विवेक रंजन श्रीवास्तव का रेडियो नाटक : लाल सलाम

SHARE:

रेडियो नाटक लाल सलाम ... ! लेखक विवेक रंजन श्रीवास्तव   अवधि ३० मिनट लगभग पात्र परिचय ...

रेडियो नाटक

लाल सलाम

... !

लेखक विवेक रंजन श्रीवास्तव

 

अवधि ३० मिनट लगभग

पात्र परिचय

. पत्रकार ...

. पप्पू ..एवं...बदरू...बाल नक्सली

. रजनी युवती नक्सली

. कमांडर आकाश युवा नक्सली नेता

. एक बुजुर्ग सेवा निवृत व्यक्ति

. अखबार का हाकर

. राजू बुजुर्ग का नाती

. शालिनी बुजुर्ग की नातिन

.

वाद्य यंत्रो के साथ गायक दल

नेपथ्य स्वर हेतु पुरुष व नारी उद्घोषक

दृश्य १

करमा गीत पर मादंर की थाप के साथ

चलो नाचे जाबा रे गोलेंदा जोड़ा.........

करमा तिहार आये है

..., नाचे जाबो रे...........।

पहली मैं सुमिरौं सरस्वती माई रे

...

पाछू गौरी गणेश रे

.......गोलेंदा जोड़ा ...।।

गांव के देवी देवता के पइंया लगारे

....

गोड़ लागौ गुरुदेव के रे

..... गोलेंदा जोड़ा ..।।

+=+=+

धीरे धीरे

करमा नृत्य गीत के स्वर मद्धिम होते जाते हैं .

नारी स्वर गूंजता है

मैं, बस्तर की आवाज हूं हजारों-हजार साल का जिन्दा इतिहास । जैव विविधता, लोक संस्कृति ,सघन वनो को समेटे हुये , मेरे आगोश में यहां लोग हजारो हजार साल पुरानी संस्कृति भी जीते हैं तो आज की आधुनिकता भी। पहाड़ी मैना भी मेरा ही अंश है तो प्रकृति की देन , केशकाल की घाटी की वह खूबसूरती भी , जिसे निहारने देश-दुनिया से लोग निरंतर यहां आते हैं, चित्रकूट जलप्रपात ...भोले भाले आदिवासी ..मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद मेरी पूंजी है .।

सरकार साल दर साल मेरे विकास के लिये करोड़ो का बजट बनाती है .. ..चैक कटते हैं .. कुछ न कुछ मेरी धरती तक भी पहुंचता ही है .. विकास की भाषा में बस्तर की उन्मुक्त शोडषी की मुस्कराती तस्वीर छप जाती है ..इन दिनो मुझे नक्सलवाद से बचाने के लिये भी बढ़ चढ़ कर बजट स्वीकृत हो रहा है ..अर्ध सैन्य बलो और पोलिस की टुकड़ियां जंगल के चप्पे चप्पे पर तैनात की जा रही है . मेरी पहचान केवल आदिवासियो का लोकनृत्य या उनकी घोटुल प्रथा ही नही है ... मुझे दुख है कि मेरे वास्तविक दर्द को न तो कोई पहचान रहा है न ही उसका निदान करने का सच्चा प्रयत्न ही हो रहा है . मुझे तब भी उतनी ही पीड़ा होती है जब कोई पुलिस वाला नक्सलवादी घटना में शहीद हो जाता है और उस वक्त भी मैं बेबस होती हूं जब कोई कथित नक्सलवादी मारा जाता है ...मरता तो इंसान ही है ना . संहार में नही समग्र विकास में विश्वास है मेरा ..सबको साथ लेकर, सबको समाहित कर सृजन की संस्कृति है मेरी ..

दृश्य परिवर्तन की ध्वनि

युवती

बच्चों आप हैं प्रसिद्ध अखबार सुबह के पत्रकार रवि वर्मा ..इन्हें चीफ ने भेजा है ..आज ये तुम सबसे बातें करेंगे ..

बच्चे एक साथ

लाल सलाम !

पत्रकार

..

नमस्ते बच्चो नमस्ते . एक बच्चे की ओर मुखातिब होकर ..बेटा क्या नाम है तुम्हारा?

पप्पू

.

. पूरे आत्म विश्वाश से ... नाम जान कर क्या करेंगे ? नाम तो कुछ भी हो सकता है- पिंटू, गुड्डू, छोटू, मोटू... नाम में क्या धरा है ? सभी नाम हैं मेरे.

पत्रकार

.

पर फिर भी ..तुम्हें तुम्हारी मां क्या कहती थी बेटे ..

पप्पू

.

. मां !, भावुक होकर .. मेरा असली नाम पप्पू है ! मां मुझे पप्पू कहती थी .

पत्रकार

...

तुम क्या करते हो यहां ?

पप्पू

.

मैं हथियार ढोने, खाना लाने-ले जाने, खबरें पहुंचाने का काम करता हूं . कभी-कभी कार्रवाइयों में भी शामिल होता हूं .हर बार मेरा एक अलग नाम तय किया जाता है

पत्रकार

.. अच्छा तो पिंटू, गुड्डू, छोटू, मोटू.. ये सारे नाम तुम्हारे ही हैं !

पप्पू

..

हां , जितने काम उतने नाम .

पत्रकार

..

अच्छा ! प्यार से एक दूसरे बच्चे से ....और बेटा .तुम यहां कैसे आये ? तुम घर पर क्यो नही रहते ?

बदरू

..दूसरा नक्सली बच्चा

मेरे पिता नक्सली संगठन पार्टी यूनिटी में थे , एक पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत के बाद से गांव गांव और जंगलों में घूमता रहा हूं ,मां हैजा से मर चुकी थीं रिश्तेदारो ने भगा दिया . घर में रहता तो भूखों मर जाता. यहां अच्छा खाना मिल रहा है , इज्जत से जीना सीख रहे हैं .आप क्या करोगे मेरे लिये ? स्टोरी बनाकर सनसनी फैलाओगे अपना नाम कमाओगे ...

पप्पू

.. नेता जी ने क्या किया हमारे लिये ? साहूकार ने पटवारी से मिलकर हमारे दद्दा की जमीन हड़प ली ..दद्दा नेता जी के पास गये तो फटकार के भगा दिया ..साहूकार की बैठक जो है नेता जी के यहां ... पटवारी की शिकायत बड़े साहब से की तो महिने भर की मेहनत बाद तो मुश्किल से मिले .. बोले ..चुप रहो नही तो बंद करवा दूंगा ..मैं तो बड़ा होकर भून दूंगा सालो को ..अखबार के दफ्तर में गये दद्दा तो भी कुछ नही छपा, तब कमांडर ने ही साथ दिया था हमारा .

पत्रकार

..

पर फिर भी बेटा जिस उम्र में तुम्हारे हाथों में क़लम और किताब होने चाहिए थे, तुम बच्चों के हाथों में हथियार हैं...यह ठीक नहीं है ! तुम लोग स्कूल जाना चाहते हो?

नक्सली नेता कमांडर आकाश

..

अरे इन बच्चो से क्या पूछता है भई ..मुझ से पूंछ , सरकार इन ग़रीबों के लिए क्या कर रही है, यह गांवों में जा कर क्यों नहीं देखते ? पिछले सालों में भूखे, गरीबों की संख्या बढ़ी है। राजनीतिक-आर्थिक तंत्र पूरी तरह अमीरों के हवाले हैं। वर्तमान व्यवस्था में बहुसंख्यक लोग हाशिये पर खड़े हैं और उनका तीमारदार कोई नहीं है। हमारा नक्सलवाद देश के एक-तिहाई से अधिक क्षेत्रों में अपनी जड़ें जमा चुका है । समस्या यह है कि सरकार नक्सलियों के दमन की नीति पर चलती रही है , उन समस्याओं पर गौर नही करती जिनके कारण नक्सलवाद का जन्म हुआ ।

पत्रकार

. .. यह ठीक है कि नक्सलवाद को लेकर हमेशा यह दुविधा रही है कि इसे कानून-व्यवस्था की समस्या माना जाए या सामाजिक-आर्थिक समस्या . यह भी सही है कि उल्फा, बोडो आंदोलन की तरह नक्सलवाद कोई पृथकतावादी आंदोलन नहीं है। नक्सली संगठनों को स्थानीय स्तर पर समर्थन भी पृथकतावादी संगठनों की अपेक्षा ज्यादा है। फिर भी आखिर इस समस्या का अंत कैसे होगा ,क्या सोचते हैं आप ?

नक्सली नेता कमांडर आकाश

.

हँसते हुये.. जिन मुद्दों पर यह आंदोलन शुरू हुआ था, वे आज भी मौजूद हैं इसलिए कोई कारण नहीं कि आंदोलन दमनकारी नीतियो से समाप्त हो जाए। आज देश में लगभग 56 नक्सल गुट मौजूद हैं . समाज से असंतोष और विक्षोभ का नाश नहीं हुआ है। हजारों लोग भूखे, पीड़ित, शोषित और अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं, ऐसे में नक्सलवाद समाप्त कैसे होगा ? अर्थव्यवस्था का जब तक असंतुलित विकास होगा, दबे-कुचले लोग व्यवस्था के प्रतिरोध में आवाज उठाएंगे । लेकिन क्या विकास के आंकड़ों को बेलने और खेलने वाले लोग हमारी आवाज़ सुन रहे हैं ?

पत्रकार

.

पर हम लोकतंत्र में रह रहे हैं .. अपनी बात मनवाने के और भी कई लोकतांत्रिक तरीके हैं बहुत से लोग आज नक्सलवादी गतिविधियो के चलते ही अशिक्षित रह गये हैं, पलायन कर रहे हैं ..या मारे जा रहे हैं, आम आदमी के मानव अधिकारो का हनन नक्सलवादी गतिविधियो के कारण ही हो रहा है । क्या यह सच नही है कि नक्सलवाद कभी आन्दोलन हुआ करता था आज यह विशुद्ध आतंकवाद है। नक्सलवाद अब केवल 'मनी गेम' बन कर रह गया है. नक्सलियों के लिए नीति और सिद्धांत जैसे शब्द अब बेमानी हो गए हैं ? नक्सलाइट भ्रांति में फंसी क्रांति है ..क्या नही ?
नक्सली नेता कमांडर आकाश .. ऐ भई ..तू बहुत बोल रहा है.. अपने को ज्ञान नही मांगता ..तुझे चीफ ने भेजा है इसलिये सुन रहा हूं ..चल लड़कों के फोटो वोटो खींच और फूट ले .और सुन ..स्टोरी में कुछ ऐसा वैसा नही होना समझा .... पप्पू ..इन साहब को बस में बिठा कर आने का, क्या समझा

.

पत्रकार अलग अलग एंगल से कुछ फोटो खींचता है ..कैमरे के क्लिक की आवाजें

दृश्य

परिवर्तन ध्वनि .........

नेपथ्य से पुरुष स्वर

..

गणतंत्र दिवस की परेड में जब हाथी पर सवार वीर बच्चो को गणतंत्र दिवस की परेड में घुमाया जा रहा होगा , तब भी सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे हाथो में हथियार थामे जंगलों में नक्सलवाद की नर्सरी में आतंक का पाठ पढ़ रहे होगे .. आज झारखंड, छत्तीसगढ़ , पश्चिम बंगाल,बिहार के कई ज़िलों में आधे से अधिक नक्सली ऐसे हैं, जिनकी उम्र 16 साल से कम है. शुरुवाती दौर में नक्सली संगठनों द्वारा इन बच्चों का इस्तेमाल केवल सूचना के आदान-प्रदान के लिए किया जाता था. कथित खुली सभा या जन अदालत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का काम बच्चे करते थे.लेकिन अब दृश्य बदला हुआ है. नक्सली संगठनों द्वारा इन दिनों बच्चों को हथियार चलाने और बारूदी सुरंग बिछाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.नक्सली दस्ते में शामिल अधिकांश बच्चे दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के हैं.कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिनके परिवार वाले पुलिस या भूपतियों की सेना के हाथों मारे गए और जिनके पास लौटने के लिए कोई घर ही नहीं है .

.

दृश्य परिवर्तन ध्वनि

अखबार का हाकर

..आज की ताजा खबर ...नक्सली कैम्प से होकर लौटा पत्रकार ..आंखों देखी रपट ...छोटे छोटे बच्चे बन रहे हैं नक्सलवसदी .."सलवा जुडुम एक विफल प्रयोग" आज की ताजा खबर ..

शालिनी

दादा जी मुझे नक्सल समस्या पर कालेज में निबंध लिखना है ..यह अखबार खरीद लीजिये .

बुजुर्ग व्यक्ति

अरे भाई एक अखबार देना , ये लो दो रुपये , का ही है ना !

अखबार का हाकर

हाँ जी पूरे दो रुपये का ही है , ये लीजीये

बुजुर्ग व्यक्ति

शालिनी बेटा , यही तो विडम्बना है . नक्सलवाद पर कालेजों में निबंध लिखवाये जा रहे हैं .. अखबारो में खूब चर्चायें हो रही हैं ..टीवी चैनल्स में बहस की जा रही है ,ब्यूरोक्रेसी नक्सलियो के खिलाफ पुलिस की सारी ताकत झोक रही है पर जिन लोगो को जमीनी कदम उठाकर समस्या मिटा देनी चाहिये वे कुछ नही कर रहे .

शालिनी

अखबार के पन्ने फड़फड़ाने की ध्वनि , जोर से पढ़ती है .

.नक्सलवाद् और आतंकवाद में कोई अंतर नहीं।... नक्सल संगठनों ने बिल्कुल निचले स्तर से अपनी जड़ें जमानी शुरू कीं। सबसे पहले आदिवासियों को बिचौलियों और तेंदू पत्ता के ठेकेदारों के खिलाफ एकजुट किया गया। जमीनी स्तर पर यह आंदोलन शुरू हुआ, इसलिए सरकार के लिए आज यह एक बड़ी चुनौती बन चुका है । सरकारी व्यवस्था की कमजोरी और पुलिस के पंगु होने का ही नतीजा है कि नक्सलवाद का प्रसार तेजी से हो रहा है।बच्चो की नई पीढ़ी की पीढ़ी नक्सलवादी बनने को विवश है ..

राजू

दादा जी वास्तव में ये नक्सलवाद है क्या ?

बुजुर्ग व्यक्ति

नक्सलवाद कम्युनिस्ट क्रांतिकारियों के उस आंदोलन का अनौपचारिक नाम है जो भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के विघटन स्वरूप उत्पन्न हुआ। नक्सल शब्द की उत्पत्ति पश्चिम बंगाल के छोटे से गाँव नक्सलबाड़ी से हुआ , जहाँ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता चारू मजुमदार और कानू सान्याल ने १९६७ में सत्ता के खिलाफ़ एक सशस्त्र आंदोलन की शुरुआत की थी। उनका मानना था कि भारतीय मज़दूरों और किसानों की दुर्दशा के लिये तत्कालीन सरकारी नीतियाँ जिम्मेदार थीं जिसकी वजह से उच्च वर्गों का शासन तंत्र और परिणाम स्वरुप कृषितंत्र पर दबदबा हो गया है; और यह सिर्फ़ सशस्त्र क्रांति से ही खत्म किया जा सकता है। "नक्सलवादियों" ने कम्यूनिस्ट क्रांतिकारियों की एक अखिल भारतीय समन्वय समिति बनाई, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से अलग हो गये और सरकार के खिलाफ़ भूमिगत होकर सशस्त्र लड़ाई छेड़ दी।

शालिनी

मतलब आजाद भारत में भी आर्थिक आजादी के लिये लड़ाई ..

बुजुर्ग व्यक्ति

हां पर , मजूमदार की मृत्यु के बाद इस आंदोलन की बहुत सी शाखाएँ हो गयीं और आपस में प्रतिद्वंदिता भी करने लगीं।समय के साथ इन गुटो की सैद्धांतिक लड़ाई ने अपना वजूद खो दिया और अब यह विक्षिप्त मानसिकता के लोगों द्वारा संचालित वर्गगत आतंक का रूप धारण कर चुका है ,लगभग वैसे ही जैसे कि विक्षिप्त किस्म के बुद्धिजीवियों द्वारा धार्मिक कट्टरता से उत्पन्न जातिगत आतंकवाद का प्रसार देश के विभिन्न अंचलों में लगातार बढ रहा है.

राजू

यह तो सामाजिक और राजनैतिक जागरूखता का विषय है !

बुजुर्ग व्यक्ति

हमारे राजनीतिज्ञों को आतंक के कारणो और समाधान की कोई चिंता नहीं। चिंता है वोट की। मनुष्य को और मनुष्यता को सभी धर्मों ने या कथित विकृत नक्सलवाद ने मिलकर मार डाला है। राजनीतिज्ञ व्यक्ति वोट के लिये धर्म का उपयोग करना अच्छी तरह जानता है और कट्टपंथी लोग भी राजनीतिज्ञों का उपयोग करना सीख गए हैं। नक्सलवादी भी निहित स्वार्थो के लिये राजनीति का दुरुपयोग कर रहे हैं . धर्म का विकास लोगों को कबीलो से बाहर निकालकर सभ्य बनाने के लिए हुआ था लेकिन हालात यह है कि इसी धर्म या वर्ग के नाम पर हम असभ्यता की पराकाष्ठा तक पहुंचने को तत्पर है।

शालिनी

और दादा जी , क्या है यह "सलवा जुडुम "

बुजुर्ग व्यक्ति

सलवा जुडुम नक्सलवादी आतंक के विरोध में बस्तर के आदिवासियो की एकता के आंदोलन का नाम है, ये और बात है कि यह प्रयोग अब तक विफल ही रहा है . नक्सलवाद से तिहाई भारत प्रभावित है लेकिन बस्तर के आदिवासियो को छोड कर किसी और प्रांत के लोग इन नक्सली आतंकवादियों के खिलाफ कहीं भी और किसी भी तरह अब तक लामबंद नहीं हुए .

राजू

दादा जी प्रश्न है कि बस्तर के लोगो ने तो नक्सलवादियों को बुलाया नहीं .फिर ये क्यो और किस तरह यहां आये ? ..

बुजुर्ग व्यक्ति

बिल्कुल ठीक कह रहे हो बेटा , बस्तर की कराह यहाँ के आम आदमी से सुन कर देखो. यहां के सुकारू -बोदी- बुदरू.... अपनी लडाई खुद लडना जानते हैं उन्हे लाल-पीली सोच वाले लोगों की न तो सहानुभुति चाहिये न ही बंदूके। जिस लोकशाही की परिकल्पना हमारा संविधान करता है आज इस अंचल में कहीं भी दृष्टिगोचर नही होती ? दारू पिलाओ , कपडा बाँटो और वोट लो, इसी सच पर आज इस अंचल का जनप्रतिनिधित्व टिका है . कोई राजनीतिज्ञ ऐसा नही दिखता जो जनमानस की आत्मा में बसता हो. नक्सलवादी समस्या के बस्तर में प्रारंभ और लगातार पनपते रहने का कारण सरकारी नीतियों की विफलता और सच्चे जन प्रतिनिधित्व का अभाव है ?

राजू

क्या ऐसे आदर्श जनप्रतिनिधि हो भी सकते हैं दादा जी जो जनता के लिये ही जियें , अपने स्वार्थो के लिये , घर भरने के लिये नहीं ?

बुजुर्ग व्यक्ति

क्यो नही ? महात्मा गांधी क्यो और कैसे बापू बने थे ?

अच्छा

चलो अब घर लौटे अंधेरा हो रहा है

दृश्य

परिवर्तन ध्वनि

रेडियो पर गाने की आवाज

ओय होय होय ओय होय होय

सईयाँ छैड़ देवै, ननद जी चुटकी लेवै
ससुराल गेंदा फूल
सास गारी देवै, देवर समझा
ससुराल गेंदा फूल
छोड़ा बाबुल का आँगन भावे डेरा पिया का होऽऽऽ
सास गारी देवै, देवर समझा लेवै
ससुराल गेंदाफूल
सईयाँ है व्यापारी, चले हैं परदेस,
सुरतिया निहारूँ, जियरा भारी होवे
ससुराल गेंदा फूल

ये आकाशवाणी है

.अब आप विनोद कश्यप से समाचार सुनिये ....

."झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से गोइलकेरा थानाक्षेत्र के सारूगढ़ा घाटी में सारंडा के जंगलों में नक्सलवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया, जिसमें थानाप्रभारी, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत 11 जवान शहीद हो गये। दूसरी ओर, छत्तीसगढ के बीजापुर स्थित गंगालूर इलाके के कोरचूली में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के असिस्टेंड कमांडेंट रामपाल सिंह मारे गये जबकि 5 जवान शहीद हो गये। इसके दूसरे ही दिन 11 जून को माओवादियों ने छत्तीसगढ के ही दूसरे हिस्से धमतरी जिले में घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस बल के 15 जवान को गोलियों से भून दिया। सुरंगी विस्फोट में १८ निर्दोष ग्रामीणो की मौत हो जाने का समाचार मिला है ....."

राजू

दादा जी ..मेरे दोस्त तो कहते है कि नेता जी चाहते ही हैं कि नक्सली यहां बने रहे ,जिससे वे अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदितो को इनकाउंटर के नाम पर मरवा सकें ..पुनर्वास के नाम पर ढ़ेर सा बजट मिले . वे तो बेरोजगार लड़को से कहते है ..अरे कोई रोजगार न मिले तो नक्सली बन जाओ ..

बुजुर्ग व्यक्ति

यही तो रोना है बेटा जब तक नेतृत्व सक्षम नही होगा और हममें इच्छाशक्ति नही होगी तब तक होती रहेंगी ये बेवजह हत्यायें ..क्यो जनप्रतिनिधि नहीं सुलझाते है मूल समस्या शायद तुम ठीक ही बता रहे हो ..

शालिनी

क्या नक्सलवाद इस शासकीय विफलता के विरोध की क्रांति है ?

बुजुर्ग व्यक्ति "क्रांति वह होती है बेटा ! जो भीतर से पनपती है, क्रांति प्रायोजित नहीं अपितु स्वत:स्फूर्त होती है। क्रांति बाहरी नहीं होती न ही विचारधारा का इश्तेहार ले कर उपजती है । क्रांति एक घटना है जिसकी चिंगारी भीतर ही सुलगती है और फिर ऐसा दावानल हो जाती है जो बदल देती है एक पूरी की पूरी व्यवस्था। क्रांति नारों से नहीं आती, बल्कि क्रांति के दौरान नारे पैदा होते हैं। क्रांति किसी लाल-पीले झंडे की छाया में नहीं होती क्रांति गुजरती है तब उसपर गीत बनते है, रंग भरे जाते हैं और उसे पहचान दी जाती है।

शालिनी

आप सत्य कह रहे हैं , किंतु यह आदिवासी समाज ऐसे ही तो नक्सलियों के प्रभाव में नहीं आया होगा ? आखिर क्या है नक्सलवादी मनोविज्ञान?

बुजुर्ग व्यक्ति

निश्चित ही प्रशासनिक विफलताये भी कारण है नक्सलवाद का ...एक कारण यह भी है कि इतना बड़ा भौगोलोक क्षेत्र इन , उन कारणो से उपेक्षित होता गया। फिर भी आतंकवाद को कैसे क्रांति का मुलम्मा चढा कर महिमामंडित किया जा सकता है? आज क्या हालात है ? जो पिस रहा है वह यह गरीब अंचल है और वहाँ के निरीह मुरिया-माडिया ही तो हैं ?

शालिनी

आप क्या यह नहीं मानते कि इन आदिमों को अपनी आवाज उठानी नहीं आती और एक तरह से नक्सली इनकी सहायता ही कर रहे हैं, शोषण के खिलाफ उनके संघर्ष में?

बुजुर्ग

इन आदिवासियों को किसी आयातित सिद्धांतों या कि संघर्षकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है, इनके ही भीतर ऐसी आग है जो प्रलयंकारी है . यदि नक्सलवाद स्वाभाविक होता तो किसी बंगाली, किसी तेलुगु ..लाल-आतंकी के कंधे पर चढ कर नहीं बल्कि किसी आदिवासी के वाणों की नोंक से आरंभ होता। इसका जवाब उन कथित बुद्धिजीवियो के पास भी नहीं है जो इन आदिवासियों को दिग्भ्रमित करने वाले नक्सलियों के महिमामंडन में मानवाधिकार की कहानियाँ गढते हैं।

शालिनी

हां , इन दिनो नक्सलवाद के पक्ष विपक्ष में मानव अधिकारो पर बहुत चर्चायें होती है .

आप क्या सोचते है ? आखिर नक्सलवाद की समाप्ति कैसे होगी ?

बुजुर्ग

नेतृत्व विहीन जनता को दिग्भ्रमित कर, फुसला कर ,उन्हें दिवा स्वप्न दिखलाकर नक्सल आतंकवादी बनाया जा रहा है ..यह ठीक नही है , सही नही है ...नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के लोगो का संघर्ष, क्षेत्र विशेष का संघर्ष है अपने ही देश की सरकार से अपने छोटे मोटे अधिकारो के लिये , थोड़ी सी स्वायत्ता चाहने का संघर्ष है ..उन्हें उनके दिलो पर राज करने वाला उनकी सुनने और मानने वाला जन प्रतिनिधित्व चाहिये .. नक्सलवाद के नाम पर गुमराह कर आतंक फैलाने वाले मकड़जाल से उन्हे , उनका ..उनके लिये , उनके ही द्वारा चलाये जाने वाला सुशासन ही बचा सकता है ..आदिवासियो को उनके जमीनी अधिकार दे दिये जाये ..इसी तरह उन्हें नक्सलवादियो से विमुख कर देश की मूल धारा में मिलाया जा सकता है .. और जब यहां के मूल निवासी ही बाहरी नक्सलवादियों से विमुख हो जायेंगे तो स्वतः ही ये बाहर से आने वाले मुट्ठी भर नक्सली बिना शर्त आत्म समर्पण करने पर विवश हो जायेंगे ..उन्हें भी क्षमा दान दे दिया जाये .. और रोजगार देकर समाज का हिस्सा बना कर उनकी उर्जा का रचनात्मक उपयोग हो ..इसी तरह अंत हो सकेगा नक्सली आंदोलन .

गायक दल

पूरा प्रतिदान मिले मेहनत का ,

ना अब कोई बने नक्सली

फल का सबको सम भाग मिले ,

फिर कोई क्यो बने नक्सली

खत्म होये अब रात नक्सली

सब तक पहुंचे किरणें विकास की ,

हो न कोई गुमनाम नक्सली

सब हों शिक्षित , सब को अवसर ,

और न हों बदनाम नक्सली

खत्म होये अब रात नक्सली

जंगल के जज्बात पुकारें,

बैठ करो अब बात नक्सली

आतंकी बनने से बेहतर ,

पढ़ें प्रेम का पाठ नक्सली

खत्म होये अब रात नक्सली

सब को मानव अधिकार मिलें ,

सच सपनो का संसार मिले

जब सब का ही ध्येय वही है ,

तो फिर क्यो हो घात नक्सली

खत्म होये अब रात नक्सली

हिंसा से सुलझें न समस्या,

समझें अब यह बात नक्सली

अप्रासंगिक नक्सलवाद हो ,

खत्म होये अब रात नक्सली

खत्म होये अब रात नक्सली

...(

स्वरचित)

पुरुष स्वर

नक्सलवाद विचार और चिंतन शून्य है । यह देश के बहुसंख्यक सर्वहारा जन के अमन

-चैन, समृद्धि और सुख की विरोधी विचारधारा है ।यह एक भटका हुआ आंदोलन है । अतिवाद का एक धूर्त तरीका है । यह अधैर्य की उपज है । जिसके मूल में हिंसा है .यह जन के लुटे हुए सत्व के लिए नहीं अपितु हितनिष्ट ताकतों की राजनैतिक सत्ता के लिए संघर्ष मात्र है, नक्सलवाद को वस्तुतः जनता के कल्याण से कोई वास्ता नहीं है ।

स्त्री स्वर

नक्सलवाद से जूझती झारखण्ड

,बिहार ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ ,बंगाल ,आंध्रप्रदेश सरकारों को केंद्र और हमारे जन समर्थन की जरुरत है । विकास के लिए आरक्षित धनराशि का एक बड़ा हिस्सा पुलिस और सैन्य व्यवस्था के नाम पर व्यय हो रहा है जो अनुत्पादक है । इससे तरह-तरह का भ्रष्ट्राचार भी पनप रहा है ।

शुतुरमुर्ग की तरह रेत में अपना सिर छिपा कर हम कथित बुद्धिजीवी अब और चुप नही रह सकते ..हमें नक्सलवाद के विरुद्ध खुलकर सामने आना ही होगा .पहले नक्सल प्रभावित पिछड़े लोगो को समाज मे समाहित कर उन्हें नक्सलवादियो से विमुख करना होगा ..और साथ साथ नक्सलवादियो को भी क्षमा दान देकर, देश की मूल धारा में मिलाकर ही नक्सलवाद का अंत किया जा सकता है ...

पुरुष स्वर

आइये कामना करे कि देश से जल्दी से जल्दी नक्सलवाद का पूर्ण रूपेण अंत हो

. नक्सली हिंसा के शिकार लोगो को यही हमारी पीढ़ी की सच्ची श्रद्धांजली होगी .

"

नक्सलवादी"

.... समाप्त

-----

लेखक विवेक रंजन श्रीवास्तव

ओ बी ११ , विद्युत मण्डल कालोनी , रामपुर , जबलपुर

COMMENTS

BLOGGER: 1
  1. आप सभी को ईद-मिलादुन-नबी और होली की ढेरों शुभ-कामनाएं!!
    इस मौके पर होरी खेलूं कहकर बिस्मिल्लाह ज़रूर पढ़ें.

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: विवेक रंजन श्रीवास्तव का रेडियो नाटक : लाल सलाम
विवेक रंजन श्रीवास्तव का रेडियो नाटक : लाल सलाम
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2010/02/blog-post_9334.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2010/02/blog-post_9334.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content