पखवाड़े की कविताएँ

SHARE:

जसबीर चावला ठेके पर लोकतंत्र --------------- निकाह तलाक में बदले जो क़ुबूल थे सप्तपदी ने गरिमा खोई 'आनंद कारज' ने मैली चादर ओढ़ी अ...

जसबीर चावला

ठेके पर लोकतंत्र
---------------

निकाह तलाक में बदले जो क़ुबूल थे
सप्तपदी ने गरिमा खोई
'आनंद कारज' ने मैली चादर ओढ़ी
अवैध 'मैत्री क़रार' गुजरात से चल किस मुक़ाम आया
कहां मैत्री हुई कहां क़रार
दल बेचैन बेक़रार
बिन रिलेशन 'लिव इन' हुआ
कई बच्चों सहित गये
कहीं बगल बच्चे पीछे छूटे
विवाह से पहले हनीमून मना
कोई मर्दानगी टेस्ट पर अड़ा
गरिया रहे थे जो बरसों
वे बेमेल भी एक हुए

गाँठें खुली नये गठबंधन बने
नैतिकता अप्रसांगिक हुई
'छिनरा छिनरी से मिले हंस हंस होय निहाल'
संबंधों ने बदल दी परिभाषा
लोकतंत्र का क्या हुआ
चुनाव बिगड़ा दाम्पत्य हुआ

***
सपनों का सौदागर नहीं देशद्रोही
----------------------------

मेरा नाम किसी लिस्ट में नहीं आया
न जाँच हुई
न लोकायुक्त का छापा
शपथपत्र नहीं दिया किसी ने कभी मेरे ख़िलाफ़
निशान नहीं पाये गये किसी वारदात मे
मैं कहीं शामिल ही नहीं था
साफ़ सुथरे हाथ

वे सदा सबूतों के अभाव मे बरी हुए
बाइज़्ज़त
हाथ रंगे नहीं पाये गये उनके
उस्ताद थे हाथ बदलने में
दस्तानें चढ़ाने में माहिर
दस्तानों की पोरों में उँगलियों के निशान नहीं होते
बेदाग़ छूटते

मैं कैसा देशभक्त
न अख़बारों में ईमानदारी के विज्ञापन छपे
टीवी चेनलों पर न प्रशस्ति गान
न ढिंढोरा पीटा
न ठिकानें लगाये अरबों रुपये उन जैसे
न्यायालय कभी संज्ञान नहीं लेता

वे ज़मीन से जुड़े
देश एक टाऊनशिप है उनके लिये
लोभ से बना बिग बाजार
दलाली है
जहाँ सपनें बिकते हैं
उनकी भूख बड़ी है

मैं संसद में रुपये लहरा न सका
न पैसे लिये प्रश्न पूछने के
आकाशीय तरंगों से पातालीय गैस
पनडुब्बी से कामनवेल्थ
कहीं नहीं मैं

कैसा देश भक्त
बुल्लेशाह कहता रहे
'बुल्ला की जाणां मैं कौण बुल्ला की जाणां'
मैं जानता हूँ मैं कौन हूँ
सपनों का सौदागर नहीं
देशद्रोही हूँ इनके लिये

****

मुझे जीने दो
----------

मैं दंगे में मरा हूँ कई बार
मारा जा रहा हूँ रोज
किस शहर प्रांत की बात करूँ
आँख के पटल पर सब हैं
नाम तो लो
                                                     
भिवंडी में मरा
अकेला नहीं
परिवार घर पेट हुनर के साथ मरा हर जगह
लक्ष्मणपुरबाथे कंधमाल झज्जर में
मुरादाबाद भागलपुर में मरा
दिल्ली मुंबई गुजरात में
अभी मुज्जफरनगर में फिर मरा
और उसके बाद भी
गिनते जाओ
एक..दो..सौ..दो सौ....
ये अब नाम भर हैं दोहराने के
जैसे बड़े तूफ़ान का कोई नाम होता है
चौरासी बानवें दो हज़ार दो...
९/११ के समान ये है दंगे की पहचान के साल
सैंतालिस के बाद मैं इक गुमनाम आँकड़ा भर हूँ
गृह मंत्रालय की किसी बिसरी फ़ाइल में

मारा जाता हूँ रोज हिंदू मुसलमान के नाम
कभी सिख ईसाई दलित के नाम
चोपाये के नाम
पहिचान के साथ बिना पहचान
आत्मा निरंतर कुचली जाती है
कुरेदे जाते ज़ख़्म मेरे
रंगनाथ श्रीकृष्ण लिब्राहन आयोगों में
शपथ पत्र अदालतों में
एड़ियाँ रगड़ता न्याय
बेताल सा उड़ लटक जाता है सरकारी पेड़ों पर
मैं फिर से मार दिया जाता हूं
दफ़्न कर दिया जाता हूँ न खुलने वाली अलमारी में

रैलियाँ सम्मेलन टीवी की बहसें
नश्तर चुभोते हैं
तेज़ाबी बारिश में नहला दिया जाता
शरीर आत्मा बँट जाती
कौन आँखे पोंछे
अब क़लम की नोक टूटी

मरते मरते बस इतना कहना है मेरा
मैं जीना चाहता हूँ
मैं भी जीना चाहता था

***

परहेज़
-----

न गुड़ दिया
न गुलगुले
परहेज़ करता
किससे
अब परहेज़ है
तुमसे
...?

***

चुप्पी
-----

क्या नहीं टूटा
इन दिनों
संस्कार
परिवार
समाज
रिश्ते
वर्जनाएं टूटी

बस
न टूटी
उसकी
चुप्पी

***

राम की माया
------------

राम जी की कृपा
रामकृपाल रामविलास रामदास
'उदित'हो गये
'भागीरथ'प्रयत्न किया
'मन मुदित हो गये

बरसों जम कर कोसा
शब्दबाण चलाये
'मिठी लगे तेरी गारी रे'
किसी ने छेड़ा
कुपित हो गये

***

रीढ़ की हड्डी:दलबदल
-------------------
  
पहले ही कम थी रीढ़ की हड्डीयां
कुछ लग गई उन्हें बनना था जिन्हें केचुआा
तनते कैसे
रेंग रहे हैं
बिना किसी शर्म हया के
आना जाना चल रहा
दल से दल में
दलदल में

 

मनोज 'आजिज़'

दो ग़ज़लें
------------------------------------
             
                १ 

हर ग़म का कुछ राज है
हर राज का कुछ राज है

बेदाग़ रहना मुश्किल है
हर शख्स परेशां आज है

रिश्तों की गर्मी अब कहाँ
सिमटा हुआ हर अंदाज है

हर सिम्त ख़िलाफ़त, रंजिश है
हर्ज़ बयां करती हर आवाज़ है

किस राह सुकूँ है 'आजिज़'
कौन सा कैफ़ी तख्तो-ताज है


               २

क्यूँ ख़ुद से कोई अंजाँ रहे
जाँ रहते बेजाँ रहे

बस मुकद्दर पे यकीं ठीक नहीं
इलहामे-दिल जरुर जवाँ रहे

इस कदर तहज़ीबे हयात हो
कि पस्ती में जोश रवाँ रहे

मंज़िल पे नज़र हो हर हाल
रुकना नहीं आंधी तूफां रहे

हर ग़म को सलाम कर 'आजिज़'
कि ग़म को तुम याद रहे 
 

संपर्क- आदित्यपुर-२, जमशेदपुर-१४
फोन- 9973680156 

-----------------------,
श्याम डांगी
(1)
गांव में हम कितनी हस्तियां छोड़ आये

परिंदो संग हर मस्तियां छोड़ आये
गांव में हम कितनी हस्तियां छोड़ आये
यूं तो इक घर की दहलीज छोड़ी थी हमने
लगता है अब कई बस्तियां छोड़ आये
उलझनों की ये शब अब नहीं बिताई जाती
आम की छांव तले निंदिया छोड़ आये
अब कोई दिल को अच्छा नहीं जंचता है
सर जो वादे की एक बिंदिया छोड़ आये
शहर के कुछ समंदर नहीं पार होते
हौसले की जो हम कश्तियां छोड़ आये
                                    
(2)
   (जख्म)
इक दिन अलसुबह
कुछ नज्म लिखी थी
पुराने जख्मों में
डूबों डूबों के
बेचारे समंदर के
दोनों तरफ
एक तरफ
सुनहरी धूप से
दूसरी तरफ,
काले घुप अंधेरे से।

सदियों बाद
आज फिर
वही पुरानी डायरी
हाथ लगी है
नज्मों की।

मैं देख बहुत बहुत हैरान था
कि डायरी में नज्म गलने लगी थी
और हौले हौले बनने लगी थी
तीखी और एकदम नशीली शराब।
पर गंध से कुछ पता नहीं चल रहा था
कि रम थी के व्हिस्की या फिर देसी।

अब रात होते होते
दिमाग पर चढऩे लगी थी
वहीं पुरानी नज्मों की
कच्ची पक्की शराब।
पी कर जिसे झुमता रहा
मैं कुर्सी पर बैठे बैठे
एक सदी तक
और अचानक सुबह हो गई।

अब फिर से
मैं उन्ही जख्मों में खो गया था
जिसके ख्यालों में डूब
घूम आया था पूरी जन्नत।

सच कहूं तो शायरों को
कहां फिक्र होती है
खुद के जख्मों की।
उसे तो आदत पड़ी है
अपने जख्मों को समेट
पराये जख्मों पर
मरहम लगाने की।

और अब तक मैं यही ख्वाब तो
देख रहा था कि
नज्मों के जख्म भर जाए।
पर अब सोचता हूं
जख्म किसी के भी हो
जख्म कैसे भी हो
क्या उन पर परदे किए जा सकते है।
या यूं कहूं कि क्या जख्म भरे जा सकते है।

(3)
यार तेरे मोहल्ले की लड़की....
यार तेरे मोहल्ले की लड़की
जमाली हूर लगती है
जरा दो चार बात तो करा दो
उस सांझ की सांवली लड़की से।

फिर उससे कोई दिले रिश्ता थोड़े कायम करना,
बस मुझे तो चेहरे के कुछ हसीन फसाने पढऩे है
जो मैं अभी तक पढ़ नहीं पाया हूं।
और देखी है जो मौजा
मगर बहुत ही बेमंजर
गुफ्तगू है किसी से
मगर बहुत ही बेजिगर

सच कहूं तो कहां कहां नहीं ढूंढा
उन बेखबर, मस्त फसानों को।
चांद में, सुबह में, शब में, ओस में
बादल और ख्वाबों में भी।
और जिसे ढूंढा है गालिब की गजलों में
फैज के नज्म ठिकानों में
मीर के दीवान में
साहिर के अफसानों मे।

अब उसका पता क्या दूं
यूं समझो की यहीं रहती है
यहीं रहती है वो
जैसे मेरे दिल के किसी कोने में
कहीं रहती है वो
और जिसे देखा था मैने
कभी मेरे ख्यालों के मोहल्ले में
जिसकी गली गुजरती है
इस दिल से उस दिल से
या यूं कहूं की हरेक दिल से।

यार मिला दे उस जमाली हूर से
सच कह रहा हूँ
इक नज्म इक सदी से ठहरी है
कोई रंगीन बात उससे हो जाए
तो वो ठहरी नज्म संवर जाए
जिसमें अभी सिवाए दर्द कुछ नहीं हैं
(4)
         (चांद)
घासफूस में जब से छिपा है चांद
गांव में एक उस्ताद, खलीफा है चांद
फूलों की क्यारियों से घर की मुंडेर तक
मेरे गांव में कहां कहां न छूपा है चांद
जैसे शाम नानी ने सुनाई हो नई कहानी
वैसे नई कहानी का पुलिंदा है चांद
खेती का जब से काम-धाम संभाला है
बेचारा थका हारा-सा लगता है चांद
नीम की टहनियों पे अलसुबह
किस दिन न बंदरो-सा उछला है चांद
कोने में पड़े पुराने पोकरों में ज्वार-सा
क्यूँ पिछली एक सदी से छिपा है चांद
(5)
औरत होने के लिए........ !

कितने पशेमान कपड़े पहने है,
उस आसमानी लड़की ने।
 
जो
फुदक रही है आसमान की छाती पे
झूम रही हैं मेहताब के सूफ़ी गीतो से
खेल रही हैं आकाशगंगा के अनगिनत खिलौंनो से।
एक दिन जिसे जमीं की कूचा आके
बनना है कल की संघर्षशील औरत
पहनना है हया के मैले कुचले कपड़े
खेलना है नंगी लाशो  के खिलौंनो से
होना है हवस के दरिंदो के हवाले
जीना है घूट घूट के
मरना है सहम सहम के।
आखिर क्यूं समझ नहीं पाती एक औरत
दुनिया के पाशविक जादु को
क्यूं पढ़ नहीं पाती है,
मिरात के पिछे छिपी संगीन तस्वीरो को
क्यूं बन जाती है, एक औरत संघर्ष की प्रतिमूर्ति
क्यूं ताउम्र जुझती रहती है
अपने अस्तित्व के लिए औरत
  औरत क्यूं अपने आंचल की आखिरी खुशी  भी
बांट देती है असंख्य लोगों को
और क्यूं औरत एक दिन हार के
लौट जाती है अपनी उसी अफ़लाक दुनिया में।

कितनी असीम ज़हमत सहती है औरत
झोंक देती है कई सदियां
नाप देती है अनंत आसमानों को
तय करती है फ़लक से जमीं की दूरी।

हाय!
कितनी दूरी नापती है,
कितना संघर्ष करती है
एक औरत
औरत होने के लिए।
(6)
कुछ ख्चाब अब भी जिंदा है तेरी आगोश की सदाओं के
कुछ जख्म अब भी झुम रहे है तेरी माशुक सी अदाओं के
पहलू में आना है तो आ पहलू से जाना है तो जा तेरी मर्जी
कि तीर मुझे मरते दम तक झेलना है तेरी काली निगाहों के
कुछ गम अब आना बाकी है कुछ ख़ुशी जाना बाकी है
कितने सितम सहना पड़ते हैं हम आशिक को बलाओं के
हम दीवानें अब उड़ भी नहीं सकते आजाद परिंदों की तरह
बताओं कब तक यूं ही जहमत उठाऐंगे तेरी गिलाओं के
अश्क अब भी बाकी है मेरी हंसती हुई आंखों के अंदर
पर घाव यूं नहीं छुपते हैं मेरे यार मोहब्बत में दगाओं के ।
                                                   
(7)
आज फिर उदासी कि कोंपले
पनपने लगी है दिल में
आज फिर शाम का सूरज
उग आया है उन उदास आँखों में
आज फिर कोई आएगी मयखाने से
कोई जख्मी जाम पिलाएगी मयखाने से
आज फिर सरजाम का दर्द
उठने लगा है गम के माथे से
आज फिर जहराब मचलने लगा है
आरजू के दरीचों से
इतनी तलव्वुन तो न देखी थी पहले
ये सनम तेरे सनमखाने में
इतने सितम तो न उगे थे पहले कभी
ये वस्ल के मयखाने में
इतने मजरूह तो न हुए थे पहले कभी
ये दिल-ए-अफ़साने में
अब सोचते है जो हुआ सो हुआ
ये सब होता है जाने में अनजाने में .
(8)
कल शाम तेरे मौज़ा से एक परिंदा आया था
कह रहा था तुम बहुत तनहा हो
किसी चाँद की तन्हाई और तुम्हारी तन्हाई में रत्तीभर फर्क नहीं था
तुम भी रहा तकती रहती हो चाँद की तरह इस पहर से उस पहर तक
झाड़ू, बर्तन, कपडे सब शिकायत कर रहे थे
कह रहे थे कि कुछ काम नहीं है इस मौसिकी को
कुछ तो करे
पर भला कहाँ करती है
ये कोई काम
खाना पीना कुछ नहीं
बस कुछ ख्वाब आते है आधी रात को
जिन्हे बटोर लेती है सुबह तक
और खा लेती है सहर को
दोपहर और शाम को
चबा लेती है उन्ही ख्वाबो को
और फिर आधी रात से बटोरने
लग जाती है अगले दिन के लिए 
ख्वाबो के फ़ास्ट फ़ूड
आंसू भर आये थे सुन के मुझे
और उस परिंदे की .

(9)
(मेरे अंतर्मन का घर)
वही गहर है जहा बस्ता है
पापा का सफ़ेद साफा
माँ का पुराणी डांट
और दादा
केवल यही नहा है
इन पराने घरो में
इन्ही घरो में बस्ती
गोरे अंग्रेजो की
यातनाये
लेकिन फिर भी
यही घर है मेरे
अंतर्मन का घर
(10)
गम का एक टुकड़ा है
तुम्हारे दिल में तसल्ली होगी
कि मैं तुम्हारे बिना जी लूँगा
मेरी आँखों में छिपे लाखो सदियों आंसू
तुम्हारे कुछ महीनो का गम सोख लेगा
लेकिन तुम यह नहीं जानती हो
कि हम जिस मजहब में पैदा हुए है
वहां इस गम कि कोई तासीर नहीं है
दो पल का गुबार है या यूँ कहु कि
एक हवा का झोंका
जब में देखता हूँ कई दिनों से
बीमार है दादा
मगर फिर भी
आज तक लड़ है दादी के लिए
अपने अमर प्रेम लड़ाई
बेचारी दादी को गुजरे एक अरसा हो गया है
लेकिन ख़त्म नहीं हुई लड़ाई
यही एक गम का टुकड़ा है दिल में
मेरे दादा के लिए दिल में
और यही सोचते रहते अँधेरे में बैठे बैठे.


-------------------,
चन्द्र कान्त बन्सल
बक्श

शेर के सामने आने पर जो अकेला छोड़ के भाग जाये
ऐसा डरपोक साथी न बक्श भले साथ कोई दुश्मन सयाना बक्श.

लगा है हुस्न पर पहरा और है इश्क पर भी पाबन्दी
हुस्न और इश्क का मिलन बक्श साथ कोई खुबसूरत सा बहाना बक्श.

वो उससे मिलना हफ़्तों में महीनों में एक बार कम लगता है
भले उसकी गली की दरबानी बक्श मगर रोज़ का आना जाना बक्श.

वो अपने वस्ल की हर बात बात बता देता है अपने हमजिगर को
मेरे महबूब को थोडा तो शर्माना बक्श उसे कोई तो राज़ छुपाना बक्श.

कभी आंधी कभी तूफान कभी सूखा कभी बाढ़ क्या है मन में तेरे
अब हमें तू और सताना बक्श अब हमें तू और आजमाना बक्श.

ये हिंदुस्तान लगता है भूल चुका है अपनी आज़ादी की जंग
अब इसे कोई नया भगत सिंह बक्श इसे कोई नया कौमी तराना बक्श.

मुझे अपने इन अशआरों पर किसी की भी वाह वाह नहीं चाहिए 
इसे लोगों के दिल में उतरना बक्श इसे उनके होठों पर गुनगुनाना बक्श.

ये मेरी गज़ले जो चल पड़ी है आजकल मैखानों में रक्कासाघरों में
इन्हें अंदाजे मैकशी न बक्श इन्हे अंदाजे सूफियाना बक्श.

जब हमराही अपना साथ छोड़ दे और रास्ते में ही थम जाये
उसे हमारा साथ निभाना बक्श या हमें उसका साथ निभाना बक्श. 

        ज़ख्म
 
जो जख्म तूने दिए है सब के सब है कमाल के
मैंने भी अब तक सारे के सारे रखे है संभाल के.

जा देख आईने में अपना असली हुस्ने जमाल देख
क्या है शहर में चर्चे तेरी इस नयी सूरते हाल के

ये बकरा जिबह करना तेरा पेशा होगा तो होगा
हम न कभी मुरीद रहे न झटके के न हलाल के

तेरे हर सवाल का जवाब दे दिया है हमने लेकिन
तेरे पास नहीं है जवाब हमारे एक भी सवाल के

इन सियासतदानो से देश बचाने की उम्मीद कैसी
जो ताबूत तक बेच गए अपनी सीमाओं के लाल के

हममें भी जहरीले नागों के फन को कुचलने का हुनर है
ऐसे ही नहीं रखते है हम सांप आस्तीनों में पाल के

मेरे क़त्ल को खुदकुशी साबित करने वालों यह हो न पायेगा
कैसे मिटाओगे मेरे चेहरे से निशान मेरी खुद्दारी के जलाल के   

कल रात फिर धर्म और सियासत मिल बैठे है गुप चुप
संभल जाओ शहर वालों यह आसार है नए बवाल के

जब बेईमानी सरे बाज़ार बड़े जोर शोर से बिके
अपनी नेकनीयती मत दिखाओ वहां खीसे से निकाल के

आइनो के इस शहर मे भला पत्थर कौन खरिदेगा
पण्डित मौलवी पादरी सब यहां है पंछी एक ही डाल के 


चन्द्र कान्त बन्सल
निकट विद्या भवन, कृष्णा नगर कानपूर रोड लखनऊ
------------------.


अमित कुमार गौतम ''स्वतन्त्र''
      विश्व लाड़ली

विश्व कि तुम लाड़ली हो!
जगत कि कल्याणी हो!!
इस जगत में तुम सताई हो!
फिर भी समाज को बचाई हो!!

                                                       अपने ही जगत में लाड़ली!
                                                       प्रेम व्यावहार कि पराई हो!!
                                                       फिर भी सारा बोझ लाड़ली!
                                                       अपने सिर ले आई हो!!

तेरे साथ कितना अन्याय लाड़ली!
फिर भी सबको अपनाई हो!!
जब भी संकट मडराई है लाड़ली!
तुम तीर तलवार चलाई हो!!

                                                        तुम ही जग कल्याणी माँ हो!
                                                        तुम ही विश्व लाड़ली हो!
                                                        गर्व जगत को होता तब से!
                                                        जब से वीर साहसी बनती आई हो!!

                                                                                        अमित कुमार गौतम ''स्वतन्त्र''
                                                                                ग्राम-रामगढ न.२,तहसील-गोपद बनास,
                                                                                जिला-सीधी,मध्यप्रदेश,पिनकोड-486661

-----------.
मुरसलीन साकी   
फिर सियासत शुरू हो गई है।

झूठे वादों का दीपक जला के
फिर सियासत शुरू हो गई है।
               
                आने जाने लगे हैं भिखारी
                जिनकी करतूतों से दुनिया हारी
                झूठे सपने वफा के दिखा के
                        फिर सियासत शुरू हो गई है।

पहले दंगे कराते हैं मिलकर
फिर लगाते हैं इल्‍जाम किनपर
एक दूजे पे उंगली उठा के
                        फिर सियासत शुरू हो गई है।

                कितने हमदर्द बनकर हैं आते
                साथ में वो नमक भी हैं लायेे
                जख्‍मों पर देखो उसको लगा के
                            फिर सियासत शुरू हो गई है।

00000
हम कैसे कहें बिन तेरे सनम हम कैसे गुजारा करते हैं
जब रात गये दिल रोता है अश्‍कों से बुझाया करते हैं।
           
इल्‍जाम के पन्‍नों पर उसने एहसान कलम से लिखे थे।   
            उन सारे खतों को पढ़कर हम रो रो के चलाया करते हैं।

वीरान हुई दुनिया मेरी और प्यार भरा दिल टूट गया।
सुनते हैं किसी के दिल की वो महफिल को सजाया करते हैं।
           
            हम कैसे कहें यादों के दिये हम कैसे जलाया करते हैं।
            जब चांद फलक पर आता है जस्‍वीर बनाया करते हैं।

इक भूल हुई थी बस हमसे क्‍यों मेरा नशेमन लूट लिया
वीरान शिकस्‍ता मदफन तो दुश्‍मन भी बचाया करते हैं॥
00000000
अश्‍क आंखों में आते रहे रात भर
जख्‍म दिल मुस्‍कराते रहे रात भर।
                सुबह होते ही जिनको कि था डूबना
                अनको साहिल बुलाते रहे रात भर॥
तेरे दीदार के वो मनाजिर हसीं
ख्‍वाब में आते जाते रहे रात भर॥
                जो था जालिम सितमगर जमाना उसे।
                दर्द दिल हम सुनाते रहे रात भर॥
मुरसलीन साकी   
लखीमपुर-खीरी उ0प्र0
..........................
कवि-कल्‍याण
․․․नारी को समझो ․․․

ये नारी नहीं है इतिहास की ।
कड़ी समझो आज के समाज की ॥
ठोकर नहीं है इस राज की
प्‍यासी जरूर है स्‍वाभीमान के ताज की
गीत है कोई चीज नहीं साज की
समझलो -नई पीढ़ी के लोगो
संस्‍कारिनी जिसका नाम
वंश वाहिनी जिसका काम
श्रृंगार है जिसका नाम
दुलार है जिसका काम
रक्षक बनना जिसका नाम
परवरिश करना जिसका काम
सबकुछ सहना जिसका नाम
सहकर कुछ भी न कहना जिसका काम
शुरू हो सुनहरी सुबह 
तो सुनहरी हो घर की शाम
अरे,मॉ है जिसका नाम
हॉ मॉ ही है इसका नाम ।
हॉ मॉ ही है इसका नाम ॥
․․․․कहे कल्‍याण सन्‍देश․․․․
समझो,सृष्‍टी का गहना है एक नारी
क्‍योकि ये तो कदर करती है
घर मे काम-काज की
समाज के लोक लाज की
समझ भी रखती है
समाज के बेसूरे राग की,
न जाने तुम कब समझोगे कि
ये तो स्‍वच्‍छ नारी है आज की
अरे अब तो रक्षा करलो तुम- इस देश में
तुम इस घूंधटरूपीे समाज की,
वरना्‌ इन्‍तजार करते रह जावोगे
हर सुनहरी सांझ की-हर सुनहरी सांझ की
ये नारी नहीं है इतिहास की ।
कड़ी समझो आज के समाज की ॥
अब तो कड़ी समझो आज के समाज की ॥।


कवि-कल्‍याण
(कल्‍याण सिंह चौहान)
....................
सुनील संवेदी
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है


जिंदगी क्‍यों उदास रहती है
तू कभी दूर. दूर रहती है
तो कभी आसपास रहती है।
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है।

पत्‍थरों के जिगर को क्‍या देखें
ये भी चुपचाप कहा करते हैं।
यूं पड़े हैं पड़ी हो लाश कोई
ये भी कुछ दर्द सहा करते हैं।
बेकरारी है ख्‍वाहिशें भी हैं
उनसे मिलने की प्‍यास रहती है।
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है॥

चंद रंगीनियों से बांधा है
ज्‍यों मदारी का ये पुलिंदा हो,।
आसमानों की खूब बात करे
बंद पिंजरे का ज्‍यों परिंदा हो,।
हो मजारों पे गुलाबी खुश्‍बू
बात हो आम, खास रहती है।
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है॥

क्‍यों सितारों में भटकती आंखें
क्‍यों जिगर ख्‍वाहिशों में जीता है।
क्‍यों जुंवा रूठ.रूठ जाती है
क्‍यों बशर आंसुओं को पीता है।
क्‍यों नजर डूब. डूब जाती है
फिर भी क्‍यों एक आस रहती है।
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है॥

रात भर रोशनी में रहता हूं,
अब तलक रौशनी नहीं देखी।
चांद निकला है ठीक है यारों
पर अभी चांदनी नहीं देखी।
और क्‍या देखने को बाकी है
जिंद में जिंदा लाश रहती है।
जिंदगी क्‍यों उदास रहती है॥

             सुनील संवेदी
समाचार संपादक, हिन्‍दी दैनिक ‘जनमोर्चा'
                   बरेली, यूपी
   ------------------,
मोतीलाल
सामर्थ्य तो तब भी था
जब तुम भटकते रहे थे
जंगल जंगल
और ढूँढते रहे थे
कोई पेड़ या फिर गुफा ।

सामर्थ्य तो तब भी था
जब नहीं जानते थे तुम
फसल और आग के बीच की दूरी
शब्द और भाषा की धूरी ।

सामर्थ्य तो तब भी था
जब तुम खोल नहीं पाते थे
अपनी आंखें
और ढूँढते रहते थे
स्तन पान के लिये
अपनी माँ की छाती का छाया ।

वही सामर्थ्य का दंभ
नहीं रहा तुम्हारे पास
जब भाषा की लाठी टूटती रही
तुम्हारे आसपास
मूक बने रहे तुम
नहीं समझ सके
भाषा की शक्ति
फिर शिथिल पड़ गये तुम
जब टूट पड़ी
पश्चिम की भाषा
और पश्चिम की स्वाद संस्कृति
उसी समय
तुम क्यों नहीं थाम ली लाठी ।

अब जब तुम तिलमिला रहे हो
अपनी सामर्थ्य दिखाना चाहते हो
तब बड़ी देर हो चुकी है दोस्त
यह पश्चिम की हवा
तुम्हारे बंद कमरे के बावजूद
सर चढ़कर बोल रही है
तुम्हारे पोता पोती के चेहरे से ।

----------
* मोतीलाल/राउरकेला

संपर्क:  बिजली लोको शेड , बंडामुंडा
          राउरकेला  - 770032 ओडिशा

000000000000

जय प्रकाश भाटिया
मेरा भारत महान
 
भारत माँ  के चरण धो रही निर्मल पावन गंगा,
सर पे जैसे ताज़ सुशोभित,उज्जवल कंचनचंगा,
विंध्याचल और कैलाश सरीखे , जिसके ऊंचे काँधे,
अड़िग हिमालय प्रहरी जैसा,यहाँ दुश्मन कैसे झांके,
पूर्वांचल में बहती ब्रह्मपुत्र , लेकर अमृत की धारा,
दक्षिण में कृष्णा कावेरी, प्रकृति का अनमोल नज़ारा , 
माँ की पवित्र गोद जैसी है ,यहाँ पर कितनी नदियां,
जिनका करें गुणगान यहाँ तो, बीत जाएँगी सदियां,
पाप विनाशक मुक्ति दायिनी ,हरिद्वार'हर कि पौड़ी'
ममता के विशाल सागर की , जननी ‘गौ मुख’ गंगोत्री,
गंगा यमुना सरस्वती मिलन , कितना पवित्र है संगम,
देवों और ऋषियों का कुम्भ में, देखो यहाँ दृश्य विहंगम 
पूरब से पश्चिम तक करता, विशाल सागर आलिंगन,
सोने के प्रतिरूप चमकता खेतों में अन्न का कण कण ,
वेद  ग्रंथो में अथाह ज्ञान है,निहित इनमें जीवन का सार,
श्रीकृष्ण की गीता ही दर्शाती ,सब जीवन कर्मो का आधार,
हरियाली खेतों में छाये, यहाँ फूलों से उपवन महकाएं,
गौ माता की पूजा करके ,  अपना जीवन सफल बनायें,
आओ हम सब मिल कर, अपनी धरती को स्वर्ग बनायें,
अब कहीं ना फैलने दे प्रदूषण, घर आँगन में वृक्ष  लगाएं,
घर घर हो प्रकाश अलोकिक, मिल शुद्धता के दीप जलाये,
संस्कृति की धरोहर यह धरती यहाँ रह कर पुण्य कमाएँ,
पर्यावरण की रक्षा के हित , नदियों में दूषित जल न बहाएं,
स्वच्छता में ही ईश्वर है, इस सत्य को हम मिलकर अपनाएं ,
--------------------.
रामदीन
‘‘अर्द्धसत्‍य''
‘विश्‍वास घात'
हुआ कतल जब अरमानो का, दगा दे गया जब विश्‍वास॥
टकरायी साम्राज्‍य संत से, मन में लेकर एक विश्‍वास॥
नमन करो उस शिशु बाला को, जिसने सबको जगा दिया॥
ढोगी, कपटी, ठग, दंभी की, चाल से सबको जगा दिया॥
अपने अद्‌भुत कर्मो का, यह एक अनोखा मेल है॥
जिसमे आज बाप के पीछे, बेटे को भी जेल है॥
पर उपदेश कुशल बहुतेरे, खूब निभाया आपने॥
बेटे को चैम्‍पियन बनाकर, खूब नचाया आपने॥
झूठ, कपट, छल के नाना भी, पानी भरते द्वार तुम्‍हारे॥
गुंडों के सरताज तुम्‍ही हो, चोर उचच्‍के तुमसे हारे॥
रिश्‍ते नाते सब विसराये, पर कतरे फिर आपने॥
धन दौलत के मद में गोते, खूब लगाये आपने॥
सारे हथकंडे अपनाये, बेशर्मी सब पार कर गये॥
महिला डाक्‍टर के चक्‍कर में, सब मर्यादा तार कर गये॥
अन्‍ध भक्‍त सब निजी स्‍वार्थ, मेंं यहाँ वहाँ मडरायें है॥
धक्‍कम धक्‍का खूब कर रहे, धन पर आँख गड़ाये है॥
पेट काटकर निज बच्‍चों का,खूब खिलाया भक्‍तों ने॥
ढोंग और पाखण्‍ड देखकर, आह निकाली भक्‍तों ने॥
पिछले कुछ वर्षो से अब कुछ, नई बयारी ढलकी है॥
धर्म से लेकर राजनीति तक,मर्यादा कुछ छलकी है॥
अपने बच्‍चों के भविष्‍य हित, तर्क ज्ञान में चूर रहो॥
अब भी चेतो देश वासियों, पाखंण्‍डों से दूर रहो॥

-रामदीन
जे-431, इन्‍द्रलोक कालोनी
कृष्‍णानगर कानपुर रोड,लखनऊ
00000000000000


वीणा पाण्डेय
मातृत्व की पूंजी
माँ !
हाँ -माँ हूँ मैं,
स्नेह सिंचित पर -
'अभिशप्त-सुधा-सागर
ना मैं स्वार्थी हूँ,ना ही स्वार्थ की पोषक ,
फिर कैसे रखती तुम्हे
निज स्वार्थ के लिए -
ता-उम्र आंचल की छाँव में ,
जबकि  तुम्हे सीने से लगाकर
पहुँचती है ठंडक कलेजे को,
रोम रोम हर्षित हो उठता है -
तुम्हारी मंद मुस्कान से  , , ,
किन्तु यथार्थ ?
मातृत्व से परे जीता  है ,
आंधी-ओले-पतझड़ से जूझकर ,
मुझे पीना ही होगा -
''मातृत्व का नीर ''
समेटना होगा आंचल -स्नेह का,
और -तुम्हे स्वयं ही लड़ना होगा ,
इस  विकृत  युग से - -
शूल,धूल,संघर्ष -झंझावातों से
रु-बी-रु , होकर निखरना होगा,
पानी होगी एक मुस्कान , ,
तुम्हारा सफल होना ही -
इस युग में  मानी जायेगी- -
शायद - -''मातृत्व की पूंजी ''
--वीणा पाण्डेय
जमशेदपुर  ,,

COMMENTS

BLOGGER: 8
  1. बहुत बहुत कुछ है इन सुंदर रचनाओं में ।

    जवाब देंहटाएं
  2. manoj ji or vina mere shahar se hain inhe lagatar sunti rahi hun --in bemisal kavitaon -gjlon ke liye aseem shubhkamnayen -padma mishra

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर रचनाओ के साथ सजी है, इस पखवाड़े की कविताए ... सभी रचनाकारों को खूब खूब शुभकामनाए ...
    धन्यवाद

    - उमेश मौर्य

    जवाब देंहटाएं
  4. अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव1:45 pm

    भाई वाह जसबीर जी तुसी बस छा गये आपकी एक से बढ़कर एक कवितायेँ पढता गया बिंदास इमानदार और
    और सच बोलने और लिखने के दम से भरपूर अन्य
    सभी सपनो और कल्पनाओं की उडान वाले लगे जिन्हें
    देश से उसकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं वो
    आग लगी हमारी झोपडिया में हम गावें मल्हार की तर्ज़
    पर इश्क फरमा रहें है या काल्पनिक दृष्यों का सृज़न
    कर रहें हैं भगवान उन्हें विवेक दें जस्वीर जी हमारी बधाई
    स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रिय अखिलेश जी,आपकी टिप्पणी के लिये आपका आभारी हूँ.मेरा मानना है कि न केवल कविता को बल्कि साहित्य की अन्य विधाओं को आज जनोन्मुखी होना चाहिये.कविता के समाजिक सरोकार होने चाहिये.हांलाकि कविताओं के अन्य पक्षों का अपना महत्व है और अच्छी लालित्यपूर्ण कविताएँ भी खूब लिखी और सराही जाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रिय अखिलेशजी,आपकी टिप्पणी के लिये आपका आभारी हूँ.मेरा मानना है कि न केवल कविता को बल्कि साहित्य के सभी पक्षों को आज जनोन्मुखी होना चाहिये.कविता के सामाजिक सरोकार तो होना ही चाहिये.हांलाकि लालित्यपूर्ण कविताएँ भी आज खूब लिखी और पढ़ी जा रही हैं और उनका अपना महत्व है,जिसे नकारना नहीं चाहिये.

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: पखवाड़े की कविताएँ
पखवाड़े की कविताएँ
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2014/03/blog-post_6010.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2014/03/blog-post_6010.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content