सुमन गौड़ की नज़्में

SHARE:

सुमन गौड़ की नज़्में     ख़्वाब जो कभी मुक़म्मल नहीं हुआ था मेरी वजह से तुम्हारी वजह से या कुछ लोगों की वजह से ख़ैर जो भी हुआ वो गुजरे वक़...

सुमन गौड़ की नज़्में

सुमन गौड़ की नज़्में  



ख़्वाब जो कभी मुक़म्मल नहीं हुआ था
मेरी वजह से
तुम्हारी वजह से
या कुछ लोगों की वजह से
ख़ैर जो भी हुआ
वो गुजरे वक़्त का एक किस्सा बन के रह गया
आज , जबकि
न तुम  " तुम " रहे
न मैं  " मै " रही
और न ही शायद वो लोग रहे
सो चुके है हमेशा के लिए
दूर कही हमसे ख़ामोशी को ओढ़ कर
तो ऐसे में ......
तुम चाहो तो
वक़्त की सिलवटों को सिमटते हुए
एक नया ख़्वाब फिर से देख सकते हो
और , इसके लिए
मैं  , तुम्हें मुक़र्रर करती हूँ ।


रोज देखती हूँ
दीवार पर टँगी हुई
इस तस्वीर में तुम्हें
गुमसुम , ख़ामोश से
झुँझला उठती हूँ
कई बार मैं
सोचते हुए कि ....
थकते नहीं हो तुम
बरसों गुज़र गए
यूँ ही , एक जगह पर बैठे हुए
और
मेरी बेचैनी को समझते हुए
आना चाहते हो बाहर
तस्वीर से तुम
लेकिन मेरे ही हाथ रोक देते है तुम्हें
नहीं .....
अभी ये दुनिया
तुम्हारे लायक नहीं ।


दूर उफ़क़ से आज फिर
इक सितारा टूटा
और ....
चमकती , तेज़ रौशनी
तहलील हो गई शब -ए - तारीक में
मिरी आसूदगी तिश्न-ए-लब पर
तारी हो गई
कि वो मिरा चमकता सितारा
जो सोज़ -ए-हिज़्र में
हमदम-ए-देरीना होता है
मौज़ूद है .....
रात की बॉहों में
सुकूत-ए-शब को ओढे
पर , दिल में इक हूक सी उठी
जो मुझे मुज़तरिब करती है
कही तुम्हारी नई परवान चढ़ी
दास्तां-ए-मुहब्बत तो नहीं ?
फिर कही रिश्ता-ए-जुरअत टूट तो नहीं गया
मैं सुन रही हूँ .....
हिसार-ए-ख़ामोशी में
सीना-ए-सोजाँ से आती सिसकियों की आवाज़
हालाँकि , आज तुम मेरी दस्तरस में नहीं हो
फिर भी , मिरा तार -ए-नफ़स तुम से ही
मक़रूज़ है
तुम्हारे दिये क़र्ब , अज़ाब , बदगुमानी
और पामाल तमन्नाएँ
लौह-ए-जाँ-ए-असासा है मिरे
तुम फ़िक्र न करो
मैं सुन रही हूँ दूर कही से आती
आवाज़-ए-अजां
दुआ करुँगी कि
काएनात-ए-हसीं में
तिरी मुहब्बत सलामत रहे
और , मुझे यक़ी है ....
कुबूल होगी मिरी दुआ
क्योंकि , आज मैंने
अहद-ए-माज़ी की
मिरे ताक़-ए-दिल पे सजी
मेरी यादे , महव-ए-ख़्वाब को
फ़ना कर दिया है ।


एक रोज
मेरी आँखों में झाँकते हुए
पूछा था तुमने
कि मेरी कोई याद जीवित है
तुम्हारे भीतर ....
मैंने भी हँसते हुए
कह दिया था
कि तुम्हारी यादों का जँगल
उगा हुआ है मेरे भीतर
और , तुम
इन आँखों के रस्ते
उतर गए इसी जँगल में कही
आज , बरसों गुज़र गए
इंतिज़ार में.......
मरुधरा में विचरते हुए
तुम्हारी राह देख रहे है
मैं और तुम्हारा लगाया हुआ
रोहिड़ा ।



रात चाँदनी जब छिटकने लगती है
शाख़-ए-गुल पर
तो मेरी पलकें भी
पिरोने लगती है तेरी यादों को
आहिस्ता-आहिस्ता
बीतती रात के साथ
ये यादें घुलने लगती है
आ कर मेरे ख़्वाबों में
तो उस वक़्त मैं बे लिबास सी
तुम्हारे ज़िस्म में समायी
सुकूत-ए-शब् की चादर को ओढ़
पिघलती सी ...
और , तुम
रब्त के इस ख़ूबसूरत मंज़र को
एक ही नाम से पुकारते हुए
माह-ए-तमाम ।


क्या हमारी मोहब्बत भी हो गई
पीतवर्ण सूखे पत्तों की तरह
जो जल कर देते है
सिर्फ़ धुँआ और मुट्ठी भर
राख़ के कुछ अवशेष
यदि ऐसा है तो
आ जाओ किसी रोज़ तुम
ताकि हम दोनों मिलकर लगा दे
एक नया कल्प वृक्ष ।


किसी रोज़ चाँद को देख
जब सुना रहे तुम अपनी कहानी
तो , तुम्हारी भीगी आँखों से
गिरा था आँसू का इक क़तरा
जिसे सहेज लिया था मैंने
अपनी मुट्ठी में
हमेशा हमेशा के लिए
बीतते वक़्त के साथ साथ
     ये आब-ए-चश्म
   तब्दील हो गया है गुहर में
   अब इसे
    मैं रोज़ रखती हूं
   चाँद के सामने
   और  खल्वत  में सुनती हूँ
    तुम्हारी वही कहानी
    अपने इस गुहर के साथ
    अपनी शब्-ए-हिज़्र को
      दूर करती हुई ।


तुम ज़रा सुनो तो
रुको, बैठो
कुछ बात तो करो
तुम्हें आँख भर देखना चाहती हूँ
जी भर सुनना चाहती हूँ
तुम्हारी साँसों को
अपनी साँसों संग
मिलाना चाहती हूँ
पर , तुम
चुपचाप, गुमसुम से
मेरे शानों पर छोड़ कर
एक ख़ामोश सी चुप्पी
चले जाते हो
नाम दे कर इसे
मुहब्बत का ।


वो बीता हुआ लम्हा
मेरी ज़िंदगी का
साँस ले रहा है
आज भी
मेरे भीतर
कही न कही
तभी तो अक्सर उतर आती है
मेरे स्मृति पटल पर
ओस से भीगी वो सुबह
और
महसूस करने लगती हूँ
तुम्हारी साँसों की गर्माहट को
मेरी साँसों के साथ
    हालाँकि
वो उस की बूँदें
अब ठहर चुकी है
मेरी आँखों में दर्द बन कर
    क्योंकि , नहीं जानती थी तैरना
      ये भी ....
     मेरी ही तरह ।



ये तेज़गाम उम्र
निकले जा रही है
तुम ज़रा आ जाओ तो
क़ायम रहे
ये रिश्ता-ए-उम्मीद
          और
मिल जाएगा
ख़ाका-ए-हयात
मेरी ठहरी हुई उन्स को
पा लूँगी मैं भी
मेरे हिस्से की
मायूसी-ए-मआल-ए-मुहब्बत।


सब्र कर लेती
समझा लेती दिल को
बात अगर पैरहन की होती
पर , तुमने तो
दामन-ए-ज़िन्दगी को ही
चाक कर दिया
अब रफ़ू करूं भी तो
कैसे करूँ
मैं



किसी ख़ूबसूरत मन्ज़र को देख
हाथ टटोलने लगते हैं
जेब में रखे मोबाइल को
और
हम अपनी सेल्फी के लिये
तलाशने लगते है
एक ख़ाली सा कोना
ये सोचते हुए
कभी एकाकी पलों में
अपने ख़ालीपन को भरने के लिए
काम आएगी
ये सेल्फी ।



कोने में रखी टेबल पर
तुम्हारी ऐश ट्रे
आज भी वैसी ही है
हाँ , इसे रोज़ साफ ज़रूर करती हूँ
पर , बाहर से ही
भीतर रखे है आज भी कुछ
अध -जले सिगरेट के टुकड़े
तो कुछ अन सुलगी हुई सिगरेट
तेज बारिश में.....
तुम सिगरेट पीते ज़रूर थे
पर बिन सुलगाए ही
अपने होंठों से लगा कर
वापस रख देते थे ऐश ट्रे में
ये कहते हुए कि ....
आज इसकी जरूरत नहीं
और बारिश की बूँदों को
अपनी हथेलियों में समेट
देखा करते थे
मेरे भीगे हुए चेहरे को तुम
यूँ तो वक़्त की मौज पर
कितनी बारिशें हुई
ठीक से याद नहीं
पर , आज सुब्ह से ही हो रही है
ठीक वैसी ही तेज बारिश
जिसे , देख रहे है बाहर सभी
पर , मैं इस बारिश में
तुम्हारी मुक़द्दस हथेलियों को
याद करते हुए
बरस रही हूँ .....
खुद ही के भीतर
और
मेरे भीतर की इस बारिश को
क़रीब से देख रही है
तुम्हारी ऐश ट्रे में
ख़ामोश बैठी
अन-सुलगी सिगरेट।



दूर पर्वतों में
गूँज रही है
आज भी मेरी आवाज
प्रेम से पुकारा था
जब मैंने तुम्हारा नाम
मेरे सच्चे प्रेमी
सदियों के साक्षी सूरज के सामने
अनन्त तक फैली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच
तब सच में हुआ था
ब्रह्मनाद ......
और
अमर हो गया
हमारा प्रेम
पर्वत श्रृंखलाओं से ऊँचा उठ कर
देशकाल की सीमाओं से परे
ये ही सच्चा अनुभूति थी
मेरी
तुम्हारी
और
अमरत्व की
प्रेम में
मेरे प्रिये ।



दूर आसमाँ में
बादलों को एक दूसरे में
तहलील होते देखना
कितना दिलकश होता है
कही कोई काला टुकड़ा
तो कही सफ़ेद चमकीला सा
और
जब ये दोनों घुल जाते है
एक दूसरे में
तो उभर आता है
धूसर सा इक नया रंग
बादलों की ये अठखेलिया देखते हुए
किसी वक़्त
कहा करते थे तुम  मुझसे
कि गौर से देखो ज़रा इनको
मेरी आँखों से तुम
उन्मुक्त सी पवन
कितनी आसानी से उकेर देती है
हम दोनों की तस्वीर
इन्हीं बादलों के बीच
और
पहाड़ी की ओट ले
मुस्कुरा देता  है सूरज
सच में ....
तुम दिखाई देते थे मुझे
मेरा हाथ थामे हुए
इन्हीं बादलों के बीच में
और ये मंज़र देखते हुए
वक़्त मानो ठहर सा जाता था
पर, सुनो जानाँ
मैं देखना चाहती हूँ
तुम्हारी ही आँखों से
इस जहाँ की ख़ूबसूरती को
हमेशा-हमेशा के लिए
तो क्या
ऐसा हो सकता है कभी ?
मैं फिर से
देख सकूँ , पहले की तरह
ये सब ।



तुम मेरी ज़िंदगी में आए
और
उतरने लगे मेरे जीवन में
आसपास हाँ हर पल मेरे साथ-साथ
भाता था मुझे तुम्हारा ये साथ
तुम सपने दिखाते
मैं , सपने देखती
और
अपनी ज़िंदगी इन सपनों में ही जीती
इन्द्र धनुषी रंगों में घुल
खुद को , तुम्हारे साथ देखना
अच्छा लगता था
ऐसा न था कि
सच से अनजान थी
याँ, कहूँ तुमने कुछ बताया नहीं
बस , मैं ही जानकर अनजान बनी रही
शायद, यथार्थ के धरातल को
नहीं चाहती थी  देखना
यकायक एक दिन
तूलिका हाथ में ले खीँचने लगी
बहुत सी आड़ी तिरछी रेखाएं
तुम्हारे, मेरे बीच संबंधों को लेकर
और हैरान थी देख कर
कोई भी रेखा ,किसी भी फ़लक पर
मिल न सकी
बनाना चाहती थी
ज़िन्दगी की किताब का आवरण चित्र
तुम्हारे साथ , तुम्हारे घर में
ज़िन्दगी के लम्हों को बाँटते हुए
पर, तूलिका कुछ भी उकेर न सकी
हाँ , तुम्हारे  इर्द-गिर्द
तुमसे जुड़े कुछ बिम्ब ज़रूर थे
उस घर में जो साँस ले रहे थे
सिवाय मेरे।
बहुत टटोला, बहुत देखा
पर बिम्ब तो क्या कोई प्रतिबिम्ब भी न था
आधा- अधूरा सा
मेरा , तुम्हारे साथ
तुम्हारे घर में
पर , दूर गली के नुक्कड़ पर
भीड़ में ज़रूर देख रही थी
एक तन्हा, थकाहारा सा चेहरा
जिसे  पहचानने भर की
कोशिश करते हुए  सोच रही थी
ये हमशक्ल कौन है मेरा अपना सा ।




सोचती हूँ अक्सर
कि ज़िन्दगी का कैनवास है कितना विस्तृत
इन्द्रधनुषी रंगों से है ये भरा
हर किसी को
अपने हिस्से का रंग है मिला
कभी धूप ,तो कभी छाव
कभी दौड़ती,  तो कभी थमती सी
ये ज़िन्दगी
हर फ़लक पर
अपना रूप है ये बदलती
भोर के साथ
स्वर्ण रथ पर हो सवार
पथिक सा रवि
चल देता है नव-सृजन हेतु
अपनी यात्रा पर
हर जगह, हर पल
अपनी रश्मियों को बाँटते हुए
कर देता है सम्पूर्ण वसुन्धरा को हरा भरा
कालचक्र के साथ
कुछ अन्तराल के बाद
   ये सिमटने लगता है
   निशा के आग़ोश में
   और फिर ...
ढलती शाम
तारक दीप प्रज्वलन के साथ
मैं प्रतीक्षारत ...
ऐसे ही किसी क्षण में उभरे किसी रंग की
जो मेरी तूलिका को भा जाए
और उकेर दे
मेरी ज़िंदगी के कैनवास में दबे
किसी प्रतिबिम्ब से बिम्ब को
मेरे लिए
मेरे जीवन में ।




कोहरे में डूबी सुब्ह से
सावन बून्द बून्द झर रहा है
और
खिड़की खोलते ही
नम हवा ने भिगो दी मेरी देह
तुम्हारी ख़ुश्बू से
तुम ज़रा आ कर तो देखो
महकने लगी है मेरी साँसें
तुम्हारी मौन उपस्थिति से
धुन्ध की चादर फ़ैली है चहूँ ओर
पहाड़ियों को समेट रखा है
घने बादलों ने अपने आग़ोश में
मानो हो रही है सम्पूर्ण प्रकृति जैसे तृप्त
ऐसे में
ये निर्वासित भीगी हवा
बन जाना चाहती है पर्याय तुम्हारा
और आतुर है
प्रणय को तरल करने के लिये
पर , मैं विरहणी सी सहमी हुई
सिहर उठती हूँ
तुम्हारी यादों के साथ ।




रेल के डिब्बे में बैठी
सोच रही हूँ
तुम्हारी और मेरी ज़िंदगी भी तो
इस रेलगाड़ी से कुछ कम नहीं
फ़र्क सिर्फ यही है
कि ये नियमों की पालना करते हुए
अपने गंतव्य तक पहुंचती है
और हमने , बस मनमानी की
उस वक़्त, तुम मुझे पा कर
जीत के नशे में चूर
एक इन्जन की तरह
अनजान पटरियों पर
सरपट दौड़ते रहते
और , मैं
अपने सपनों को पूरा करने की
ख़्वाहिश में
उन्मुक्तता से , तुमको थामे
तुम्हारे पीछे - पीछे भागती
इन सब के बीच, जब कभी
कोई स्टेशन पसंद आ जाता
तो ठहर जाते थे , कुछ पलों के लिए तुम
जहाँ आलिंगनबद्ध हो
अपने भीतर उतार लेते थे
और , मैं
प्रणय की बारिश में भीगते हुए
अपने परों को फैला
स्वछन्द आकाश की ऊँचाइयों को
मापने को आतुर हो जाती
पर , तुम अपनी इच्छाओं की जंजीरों में
मुझे जकड़ कर
पुनः दौड़ने लगते
एक नयी पटरी पर
और , हाँ बीच- बीच में
भरते रहते मुझ में
अपनी पसंद ना पसंद
अपने सपने , अपनी इच्छाओं का सामान
जिन्हें मैं , सहेज कर रख देती थी
किसी मालगाड़ी में रखे सामान की तरह
जब कभी, मेरे द्वारा अवहेलना हो जाती
या कोई प्रश्न कर दिया जाता
तो रुक जाते थे तुम
किसी अनजान स्टेशन पर
जो , नहीं होता था तुम्हारी पसंद का
यहाँ अकेला छोड़ कर चल देते थे
किसी मुसाफ़िर की तरह तुम
और , मैं
वही एकान्त में, अकेली
तुम्हारा इंतज़ार करती रहती तब तक
कि तुम लौट न आओ वापस
अपने नये सामान के साथ ।

आज भी  , मेरे ऐसे ही किसी प्रश्न पर
एकाकी कर मुझे
चले गए हो तुम
तो हो जाना चाहती हूँ
तुमसे दूर , हमेशा के लिये
नहीं जकड़ना चाहती हूँ
तुम्हारी सोने की  जंजीरों में
उतर चुकी है सफर की थकन
अब मेरी देह में
थक गई हूँ तुम्हारे सामान को
सम्भालते-सम्भालते हुए
पर , असमंजस में हूँ आज भी
नहीं कर पा रही कोई फ़ैसला
तुमसे अलगाव का
तुम्हारे बिना
मेरे प्रिये ।


एक वक़्त
जब चाहा था तुमने
सिमेटना मुझे
तो, तुम्हारा कहा मान कर
सिमटती हुई चली गई थी
नेपथ्य में  " मैं "
हाशिये की तरह
अपना सृजन करने हेतु
और
मुझसे दूर हो कर तुमने
अपने परों को फ़ैला
विस्तृत उड़ान भरी
चहुँ दिशाओं को नाप
नये आयाम स्थापित किये
साथ ही लिप्त रहे
आमोद-प्रमोद
भोग-विलास में
मुझसे बे ख़बर हो तुम
पर , मैं नैपथ्य से देख रही थी
संजय की तरह
तुम्हारी इस महाभारत को
और तुम प्रत्यक्ष में
आज , वक़्त के साथ जबकि थक गए हो तुम
सत्यं , असत्य
झूठ , फरेब को जान
परेशां हो गए हो
इन बाहरी आडम्बरों से
तो तलाश रहे हो
राजपथ की भीड़ में
मेरे चेहरे को तुम
और , देखो मैं आज भी देख रही हूँ
बहुत करीब से ये सब
पर, अब असम्भव सा है मेरे लिये
चाह कर भी लौट न पाऊँगी
तुम्हारे पास
तुम्हारे जीवन में
अब कभी मैं ।


अनजाने में
अपने चारों ओर
जो कैक्ट्स बो दिये थे
वो अब बड़े हो गये है
इतने बड़े कि
तन्हाई के जँगल में घिर कर
अकेली हो गई हूँ
और
चाह कर भी मेरी आवाज़
तुम तक नहीं पहुँच पा रही
जबकि
जानती हूँ
मेरी इस उदास चुप्पी को
सिर्फ़ तुम ही तोड़ सकते हो
क्योंकि , एक वक़्त था
जब हम हमनवां थे
कल रात
जब चॉन्द आया था
मेरी खिड़की पर
तो कहा मैंने उसको भी
या तो तुम्हारा पता ढूँढ दे
या मेरी बात तुम तक पहुँचा दे
जो भी हो
तुम लौट आओ मेरे पास
मेरे जीवन में
मैं....
मुन्तज़िर हूँ तुम्हारी ।


जब तुम नहीं थे
ये रहगुज़र
बहुत मुश्किल थी
मैं तनहा , अकेली धीरे धीरे
इस पर कदम रखती
कभी भीतर से टूटती
तो कभी ख़ुद को खुद से जोड़ती
बड़ी अज़ब सी बेइख़्तियारी थी
जब तुम नहीं थे
लॉन में हर सुब्ह हारसिंगार झरता था
और सिन्दूरी शाम ये पलाश खिल कर  करता था
पर मेरे लिए सब रंग एक जैसे ही थे
इन्तिज़ार की राह
    आँखों  से आँखों तक पहुंच रही थी
उनींदी , बे ख़्वाब सी
जिनमें कोई चराग़ न जलता था
जब तुम नहीं थे
बारिश के मौसम में
जब पानी बहुत बरसता था
ये बिजली बहुत कड़कती थी
तब , मैं डर कर शेल्फ में टंगी तुम्हारी शर्ट को
पकड़ लेती थी
      और उस पल महसूस करती थी तुमको
      मेरे भीतर उतर कर सहारा देते हुए
जब तुम नहीं थे....
पर अब सब कुछ बदल गया है
तुम मेरे पास आ कर
मेरी ज़िंदगी बन गए हो
अब हर मौसम की दस्तक
मैं चौखट पर सुन रही हूँ
कभी बारिश में भीगती तो कभी
धूप में तपती  हूँ
चाँद को अपनी ही छत पर देखती हूँ
बे ख़्वाब सी आँखों में अब ख़्वाब
बादल बन कर बरस रहे है
अँधेरा हट गया और जुगनू चमक रहे है
मेरी ज़िंदगी का हर लम्हा
अब नूरे सहर है ।



तुमने मुझे जीवन दिया
बहती हुई सरिता सा
पर , मेरा बहना तुम्हें रास न आया
समेटना चाहते थे तुम मुझे
अपनी ख़्वाहिशों की दीवार में
बना देना चाहते थे पोखर सा तुम मुझे
चाहती मैं भी थी सर्व समर्पण के साथ
तुम्हारी इच्छाओं को फलीभूत करना
पर , दिन- प्रतिदिन
तुम्हारी इच्छाओं का आसमाँ विस्तृत होता गया
जिस के किसी एक कोने में चाहते थे
तुम मेरा सूक्ष्म बिन्दुवत सा रूप
शायद , भूल गये थे नियति में कहाँ लिखा है
सरिता की ज़िंदगी में ठहराव
उसे तो बहना है अनवरत , बिना रुके
एक छोर से दूसरे छोर की ओर
आज , जबकि बह रही हूँ मैं
तुम साहिल पे खड़े देख रहे हो
मेरे बहाव को
ये सोचते हुए कि बन न सकी
आज्ञाकारिणी मैं , तुम्हारी
काश , मेरे बहाव के भीतर झाँक देख पाते
मेरी सच्ची तस्वीर को तुम ।



ढ़लते सूरज के साथ
जब शाम खो जाती है
गहराती रात के अँधियारे में
ख़ामोशी पसरने लगती है चारों ओर
तब मैं भी जा बैठती हूँ
खुले आसमाँ के नीचे
मेरे घर की छत पे
चॉन्द , चन्द्रिका संग विचरते हुए
तय करता है अपना सफ़र
तारे जड़े रहते है रात की चुनरी में
झिलमिलाते हुए से
हर दिन दो से चार होते हुए
मेरे मन को और जिज्ञासु करते हुए
सुना है इन तारों के लिए कि.....
होती है ये सद आत्माएँ
जो जगमगाती है हर रात
क्योंकि निकलती है ये भी देखने शाँत चित्त से
अपने प्रियजन को जो हो गए है अब इनसे दूर
बस मैं भी इसी चाह में
रौशनी की इन क़तारों में
ढूँढती हूँ मेरे अपनों को
कि झिलमिला रहे है वो भी
यही कही , इन्हीं के बीच ।



मैं और वो चल रहे थे
साथ-साथ
एक ही रास्ते पर
बिना शर्तों, समझौतों के
अपनी अपनी ज़िंदगी जीते
खुश थे शायद
शक के गर्भ से उपजे बीज से बनी
सरकण्डों की दीवार ने कर दिए थे
हमारे रास्ते अलग-अलग
आरोप , प्रत्यारोप के बीच
दी मैंने कितनी ही परीक्षाएँ
हाँ , नहीं थी अग्नि परीक्षा सीता की तरह
पर उससे कुछ कम भी नहीं
परीक्षा लेने वाला कोई और नहीं
था मेरा अपना ही राम
मेरी हर परीक्षा निष्फल रही
अपनों से ही मैं छलती गई
तार-तार मेरे ज़िस्म की परतों को
सहेजती ,जोड़ती , स्त्रीधर्म निभाते
ख़ुद को ही कसूरवार मानती
सब से एक ही बात दोहराती
' मेरा राम सही है '
पुरुषोचित राम ने सुना दी थी मुझे सजा
जन्मों-जन्मों की विरह वेदना के साथ
मेरे चरित्र , मेरे वजूद पर उठा उंगली
दे दी तुमने मुझे असहनीय पीड़ा
जिसे सहन कर जी रही हूँ
एक ही प्रश्न के साथ
क्या सचमुच में कसूरवार थी ?
मेरे राम ...!


रात का पिछला पहर है
पर तुम्हारी यादों ने मुझे घेर रखा है
नींद मानो आँखों से कोसों दूर है
ड्राइंग रूम में सब फर्नीचर
तरतीब से रखा है
पर , मुझे उनके उभरे हुए नक़्श में
सब बेतरतीब सा नज़र आ रहा है
चाहे सोफा हो , सेंट्रल टेबल या दीवान
सभी ख़्वाब-ए-शीरी में है सब से बे ख़बर
एक दूसरे के आग़ोश में डूबे
पर कोने में रखी वो इजी चेयर
जिस पर तुम्हारा बेशतर वक़्त गुज़रता था
ख़ामोश , कुछ उदास है
मुझे अब भी याद है वो लम्हे
जब तुम सिगरेट का लम्बा कश भरते हुए
धुएँ के छल्लों के बीच से
मेरे धुँधलाए चेहरे को देखा करते थे
और मैं अपने चेहरे को आँचल से छुपाती हुई सी
वक़्त कब , कहाँ , कैसे गुज़रा कहना मुश्किल है
पर अब वापस देखना चाहते है
कुछ ऐसे ही लम्हों को
शब-ए-हिज़्र को ख़त्म करते हुए
मैं और तुम्हारी ये इजी चेयर ।



रात चाँदनी जब छिटकने लगती हूं
शाख़-ए-गुल पर
तो मेरी पलकें भी
पिरोने लगती है तेरी यादों को
आहिस्ता-आहिस्ता
बीतती रात के साथ
ये यादें घुलने लगती है
आ कर मेरे ख़्वाबों में
तो उस वक़्त मैं बे-लिबास सी
तुम्हारे ज़िस्म में समायी
सुकूत-ए-शब की चादर को ओढ़
पिघलती सी........
और , तुम
रब्त के इस ख़ूबसूरत मंज़र को
एक ही नाम से पुकारते हुए
माह-ए-तमाम ।


तुम लहराती फसल के बीच
एक हँसता हुआ चेहरा-सा
तुम पर्वत की चोटी पर अटका
एक बादल का टुकड़ा-सा
तुम बारिश के बाद बना
एक इंद्रधनुष-सा
तुम आसमाँ में चमकता
एक भोर का तारा-सा
तुम ख़ूबसूरत वादी का
एक रस्ता-सा
तुम मन्दिर की मंगला आरती में बजते
एक घण्टी के स्वर-सा
तुम कुछ न हो कर भी सब कुछ
मेरे वजूद का हिस्सा
आख़िर ........
कौन हो तुम ?


ढ़लती शाम में तुम्हारे साथ
चाय की प्याली थामे
छत की मुँड़ेर पर बैठ
ढ़लते सूरज को देखना
अब यादों में ही रह गया है
तब कहा करते थे तुम
समय के साथ बने फ़ासले  ' फ़ासले ' नहीं रहते
अपने कभी दूर जा कर भी  ' दूर ' नहीं होते
सोचती हूँ ! कहाँ सही थे तुम
यदि ऐसा होता ......
तो आज बरसों बाद
छत की मुँड़ेर पर
ढ़लते सूरज के साथ
मैं अकेली नहीं होती ।



तुम मेरे हो
सिर्फ़ मेरे
मेरी हर साँस
एतमाद पर लिखे हो
सिर्फ़ तुम
पर , तब तक ही
जब तक होते हो
तुम मेरे पास
जानती हूँ
तुम न कभी मेरे थे
और , न कभी हो सकते हो मेरे
फिर , क्यूँ सोचती रहती हूँ
हर पल तुम्हें ही
तुमको तलाशना
फिर , पा लेना तुमको ख़्वाब में
क्या यही मामूल है मेरा
जानती हूँ
ख़ता न मेरी थी , न छला इक दूजे को हमने
बस , बेलौस मुहब्बत
जो है पूरे ऐतमाद के साथ
और यही यक़ीन है मेरी ज़िंदगी में
आब-ए-हयात की तरह
कि तुम्हें पाने का ख़्वाब
कभी टूटता ही नहीं
जानती हूँ
कोई ताबीर नहीं इस ख़्वाब कि
हाँ जब तक मैं हूँ
तुम भी तो हो मेरे पास , मेरे साथ
सिर्फ़ ख़्वाब में ।


मैं अज़ल से ता-अबद
तुम्हारी कुछ न हो कर भी
सब कुछ
तुम्हें , तुम्हारे होने का अहसास कराती
मेरे लम्स महसूस करते हुए
हर वक़्त सुनते हो तुम
मेरी ही सदाएं
हर सम्त
हर रहगुज़र से ।


आज कॉफी हाउस की टेबल पर
   सामना  कुछ यूँ होगा
    सोचा न था
अरसे बाद एक दूसरे को देखना
अच्छा लग रहा था
पर , दोनों ही  थे शायद कुछ अफ़सुर्दा से
हाँ कॉफी को  शेअर  हमने
   चीअर्स के साथ ही किया था
और इतना कह सकती हूँ 
   कभी अकेले में कॉफी लेते हुए
   तुम चीअर्स कहना  नहीं भूलते होंगे
   एक दूसरे में  ज़ज्ब थे हम कुछ ऐसे
की दो ज़िस्म इक जान हो जैसे
तुम्हारा दिल मेरी यादों से शाद रहता था
और यक़ीनन
वो आज भी नाशाद नहीं हो सकता
तुम्हारी आँखें सिर्फ़ मेरा ही  ख़्वाब
देखा करती  थी
आज भी तुम्हारी चाहत में , मैं वही शिद्दत
    महसूस कर रही हूँ
    और,  अपनी तस्वीर को
तुम्हारी आँखों में देख रही हूँ
जानती हूँ कुछ तो रस्मन ऐसे थे
और कुछ वक़्त का फ़ैसला
कि हमें दूर होना पड़ा
उस वक़्त तुम ...
एक अज़नबी की मानिंद चले गए थे
हमेशा हमेशा के लिए कहते हुए कि
भूल चुका हूँ तुम्हें
मैं , तुम्हारे इस झूठ में छुपे सच को जानते हुए
जीती रही अपनी ज़िंदगी
इसी सच-झूठ के बीच
और आज इतने बरसों बाद
वापस  कुछ ऐसा ही झूठ कह कर
कॉफी हाउस से चले गए हो तुम
मैं यही टेबल पर बैठी
कॉफी के ख़ाली मग को देख
सोच रही हूँ ,
मैं इनकी तरह नहीं हुई , अभी तुम्हारे भीतर
तो आज भी फिर कैसे मान लूँ
तुम्हारे इस सच को ...
यकीनन ,  तुम आज भी झूठे ही हो।



आज
जबकि तुमने फ़ैसला कर लिया है
अलग हो कर दूर जाने का
तो बेशक जाओ
रोकूँगी नहीं तुमको
वैसे भी आज तक जो चाहा तुमने
वही किया
पर हाँ जाते हुए तुमको इतना ज़रूर कहूँगी
कि मेरी यादों के दीये को
अपने भीतर जला कर रखना
क्योंकि ,कभी लौटना चाहोगे तो
रौशनी तुमको यही देंगे
सुना है
अनजानी राहो के दीये
अक्सर बुझ जाया करते है।



हिज़्र में...
जब चाँद बाम पे होता है
  तो  सितारे जड़ने लगते है
  मिरे तपते बदन पे
  और पिघलता सा मेरा ज़िस्म
  उस वक़्त नहाती हूँ मैं पूरी चाँदनी में
  वो चश्मे शरीर  नाज़बरदार सा
  देखता है मुझे हैरानी से
  पर  , मैं  दर-ओ-दीवार को  बंद करती
हिज़्र में ...
उफ़क़ के उस पार दरीचे से
जब कभी झाँकता है आधा क़मर
निसारे यार की तरह
तो मैं सेज-ए-गुल पर लेटी
अपने  दुपट्टे में फँसी बाली को सम्भालती सी
गुल-ए-पत्ती को चूमते हुए
अपनी प्यास तेरे होंठों पे रखती हूं
हिज़्र में ..



समन्दर किनारे टहलते हुए
अक्सर  रेत पर
तुम एक घर बनाया करते थे
जिस पर  बड़ी ख़ूबसूरती से
हम दोनों का नाम लिखते हुए
    कहा करते थे कि मेरा ख़्वाब है
ऐसे ही एक खूबसूरत घर में ख़ुद को
तुम्हारे साथ देखना ..
हम घंटों इस घर के सामने बैठ
     बातें किया करते
     और तुम घर में मौजूद एक एक चीज को
     बड़े प्यार से मुझे समझाया  करते
     साथ ही  इस ख़्वाब को
      जल्द ही  हकीक़त में बदलने की बात
इसी बीच कोई बड़ी सी लहर आ
घर को अपने साथ बहा ले जाया करती
या कभी कभी तेज बारिश होने लगती
     और हमारा घर टूटने लगता था
इस वक़्त  मैं बहुत असहज हो जाती
और तुमसे कहा करती थी
देखो हमारा घर टूट रहा है
पर , तुम बड़ी लापरवाही से जवाब देते
इसे तो टूटना ही था
तुम्हारी इस बात से मैं नाराज़ हो कर
कहा करती थी
घर को रेत पर मत बनाया करो
तुम कागज़ पर स्केच क्यूँ नहीं बना लेते
    लेकिन  तुम अब भी बे फ़िक्र से
    मेरी बात को अनसुना कर
मुझे बॉहों में भर लेते थे
और ऐसे में ,मैं ख़ामोश सी असहाय हो जाती
क्योंकि  तुम्हारी बाँहें घर से भी ज़्यादा महफूज़
और अच्छी लगती थी।
वक़्त के साथ साथ, वक़्त गुज़र गया
और हमारा ख़्वाब भी टूट गया
कितने बरस गुज़र गए
अब तो ठीक से ये भी याद नहीं
आज इस समन्दर किनारे आयी हूँ
सब कुछ बदला बदला सा है
शायद तुम और मैं भी बदल गए
   पर भीड़ में तलाश रही हूँ वही जगह
जहाँ तुम हमारा नाम लिख कर
घर बनाया करते


सोच रही हूँ
काश उस वक़्त तुम मेरा कहा मान लेते
घर रेत पर न बना कर कही ऐसी जगह बनाते
जो अमिट होती तो शायद
आज तुम्हारा वो ख़्वाब भी
मुकम्मल होता ।



हर रोज़
बेहद क़रीब से देखती हूँ
अपनी अता बे-तलब ज़िन्दगी के
अरमानों को ताक़ पे रख
अज़ीयत को सहते हुए थम .....
बिना किसी एहतिजाज के
चाक़ पे चढ़ते ,गूँथते
तेज़ रफ़्तार से घूमते हुएँ
तक़दीर में लिखी अपनी मसाफ़त को
तय करते हुएँ
कूज़ागर अपनी उँगलियों के
जादुई लम्स से नये-नये मुजस्समा तैयार करता
कभी ज़ख्म -ए -दिल को
तो कभी शैदाइयों को इन बुतो में उतारता
रक्सिन्दा ख़्वाबों को पैकर कर
अपने परतव को निहारता
मसर्रत से झूमता ।
चाहे , कितने ही हिस्सों में तक्सीम हो जाएँ
कितने ही बुतों में ढल जाएँ
एक दिन वापस ......
ये अपने बरहना रूप को पा कर
अपने वुजूद में इंदिजार हो जाती है
       ये मिट्टी ।


माँ कहती थी
याद आए कभी मेरी
जाने के बाद
जीना मुश्किल लगे जब
या उठ जाए किसी से ऐतबार
लेना हो ज़िन्दगी में
कोई अहम फैसला तुम्हें
तो बक्से में बंद एलबम से
वो तस्वीर निकालना
जिसमें उंगली पकड़ कर चलाया था
मैंने तुझे .....
पहली बार ।



माँ कहती थी
शाम होते ही
घर लौट आना
बाहर दरिन्दगी बहुत है
दिन में अपनों का चेहरा
पहचान नहीं पाते
तो रात पर ऐतबार कैसे करे हम।



प्रकट होते हो
जब तुम मेरे भीतर
तो पिघल कर ढलने लगती हूँ
तुम्हारे इच्छित साँचे में
गढ़ दिए है तुमने मेरे कितने ही रूप
बना दिया है.....
  तुमने  अनन्त - सा मुझे
क्यूँ नहीं स्वीकारते हो तुम
मेरे एक ही रूप को
मेरे प्रिये ।

.


तुम मेरे लिये आज भी
सिर्फ़ इक पहेली ही हो
मैं न कल तक
तुमको समझ पाई थी
और ,न ही
आज समझ पा रही हूँ
बदलते मौसम की तरह
न जाने कितनी बार
तुम मेरे पास आये , ठहरे
और गुज़र गये ख़ामोशी के साथ
मैं, हर बार तुमको
पहचानने भर की कोशिश में ही
लगी रही
कभी दरिया , तो कभी समन्दर की तरह
तुम मेरे भीतर उतरे भी
पर ,मैं .....
जीवन भर की प्यास लिये
ख़ुद में तुमको तलाशती ही रही
और ,तुम बने रहे
मेरे लिये  सदैव एक
      मृगतृष्णा से।



क्या तुम्हें याद है आज भी
वो सब
जब कहाँ करते थे तुम
कि चाँदनी रात में
सरगम बन कर उतर जाना चाहते हो
मेरे भीतर
और
मैं , साज़ की तरह छेड़ते हुए कोई तान
बिखेर दूँ तुमको फ़िज़ा में
सुरों की तरह
तुम्हारी ख़्वाहिश के मुताबिक़
मैं ऐसा ही करती थी
पर, आज जबकि नहीं हो पास मेरे तुम
जा चुके हो दूर मुझसे
फिर भी महसूस करती हूँ
चाँदनी रात में फ़िज़ा के दोश पर
उदास सुरों को
मानो पुकार रहे हो तुम्हें
ये कहते हुए कि लौट आओ अब
तुम्हारा साज़ ख़ामोश है
कई दिनों से

----

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: सुमन गौड़ की नज़्में
सुमन गौड़ की नज़्में
https://lh3.googleusercontent.com/-tGoT8ErG21Y/W2lnbKkIv7I/AAAAAAABD0s/kmCKR_inUqsy7QS9amORU41gFZoeXcZmwCHMYCw/image_thumb?imgmax=800
https://lh3.googleusercontent.com/-tGoT8ErG21Y/W2lnbKkIv7I/AAAAAAABD0s/kmCKR_inUqsy7QS9amORU41gFZoeXcZmwCHMYCw/s72-c/image_thumb?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2018/08/blog-post_61.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2018/08/blog-post_61.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content