेजने की योजना बना रहे होंगे। प्रजा के सुख के लिये चिन्‍तित थे।

दीनु- तुम तो एक एक बात सही सही बयान कर रही हो।

बुधिया-क्‍यो ना चक्रवर्ती महाराज ये चिथड़ा लपेटे महारानी तुम्‍हारे बगल में जो बैठी थी। अरे सपने देखने से कुछ नहीं होता। असलियत तो ये है कि बच्‍चों के तन के कपड़े तार तार हो हो रहे हैं। भूख से बिलबिला रहे हैं तुम हो कि नशे में डूबे राजा बन रहे हो , कहते हुए वह फफक फफक रोने लगी।

दीनु-चुपकर क्‍यों मेरी इज्‍जत का जनाजा निकाल रही है। मेरा नशा पानी तुमको इतना ही खराब लगता है तो छोड़ दूंगा।

बुधिया-रोटी गले से नीचे नहीं उतरती। कहते हैं पेट में गैस हो रही है। घोडे़ का मूत दारू मिल जाये तो कई ड्रम खाली कर दें। गांजे का गाल भर भर धुआं मिल जाये तो सोने पर सुहागा। इतने में घासी आ गया। दीनु बुधिया क्‍यों बरस रही है। काम पर नहीं गये इसलिये क्‍या?

दीनु-कुछ नहीं बस योहिं बरस रही है। खैर उसका हक है। अभी तो बाढ़ के पानी के माफिक है। कुछ देर में गंगाजल हो जायेगी।

दीनु और घासी की बात को अनसुना करते हुए बुधिया साड़ी के पल्‍लू में मुंह छिपाकर अन्‍दर चली गयी।

घासी -कुछ माल बचा है क्‍या दीनु ?

दीनु-तनिक सा तो है बड़े भइया पर देख रहे हो बुधिया आग बबूला हो रही है। मैं तुम्‍हारी बात को कैसे टाल सकता हूं।

दीनु और घासी हंसी ठिठोली कर खूब गाल भर भर धुआं उड़ाये। घासी धुंआं उगने में ऐसे खांसने लगे जैसे उसकी आंत बाहर आ जायेगी। घासी धुयें के साथ घोड़न की घरवाली की बुराई करने से भी नहीं चूक रहा था। जोरदार कस्‍स लेते हुए बोला भगवान घोड़न की घरवाली जैसी झगड़ालू घरवाली किसी जन्‍म में मत देना भले ही कुंआरा मर जाउूं। घासी और दीनु जी भर कर धुआं उड़ाये। गांजा खत्‍म हो जाने पर घासी ने चिलम और गिटक को खूब रगड़-रगड़ कर चमकाया। चिलम और गिटक को रगड़ कर साफ करते हुए घासी को देखकर बुधिया बोली जेठजी घर में गिलास भर तक नहीं लेकर पीते देखो चिलम कैसे साफ कर रहे हैं। अरे इतनी सेवा जेठानी की करते।

घासी -उडा ले मजाक बुधिया ना जाने किस मोड़ पर कब खो जाउूं।

बुधिया-जेठजी जितने दीवाने गजेड़ी गाल भर धुआं के होते हैं उतने दीवाने घर परिवार के होते तो कितना अच्‍छा होता ?

घासी -कह ले बुधिया जो कहना चाह रही हो। कल किसने देखा है। कल रहूं या ना रहूं।

बुधिया- जेठ जी ऐसी बात क्‍यों कर रहे हैं ? आप तो जीओ हजारो साल।

घासी -बुधिया जिन्‍दगी कब धोखा दे दे कोई कुछ नहीं कह सकता। दीनु अब मैं घर चलता हूं। अंधेरा पसर गया तुम भी रूखा सूखा खाकर अराम कर। कल काम पर जरूर जाना। अरे अपने पास सरकारी नौकरी तो है नहीं यही सेर भर मजदूरी का भरोसा है। इतना भी गम भुलाने के लिये मत पिया करो कि काम बन्‍द हो जाये।

दीनु-याद रखूंगा भइया आपकी नसीहत। भइया घर तक छोड़ आउूं।

घासी -नही रे पहुंच जाउंगा। तू तो बुधिया का ख्‍याल रख। बहुत दुखी लग रही है ना जाने क्‍यूं ?

घासी दीनु के साथ गांजा पीकर गया फिर ऐसा पलंग पर पड़ा कि कभी नहीं उठ सका। लकवा ने उसके तन पर ऐसा घातक प्रहार किया कि खटिया पर ही टट्‌टी पेशाब सब कुछ साल भर किया और अन्‍ततः सड़कर मर गया।

बुधिया घासी की दर्दनाक मौत देखकर टूट गयी। उसे बुरे बुरे सपने आने लगे। उसने तय कर लिया कि वह दीनु का गांजा पीना छुड़वाकर रहेगी। लाख समझाने के बाद भी दीनु गांजा नहीं छोड़ने को तैयार था।

दीनु-गांजा के अलावा और कुछ तुमको नहीं सूझता क्‍या?

बुधिया-मेरी बात मान जाओ गांजे की मुटठी भर आग में ना तुम सुलगो और ना घर परिवार को सुलगाओ। जेठ जी की मौत से कुछ तो सीख लेते। मेरी बात नहीं माने तो एक दिन बहुत पछताओगे।

दीनु-तुम मुझे श्राप दे रही हो ?

बुधिया-कोई पत्‍नी अपने पति को श्राप दे सकती है क्‍या ? नशे की मुट्‌ठी भर आग ने बहुत कुछ सुलगा दिया है तुमने अभी तक। जो खर्चा गांजा दारू पर कर रहे हो वही खुद की सेहत पर करते। बच्‍चों को पढ़ाने लिखाने पर करते। अरे हम छोटे लोग गरीब,शोषित, भूमिहीन लोग है न रहने का ठिकाना है ना खाने का। खेत मालिकों के खेत में हाड़फोड़कर जो सेर भर कमाकर लाते हैं उसी में सब कुछ देखना है कपड़ा,लता दुख दर्द। तुम हो कि कल की सोच नहीं रहे हो मेहनत की कमाई गाल भर धुयें में उड़ाते जा रहे हो। मैं मर गयी तो तुम्‍हारा ख्‍याल कौन रखेगा। बेटियां अपने घर परिवार में रम जायेंगी। बेटा पढ़ लिखकर कही परदेसी हो गया तो।

दीनु-अच्‍छा ही होगा इस नरक से तो बच्‍चों को छुट्‌टी मिल जायेगी।

बुधिया- मैं भी यही चाहती हूं पर तुम्‍हारे बारे में सोचकर डर जाती हूं। मैं मर गयी और तुम ऐसे ही गांजा दारू के दीवाने रहे ,अगर जेठ जी जैसे तुम को कुछ हो गया तो तुम्‍हारा क्‍या होगा कहते हुए बुधिया की आंखें डबडबा गयीं।

दीनु-क्‍यों मन छोटा कर रही है। तुमको कुछ नहीं होगा।

बुधिया- महंगु के दादा मैं ज्‍यादा दिन नहीं रह पाउंगी।

दीनु-ऐसा क्‍यो बोल रही हो ?

बुधिया-महंगु के दादा मालूम है एक दिन मैं सपने में जोर की चिल्‍लायी थी। नन्‍हका मेरी चिल्‍लाने की आवाज से रोने लगा था।

दीनु-वह तो तुम सपने में चिल्‍लायी थी।

बुधिया-वही सपना अब बार बार आने लगा है।

दीनु-कैसा सपना ?

बुधिया- एक काला कलूटा राक्षसनुमा आदमी भैसे पर सवार होकर आता है और अपने साथ चलने को कहता है।

दीनु-क्‍या ?

बुधिया-हां।

दीनु-पगली सपने सच थोड़े ही होते हैं। उल्‍टा ही होता है। मैं सपने में राजा बन जाता हूं। अगर सपने में सच्‍चाई होती तो हम राजा यानि आज के मन्‍त्री ना बन गये होते कब के ? मन्‍त्री सन्‍त्री किसी राजा से कम होते हैं क्‍या ? पर देख ना पेट भरने का इन्‍तजाम नहीं है।

अचानक एक दिन बुधिया बेहोश होकर गिर पड़ी। दीनु और बस्‍ती वाले गांव से बहुत दूर सरकारी अस्‍पताल लेकर गये। उपचार के बाद तनिक होश तो आया पर फिर बेहोश हो गयी। डाक्‍टरों ने कहा बीमारी बहुत पुरानी है। अस्‍पताल आने में बहुत देर हो गया है। अब कुछ नहीं हो सकता। डाक्‍टरों ने घर ले जाकर सेवासुश्रुषा करने की हिदायत देकर अस्‍पताल से छुट्‌टी दे दी। बुधिया को मरणासन्‍न अवस्‍था में घर लाया गया। जामुन के पेड़ की छांव में लेटा दिया गया। जहां आधी रात होते होते बुधिया का तन एकदम बरफ हो गया। बुधिया का क्रिया कर्म रजगज से हुआ। मरणोपरान्‍त बस्‍ती वालों ने बुधिया को देवी की उपाधि दे डाली। दीनु को बुधिया के कहे गये एक शब्‍द याद आने लगे। वह बच्‍चों से चोरी छिपे आंसू बहा लेता। कभी-कभी तो दीनु को ऐसा लगने लगता कि बुधिया चिलम छिन रही हो।

एक दिन सुबह घोड़न, किशोर, बरखू, सरखू, सन्‍तु रोज की भांति गांल भर भर धुआं उडा़ने के लिये दीनु के दरवाजे पर इक्‍ट्‌ठा हुए। दीनु मड़ई में खोसी गांजे की पोटली निकालने गया पर क्‍या उसे लगा कि बुधिया उसके सामने खड़ी है और पोटली छूने से मना कर रही है। गांजा की पोटली लेने में बुधिया से दीनु की हाथापाई तक हो गयी। वह मड़ई में से पसीने से तरबतर निकला गांजा की पोटली और घोड़न के हाथ से चिलम छिन कर जोर से दूर फेंक दिया।

घोड़न- भइया ये क्‍या कर दिये इतना सारा माल फेंक दिये ?

दीनु-यह बहुत पहले करना था। देवी समान घरवाली को मेरी वजह से बहुत तकलीफ हुई। गाल भर धुआं के चक्‍कर में उसकी तकलीफ पर ध्‍यान नहीं गया। आज से गांजा दारू ही नहीं हर तरह की नशा का त्‍याग करता हूं। आज बुधिया की आत्‍मा को जरूर सकून मिलेगा। अब नहीं गाल भर धुंए में उडाउूंगा जीवन और न दूसरों को उड़ाने दूंगा। नशा चाहे कोई हो दारू चरस, बीड़ी ,सिगरेट, तम्‍बाकू या गांजे का गाल भर धुंआ सब देते हैं बर्बादी लेते हैं जीवन। घर परिवार के सुख में भरते हैं मुट्‌ठी भर आग घोड़न।

--

नन्‍दलाल भारती

 

कवि,कहानीकार,उपन्‍यासकार

एम। समाजशास्‍त्र। एलएलबी। आनर्स।

पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन ह्‌यूमन रिर्सोस डेवलपमेण्‍ट

Email- nlbharatiauthor@gmailcom

दूरभाष-0731-4057553

आजाद दीप, 15-एम-वीणा नगर ,इंदौर ।म․प्र।-452010,

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: कहानी लेखन पुरस्कार आयोजन -59- नन्दलाल भारती की कहानी : गाल भर धुंआ
कहानी लेखन पुरस्कार आयोजन -59- नन्दलाल भारती की कहानी : गाल भर धुंआ
http://lh3.ggpht.com/_t-eJZb6SGWU/S0L-B3mFOhI/AAAAAAAAG_E/tRNjTmxIR2A/image_thumb.png?imgmax=800
http://lh3.ggpht.com/_t-eJZb6SGWU/S0L-B3mFOhI/AAAAAAAAG_E/tRNjTmxIR2A/s72-c/image_thumb.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2012/08/59.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2012/08/59.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content