प्राची- दिसंबर 2016 - काव्य जगत

SHARE:

अमित पुरी शिकोहाबादी की कविता जागो उठो   जागो जागो युवराज उठो हे भारत के सरताज उठो संकट चहुं ओर से घिर आया कश्मीर से मृत शव फिर आया ह...

अमित पुरी शिकोहाबादी की कविता

जागो उठो

 

जागो जागो युवराज उठो
हे भारत के सरताज उठो

संकट चहुं ओर से घिर आया
कश्मीर से मृत शव फिर आया
हाथों में पुनः तलवार धरो
मत केवल चीख पुकार करो
मां बाप की है सौगन्ध तुम्हें
तजना होगा प्रतिबन्ध तुम्हें
है वक्त कि आज पलाश बनो
शेखर आजाद सुभाष बनो
मत मोदी मोदी मन्त्र जपो
मत लोकतन्त्र गणतन्त्र जपो
रग में यदि रक्त उबलता है
अंगार सदृश यदि जलता है
यदि भारत की सन्तान हो तुम
यदि सचमुच इक इंसान हो तुम
यदि है सम्मान शहीदों का
यदि है एहसान शहीदों का
ठल ठल ठल दन दन दन दनाट
घन घन घन घन घन घन घनाट
यूं बन्दूकों से वार करो
श्रृंगार नहीं संहार करो

श्रृंगार नहीं संहार करो
श्रृंगार नहीं संहार करो.

 

संपर्कः ग्रेटर फरीदाबाद,

सेक्टर 87  शबाना सिटी

0000000000000

[ads-post]

 

बुद्ध के देश में अमन की तलाश है

डॐ. हीरा मीणा, सहायक प्रोफेसर

चारों ओर हर कोई अमन को पुकारता

बुद्ध के देश में अमन की तलाश है

इतिहास में दफन हैं सैकड़ों कहानियां

हवा अभी जहरीली है तू धीरे-धीरे श्वास ले

चारों ओर आग है आतंक की

तू अपना जल बचाए रख

बुद्ध निकले थे राजगृह से अमन की तलाश में

छोड़कर अपनी सारी सुख सुविधाएं

त्याग कर अपना वैभवशाली राजपाट

स्वयं दुख को झेलकर जन-जन को उद्धार किया

फिर वही आतंक है, युद्ध है, भीषण मारकाट है

फिर वही प्रलय है, मानवीयता बेहाल है

चारों ओर हर कोई अमन को पुकारता

बुद्ध के देश में अमन की तलाश है

काम, क्रोध, लोभ, मोह और हिंसा को त्याग कर

घर घर से बुद्ध निकलेंगे और चमन महकेगा

अमन की ठंडी बयार से चमन बनेगा थ्फर से स्वर्ग

मानवों का राज होगा मानवों के घर होंगे

ना कोई आतंक होगा न कोई तानाशाह होगा

ना तेरा होगा ना मेरा होगा

स्वर्ग हम सबका होगा

चारों ओर हर कोई अमन को पुकारता

बुद्ध के देश में अमन की तलाश है

सम्पर्कः 38, बागवान अपार्टमेंट पॉकेट-2 रोहिणी, सेक्टर-28, नई दिल्ली-110042

0000000000000000

 

कहां माइ के लाल

डॉ.राजकुमार ‘सुमित्र’

 

कश्यपमार कभी था जो, आज वही कश्मीर.
रावी, झेलम, सतलज का, पवन निर्मल नीर.

तपोभूमि यह ऋषियों की, उदभट थे कवि-राज.
आदि शंकराचार्य ने, रखा तीर्थ का ताज.

देवभूमि केसर क्यारी, हुई रक्त से लाल.
खोया गौरव दिलवाये, कहां माइ के लाल.

सम्पर्कः 112, सराफा, चुन्नीलाल का बाड़ा,

कोतवाली के पीछे, जबलपुर (म.प्र.)

0000000000000

 

बेबस है कश्मीर

clip_image002

कवि राजेश जैन ‘राही’

नफरत से खिलते नहीं, फूल कभी तकदीर.

पत्थर लेकर हाथ में, वहीं खड़ा कश्मीर.

सत्य नहीं ओझल हुआ, झूठ बांचता पीर.

संसद में चलती रहे, घाटी पर तकदीर.

धूल लगी है गाल पर, दर्पण को है दोष.

टिका झूठ की नींव पर, हिंसक होता रोष.

खेमों से बाहर निकल, उठो करो उद्घोष.

हिम्मत किसकी जो करे, दुश्मन का जयघोष.

दुश्मन के नारे लगें, गद्दारों के गीत.

छलनी-छलनी हो गई, सीमाओं की जीत.

नहीं पढ़ाई काम की, डिग्री भी बेकार.

सबसे पहले चाहिए, मातृभूमि से प्यार.

पहरे में मां भारती, बंधी पांव जंजीर.

हाय तिरंगा देश का, बेबस है कश्मीर.

मातृभूमि के नाम पर, आपस में तकरार.

इससे ज्यादा क्या लिखूं, कलम रही धिक्कार.

पत्थर के पैसे मिलें, फूल हुए बेकार.

गुलशन में होने लगा, हिंसा का व्यापार.

मेहनत की रोटी मिले, अमन चैन के साथ.

रहे तिरंगा देश का, ऊंचा अपने हाथ.

संपर्कः काव्यालय, आई-1,

राजीव नगर, रायपुर (छ.ग.)

00000000000

 

सुशीला शिवराण के दोहे एवं छंद

दोहे

तहजीबों का मुल्क है, अपना हिंदुस्तान.

गूंजे पावन आरती, ले कर साथ अजान..

आजादी है फर्ज भी, नहीं सिर्फ अधिकार.

काश दिलों में रोप लें, सब जन यही विचार..

पनप रहा था बीज इक, खिलने को बेताब.

आतंकी उन्माद ने, डाल दिया तेजाब..

धुआं-धुआं से शहर में, कहां ढूंढ़ते छांव.

उजड़ गई हैं बस्तियां, उजड़ गए हैं गांव..

सरहद के इस पार या, सरहद के उस पार.

अमन पसंद अवाम है, सियासतें मक्कार..

मुक्तामणि छंद

कुदरत ने जी खोल कर, हुस्न दिया नूरानी.

इश्क इश्क बस इश्क तुम, इश्क करो रूहानी..

जहनो-दिल में नफरतें, नजरों में वीराने.

हसीं वादियों में मिले, ये कैसे अफसाने..

जन्नत से कश्मीर की, सहमी सी हैं वादी.

चप्पा-चप्पा जल रहा, फिजा हुई उन्मादी..

डल-वूलर घायल पड़ीं, मुर्दा पड़े शिकारे.

पत्ता-पत्ता कांपता, अल्ला ही अब तारे..

महकी सी वो वादियां, महकी केसर क्यारी.

दहशत में नद-झील हैं, हवा हुई हत्यारी..

नफरत की बोए फसल, रख फितरत शैतानी.

मिलकर उस गद्दार की, खत्म करो सुल्तानी..

लड़ें आखिरी सांस तक, परमवीर बलिदानी.

मर कर भी जिंदा रहे, उनकी अमर कहानी..

संपर्कः जलवायु टॉवर्स, गुड़गांव

मोबाइल : 0124-4295741

000000000

 

मंजू पाण्डेय ‘उदिता’ की कविता

मुझको जन्नत जमीं की कश्मीर चाहिए

मुझको जन्नत जमी की कश्मीर चाहिए

ऐमुल्क तेरी बदली तस्वीर चाहिए

अब न ये धरती लहू से रंगीन हो

कोई जुल्म न इंसानियत पर न संगीन हो

बेगुनाहों की आहों से दिशा गूंजती है

निर्दोष आंखे सबब पूछती हैं.

बहुत मिल चुका दर्द दावा चाहिए

हमें मुस्कुराती हर फिजा चाहिए.

ये नफरत की आंधियां कोई रोक दे

दिलों को दिलों से कोई जोड़ दे

महकने लगे फिर वादियां एक बार

बर्बाद चमन हो जाये गुलजार

महकाए जो गुलशन पराग चाहिए

अंधेरा मिटाये वो चिराग चाहिए

शुरू हो अम्ल अब इंसानियत पर

दे चादर उसे, भी जो सोया फुटपाथ पर

ये बन्दुक बारूद किसकी जरुरत

बचपन कुम्हलाया कैसी है दहशत

बच्चों को तो उन्मुक्त गगन चाहिए

वतन को रोटी और अमन चाहिए

बेवक्त चिर निंद्रा में सो गए

रौशन सितारों में जो खो गए

वो मासूम यादों में रहेंगे हमेशा

जो लिपट तिरंगे में गम हो गए

उदिता अंजुरी सुमन चाहिए

पवन हृदय स्पंदित मन चाहिए

मुझको जन्नत जमी की कश्मीर चाहिए.

 

सम्पर्कः ‘उद्ताश्रय,जजफार्मपो,ओ.मुखानी,

हल्द्वानी, नैनीताल (उतराखंड)

00000000000000

 

मीठा मीर डभाल, मीठा खां सलीम खां मीर

की एक कविता

अब तो देखो कायरता भी ये छुपके-छुपके रोती हैं,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं.

 

कब जानें संसद जागेगा ये तजकर नींद खर्राटों की,

इकजूट होकर सब बोले जो चुप्पी तोड़ सन्नाटों की,

मिटा देना है नामों निशां को जो ये हमारी बपौती है,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं।।1।।

 

लाल किले से जारी फरमां हो जायेगा जब लड़ाई का,

देह दुश्मन की थर थर कांपे ये हाल होगा हरजाई का,

इन्कलाब की आंधी आकर जो नस्ले रकीबां मिटाती है,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं ।।2।।

 

कहीं किसी की कोख हो सूनी कहीं सिन्दूर मिट जाता है,

कहीं बाप का साया तो सर से इक पल में उठ जाता है,

कहीं बहनों की राखी रो रोकर मन ही मन मुरझाती है,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं ।।3।।

 

संभल सको तो अब भी संभलो फिर सदा पछताओगे,

अमन चैन खुशियों का मौसम तुम कैसे फिर पाओगे,

किस काम का फिर पछतावा हर बार भूल हो जाती है,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं ।।4।।

 

भाग्य विधाता भारत के तुम वीर सुनो ये बात सही,

वीर धीर रख बात विचारों कदम पिछे न हटो कहीं,

रहो आन के तुम रखवाले बात ये मात बतलाती हैं,

भारत के वीरों की हालत देखो तो जरा क्या होती हैं ।।5।।

 

संपर्कः मुकाम पोस्ट डभाल, तहसील सांचौर,

जिला जालोर, राजस्थान

0000000000000

 

रविन्द्र शुक्ल ‘रवि’

नगपति मेरा वंदना ले लो

उज्ज्वल किरीट भारत मां का

गरिमा है आर्य सभ्यता की,

कश्मीर शीश के बिना भला

परिपूर्ण कहां होगी झांकी.

ऋषियों की श्रद्धा से पूजित

कविकुल आदर्श सनातन है,

शिव पार्वती का लीलाघर

साधक का तीर्थ पुरातन है.

है जगद्गुरु की तपस्थली

सम्पूर्ण प्रकृति का नर्तन है,

सौरभ भावों की तितली का

वह दुनिया का नंदन वन है.

भारत की ‘श्री’ का श्रीनगर

हो गया आज क्यों श्रीहीन?

सुजलां सुफलां भारत मां का

रस राज हुआ क्यों रस विहीन?

क्यों चादर हिन्द बहादुर का

बलिदान अकारथ चला गया?

गुरु तेग बहादुर का शोणित

अपने घर में ही छला गया.

झेलम चिनाब का पानी क्यों

हर बार रक्त से लाल हुआ,

क्यों भारत माता का उन्नत

चोटों से घायल भाल हुआ.

क्यों धधक रहा कश्मीर आज

ये बर्फ बीच शोले क्यों है?

ये अपनी पावन धरती पर

पाकिस्तानी गोले क्यों हैं?

क्यों अतिवादी घुसपैठी ये

माता का आंचल खींच रहे,

क्यों अपनी केशर बगिया में

हम नागफनी को सींच रहे.

क्यों इतने युद्ध हुए अब तक

क्यों निर्दोषों का रक्त बहा?

इस अर्ध शताब्दी में क्या-क्या

भारत माता ने दर्द सहा?

है कौन मूल अपराधी भी

उसने क्या-क्या अपराध किए?

किसने माता को घाव दिए

किसने माता के घाव सिए?

इन प्रश्नों का उत्तर दूंगा

हमको आशीष वचन दे दो.

नगपति मेरा वंदन ले लो...(1)

सन् सैंतालिस पंद्रह अगस्त

जब गगन तिरंगा लहराया,

था स्वर्ण दिवस भारत मां का

आजादी परचम फहराया.

आजाद, भगत सिंह, राजगुरु

बिस्मिल, बटुकेश्वर, अशफाक,

जाने कितने ही राष्ट्रभक्त

बलिदेवी पर हो गए खाक.

इनकी ही अमर शहादत ने

हमको सौंपी थी आजादी,

पर भूल, भूल पर भूल, हुई

हो गई देश की बर्बादी.

यदि लौह पुरुष भारत मां का

हो जाता पंत प्रधान यहां,

तो जगद्गुरु के आसन पर

भारत पाता सम्मान यहां.

पर नेहरू ने चुपके चुपके

ऐसा सत्ता नाटक खेला,

अंधियारी संध्या में बदली

भारत की अरुणोदय बेला.

चुपचाप देश को बांट दिया

थी बापू को भी खबर नहीं,

माता के टुकड़े कर डाले

इतिहास पृष्ठ का सत्य यही.

सत्ता के लालच में ही तो

षड्यंत्र यहां तक किया गया,

प्रत्यर्पण में देंगे सुभाष

यह वचन ब्रिटिश को दिया गया.

फिर पांव रखे आजादी ने

भारत की पावन धरती पर,

कैसे होंगी वह एक राष्ट्र

जो जागीरें फैलीं घर घर?

था यक्ष प्रश्न सबके समक्ष

मानेगा भला निजाम कहां?

क्या झुक जाएंगे रजवाड़े

कैसे होगा ये काम महा?

तब वरद् पुत्र भारत मां का

जिसको जग लौह पुरुष कहता,

उसने यह बीड़ा उठा लिया

मां की पीड़ा कैसे सहता.

हे अमर वीर सेनानी तुम

भारत का मौन नमन ले लो.

नगपति मेरा वंदन ले लो....(2)

00000000000

 

खतरा पहरेदारों से

आचार्य कैलाश नाथ पांडे

खतरा दुश्मन से नहीं देश को, खतरा पहरेदारों से.

खतरा एटम से नहीं देश को, खतरा तुच्छ विचारों से.

बलवती वेगिनी सरिता जब तूफान लिए बढ़ती आगे.

वह अपना मार्ग बना लेती चाहे चट्टानें हों आगे.

खतरा नदिया से नहीं किसी को, खतरा क्षीण किनारों से.

खतरा दुश्मन से नहीं देश को, खतरा पहरेदारों से.

मेरी सत्ता पर काबिज हैं, जो कोरे नारों के बल पर.

जो देश बेचकर सोते हैं, मखमली गलीचों के ऊपर.

खतरा बहार से नहीं हमें, खतरा है उन गद्दारों से.

खतरा दुश्मन से नहीं देश को, खतरा पहरेदारों से.

जागो भारत की संत्तानों अपनी आवाज बुलंद करो.

अन्याय और भ्रष्टाचारी शासन का, देश से अंत करो.

जो झुका रही मां का मस्तक, नादिरशाही तलवारों से.

खतरा दुश्मन से नहीं देश को, खतरा पहरेदारों से.

सम्पर्कः ग्राम-नाथ पुर पांडे,

पोस्ट-गोपीनाथ पुर, जनपद-बस्ती (उ.प्र.)

000000000

 

जागो, जागो, जागो

नरेश शांडिल्य

जागो, जागो, जागो, ऐ भारत की संतान,

मातृ-मुकुट-मणि कश्मीर के संकट में हैं प्राण.

वो धरती का स्वर्ग, भारती का अनुपम कश्मीर,

जिसे कहा करते थे हम सब जन्नत की तस्वीर,

फिर से उस आंगन की देखो फूटी है तकदीर,

दुश्मन के पैरों कुचले हैं केसर के उद्यान.

खामोशी अब बन ना जाये गद्दारों की जीत

कोटि-कोटि कंठों से गाओ अखंडता के गीत,

रघुवर का संदेश गुंजाओ ‘भय बिन होय न प्रीत’,

बहुत हो चुकी शांति-साधना अब हो शर-संधान.

जब तक कलकल-छलछल गंगा की है शाश्वत धारा,

दसों दिशाओं में भारत की गूंजेगा यह नारा,

है कश्मीर हमारा - है कश्मीर हमारा,

इसी माटी के कण-कण पर तन-मन-धन कुर्बान.

000000000

 

सरिता भाटिया के दोहे एवं कुंडलियां

clip_image004

दोहे

होम डिलिवरी है शुरू, मांगो नहीं पनाह.

इनके घर में अब घुसो, कर दो इन्हें तबाह.

 

होम डिलिवरी है शुरू, सुनो पाक नापाक.

इनके घर में अब घुसो, जमे पाक पर धाक.

 

होम डिलीवरी हो गई, यह दिल मांगे मोर.

नमन शहीदों को करो, चलो पाक की ओर.

 

वीर शहीदों को नमन, तर्पण कर दो आज.

होगा क्या अंजाम अब, जब यह है आगाज.

 

कुण्डलियां

सीना छप्पन इंच का, देख रहा संसार.

घर में घुसकर पाक के, किया दुष्ट पर वार.

किया दुष्ट पर वार, पाक ने मुंह की खाई,

किया नेस्तनाबूत, दिवाली गयी मनाई.

कुचलो उनको आज, चैन जिन्होंने छीना,

सरिता करती नाज, हिन्द का चौड़ा सीना.

 

सीना छप्पन इंच का, जय जय हिंदुस्तान.

घर में तुझको ढेर कर, पुनः बढ़ा सम्मान.

पुनः बढ़ा सम्मान, विश्व ने लोहा माना,

जय जय नमो प्रधान, सुनें अब क्यूं कर ताना.

भारत वीर जवान, सीख लो इनसे जीना,

सरिता देखे आज, देश का गर्वित सीना.

0000000000

 

विशिष्ट कवि

कुशेश्वर

clip_image006

परिचिती : कुशेश्वर

पूरा नाम : कुशेश्वर महतो

जन्म : 30 जनवरी, 1949, खैरा, समस्तीपुर (बिहार)

शिक्षा : बी.कॉम (क.वि.वि.), बी.ए.(हिन्दी विशेष) क.वि.वि., साहित्य रत्न (प्रयाग)

लेखन

समकालीन भारतीय साहित्य, हंस, नया ज्ञानोदय, वागर्थ, वर्तमान साहित्य, कहानीकार, वातायन, भंगिमा, आजकल, हिमप्रस्थ, राष्ट्रवाणी, संबोधन, इन्द्रप्रस्थ, लोकशासन, कारखाना, जनसत्ता, सन्मार्ग, छपते-छपते, दैनिक जागरण, विश्वमित्र, प्रभात खबर आदि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सौ से अधिक कविताएं, 24 कहानियां एवं 120 दोहे प्रकाशित.

2 एकांकी, कुछ निबंध एवं व्यंग्य प्रकाशित एवं आकाशवाणी कोलकाता से 2 रेडियो नाटक प्रसारित.

राजा हे राजा, नई मंजिल, शीशे की दीवार, दीपराजी (कथा पर आधारित) पूर्ण नाटक, चोर-चोर मौसेरे भाई, स्वागत एक साहब का, भूत भगाओ, आज का बकरा, (चारों हास्य-व्यंग्य एकांकी) बक्सा-तोड़, एकांकी, एकांकी नाट्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत. आकाशवाणी कोलकाता से प्रसारित.

विविध : फिल्म अनजाने मेहमान के संवाद तथा 3 गीत

फिल्म : प्यार के राही में

अतिरिक्त संवाद

धारावाहिक कावेरी में संवाद एवं शीर्षक गीत, टेलिफिल्म मंजिल में संवाद. फोटो-टाक (चित्र कथा) का एक नया प्रयोग एवं सार्वजनिक प्रदर्शन 1994, कोलकाता पुस्तक मेला में कुश-एकाक्षरी की परिकल्पना, अन्वेषण, लेखन एवं आकाशवाणी कोलकाता के एफ.एम.(रेनबो) चौनल पर पिछले 7 जनवरी, 2007 से जून, 2007 तक प्रस्तुति.

प्रकाशन

ज्वालामुखी पर खिला हुआ फूल (कविता संग्रह) 1997 में प्रकाशित. एक कथा-संग्रह ढाक-ढोल तथा एक नाटक राज-पाट एक प्रकाशक के पास पिछले 3 वषरें से प्रकाशन की प्रतीक्षा में.

आकाशवाणी कोलकाता में सामयिक एफ.एम. प्रेजेन्टर 1998 से लेकर 2012 तक.

कोल. बी. में सामयिक उद्घोषक एवं प्रेजेन्टर जून, 2014 तक.

ऑल इंडिया रेडियो नाट्य-प्रतियोगिता 2012 एवं 2015 में क्रमशः

1. एक तलका की कहानी, 2. टूटा हुआ रिकार्ड

बांग्ला से अनूदित नाटकों को प्रथम पुरस्कार सर्वभारतीय ऑल इंडिया रेडियो नाट्य प्रतियोगिता में.

संपर्क : पी-166/ए, मुदियाली फर्स्ट लेन, कोलकाता-700 024

 

संप्रति : स्वतंत्र लेखन

 

कविताएं

भाग्यशाली भगवान

अपने एक मित्र के साथ हूं

बनारसी पान दूकान पर

उसे चाहिए पान बनारस वाला

मेरा ध्यान चला जाता है

बगल में बंद पड़े एक कॉटन मिल के गेट पर

जहां झूल रहा है ताला

बैठे हैं दो दरबान

आपस में बतियाते

सामने तना हुआ है

मैला-सा एक पुराना तिरपाल

बैठे हैं उसके नीचे

धरना देने वाले

कुछ लेटे हैं

कुछ खेल रहे हैं ताश

बगल में रक्खे रेडियो से

एफ.एम. पर आ रहा है गाना

आना है तो आ राह में कुछ देर नहीं है

भगवान के घर देर हैं, अंधेर नहीं है

मुझे मन ही मन हंसी आ जाती है

कोई तो नहीं आ रहा

न मिल मालिक

न नेता

न सरकार

सुना था

यहां ब्लैक आऊट के समय भी

लॉक आऊट नहीं हुआ था

आज किंतु विपरीत है हालत

पैसा और कानून

जो न कराये थोड़ा है

बगल में ही है एक मन्दिर

जहां अच्छी आवा-जाही है

चारों ओर बत्तियों की झालर लटक रही है

बिजली का कनेक्शन किंतु इसी कारखाने से है

जहां ताला पड़ा हुआ है

तू कितना भाग्यशाली है भगवान

आदमी खुद को अंधेरे में रखकर भी

तेरे घर में उजाला करता है

0000

 

विस्थापन

मैं जहां पर जन्मा था

बदल गया है अब नाम वहां का

क्या बोलूं मैं अब

कि कहां का रहने वाला हूं

जहां हूं

या जहां का था

 

एक तरह की माटी

एक-सा आकाश

एक जैसा गांव

एक जैसा रूप

एक जैसी छांव

एक जैसी धूप

मैं तब छोटा-सा बच्चा था मुझको नहीं पता था

एक ही दिन में बदला कैसे

गांव, शहर और देश का नाम

अपने ही घर-आंगन में हम

हो गये रातों-रात विदेशी

 

आकाश में जितने बादल नहीं दिखते

उतनी शंकायें दिखती हैं

मन सोचने लगता है

कहीं अचानक फिर किसी मध्य-रात्रि के बीच

छीन के हमारी भाषा और बोली

कर दी जाये घोषणा

गूंगे-बहरे देश के लोग

तुम्हें विस्थापित होना है.

 

0000000000

 

वर्णाक्षर

मैं न तो मिर्च की जाति का हूं

न करेले की वंशज का

फिर मैं तीता क्यों हूं

मेरे शरीर में वैसा ही रक्त है

जैसा कि उनके शरीर में

जो कहलाते हैं मीठे अंगूर

 

ब्लड-ग्रूप की रेखा उभर जाती हाथों पर

तो हवाओं को टकराना पड़ता अनगिनत धिक्कारों से

किस-किस की नाक से निकली

झांका किन-किन आंखों में

चूमा है किस-किस का चेहरा

 

बायें से दायें लटकते

असंख्य कच्चे धागों के श्राप का भय

सूर्य को सामने आने नहीं देता है

 

सागर से मिलने के पहले ही

सागर का अपहरण हो गया होता

भटक जाती बेचारी गंगा

घूंघट डाले बहू

क्या जाने किस राह को जाना

फिर कैसे खेलते उसकी गोद में

पागल कीट, पतंगे

कैसे नहाती मछली, पशु-पक्षी और ढोर

एक-एक पूजा घर कैसे पीता अमृत

छीरू इतनी लज्जाहीन

कि खेले नमक के संग

बादल से करे ठिठोली

आकाश भाग गया दूर

बहुत दूर

कैसे बतलाता

किसका गोत्र जुड़ा है उसके साथ

संकट-मोचन यूं ही नहीं बना दिये गए मूरत

जो आदृश्य है

वही स्वर्ग है सबके लिए

पहले धरती पर

नरक दृश्य में मरना होगा

 

अंतर हाथों में नहीं

जिसने बनाये वस्त्र

दोष उस मस्तिष्क का है

जिसके अंदर तन ढंकने का विचार जन्मा

 

सबके सामने नंगे जनम लेने वाले

जब तक नंगे थे

नहीं था भेद

वरण का

चरण का

शरण का.

000000

 

आओ मेरे अंदर

कुएं की जगत पर

जैसे ही बैठी एक चिड़िया

अंदर से बोला कुआं

देखो, आकाश में भर रहा है धुआं

बचना है तो आ जाओ मेरे अंदर

अचरज से अंदर झांकी चिड़िया

वह कुछ और अभी सोचती

कि उसे लील गया कुआं

 

कुएं के जगत पर

आके बैठी एक पगड़ी

अंदर से बोला कुआं

देखो, आकाश में भर रहा है धुआं

बचना है तो आओ मेरे अंदर

पगड़ी ने देखा आकाश की ओर

फिर अपनी जेब से निकाला कागज का एक टुकड़ा

और डाल दिया कुएं के मुंह में

पगुराने लगा कुआं.

 

000000000

 

आंधियों का कर्ज

रातें

कवियों के लिए

हुआ करती हैं

मधुछन्दा

किंतु मेरी रातों में

नीम समा जाए

तो करूं फिर मैं क्या

 

वह पेड़ यदि मेरे आंगन में होता

तो गांव मेरा पूरा

उसकी छांव में सिमट आता

अपने दांतों के लिए मांगता

सफेदी की मुस्कान

तब आम, महुआ, कटहल के खोहों में

लटक जाते मधु-छत्ता

 

मेरी आंखों की पुतलियां

खेल नहीं पाईं

कदम्ब और गुलमोहर के साथ

क्योंकि बचपन से ही फंसे रहे गए हैं

मेरी पलकों में

खजूर और बबूल के कांटे

 

मेरे पांव से कभी

लिपटी नहीं

उगते सूरज की ललछौंही किरणें

चीख कर भाग गयीं

देख कर मेरी फटी बिवाई

मां बताती है

डेढ़ फुट का ही रहा होऊंगा

जब मैं चलने लगा था

मेरे चलने और बढ़ने का यह सिलसिला

सवा पांच फुट तक आकर रुका

इस तरह रुक गया था

जैसे गंगा का सागर से मिलने के बाद

 

और कोई जगह न बची हो उसके लिए

आगे बढ़ने की

लेकिन मेरे सामने के रूपनगर का मकान

जो कि उसी दिन जन्मा था

जब मेरे घर में थाली बजी थी

वह मुझसे सौ गुना अधिक ऊंचा हो गया है

उसके अंधेरे के नीचे

दबी है मेरी कुटिया

एक खटिया के सिवा

अब कुछ न बचा

बचा है केवल, आंधियों का दिया हुआ कर्ज

पूरे इस जनम की खातिर

जहां उठाता हूं रेत

जांगर समेत

दूसरे दिन नहीं बचता जब कुछ मेरी मुट्ठी में

देखता हूं आकाश को

तो वक्त कहता है क्या देखता है

तू मेरा बंधुआ है

यदि छूटना है

तो मुझे पछाड़!

..00000000

 

काव्य जगत

डॉ. सुरेश उजाला की गजल

निज सपनों से दूर आदमी

कितना है मजबूर आदमी

 

महंगी में त्योहार कहां का

निभा रहा दस्तूर आदमी

 

पहले तो थी निरी सादगी

सत्ता पा मगरूर आदमी

 

तन से जितना पास रहा वो

मन से उतना दूर आदमी

 

कोई सही जौहरी मिलता

हो जाता मशहूर आदमी

 

चांदी है ठेकेदारों की

आहत है मजदूर आदमी

 

संस्कार यदि नहीं मिले तो

बना रहेगा क्रूर आदमी

 

संपर्कः 108-तकरोही, पं. दीनदयाल पुरम् मार्ग, इंदिरा नगर,

लखनऊ (उ.प्र.)

मो. 0522-2710055, 9451144480

000000

 

शिवकुमार कश्यप के दोहे

कमल पात से नैन हैं, कोयल जैसे बैन.

विद्युत-रेखा सी हंसी, क्यों न छिने फिर चैन.

बांकी चितवन ने दिया, कुछ ऐसा संदेश.

हृदय बीच हलचल मची, किया वसंत प्रवेश.

मधुर मिलन की आस में, खुले नयन के द्वार.

सांसों का पहरा लगा, लुटे नहीं घर-बार.

पुरवाई सी तू बहे, शीतल मंद बयार.

मन बौराये देखकर, तेरा प्यार उदार.

रात चांदनी खिल उठी, पा चंदा का साथ.

ऐसे में तुम हो कहां, दो हाथों में हाथ.

मीठे तेरे बैन हैं, तीखे तेरे नैन.

सपनों में डूबा रहे, दिल मेरा दिन-रैन.

आंखों की दो बूंद ने, कह डाला इतिहास.

मन की गाठें खुल गईं, हृदय हुआ आकाश.

अंखियों से तुम दूर हो, मन के बिल्कुल पास.

मन तो खिला-खिला रहे, अंखियां रहें उदास.

विलग हो गए हो हमसे, बैठे वहां विदेश.

इस वियोग की धार को तेज करे संदेश.

इन आंखों में है बसा, मधुर मोहिनी रूप.

जब उदास घन छाते, तो देती यह धूप.

 

संपर्कः 15-बी, पौर्णमी, अपार्टमेंट

पांच पाखाड़ी- नामदेव वाड़ी

ठाणे (पश्चिम)- 400602, (महाराष्ट्र)

मो. 9869259701

00000000000

 

यूनुस अदीब की गजल

खुद को खुद अपने हाथों से मरने नहीं दिया.

सौदा कभी जमीर का करने नहीं दिया.

 

काली कमाई करता तो बन जाता मैं अमीर,

गुरबत की रोशनी ने ये करने नहीं दिया.

 

सैलाब उनकी यादों का पलकों पे थम गया,

आंखें से आंसू मैंने भी गिरने नहीं दिया.

 

दुनिया तो चाहती थी बिखर जाऊं मैं मगर,

इक तेरे गम ने मुझको बिखरने नहीं दिया.

 

किस्कमत ने खूब खोले दरीचे बहारे के,

अपनों ने पर अदीब संवरने नहीं दिया.

 

सम्पर्कः 2898, स्टेट बैंक के सामने,

गढ़ा बाजार, जबलपुर

मोः 9826647735

000000000000

 

शिवशरण दुबे का नवगीत

ना जाने कब घुसी गांव में

चाल-ढाल शहरी.

पनघट गुम हैं, नई सभ्यता

नल पर अब ठहरी.

 

लोहे-पीतल के बर्तन

आपस में लड़ते हैं.

माटी के घट खाली

घर की राह पकड़ते हैं.

थोड़ी दूर कुयें में डूबी

मरी पड़ी बकरी.

 

बड़ी बहू पलंगा पर पौढ़ी

गहरी नींद लिये.

मंझली बहू उठी न अब तक

पसरी मान किये.

सास चीखती, आठ बज गये,

उठ री अब लहुरी.

 

मंगल दादा घूमघाम कर

लौटा गोइंड़े से.

द्वार खड़ा कनबतियां करता

मंगल पांड़े से..

जाने क्यूं! भइया इस युग में

हवा बहने जहरी.

 

सड़क-किनारे देख, मेंड़ पर,

चुनरी फटी पड़ी.

झुरमुट-भीतर हिलती-डुलती

गठरी रकतभंड़ी.

लगता लाज भरी मर्यादा

घूरे पर उतरी.

 

संपर्कः संदीप कॉलोनी, बरही-483770

जिला- कटनी (म.प्र.)

00000000000000

 

भैया विवेक प्रियदर्शी

मुखौटा

हूं मैं एक

सम्भ्रान्त व्यक्ति

इसलिए मुख पर मेरे

है एक मुखौटा.

मेरा मुखौटा लेकिन

है इतना सजीव

कि समझ लेते हैं

मुखौटे को ही,

लोग मुख मेरा

और लगते हैं गढ़ने

मुखौटे की सुन्दरता पर

रोज नए कसीदे.

मुखौटे पर लगे

उजले रंग को

वे समझते हैं प्रतीक

मेरी उस सच्चाई

ईमानदारी

और सादगी का

थी ही नहीं जो

कभी चरित्र में मेरे.

पीले रंग से वे

लगाते हैं कयास

सांसारिक भोगों के प्रति

मेरी अनासक्ति का.

अन्य रंगों के भी

निकालते हैं वे

ऐसे ही निहितार्थ.

बातें उनकी

कर देती हैं कई बार

मुझको भी भ्रमित

मानने लगता हूं

ऐसे में खुद को,

मैं महापुरुष कोई.

देता है तर्क

प्रमुदित मन मेरा

‘‘है क्या ये संभव

कि हो कभी झूठी

जनता में निहित

जनार्दन की आवाज?’’

दर्पण में लेकिन

दीख ही जाता है

मुझको मेरा चेहरा

जो है बदसूरत

और दागदार

उगे हुए हैं

सिर पर मेरे

दो सींग

लालच और अहंकार के.

देखकर जिसे

करने लगें लोग

नफरत मुझसे

इसलिए चढ़ा लेता हूं

तत्क्षण मुखौटे को,

मैं अपने मुख पर.

ऐसा नहीं कि

है सिर्फ मेरी ही

शक्ल इतनी बदसूरत

कई लोग हैं ऐसे

चेहरा जिनका

है बहुत भयावह

परन्तु देख नहीं पाता

कोई उनके भी मुख को.

चढ़ा हुआ है क्योंकि

उनके भी मुख पर

सुन्दर

और जीवन्त मुखौटा

मुखौटा सेवा का

त्याग का

बलिदान का

आदर्श का

धार्मिकता का

देशभक्ति का

राष्ट्रवाद का...

लाजिमी है करना

उनके लिए भी ऐसा

आखिर गिने जाते हैं

इस समाज में वे भी

सम्भ्रान्त व्यक्तियों में.

 

चमत्कार

इस आधुनिक युग ने

चमत्कार

एक कर दिखाया है

कि धर्म को

और बाजार के

घटिया उत्पादनों को

लाकर

एक ही धरातल पर

खड़ा किया है.

और अब

यह स्थिति है

कि दोनों को

बनाए रखने को

अपना-अपना अस्तित्व

लेना पड़ता है

सहारा

प्रचार का.

 

सम्पर्कः न्यू एरिया, पहली गली, हजारीबाग (झारखण्ड)

000000000000

 

डॉ. शेष पालसिंह ‘शेष’ की कविता

टातंकवाद

कभी भयानक रात आ गयी,

आया दुखद सवेरा है.

धीर-वीर-गम्भीर हिन्द में,

क्यों आतंकी डेरा है.

चरित उदार मिला है हमको,

सदा नीति पर चलते हैं.

नैतिकता के धारक हैं हम,

उत्तम भाव पिघलते हैं.

पाठ पढ़ा हमने पटुता का,

कभी न सोना, खोना है,

आक्रामक, अन्यायी पर हम,

होकर कुपित उबलते हैं.

 

इसीलिए तो समय-समय पर,

हमने शठ को घेरा है.

 

कोई भूला देश पड़ौसी,

यदि आतंकी चाल चली.

घुटनों के बल वह गिरता है,

कभी न उसकी दाल गली.

भारत है वीरों की धरती,

नहीं मात हम खाते हैं,

विदुषी-विद्वानों की वसुधा,

न्याय मिलेगा गली-गली.

धर्म और अध्यात्म देश में,

युग-युग रहा घनेरा है.

हवा चली आतंकवाद की,

बच्चा-बच्चा जाग उठा.

अस्त्र-शस्त्र-तलवारें चमकीं,

आतंकी झट भाग उठा.

घुसपैठी हर एक पछाड़ा,

टुकड़े-टुकड़े कर डाले,

रन्चमात्र भी देश न चूका,

बन फनधारी नाग उठा.

फैलीं यहां ज्ञान की किरणें,

बिलकुल नहीं अंधेरा है.

 

संपर्कः ‘वाग्धाम’-11डी, ई-36 डी,

बालाजी नगर कालोनी,

टुण्डला रोड, आगरा-28200

सुषमा भंडारी की कविता

कश्मीर अपना है

ये घिनौना कृत्य छोड़ो, मत करो प्रयास

कश्मीर अपना है, रहेगा ये हमारे पास

है भारत शरीर तो

कश्मीर मस्तक है

सिर के साथ ही जिये

हर जिस्म का हक है

पाक के नापाक इरादों का नहीं आभास

ये घिनौना कृत्य

जन्नत की कल्पनाओं की

तस्वीर यही है

भारत अगर रांझा है

तो फिर हीर यही है

रकीब तुम बने हो गर भोगो तुम्ही संत्रास

ये घिनौना कृत्य

भटका के नौजवानों को

हासिल हुआ है क्या?

जंग के उन सिलसिला ने

तुम को दिया है क्या?

भटके परिन्दे लौटेंगे मुझको है विश्वास...

ये घिनौना कृत्य छोड़ो, मत करो प्रयास

कश्मीर अपना है, रहेगा ये हमारे पास...

सम्पर्कः फ्लैट नं. 317, प्लैटिनम हाइट्स 18 बी, द्वारका, नई दिल्ली-110078

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: प्राची- दिसंबर 2016 - काव्य जगत
प्राची- दिसंबर 2016 - काव्य जगत
https://lh3.googleusercontent.com/-STpFKZGODH0/WHnFggxhvLI/AAAAAAAAyKM/_QBuTwCDJkY/image_thumb%25255B2%25255D.png?imgmax=800
https://lh3.googleusercontent.com/-STpFKZGODH0/WHnFggxhvLI/AAAAAAAAyKM/_QBuTwCDJkY/s72-c/image_thumb%25255B2%25255D.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2017/01/2016_72.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2017/01/2016_72.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content