निराला एवं उनकी परवर्ती कविता में मुक्तिगान

SHARE:

- डॉ. दौलत राव वाढ़ेकर निराला अपने साहित्य कर्म में इतने निराले रहे कि उन्होंने साहित्य में एक अत्यंत निराली परंपरा का ही निर्माण कर डाला...

nirala

- डॉ. दौलत राव वाढ़ेकर

निराला अपने साहित्य कर्म में इतने निराले रहे कि उन्होंने साहित्य में एक अत्यंत निराली परंपरा का ही निर्माण कर डाला. वे मानव, समाज, राजनीति, साहित्य आदि को बंधन-मुक्त करने हेतु आजीवन संघर्ष करते रहे. समस्त प्रकार के अवांछनीय बंधनों को तोड़ने का श्रीगणेश सन १९३२ में तोड़ती पत्थर से हुआ था. इससे पूर्व लोकप्रसिद्ध नायक-नायिकाओं, राजा-महाराजाओं, वीर पुरुषों अथवा श्रेष्ठ पात्रों पर ही काव्य-सृजन किया जाता था. हाँ, गद्य में प्रेमचंद जी ने अपने उपन्यासों तथा कहानियों में ग्रामीण पात्रों, शोषित, पीड़ित, दलित, दैन्य से प्रताड़ित, अन्याय से कुचले हुए लोगों को अपने सृजन का केंद्र बिंदु बनाकर विगत परंपरा को तोड़ा था, किंतु काव्य-सृजन तो परंपरा का ही अनुसरण कर रहा था. निराला जी की तोड़ती पत्थर ने ही काव्य में इस परंपरा को तोड़ा है.

काव्य को छंदों के शिकंजे से मुक्त कराने का श्रेय भी निराला जी को ही जाता है. उन्होंने ही छंदमुक्त कविता का सूत्रपात किया है. परिमल की भूमिका में वे कहते हैं -"मुक्त काव्य से साहित्य में एक प्रकार की स्वाधीन चेतना फैलती है. इस साहसिक कृत्य हेतु उन्हें तत्कालीन बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों एवं संपादकों द्वारा बार-बार मानसिक यातनाएँ दी गई, उनकी उपेक्षा की गई सरोज स्मृति में वे स्वयं लिखते हैं –

तब भी मैं इसी तरह समस्त

कवि जीवन में व्यर्थ ही व्यस्त

लिखता अबाध गति मुक्त छंद

पर संपादक गण निरानंद

नंददुलारे वाजपेयी लिखते हैं - निराला अंत:पुर के समस्त वैभव और उसकी सारी परतंत्रता से मुक्त कर कविता देवी को खुली हवा में ले आए. वे आगे लिखते हैं - स्वच्छंदता का अबाध स्वरूप निराला जी की रचनाओं में देखा जाता है, उनकी तुलना इस युग के किसी दूसरे कवि से नहीं की जा सकती

तोड़ती पत्थर ने न केवल विषयवस्तु या छंद के बंधन को तोड़ा है, वरन उसने जन मानस में दीनों के प्रति करुणा का भाव जागृत कर उन्हें दैन्य-मुक्त कराने हेतु प्रेरित भी किया है. चाहे वह इलाहाबाद के पथ पर चिलचिलाती धूप में पत्थर तोड़ने वाली श्रमिक महिला हो अथवा भिक्षुक. उनके चित्रांकन की विशेषता यह है कि रसज्ञ भाव-विगलित हुए बिना नहीं रह पाता प्रमाण स्वरूप भिक्षुक कविता का एक अंश दृष्टव्य है –

वह आता

पछताता पथ पर

पेट-पीठ दोनों मिलकर हैं एक

चल रहा लकुटिया टेक

मुट्ठी भर दाने को,भूख मिटाने को

मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता

दो टूक कलेजे के करता

पछताता पथ पर आता

निराला क्रांतिकारी कवि थे, जिसके लक्षण उनके साहित्य, विचार और आचरण -तीनों में स्पष्ट दिखाई देते हैं. महादेवी वर्मा के अनुसार निराला जी विचार से क्रांतिदर्शी और आचरण से क्रांतिकारी हैं वे भारतीय कृषक के शोषण से न केवल क्षुब्ध दिखाई देते हैं, वरन उसे शोषणमुक्त करने हेतु क्रांति का आह्वान करने हुए बादल-राग में लिखते हैं -

जीर्ण बाहु, है शीर्ण शरीर

मुझे बुलाता कृषक अधीर

ऐ विप्लव के वीर !

चूस लिया है उसका सार

हाड़ मात्र ही है आधार

ऐ जीवन के पारावार

भारतीय विधवा नारी का जीवन दु:ख के अथाह सागर में डूबा हुआ होता है. पुरुष-प्रधान, समाज-व्यवस्था में उसकी पीड़ा का कोई अंत नहीं है. निराला जी का परदुख:कातर, संवेदनशील हृदय उसे पीड़ा-मुक्त कराने हेतु छटपटाने लगता है. विधवा की पीड़ा का कारुणिक चित्रण करते हुए वे लिखते हैं-

अति छिन्न हुए भीगे अंचल में मन को

दुख रूखे-सूखे अधर त्रस्त चितवन को

वह दुनिया की नजरों से दूर बचाकर

रोती है अस्फुट स्वर में

दुख सुनता है आकाश धीर

निश्चल समीर

सरिता की वे लहरें भी ठहर-ठहरकर

कबीर के पश्चात शोषण, अन्याय, अत्याचार से जुड़े लोगों को दबंग एवं निर्भीक तरीके से चुनौती देकर ललकारने का जो साहस निराला जी में दिखाई देता है, वैसा साहस अन्य कवियों में दिखाई नहीं देता कुकुरमुत्ता में अँग्रेजों को ललकार कर वे कहते हैं –

अबे, सुन बे गुलाब

भूल मत जो पाई ख़ुशबू, रंगो आब

खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट

डाल पर इतरा रहा है कैपिटिलिस्ट

वे समाज को रूढ़ियों एवं सड़ी-गली मान्यताओं के बंधन से मुक्त करना चाहते थे. स्वयं अपनी पुत्री सरोज का भी उन्होंने बिना दहेज, बिना बारात तथा बिना किसी को आमंत्रित किए ही पुरानी सारी परंपराओं को तोड़कर एकदम नए ढंग से संपन्न कर डाला. वे स्वयं लिखते हैं -

- - - - - पर नहीं चाह

मेरी ऐसी, दहेज देकर

मैं मूर्ख बनूँ, यह नहीं सुघर

बारात बुलाकर मिथ्या-व्यय

मैं करूँ नहीं ऐसा सुसमय हो गया ब्याह आत्मीय स्वजन

कोई थे नहीं, न आमंत्रण

था भेजा ---

प्रस्तुत काव्यांश इस बात का प्रमाण है कि वे कोरे उपदेशक नहीं थे, अपितु वे जैसा सोचते थे, लिखते थे, उसी के अनुरूप आचरण भी करते थे. कथनी और करनी में अद्भुत एकरूपता के कारण ही वे अन्य कवियों से सर्वथा निराले थे. उन्होंने वैवाहिक परंपराएँ तो तोड़ी ही, सरोज की मृत्यु पर उसका तर्पण भी वे अनोखे ढंग से करते हैं –

कन्ये, गत कर्मों का अर्पण

कर करता मैं तेरा तर्पण

निष्कर्षत: निराला जी को मुक्ति का कवि कहा जा सकता है मुक्ति विषमता से, मुक्ति भेदभाव से, मुक्ति विपन्नता से, शोषण से, अन्याय से, कुरीतियों से वे समानता पर आधारित एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहते थे, जिसके लिए वे आजीवन विरोधी शक्तियों से संघर्ष करते रहे.

निराला जी के इस मुक्ति-संघर्ष में प्रयोगवादी कवियों ने भी सुर में सुर मिलाया है द्वितीय महायुद्ध के भीषण दुष्परिणामों के फलस्वरूप अब मध्यवर्गीय समाज भूख और अनैतिकता के बीच पिसने लगा तो मध्यवर्गीय शिक्षित नवयुवक-कवियों के हृदय में व्यवस्था के विरुद्ध विद्रोह की आग भड़क उठी और इसी के परिणाम स्वरूप अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न एवं शोषण से मध्यवर्गीय समाज को मुक्त कराने हेतु प्रयोगवादी काव्य का सृजन प्रारंभ हुआ. प्रयोगवादी रचनाओं का सूत्रपात १९४३ में अज्ञेय द्वारा संपादित तार-सप्तक के प्रकाशन से माना जा सकता है. प्रयोगवादी कवियों ने जहाँ एक ओर अव्यवस्था के प्रति विद्रोह किया वहीं दूसरी ओर साहित्य की प्रचलित परंपराओं को भी बदलकर उनके स्थान पर नए शब्द, नए छंद, नए उपमान, नए प्रतीक आदि का प्रयोग प्रारंभ किया विभिन्न नए प्रयोगों से युक्त होने के कारण ही इन कविताओं की प्रवृत्ति को प्रयोगवाद के नाम से अभिहित किया गया. प्रयोगवाद के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए डॉ लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय लिखते है - यह एक ऐसा व्यक्ति चाहता है जो समाज की कुरूपताओं, कलुषताओं, रूढ़ियों और खोखली परंपराओं के प्रति विद्रोह करता है अज्ञेय, नेमीचंद जैन, रघुवीर सहाय, जगदीश गुप्त, धर्मवीर भारती, सर्वेश्वरदयाल सक्सेना, सुदामा पाण्डेय धूमिल, केदारनाथ सिंह आदि उल्लेखनीय प्रयोगवादी कवि हैं.

बहुचर्चित प्रयोगवादी कवि सर्वेश्वरदयाल सक्सेना नए-नए प्रतीकों के लिए सुविख्यात हैं, किंतु उनकी रचनाओं में कतिपय ऐसे अंश भी विद्यमान हैं जिनमें सर्वहारा वर्ग को मुक्ति के क्रांतिकारी मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई है, यथा –

बढो बेशुमार

गंदी बस्तियों, झोपड़ों, गटरों से निकल

बनाकर कतार

चढ़ो इस जंगल पर

बनाकर विराट आरे की धार

साधिकार

सुदामा पांडेय धूमिल की कविताओं में भी अनेक नए प्रतीक तथा नए प्रयोग देखने को मिलते हैं. निराला-प्रसूत मुक्ति-यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दैन्य से पीड़ित एक अत्यंत कारुणिक चित्र प्रस्तुत करते हुए लिखते हैं –

मेरे घर में पाँच जोड़ी आँखें हैं

माँ की आँखें पड़ाव से पहले ही

तीर्थयात्रा की बस के

दो पंचर पहिये हैं

पिता की आँखें -

लोह साँय की ठंडी शलाखें हैं

बेटी की आँखें मंदिर के दीवट पर

क्योंकि हम पेशेवर गरीब हैं

कवि केदार नाथ सिंह को मुक्ति के अन्य मार्गों की अपेक्षा उन्हें कविता का मार्ग अधिक भाता है. उन्होंने कहा भी है - मुक्ति का रास्ता होती है कविता. उनका काव्य-संकलन उत्तर कबीर और अन्य कविताएँ इस बात की साक्षी हैं. ग्रामीणों के प्रति उनकी छटपटाहट प्रस्तुत काव्यांश में दृष्टव्य हैं –

क्या करूँ मैं

क्या करूँ, क्या करूँ कि लगे

कि मैं इन्हीं में से हूँ

इन्हीं का हूँ

कि यही है मेरे लोग

जिनका मैं दम भरता हूँ कविता में

अज्ञेय प्रसूत प्रयोगवाद से लगभग १९५ में कवियों का एक समूह धर्मवीर भारती के साथ परिमल ग्रुप के नाम से अलग हो गया. इस ग्रुप के कवियों की रचनाओं को नई कविता की संज्ञा दी गई. इन कविताओं पर यूरोपीय साहित्यिक प्रवृत्तियों का प्रभाव है. डॉ लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय लिखते हैं - कहा जाता है कि नई कविता में प्रयोगवादी कविता की अपेक्षा अधिक संतुलन आने लगा और वह जीवन की नैकट्य प्राप्त करने लगी, मध्यवर्गीय कवियों द्वारा जीवन की विद्रूपता और विसंगति के तनाव-प्राप्त अनुभव की यथार्थता और तीव्रता उसमें आ गई, नकली मुखौटों और खोखली परंपराओं का भंडाफोड़ होने लगा.

निराला जी के इस मुक्ति-संघर्ष को पुष्पित, पल्लवित करने में प्रगतिवादी कवियों की अहम भूमिका रही है, जिनमें रामेश्वर प्रसाद शुक्ल अंचल, भगवती चरण वर्मा, माखन लाल चतुर्वेदी, सुमित्रानंदन पंत, मुक्तिबोध, केदारनाथ अग्रवाल, त्रिलोचन शास्त्री, शिवमंगल सिंह सुमन, शमशेर बहादुर सिंह, शील, विजेन्द्र, ऋतुराज, राजेश जोशी, उदयप्रकाश, अरुण कमल शैलेन्द्र चौहान, दिनेश शुक्ल आदि अनेक कवियों के नाम लिए जा सकते हैं. प्रगतिवादी कवि मार्क्सवाद से प्रभावित हैं. वे मानव-मानव एक समान की विचारधारा को पुष्ट करने वाले तथा शोषित वर्ग के प्रति सहानुभूति रखने वाले कवि हैं. उनके काव्य में कल्पना की कोरी उड़ान न होकर यथार्थ का सहज, सरल चित्रण होता है. प्रगतिवादी कवि साहित्य को जीवन से अलग नहीं मानते पूँजीवाद का विरोध तथा सर्वहारा वर्ग को दैन्य-मुक्त कर उन्हें समानता का अधिकार दिलाना ही उनके काव्य का मूल उद्देश्य है, और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु ही वे निर्धन कृषक, शोषित, श्रमिक, दलित, पीड़ित, घृणित एवं उपेक्षित पात्रों को अपने काव्य की विषयवस्तु बनाकर उन पर काव्य-सृजन करते हैं.

मुक्ति के प्रबल समर्थक मुक्तिबोध पर टिप्पणी करते हुए डॉ.पद्मा पाटिल लिखती हैं -मुक्तिबोध मानव की मुक्ति चाहते हैं, उन्हें पूँजीवादियों द्वारा होने वाले शोषण से अत्यंत चिढ़ है. उनका यह दृढ़ विश्वास है कि संगठित होकर संघर्ष करने से ही पीड़ितावस्था से व्यक्ति की मुक्ति संभव है. चाँद का मुँह टेढ़ा है में वह लिखते हैं –

अपनी मुक्ति के रास्ते अकेले नहीं मिलते

अँधेरे में कविता में मुक्तिबोध एक अत्यंत मर्मस्पर्शी चित्र उकेरते हुए लिखते हैं -

गरीबों का वहीं घर, वही छत

उसके ही तल-खोह अँधेरे में सो रहे

गृह हीन कई प्राण

अँधेरे में डूब गए

डालों में लटके जो मटमैले चिथड़े

किसी एक अति दीन

पागल के धन वे

हाँ, वहाँ रहता है सिरफिरा कोई एक

मुक्तिबोध की कविताओं से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने अपनी कविताओं द्वारा सर्वहारा वर्ग में प्रतिरोधी शक्तियों से टकराने का साहस जागृत कर उनके आत्मबल को बढ़ाया है.

केदारनाथ अग्रवाल की कविता पैतृक संपत्ति में भारतीय किसान को ऋणमुक्त तथा क्षुधा-मुक्त कराने का मर्मस्पर्शी आग्रह किसी भी सहृदय व्यक्ति को सोचने पर विवश कर देता है –

बनिया के रुपयों का कर्जा

जो नहीं चुकाने पर चुकता

बस यही नहीं जो भूख मिली

सौ गुनी बाप से अधिक मिली

अब पेट खलाए फिरता है

चौड़ा मुँह बाए फिरता है

वह क्या जाने आजादी क्या ?

आजाद देश की बातें क्या ?

प्रस्तुत काव्यांश पाठक के हृदय में मात्र करुणा का भाव जागृत करने का ही कार्य नहीं करता वरन शोषक वर्ग के प्रति आक्रोश पैदा कर उनसे संघर्ष करने का साहस भी पैदा करता है.

बचपन से ही अभाव का कड़वा आसव पीते आ रहे बाबा नागार्जुन के मन में अमानवीय शक्तियों के विरुद्ध विद्रोही भावना का जागृत होना स्वाभाविक ही है. फलस्वरूप उनका संपूर्ण काव्य क्रांति से ओत-प्रोत है. उन्हें दृढ़ विश्वास है कि एक-न-एक दिन सर्वहारा वर्ग अपने हक के लिए अवश्य उठ खड़ा होगा और कुबेरों से पंजा लड़ाकर अपने अधिकार छीन लाएगा. वह कौन था ? में वे स्पष्ट घोषणा करते हुए लिखते हैं –

आज बंधन-मोक्ष के त्योहार का आरंभ होता है

उपद्रव, उत्पात कहकर कुबेरों का वर्ग रोता है

मशीनों पर और श्रम पर, उपज के सब साधनों पर

सर्वहारा स्वयं अपना करेगा अधिकार स्थापित

ऐसी निर्भीक एवं दबंग घोषणा पीड़ा का भुक्तभोगी बाबा नागार्जुन जैसा सर्वहारा वर्ग का हितचिंतक ही कर सकता है. श्रम-जीवियों की ऐसी सबल एवं निष्ठावान पक्ष धरता बहुत कम कवियों में देखने को मिलती है. बाबा शोषित वर्ग में धधकती मुक्ति की ज्वाला को देखकर मुग्ध हो उठते हैं, और कहते हैं- –

कदम-कदम पर, इस माटी पर !

महामुक्ति की अग्नि-गंध

ठहरो-ठहरो इन नयनों में इसको भर लूँ

अपना जनम सकारथ कर लूँ !

आज तक न जाने कितने नारी-मुक्ति-आंदोलन चलाए गए, कितने विधान तैयार किए गए, कितनी समाजसेवी संस्थाओं ने एतदर्थ वाहवाही लूटी किंतु नारी की स्थिति में, उसकी दासता में कोई विशेष सकारात्मक परिवर्तन नहीं आया. नारी की इस दयनीय स्थिति से क्षुब्ध होकर प्रगतिवादी कवि शील जी उस पर प्रश्नों की झड़ी-सी लगाते हुए, उसे झकझोर कर दासता के विरुद्ध विद्रोह करने की प्रेरणा देते हुए लिखते हैं –

आज भी तुम

दान दी जाती हो कन्यादान में

यह नहीं दासत्व तो फिर और क्या

आज भी तुम बिक रही बाजार में

यह नहीं दासत्व तो फिर और क्या

लगभग अर्धशताब्दी की लंबी यात्रा तय कर निराला जी द्वारा प्रारंभ की गई मुक्ति-यात्रा बीसवीं शती के नवें दशक तक आ पहुँचती है. इन पचास वर्षों के काव्य में व्यक्त मुक्ति की भावना को स्पष्ट करते हुए डॉ मुक्तेश्वर नाथ तिवारी लिखते हैं -मुक्ति कविता की ही नहीं, व्यापक और आवश्यक अर्थ में समकालीन जड़ताओं, दोषों, कुरीतियों, अंधविश्वासों से भी मुक्ति विषमता से मुक्ति, शोषण और उत्पीड़न से मुक्ति, छल-प्रपंच और अँधेरों से मुक्ति प्रश्न यह उठता है कि आखिर यह मुक्ति का संघर्ष कब तक ? इसका उत्तर देते हुए डॉ तिवारी आगे लिखते हैं - शती के अंत की हिंदी कविता को आदर्श स्थिति बहाल करने की फिक्र है और जब तक यह स्थिति बहाल नहीं होती, कविता का तद्विषयक संघर्ष जारी रहेगा, ऐसा कहा जाता है. इसीलिए विगत कुछ दशकों से व्यवस्था विरोध का मुहावरा कविता में अक्षुण्ण, स्थिर होकर रह सका है. क्योंकि आदर्श का कायम होना अभी वांछित ही है

निराला जी के मुक्ति-संघर्ष की निरंतरता में प्रगतिवादी कवि शैलेन्द्र चौहान का पदार्पण १९८३ अर्थात नवें दशक के उत्तरार्ध में नौ रुपये बीस पैसे के लिए कविता-संग्रह से हुआ. संकलन की कविताओं पर अत्यंत सारगर्भित टिप्पणी करते हुए श्री नरेंद्र जैन लिखते हैं -जाहिर है कि इस कविता के केंद्र बिंदु आज समाज में व्याप्त रूढ़ियाँ, शोषक तबकों द्वारा किए जा रहे अत्याचार, वर्ग संघर्ष के लिए उपजती जमीन और मानव के हक में तमाम मानव विरोधी फासीवादी ताकतों से संघर्ष हैं.

युवा कवि शैलेन्द्र चौहान की कविताएँ आज और अभी के समस्याग्रस्त संपूर्ण भारत की ऐसी कविताएँ हैं, जो जवाब तलब करती हैं, अपराधी तत्वों की ओर साफ-साफ इंगित करते हैं और शोषितों के पक्ष में उनका एक सुविचारित बयान होती हैं. इस संग्रह की कविताएँ नौवें दशक के एक प्रखर युवा स्वर के उदय की मुकम्मिल प्रमाण हैं. और हमारे देशकाल में व्याप्त यथा स्थिति को पूरी शिद्दत से तोड़ने का एक विनम्र प्रयास है""उनकी कविताओं का अध्ययन करने से पता चलता है कि वे वस्तुस्थिति का यथार्थ चित्रण करने में सिद्धहस्त हैं जो जैसा देखा,अनुभव किया उसे यथावत काव्य में साकार कर स्थाई बना दिया. इतना ही नहीं,वे काव्य-वस्तु को मूर्त रूप प्रदान करके ही अपने कर्तव्य की इति नहीं मानते,वरन एक स्वस्थ समाज का आकांक्षी उनका भावुक हृदय वांछित परिवर्तन हेतु काव्य की आत्मा के रूप में संग्रह की प्रत्येक रचना में आद्योपांत सतत स्पंदित होता दिखाई देता है बड़ी ही निर्भीकता के साथ वे शोषक वर्ग को बेनकाब करते हुए "सम्मोहन" में लिखते हैं -

असली बाजीगर तो

वो तमाशा दिखाते हैं

कि लोगों की जेबें

अपने आप खाली हो जाती हैं

फिर तब्दील होने लगती हैं

झुर्रियों में

चीथड़ॊं और लोथड़ॊं से

पटने लगता है सारा शहर

बदबू देने लगते हैं जिस्म

और एक पॉश सभ्यता

का जन्म होता है

जिसका सम्मोहन अब हमें

तोड़ना है

शैलेन्द्र अत्यंत सहज, सरल शब्दों में किंतु दृढ़ निश्चय के साथ शोषक वर्ग की तथाकथित पॉश सभ्यता के सम्मोहन को तोड़ने की घोषणा करते हैं. नौ रुपये बीस पैसे के लिए वह कविता है जिसके नाम पर उनके काव्य-संकलन का नामकरण किया गया है. श्रमिक आजीवन कठोर परिश्रम करता है, उत्पादन के कीर्तिमान गढ़ता है, किंतु उसके द्वारा उत्पादित वस्तुओं का उपभोग करता है. शोषक वर्ग श्रमिक के हिस्से में तो आते हैं मात्र नौ रुपये बीस पैसे. इतना परिश्रम करने पर भी जब उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता तो कवि का संवेदनशील हृदय करुणा से भर उठता है. वे लिखते हैं -

नौ रुपये बीस पैसे के भाव से

बिकता उसका पसीना

सचमुच हरित-क्रांति लाएगा एक दिन

तारों में सनसनाती

दौड़ेगी बिजली

चलेंगे मोटर, नलकूप

नगरों में

कल कारखाने करते रहेंगे शोर

खेतों से उपजेगा सोना

उत्पादन होगा बहुत

- - - और वे मजदूर

कहीं और कसते होंगे तार

इस सबसे अनजान

नौ रुपये बीस पैसे के लिए

आकाश का फैलाव कविता का रमउआ मजदूर वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाला, पेट की आग से झुलसता, विवश एक आम मजदूर है. अभाव की पीड़ा, शोषक वर्ग का अन्याय तथा कमरतोड़ परिश्रम ही उसके हिस्से में आए हैं. उस पर हो रहे अत्याचार के अतिरेक से शैलेन्द्र जी का धीर, गंभीर, शांत हृदय भी उग्र हो उठता है और उनका आक्रोश इस प्रकार फूट पड़ता है -

मेरा ओवरसियर दोस्त

रमउआ को

गालियाँ बकता है

जी में आता है

एक चाँटा जड़ दूँ

उसके थोबड़े पर

पर मैं चुप रहता

निहारता हूँ खुला आकाश

पेट की आग

फैलेगी एक दिन

जंगल की आग की तरह - - -

निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि निराला जी की मुक्ति यात्रा के परवर्ती दौर में युवा कवि शैलेन्द्र चौहान की अलग भूमिका है. नौ रुपये बीस पैसे के लिए काव्य-संकलन में उनका मुक्ति-संघर्ष निश्चित ही हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि है. इस संकलन के आधार पर यह कहने में कदापि संकोच नहीं होता है कि वे सर्वहारा वर्ग के प्रति समर्पित कवि हैं. विपन्नता, शोषण, रूढ़िवादिता, अन्याय, अत्याचार, अंधविश्वास, निराशा आदि विकास मार्ग की विभिन्न बाधाओं से समाज को मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प उनकी रचनाओं में स्पष्ट झलकता है. वे समस्या का प्रकाशन कर ही संतुष्ट होने वाले कवि नहीं हैं अपितु उस समस्या से मुक्ति पाने का उपाय भी सुझाते हैं, साथ ही समस्याग्रस्त व्यक्ति का साहस भी बढ़ाते हैं. वे दुर्बल से दुर्बल व्यक्ति में छिपी विद्रोह की अदम्य शक्ति को उजागर कर उसे पीड़ा-मुक्त होने की प्रेरणा भी देते हैं. अत: समस्त विसंगतियों से समाज को मुक्त कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण का सपना साकार करने हेतु उनका साहित्य-कर्म निश्चित ही प्रशंसनीय है.

प्रगतिवादी कवियों के साहित्य पर अनिल सिन्हा ने बड़ी ही सार्थक टिप्पणी करते हुए लिखा है -हिंदी कविता में भूख, गरीबी, शोषण, शोषण का प्रतिरोध, भूख और गरीबी से निजात पाने की कोशिश, श्रम के महत्व को सामने लाना, एक सुंदर बराबरी वाली दुनिया के निर्माण की आकांक्षा, सामंती समाज के स्वरूप तथा नागरिक अधिकारों के हनन और इसके विरुद्ध चेतना का विकास - ऐसी तमाम स्थितियों का बड़ी शिद्दत से और कई बार बड़ी कलात्मकता के साथ प्रवेश हुआ. यदि हम मानव मुक्ति के उद्देश्य से सृजित संपूर्ण साहित्य पर दृष्टिपात करें तो अनिल सिन्हा जी के कथन का सत्यापन एवं सार्थकता स्वत: ही सिद्ध हो जाती है.

----------.

संपर्क:

- डॉ. दौलत राव वाढ़ेकर

वरिष्ठ व्याख्याता, हिन्दी

केन्द्रीय विद्यालय, देहू रोड, पुणे

-----------

COMMENTS

BLOGGER: 2
  1. निराला पर बहुत अच्छा आलेख है, शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  2. निराला जी कि कविता का हर कोण सुंदरता से दरशाया है, और बहुत ही सलीके से प्रस्तुत की हुई अनुभूति है.
    दाद के साथ

    देवी नागरानी

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: निराला एवं उनकी परवर्ती कविता में मुक्तिगान
निराला एवं उनकी परवर्ती कविता में मुक्तिगान
http://lh6.google.com/raviratlami/RwZMcv1ZC1I/AAAAAAAABmA/NemVmfsyWFA/nirala_thumb.jpg
http://lh6.google.com/raviratlami/RwZMcv1ZC1I/AAAAAAAABmA/NemVmfsyWFA/s72-c/nirala_thumb.jpg
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2007/10/blog-post_7060.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2007/10/blog-post_7060.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content