नारायणपुर मंडई - श्वेत-श्याम चित्रों में / प्रमोद यादव
नारायणपुर मंडई - श्वेत-श्याम चित्रों में / प्रमोद यादव
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.
स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.
विज्ञापन
रचनाकार अब वेबसाइट के साथ साथ एंड्रायड ऐप पर भी. प्रकाशनार्थ रचनाएँ आमंत्रित हैं.
विश्व की पहली, यूनिकोडित हिंदी की सर्वाधिक प्रसारित, लोकप्रिय ई-पत्रिका - रचनाकार में प्रकाशनार्थ रचनाओं का स्वागत है. अपनी रचनाएं इस पते पर ईमेल करें :
डाक का पता:
रचनाकार
रविशंकर श्रीवास्तव
101, आदित्य एवेन्यू, भास्कर कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, भोपाल मप्र 462020 (भारत)
उद्धरण स्वरूप संक्षेप या शुरूआती पैरा देकर मूल रचनाकार में प्रकाशित रचना का साभार लिंक दिया जा सकता है.
विज्ञापन-
अपने ईमेल में नई रचनाएँ पाएँ.
विज्ञापन
हिंदी कंप्यूटिंग को लोकप्रिय बनाने में जीवटता से संलग्न, 20+
वर्ष का प्रशासकीय/प्रबंधन/तकनीकी अनुभव, हिंदी में
तकनीकी/साहित्य लेखन व संपादन तथा कंप्यूटरों, आईटी के हिंदी व
छत्तीसगढ़ी भाषा में स्थानीयकरण / शिक्षण- प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका. हिंदी लिनक्स आपरेटिंग सिस्टम के प्रारंभिक रिलीज में
महत्वपूर्ण भूमिका. 1000+ कंप्यूटिंग अनुप्रयोगों का हिंदी में स्थानीयकरण. अधिकतर कार्य
मुक्त स्रोत के तहत, निःशुल्क,
मानसेवी आधार पर. छत्तीसगढ़ी लिनक्स तथा छत्तीसगढ़ी विंडोज
एप्लीकेशन सूट निर्माण में एकल-प्रमुख भूमिका.
पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से हिंदी में तकनीकी/हास्य-व्यंग्य ब्लॉग लेखन, आनलाइन पत्रिका
रचनाकार.आर्ग का संपादन तथा हिंदी की सर्वाधिक समृद्ध आनलाइन वर्गपहेली का सृजन.
नैसर्गिक तस्वीर ........
उत्तर देंहटाएंयह काफी पुरानी तस्वीर है,.. अब इस तरह के दृश्य बस्तर में नहीं दिखते... शिक्षा के विस्तार और समय के साथ बस्तरवासी भी अन्य क्षेत्रों के लोगों की तरह वस्त्र पहनने लगे हैं...
उत्तर देंहटाएंयह दुखद है कि नारी तन को दिखाने के बहाने लोग अपनी मानसिक गंदगी को दिखाते रहते हैं...
सही कहा है सुशील ...क्या तकनीक इन्हीं फ़ोटोज़ में दिखती है ...अन्य जानवरों आदि के में नहीं .. यह सब सनसनी के लिए ही करते हैं लोग....चाहे कुछ भी कहते फिरें....आखिर इन तस्वीरों में क्या ख़ास तकनीक है .... टीका-टिप्पणी करने वाले विरले ही होते हैं ...अधिकाँश तो धरा में बहते हैं ...हमें क्या के भाव से...
हटाएंश्री सिंहजी..आपका शुक्रिया..
उत्तर देंहटाएंश्री सुशीलजी,आपने ठीक कहा. तस्वीर पुरानी है..पर इसको दिखाने का उद्देश्य 'नारी-तन' नहीं अपितु केवल फोटोग्राफिक दृष्टि की उत्तमता से है...प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद...प्रमोद यादव
काफ़ी परिश्रम से आपने इन छायाचित्रों को अपने कैमरे में कैद किया है.तस्वीरों में कैद महिलाएँ अपने मूल रुप में हैं. इनमें कहीं भी बनावट अथवा फ़ोटॊ में कैद होने की अभिलाषा उनमें दिखाई नहीं देती जैसे कि आज के तथाकथित सभ्यता का आवरण ओढे लोगों में दिखाई देता है.आपको साधुवाद
उत्तर देंहटाएंआपका प्रयास सराहनीय है आपको साधुवाद |
उत्तर देंहटाएंछायांकन नैसर्गिक और बेमिसाल हैं इन्हें देखने और परखने के लिये वैसी समझ और विषय की जानकारी होनी चाहिये जो सबमें नहीं हो सकती इस सुंदर प्रस्तुति के लिये बधाई और शुभ कामनाएं प्रमोद जी आपतो
उत्तर देंहटाएंबहुमुखी प्रतिभा संपन्न हैं भगवान आपको दीर्घायु करें
श्री गोवार्धंजी..आपने ठीक कहा- मैंने परिश्रम किया था..एक मैगजीन के लिए आदरणीय श्री राम अधीर जी के साथ नारायणपुर गया था..यह तस्वीरें कई बड़ी-बड़ी पत्रिकाओं में छप चुकी है..पर किसी ने भी इसमें 'नंगापन' की कोई बात नहीं कही..मैंने तो इन तस्वीरों को ''लाइफ-साइज' बनाकर कई प्रदर्शनिओ में भी प्रदर्शित की है..इन तस्वीरों ने मुझे हमेशा 'सराहना' ही दी है..
उत्तर देंहटाएंश्री अनिल जी..शुक्रिया...
उत्तर देंहटाएंश्री श्रीवास्तवजी..आपका तो हमेशा शुक्रगुजार रहूँगा..हौसला अफजाई करना तो कोई आपसे सीखे..इस दया और दुआ के लिए धन्यवाद..आपका - प्रमोद यादव
श्री गोवर्धन जी, ये तस्वीरें मैंने एक मैगजीन के लिए आदरणीय श्री राम अधीर जी के साथ जाकर ली थी..बड़ी-बड़ी पत्रिकाओं में छपी..मैंने इसके लाइफ साइज बनाकर प्रदर्शनियों में लगाये..कभी कोई टीका-टिपण्णी नहीं हुई..बल्कि हमेशा मुझे सराहना दिलाई..आपने पसंद की..शुक्रिया..प्रमोद यादव
उत्तर देंहटाएंश्री अखिलेश जी, हमेशा की तरह फिर आपने हौसला आफजाई की है..शुक्रिया...आप जैसे इन्हें परखते हैं..काश..दूसरे भी परख पते..पुनः आपका धन्यवाद ...प्रमोद यादव
उत्तर देंहटाएंश्री अनिल जी, सराहने का शुक्रिया..आपका- प्रमोद यादव
उत्तर देंहटाएंbahut khoob
उत्तर देंहटाएंSri Kalam ji, Thanks for the comment...yours-pramod yadav
उत्तर देंहटाएं