अनन्त आलोक की कहानी - पापड़ा

SHARE:

हिमाचली कहानी                 1                            पापड़ा                                           अनन्त आलोक परिवार के सभी सदस्यों...

हिमाचली कहानी                 1
                           पापड़ा    

image            
                         अनन्त आलोक
परिवार के सभी सदस्यों के गले में दाँव (गाय को बांधने वाली रस्सी) डाल दिए गए हैं।  अब तो परिवार की ब्याही बिन ब्याही बेटियों घर के सभी  छोटे बड़े बच्चों, बूढ़ों को भी बांध दिया गया है। आज दूसरा दिन और तीसरी रात है , सभी रिश्तेदार मित्र प्यारे गांव भोज की महिलाएं, पुरूष सब के सब हाथ जोड़े बैठे हैं। नींद ने आंखों में डेरे जमा लिए हैं सभी की आँखें सूजकर गोरखे हो गए हैं। हालांकि नेपाल से इनका दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। होठों पर कांकर बट गई है। ढाणे माणे , नगाड़े ,दमयानु और छनके ने कान बेहरे कर दिए हैं। ''ढण-मण ढण-मण ढणण ढणण छण-छण, तिकड़- तिकड़, तिकड-़तिकड़ '' बाजगी (बजाने वाले) के हाथों में छाले पड़ गए हैं। अर्ज पाते पाते रणिये तांत्रिक के मुंह का थूक सूख गया, गला बैठ गया है। बोलता  है तो मानोे फटा हुआ स्पीकर बज रहा हो, लेकिन कणिया डोली है कि अवतार लेने को तैयार ही नहीं !
    ''हिमाचल के जनपद सिरमौर के कुछ  ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की सद्गति नहीं होती  और उसकी आत्मा भटकती रहती है, जो परिवार में दुख दर्द और क्लेश का कारण बनती है। उस आत्मा का आह्वान किया जाता है और वह एक व्यक्ति के शरीर में कुछ देर के लिए आती है। उस व्यक्ति को डोली कहा जाता है। आत्मा, हू-ब-हू दिवंगत व्यक्ति की तरह व्यवहार करती है और दुर्घटना को एकदम सही सही बखान भी करती है, इसे पापड़ा के नाम से जाना और माना जाता है।'' लेखक को समझाते हुए रणिये ने कहा।
   परिवार का ठगड़ा फोंकलू भइया तीन दिन से भूखा-प्यासा बैठा, अब थर-थर  कांपने लगा है। जैसे तैसे उठा और डोली के पाँव से लिपट कर रो पड़ा... हाथ जोड़ कर क्षमा याचना करने लगा। ''उदा उतोर पाप्पा ! उदा उतोर। ... आमे सोब तेरे गुणेगार ए....।''  ''अवतार रूप में आओ पाप्पा ! हमें माफ करो आवतार रूप में आओ , हमारा संकट दूर करो पाप्पा! हम सब पापी हैं , मैं भी पापी हूँ ...मेरा सारा
                                2
कुड़बा पापी है ...हम सजा पाने के किए तैयार हैं! आओ पाप्पा आओ!'' तांत्रिक ने सझाया और रिश्तेदारों ने भी फोंकलू भइए की अर्ज में सुर मिलाया ....। इसके साथ ही एक मुड़्दघाटी शान्ति चारों ओर  फैल गई। नगाड़े, दमयानु और छनका कुछ देर की शान्ति के बाद  फिर से भन्नाने लगे। कणिया ने घुटनों में दिया मुंह उठाया और...
            ''इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ उ हूं उं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  उ हूं उं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  उ हूं उं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ    उ हूं उं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ नाश कोर देंउगी नाश ! बादे कुड़बे रा नाश! बीज उगाला कोर देउंगी ! ''... सब का नाश कर दूंगी ! बीज ग्वाला कर दूंगी! कहते हुए कणिया के मुंह से शालु की चीखें छप्पर को चीरते हुए आकाश में गूंजने लगी तो पाँव के नीचे की मिट्टी खिसकने लगी। बैठी हुई पब्लिक उछल पड़ी । ऐसे लगा मानो सिर पर ठण्डे पानी के घड़े उड़ेल दिए हों! ''एनिए मार थोइ आं ... एनिए ! एजा बे मेरा खोसम! '' ... इस ने मारा है मुझे ...यही है मेरा घाती ! मेरा पति ही मेरा कातिल है ! तुझे तो मैं ! जिंदा नहीं  छोड़ूंगी!'' अपने पति धोंकलू की ओर उंगली करते हुए कणिए के शरीर में आई भिउरी की आत्मा ने आखर काटा ! दुखड़ा बयान किया और फिर से सिर घुटनों में दे दिया। भिउरी कहती जा रही है और रणिया समझाता जा रहा है।
     ''खुल के आ पाप्पा खुल के आ... तू साची हांमे झूठे! खुल के बोल , घोरो दी दुखती लागी रोइ ! तां याद लोइ कोरी ...!!  खुल के आ! तेरे नाव रा डांका लाय थोआ ।'' रणिये ने आत्मा का आह्वान करते हुए बतलाया  कि परिवार में बहुत कष्ट हैं तुम्हें याद किया है! और इन कष्टों से तुम ही छुटकारा दिला सकती हो!  तुम सच्ची हो और हम सब झूठे हैं ए देवी आत्मा खुल  कर आओ और अपने दिल की बात कहो, आज  तुम्हें किसी का कोई डर नहीं है, भय नहीं है...आओ ।
        ''हु-हु-हु-हु-हु-ह-ुहु-हु  उ इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ मूं कोसरा डोर ने आथी आं तो साफ साफ बुलुंगी... जोयर दिता मुखे जोयर !''... हां मुझे किसी का कोई डर नहीं मैं आज सब साफ बोलूंगी। मुझे जहर देकर मारा गया और मुझे मारने वाला और कोई नहीं! ये मेरा खसम धोंकलू है। इसी ने मारा है मुझे ! भिउरी
                              3   
ने आखर काटा तो भीड़ में खुसर फुसर शुरू हो गई। भिउरी ने धोंकलू की ओर उंगली करते हुए चेतावनी दी कि तेरे तो पूरे परिवार को कोढ़ लगाउंगी मैं!  तेरी सात पीढ़ियां कोढ़ी पैदा होंगी ये मेरा शाप हैं। तेरी सात पीढ़ियां हिरोशिमा नागासाकी की सात पीढ़ियों से भी बदतर न हो तो मेरा नाम नहीं...। '' रणिया आत्मा की एक एक बात लेखक को सहजता से बताए जा रहा था लेकिन यह बात बताते हुए वह भी भय से कांप उठा।
     पिछले एक वर्ष से बिस्तर पर पड़ा धोंकलू , परिवार के दो जनों का सहारा लेकर उठ बैठा और थरथराते हुए हाथ जोड़ कर क्षमा याचना करने लगा। ''मूं माफ कोरी शालु ! आं तेरा घाती ए ... मेरी जान छाड़ दे  माता! .... ढाल ताखे! आं पागल ओइ गिया था। ओकी शादी रा भूत लाग गिया था मूं दा!'' मुझे माफ करना भिउरी मैं अपना गुनाह कबूल करता हूँ , मैं ही तेरा कातिल हूँ .. मुझ पर दूसरे विवाह का भूत स्वार था और मैं पागल हो गया था भले बुरे का अन्तर ही भूल गया था मैं! कहते हुए धोंकलू कणिए के आगे गिड़गिड़ाया। धोंकलू को दूर दूर तक और अच्छे से अच्छे होस्पिटलों में दिखा दिया था लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए थे। किसी डॉक्टर को धोंकलू की बीमारी का कोई पता नहीं चला। लेखक सारा खेल देख कर दंग हो रहा था कणिये ने नहीं समझाया तो उसने पूछ लिया , जो बात समझ न आती वह  एकदम रणिये तांत्रिक से पूछ लेता है।
              ''हु-हु-हु-हु-हु-ह-ुहु-हु  उ इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ना रे ना तां ... माफी ! तां तोड़पाय तोड़पाय मारना मेरे, तां न छाड़ दी ! इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ।'' लेकिन भिउरी का क्रोध सातवें आमान पर था , उसने चीखते हुए ना में उंगली हिलाई और कहा तुझे माफी ! तुझे तो तड़पा तड़पा कर मारना है, तुझे नहीं छोड़ूंगी मैं ! अभी तो शुरूआत है।
कणिए के शरीर में आई भिउरी की आत्मा प्यास से भड़क उठी ! पानी का इशारा किया तो धोंकलू की माता चिंबड़ी उठी और पानी का लोटा और गिलास लेकर डरते डरते भिउरी के पास जाने लगी ... कि जोर की चीख से ठिठक गई।
       
                              4
  ''हु-हु-हु-हु-हु-ह-ुहु-हु  उ इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ न रे ए ऽ ऽ ऽ न ! तू ओंडी ने आइ ! तेरी हाथों रो पाणी न पीणी मेरे मेरी शाशु ! तू ब साजी थी मूं मारदी ! भिउरी ने उसके हाथ का पानी पीने से साफ इन्कार कर दिया, कहने लगी तू तो इधर ही मत आना मेरी सास! तू भी  तो शामिल थी न! मेरी मौत के शड़यन्त्र में ... तूने ही तो खीर पटांडे बनाए थे! सुना था स्त्री ही स्त्री की सबसे बड़ी शत्रु होती है , तुमने ये साबित करके दिखा दिया। तूने तो मुझे मरती बार भी पानी नहीं पिलाया ...अब तेरे हाथ का पानी ! थू ...!''  भिउरी ने भरी सभा में उसकी पोल खोल कर रखी तो चिंबड़ी यूं गायब हुई ज्यों बिल्ली को देख चूहिया ! भीड़, कणिये के मुंह से आत्मा की एक एक बात सुन कर हैरान हो रही थी कि कैसे ये सब बातें जो परिवार के सिवा दिवारों को भी मालूम नहीं गिन गिन कर बता रही है और रणिया उसकी एक एक बात तरतीब से लेखक को बता रहा था।
''मेरी बिंची शुदाओ रे ए ऽ ऽ ऽ मेरी बिंची । अपणी बेटी रे हाथों रू पाणी पिणु मेरे ! उं हूं उुं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ '' भीड़ में अकेली बैठी अपनी पांच वर्ष की बेटी बिंची को पहचानते हुए भिउरी ने इशारा किया और कहा कि मेरी बिंची से कहो कि मुझे पानी पिलाए ...मैं अपनी बेटी के हाथ का पानी पीना चाहती हूँ। ''उं हूं उुं ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ '' कणिए ने सांस ली। कुछ लोगों ने नन्हीं बिंची को खड़ा किया और उसे पानी का लोटा और गिलास ले कर उसकी  माँ के अवतार में कणिये के पास भेजा। अपनी नन्हीं बिटिया को अपने सामने देख भिउरी के चेहरे पर ज्यों धूप खिल उठी...अपलक अपनी बेटी को निहारती रही... फिर गहरी सांस लेते हुए बोली ''उंडी आ बे मेरी धी उंडी आ ... ।'' इधर आओ मेरी प्यारी प्यारी बिटिया इधर आओ मैं तुम्हारी माँ हूं। ...अपनी माँ के गले नहीं लगोगी! और बांह से पकड़ते हुए उसने बिंची को कस के  बांहों में समेट लिया । दोनों माँ-धी सुबक सुबक कर रो पड़ी.... ।  गंगा जमुनी अश्रुधार  बह निकली तो भीड़ भी नयन जल से अर्घ दिए बिन न रह सकी। निमाणी छुड़ाई मेरी धी... इन पापियों ने मुझ से निमाणी छुड़ाई... अभी तो मेरी नन्हीं तू केवल दो वर्ष की ही तो हुई थी  ! जब मुझ से छुड़ा दी गई  ! अभी तुमने  दूध पीना भी नहीं छोड़ा था कि...! बेटा में तो जीना चाहती थी , तुम्हें पढ़ाना लिखाना चाहती थी , बड़ा ऑफिसर बनाना था तुझे ....भिउरी ने रणिए के मुख से
                                5
           शिकायत दर्ज करवाई । शानु सुबकती हुई, हाँ में हाँ मिलाती रही। पब्लिक से खचाखच भरा कमरा हूँ हूँ कर बड़े ध्यान से भिउरी की बातें सुन रहा था।
      अब तो गांव में बचे खुचे लोग  भी अपने दैनिक कार्य निपटा कर  चीख पुकार सुनते हुए आंगन में आ जमा हो गए थे। सभी एक दूजे का मुंह देख गिट-मिट गिट-मिट कर रहे थे। भिउरी ने बिंची को चूम चूम कर लाल कर दिया। जब उसका मन भर गया तो बिंची के हाथ से पानी पीया , एक रोटी खाई फिर जी भर कर फिर पानी पीया और खुश हो कर अपनी बेटी के सिर पर हाथ फेर-फेर कर आशीष देती रही।
अब रणिये ने मोरचा सम्भाला। ''अब आखर काटो पाप्पा ! खुल कर बोलो ! क्या है तुम्हारे मन में ...खुल कर बोलो। तुम्हें किसी का कोई डर भय नहीं ! पूरा परिवार दुखी है ...पाप्पा, इसी लिए तुम्हें याद किया है। अपने मन की गांठें खोलो अब खुल कर बोलो। तुम्हारे साथ क्या हुआ हमें किसी को कुछ भी नहीं मालूम एक एक बात बताओ और परिवार को रास्ता लगाओ पाप्पा ! हाथ जोड़ कर अर्ज है।  
''हु-हु-हु-हु-ह-ुहु-हु  उ इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ह ह ह ह ह ह ह ह ह मूं बोलणो दियो  ब एबे ....आं न डोरदी कोसी दी न! डोर दी न आं ...
''अब मुझे कहने दो ... मैं सब सच सच कहूँगी। मुझे किसी का कोई डर नहीं है। तुम सब ध्यान से सुनना!.... हां तो सुनो! हमारे विवाह को पाँच वर्ष होने को आए थे लेकिन ...औलाद के नाम पर कुछ नहीं था। अब घड़ के तो कोई डाल नहीं सकता। ये सब तो उस प्रभु के हाथ की माया है।  सभी पण्डित वैद्य , तांत्रिक देख लिए थे। जो भी किसी ने कहा वो सब टूणा-टोटका कर छोड़ा लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। चिंता मुझे भी थी!... लेकिन किया क्या जा सकता था। जब कोई आस शेष न रही तो घर पर बातें होने लगी, इतनी बड़ी जमींदारी, इतना कारोबार किसके  लिए !... हमारे पास एक तो है, लेकिन बेटा! ...तुम्हारा तो वंश ही ....!
  मेरी सास ने भी अपने बेटे  के कान  भरे ! और ये उनकी बातों में आ गया। ...आखिर नई दुल्हन का कोरा कोमल और गठा हुआ वदन इसके खयालों में महकने
                                6
लगा। ''शुणे बे ए ऽ ऽ ऽ ऽ  बादे मोरोद शुणे कोरी ! तुंए एशे इ उओं बादे मोरोद...। '' रणिए ने भिउरी की बात पूरी करते हुए समझाया ''सुनो ! सभी पुरूष ..ध्यान से सुनना ! तुम सब मर्द जात ऐसे ही होते हैं! ऐसा कोई मौका छोड़ना ही नहीं चाहते..... ।''
  भिउरी ने सांस ली , दो गिलास पानी के पीए और आगे आखर काटा
.'' एजा धोंकलू ...मेरा खोसोम , मूं पाछी जान दियों थिया... केरी माड़ी घोड़ी थी जू मेरा बोयरी बोणी गिया। इयो बोलदा लागा जे मेरे तो ओकी शादी कोरणी ए!  तू चाय एबे जीव बांइचाय उदी दे।'' '' ये मेरा खसम ! जो मेरे लिए जान देने को तैयार रहता था, मेरा दुश्मन बन गया। मुझे कहने गला कि मुझे तो दूसरी शादी करनी है तू जी या मर....! '' रणिया  भिउरी के सभी आखर एक एक कर समझाता जा रहा था। भिउरी के शब्दों में उसने आगे समझाया कि घर पर हर रोज झगड़े होने लगे। हंसता खेलता घर कलह का अखाड़ा बन गया। मैंने बहुत समझाया लेकिन धोंकलू नहीं माना!  मैं भी दसवीं पास ....इतनी आसानी तो मानने वाली न थी।  मैंने भी कह दिया देख धोंकलू अगर तू नहीं मानेगा तो मैं तुझे अन्दर करवा दूगीं ! मैं पूलिस में कम्पलेंट करवाउंगी। इतना तो तू जानता ही होगा कि एक पत्नी के जीवित रहते दूसरा विवाह गैर कानूनी होता है।'' भिउरी कह रही है कि इस पर धोंकलू ठठा मार कर हंँस पड़ा। कहने लगा '' तू नहीं जानती क्या ! कि हिमाचल के जनपद सिरमौर के गिरिपार में बहुपत्नी प्रथा का प्रचलन है। इतना ही नहीं भारत के हिमाचल के जनपद सिरमौर और किन्नौर के कुछ भागों में तथा केरल में तो बहुपतित्व प्रथा भी प्रचलन में है। बहुपत्नी प्रथा का उल्लेख तो हमारे   पौराणिक धर्म ग्रंथों में भी मिलता है। राजा दशरथ की तीन पत्नियां थीं । भगवान कृष्ण का उदाहरण हमारे सामने है।
   तुम्हें तो मालूम होना चाहिए कि मेरे पिता की भी दो पत्नियां थीं। पूरा परिवार एक तरफ हो गया तो मैं अकेली पड़ गई।
    अब मैंने भी सब ऊपर वाले पर छोड़ दिया था। फिर अचानक एक चमत्कार हुआ, मैं गर्ववती हो गई। मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। पूरे भोज में खुशी की
                               7
लहर दौड़ गई । लेकिन मेरे परिवार में किसी को कोई खुशी नहीं हुई ! मानो कुछ हुआ ही नहीं।  लेकिन मैं अब निश्चिंत हो गई थी । मैं आश्वस्त थी कि अब खतरा टल गया है। कहते हुए कणिये की आँखें लगातार बरस रही थी रणिये ने विस्तार से समझाया और आगे की बात समझाने लगा ।
  भिउरी कह रही है कि मैं अपने आने वाले बच्चे के लिए सपने बुनने लगी और घर के काम में खो गई । मैं तो जैसे भूल ही गई थी कि कुछ हुआ भी था। नौ महीने कब बीत गए, पता ही नहीं चला और मेरी कोख से परी सी सुन्दर बेटी ने जन्म लिया। गांव भर में खुशियां मनाई गई। लोग कहने लगे ''भिउरी की पुकार  ऊपर वाले ने सुन ली ! बेटी हुई है तो अब बेटा भी हो जाएगा अगली बार। बैचारी भिउरी बहुत परेशान थी । है प्रभु तेरे घर में देर है पर अंधेर नहीं है।''  रणिये तांत्रिक ने भिउरी की एक एक बात समझाई। 
      रात के दो बज गए थे लेकिन भिउरी की आत्मकथा अभी बाकी थी...सभी सगे संबंधी रिश्तेदार, गांव के बच्चे, बड़े बूढ़े सब यूँ बैठे थे ज्यों सतसंग में भक्त लोग एकाकार हो गए हों। असंख्य जोड़ी  कान खड़े और आंखें उसके चेहरे पर गड़ी थीं।
    ''मेरी बिंची एक सालो री बे ओइ न रोई थी इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  उऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  आइ री इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ जोबे मेरे धोंकलू ए ओकी शादी कोर पाइ।'' कणिये ने भिउदी का बयान दर्ज करवाते हुए कहा ''मेरी बेटी अभी एक वर्ष की भी नहीं हुई थी कि धोंकलू ने दूसरी शादी कर ली। मेरा काल्जा फटने को हुआ ! मुझे लगा ज्यों धोंकलू मेरी  छाती को आर्मी शूज पहन कर रोंद रहा हो ... लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए जीना चाहती थी।''
   ''धोंकलू ने दूसरी शादी कर ली थी ...लेकिन मैं भी मैं थी! ...चार  दिन तक दोनों को इकट्ठे नहीं सोने दिया! इन छोटे मोटे आंधी तूफानों से तो लड़ लेती लेकिन...  मुझे इस बात का तनिक भी भान नहीं था कि मेरी जिंदगी में 'हुदहुद' आने वाला है.... जो सब कुछ बहा ले जाएगा! हाँ हुदहुद के आने से पहले  एक डरावनी शान्ति जरूर  छा गई थी।  पाँचवें दिन मेरी सास ने खीर पटांडे बनाए।
                                8
पूरे परिवार ने पेट भर खाना खाया । धोंकलू ने अपने हाथों से मुझे खीर पटांडे थाली में डाल कर दिए। खीर में खूब शक्कर और खूब घी डाल कर मेरे पति ने दिया। मैंने भी उस दिन  सभी मन मुटाव भुला कर  पेट भर खाया। उस दिन मुझे जरूरत ही नहीं पड़ी कहने की! मेरा पति स्वयं ही आ कर मेरे कमरे में सो गया। न कोई लड़ाई न झगड़ा न तू तू न मैं मैं ...कोई न  नुकर नहीं। मेरी आंख लगी ही थी कि मेरे पेट में तीखा दर्द होने लगा। रणिये ने समझाया ही था कि भिउरी ने फिर चीख मारी  ''उ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ   आइ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ   उ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ   काल्जा खाया मेरा काल्जा खाया। मेरा काल्जा खाया एने पापिए। ''भिउरी ने जोर की चीख मारी और आगे बताया '' मेरा कलेजा खाया... मेरे ही पति ने मेरे कलेजा खा लिया...मुझे खीर में डाल कर जहर दे दिया .... मेरी आंखें बंद हो रही थी... तो ये दोनों मेरे सामने खड़े हाथ में हाथ लिए हँस रहे थे।  ''इ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ बिंची छुटी मेरी याणी । मेरी बेटी छुड़ाइ एने मूं शी। निमाइ छुड़ाइ मेरी बिंची निमाइ। '' रणिए ने आगे समझाया कि भिउरी कह रही है कि मेरी बेटी ....निमाणी रह गई ! मेरी बेटी मेरी याणी मुझ से छुड़ाई गई। इन्हें तो मैं कभी माफ न करूं ! भिउरी ने आँखें बड़ी बड़ी करते हुए दोनों मुट्ठियां भींचते हुए धोंकलू की ओर उंगली करते हुए कहा तू कानून से तो बच गया  ! लेकिन मुझ से कैसे बचेगा! और अपनी टांगों को भुजाओं में समेटते हुए सिर घुटनों में दे दिया। उसका रूदन अभी रूका नहीं था ...सुबक सुबक के रोने से उसका गला बार बार सूख रहा था।
    रणिए ने इशारा किया और नगाड़े दमयानु , छनका फिर से पर्वतों को कंपाने लगे। ''इ इ इ इ इ इ इ उ उ उ उ उ उ उ उ उ उ।'' भिउरी की चीख के साथ ही रणिये ने फिर इशारा किया और बाजगी फिर शांत हो गए। अब रणिए ने अर्ज पाई ''एबे गोल्ती फोल्ती माफ कोरी पाप्पा ...इनसान गोल्ती रा पुतला ओसो ...हामे बादे तेरे गुणेगार ए एबे रोस्ता दिए । कुड़बे दी सुख शान्ति दिए तेरी भेट पूजा देइली पाप्पा !'' ...''.अब गलती फल्ती माफ करना पाप्पा!  और परिवार को रास्ता देना ...इन्सान गलती का पुतला है ....हम सब तुम्हारे गुनेहगार हैं। जो भी दण्ड लगाएंगे हमें मंजूर है पाप्पा ! लेकिन घर में सुख शांति दे। हम सब तेरे चरणों में हैं पाप्पा!...
                                 9
''उ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  हु ह ुहु हु हु हु हु हु कान खोल्यो शुणे बे रणिया!  कान शुज्गे कोंरी तोबे मुखे दोश न दिए।'' रणिए ने हाथ जोड़ भिउरी की बात सुनी और सुनाया '' कान खोल कर सुन ! रणिया !  तेरी गवाही पर इन को छोड़ रही हूं। नहीं तो मैंने तो ठान लिया था इनका बीज ग्वाला करने का! अब याद रखना और भूल जाए तो मुझे दोष मत देना । छठे महीने का मेरा हिस्सा देना ! फसल कमाई से ! और मेरी बेटी को तंग मत करना ! इसे खूब पढ़ाना लिखाना...''उ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ ऽ  हु ह ुहु हु एब मुखे देइ जाजत रणिया.....। एक जोर की चीख के साथ ही भिउरी ने रणिए से इजाजत ली और शांत हो गई। कणिए के कपड़े पसीने में तर हो चुके थे। उसने पानी के चार लोटे पीए और वहीं अचेत हो कर गिर गया। अब कमरे में भरी पब्लिक के बीच से खुसर फुसर की आवाजें आने लगी। जितने मुंह उतनी बातें।
                        ....................
 
अनन्त आलोक
साहित्यालोक ,ददाहू जिला सिरमौर
हिमाचल प्रदेश   173022

anantalok1@gmail.com

COMMENTS

BLOGGER: 1
  1. आदरणीय रवि जी , कहानी प्रकाशित करने के लिए हार्दिक आभार | जब भी कुछ नया लिखता हूँ तो सबसे पहले आपको ही भेजता हूँ जिससे रचना के किसी और नाम से प्रकाशित होने का भय नहीं रहता और संरक्षित भी हो जाती है ,पुनः आभार अपने अपार स्नेह दिया |

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: अनन्त आलोक की कहानी - पापड़ा
अनन्त आलोक की कहानी - पापड़ा
http://lh5.ggpht.com/-xn2bWKC-mlU/VJFopJ9PhvI/AAAAAAAAcNA/ysa_dqwDU6k/image_thumb.png?imgmax=800
http://lh5.ggpht.com/-xn2bWKC-mlU/VJFopJ9PhvI/AAAAAAAAcNA/ysa_dqwDU6k/s72-c/image_thumb.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2014/12/blog-post_80.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2014/12/blog-post_80.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content