सावित्री नौटियाल काला की कविताएँ

SHARE:

विषय-सूची : परिचय - श्रीमती सावित्री नौटियाल काला    3 वर्जना    6 राजनीति    8 विचार    11 रिश्ते    12 कैसी श्रद्धा    14 चाहत की बरसात  ...

image
विषय-सूची :

परिचय - श्रीमती सावित्री नौटियाल काला    3
वर्जना    6
राजनीति    8
विचार    11
रिश्ते    12
कैसी श्रद्धा    14
चाहत की बरसात    15
हम नूतन निर्माण करेंगे    16
नारी तुम महान    17
हिंदी दिवस    18
कील    19



परिचय - श्रीमती सावित्री नौटियाल काला
नाम : श्रीमती सावित्री नौटियाल काला                                   
उपनाम : सवि
जन्म तिथि : १५ अगस्त १९४०
जन्म स्थान : देहरादून
प्रमुख कृतियां : 'यह मेरी नदी है' २००५ में प्रकाशित कविताएँ,
'रिश्ता' २००६ में प्रकाशित कविता संग्रह,
'दिशा' २००८ में प्रकाशित कहानी संग्रह,
'सप्तपदी' कविताएँ
'एक पल' २००७ में प्रकाशित कहानियाँ
‘दरिया’ २००८ में प्रकाशित काव्य संग्रह
'मुश्किल में है बेटियाँ' २००८ में प्रकाशित कविता संग्रह
'नारी' २०१० में प्रकाशित कविता संग्रह
'अर्द्धशती' २०१० में प्रकाशित कहानी संग्रह
'अनुभूति' २०११ में प्रकाशित काव्य संग्रह
'आसक्ति -विरक्ति' २०१२ में प्रकाशित काव्य संकलन
'अधूरा अहसास' २०१३ में प्रकाशित काव्य संग्रह
'अधूरा अहसास' २०१३ में प्रकाशित काव्य संग्रह
परिचय : श्रीमती सावित्री नौटियाल काला ३५ वर्ष राजकीय विद्यालयों में सेवा कार्य के पश्चात वरिष्ठ प्रवक्ता के रुप में केंद्रीय विद्यालय (F.R.I) देहरादून से सेवा निवृत है ।  देहरादून जनपद की एक जानी मानी चर्चित वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेविका है ।आठ कविता संग्रह तथा तीन कहानी संग्रह प्रकाशित है । सावित्रीजी 'सवि' के उपनाम से लेखन कार्य करती है । जनपद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से आपका जुड़ाव रहा है । आप मूलतः शिक्षक होने के साथ-साथ महिलाओं की विधि सलाहकार भी है ।
आजीवन सदस्यता द्वारा आप का अखिल भारतीय गढ़वाल सभा , यूनिवर्सिटी वूमेन एसोसिएशन , वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उत्तराखंड , नवाभिव्यक्ति , हिंदी साहित्य समिति , रूल ऑफ़ द सोसाइटी , केदारखंड सांस्कृतिक न्यास मसूरी , अखिल भारतीय महिला आश्रम देहरादून में अमूल्य योगदान है ।
सम्मान : २००४  में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित ।
२००५  में भारत विकास परिषद्(द्रोण) शाखा द्वारा शिक्षा व कला के क्षेत्र में प्रांतीय स्तर पर सम्मानित ।
२००७  में राष्ट्रिय अपंग विकास संस्था द्वारा ‘सेवरत्न’ की उपाधि से विभूषित ।
२००७  में धर्म स्वरुप रतूड़ी वैद्य सेवा समिति द्वारा शैक्षणिक सेवाओं के लिए ‘सेवा भूषण’ उपाधि से सम्मानित ।
२००८  में आशा मेमोरियल मित्र लोक पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा ‘लेखन मित्र’ मानद उपाधि से सम्मानित ।
२००९  में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा सात पुस्तको के संपादन व प्रकाशन पर सम्मानित ।
२००९  में आयोजित अखिल भारतीय कवियत्री सम्मलेन के दसवें वार्षिक अधिवेशन में साहित्य की सेवा के लिए विशेष रुप से सम्मानित कर साहित्य अदब से नवाजा गया तथा लेखन में सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया ।
२००९  में स्त्री आर्य समाज लक्ष्मण चौक देहरादून के वार्षिक उत्सव में मानव सेवा तथा साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।
२०१०  में भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित ।
२०१०  में ८ मार्च विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान में सहभागिता निभाने के लिए निर्धन, दुर्बल बच्चों तथा महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें सुरक्षा देने वाली संस्था ससा द्वारा सम्मानित किया गया ।
१५ अगस्त २०१० को शैल कला संगम द्वारा 'शैल पुत्री' का सम्मान प्राप्त हुआ ।

६ नवंबर २०११ को भारत विकास परिषद् द्वारा द्वितीय महिला सहभागिता सम्मलेन क्षेत्र ४ में 'व्याख्यान प्रतिभागिता' सम्मान प्राप्त हुआ ।

वर्जना


सदा वर्जनायें झेली हैं जीवन में ।
बोलने की, चलने की, सोने की जगने की ।
देखने की, सुनने की, समझने व न समझने की ।
सुबह से शाम तक वर्जनायें ही वर्जनायें ॥
बाहर निकली तो पड़ोसियों की ।
स्कूल गई तो संग सहेलियों की ।
कक्षा में बैठी तो शिक्षिकाओं की ।
कैन्टीन में सहयोगी छात्र-छात्राओं की ॥
सबकी नज़रों में वर्जनायें ही वर्जनायें ।
धरी रह गई मेरी सारी कामनायें ।
छिद्र-छिद्र होती रही मन की  भावनायेँ ।
सहती रही जीवन भर सबकी वर्जनायें ॥
थोड़ी बड़ी हुई तो झेलनी पड़ी नज़रों की वर्जनायें ॥
विवाह होने पर पति द्वारा दी गई वर्जनायें ।
सास, ससुर के तानों की वर्जनायें ।
ननद, देवरों, जेठ, जेठानियों द्वारा भी दी गई वर्जनायें ॥
शिक्षिका बनी सह कर्मियों की झेली वर्जनायें ।
प्राचार्य द्वारा भी दी गई वर्जनायें ।
बच्चों के अटपटे उत्तर न दे पाने की वर्जनायें ।
छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका न जांचने पर ,
अभिभावकों की झेली वर्जनायें ॥
कैसा बिता जीवन वर्जनाओं के घेरे में ।
अब अवसान के समय बहू बेटों की वर्जनायें ।
नाती पोते पोतियों की वर्जनायें ।
बस यूं ही बीत गया, बीत रहा है, बीतेगा ।
जीवन वर्जनाओं के घेरे में ॥ 

राजनीति

आज राजनीति कुछ मवालियों के हाथ है
जिनका प्रशासन में पूरा साथ है
यहां होने वाले सभी घोटालों में
अपने देश के नेताओं का पूरा हाथ है ।

आज भारत की नैया डूब रही है
धैर्य का बांध भी छूट रहा है
पर वे तो एक दूसरे को ही दूर करने में लगे है
क्योंकि शासन तंत्र की पूरी छूट पा रहे है

करों का तो केवल तमाशा है
भारत की नहीं कोई भाषा है
इसकी प्रगति की भी नहीं आशा है
कैसी छाई घनघोर निराशा है

हर नागरिक ने अपने को ही साधा
अपनी भावनाओं को अपने से ही बांधा
पर प्रशासन ने उनको भी किया आधा
जब उनको टैक्स के पंजे से बांधा

हम ऐसे में क्या कर पायेंगे
कैसे गृहस्थी की नैया पार लगायेंगे
न जाने क्या-क्या खोकर कुछ पायेंगे
क्या ऐसा जीवन हम जी पायेंगे

नेताओं का यहां सरे आम गर्म है बाजार
शासन भी करता उनके द्वारा व्यापार
बेचारी जनता ही पिसती है बार-बार
क्योंकि घोटालों का ही है यहां कारोबार

अब तो डीज़ल व पैट्रोल के बढ़ गए है दाम
करेंगे सैलानी अब घर में ही आराम
बाहर जाने का नहीं रहेगा कोई काम
वे बने रहेंगे अब घर के ही मेहमान

सरकार की कैसी यह नीति है
लोगों में बढ़ गई अब नीति है
अरे यह तो सबकी आपबीती है
सुनते हैं सुनाते हैं यहीं तो नीति है

आवो ऐसा संसार बनायें
राजनीति में न भरमायें
शासन तंत्र में सुधार लायें
अपने प्रदेश को स्वच्छ राज्य बनायें

विचार

आवो बैठो कुछ करो विचार
नारी का कैसा हो रहा है सत्कार
नन्ही बच्चियों पर हो रहा है सामूहिक बलात्कार
नर पिशाचों से भरा है यह संसार
भूल गये वे सब अपने सांस्कृतिक संस्कार
जिनके संरक्षण से पलता था परिवार
आज व्यभिचारी कर रहे है अत्याचार
छोटी-छोटी बच्चियाँ है उनकी शिकार 
कैसे संस्कारित करें इन पापियों के संस्कार
कैसा अनोखा आज परिवेश है
सोच में डूबा सारा देश है
हमें रहना तो इसी परविश है
भ्रूण की तो वैसे ही हत्या की जाती है
उसे तो कानूनी सजा भी नहीं मिल पाती है
क्या यही इस देश की थाती है ।
अरे आवो अपनी बच्चियों को बचाओ
बलात्कारिओं को बीच चौराहे में फांसी दिलवाओ
तभी अपनी मासूम बेटियों की इज्जत बचा पावो ।

रिश्ते


रिश्तों की जीवन में अहमियत होती है
जरुरत होती है नियामत होती है
मल्कियत होती है शराफत होती है
नजाकत होती है अदावत होती है
जो रिश्ते शराफत से निभाये जाते हैं
मन मंदिर में बसाये जाते हैं
घरों में सजाये जाते हैं
ईमानदारी व दुनियादारी से निभाये जाते हैं
वही रिश्ते जीवन में महान होते हैं
उन्हीं का सब सम्मान करते हैं
उन्हीं की कथा सब बयान करते हैं
उन्हीं की कीर्ति का सब बखान करते हैं
जब जीव संसार में आता है
वह बहुत से रिश्तों से जुड़ता है
रिश्ते बनाता है उन्हें निभाता है
बड़ी सलीके से जीवन में रिश्ते बढ़ाता है ।
कुछ पूछते हैं रिश्ते कैसे बनायें
उन्हें जीवन में किस सीमा तक निभायें
आज तो मानव स्वछंद रहना चाहता है
किसी प्रकार के बंधन में नहीं बंधना चाहता है ।
फिर भी जीवन में रिश्ते बनते ही है
निभाना चाहो तो निभते ही है
छुटकारा पाना चाहो तो टूटते भी है
पर रिश्ते तो रिश्ते ही होते हैं
रिश्तों की अहमियत वे ही जानते हैं
जो उन्हें अपनी शख्सियत से निभाते हैं
वे रिश्तों को निभाने में कुर्बान हो जाते हैं
कुछ तो रिश्तों में जान की जान भी ले लेते हैं
२००८ में प्रकाशित कविता संग्रह 'मुश्किल में है बेटियाँ' कविता संग्रह में से  

कैसी श्रद्धा


यह कैसी श्रद्धा व कैसी आस्था है ।
जिसमें भक्तों का साथ भगवान ने नहीं दिया है ।
यह कैसी अनोखी धार्मिक यात्रा है ।
जिसमें जीवित रहने की मात्रा नही है ॥

कैसे भगवान हैं जो भक्तों से रुठ गये हैं ।
तभी तो भक्त आपदा के शिकार हुये हैं ।
श्रद्धालु कैसी आस्था व विश्वास से चले थे ।
पर भगवान उनकी रक्षा नही कर पाये हैं ॥

आज तो भगवान स्वयं ही खतरे में हैं ।
वे पहले अपनी रक्षा करेंगे तब भक्तों की बारी आयेगी ।
तब तक भक्तों के अरमान पानी के साथ बह जायेंगे ।
तब तो भगवान भी उन्हें नही बचा पायेंगे ॥

मानसून समय से पूर्व आ गया था ।
शासन प्रशासन दैवीय विपदा का अनुमान नहीं लगा पाया था ।
वरना यात्रियों को इतनी कठिनाई नहीं झेलनी पड़ती ।
इतनी असुविधा इससे पूर्व कभी नहीं देखी गई ॥

सरकार की पोल पूरी तरह खुल गई है ।
राहत व बचाव कार्य भी संतोष जनक नहीं है ।
हजारों यात्रियों की मौत हो चुकी है ।
गाँव के गाँव सैलाब में बह गये हैं ॥

केदारनाथ की सारी धर्मशालाओं में हजारों यात्री टिके हुये थे ।
सब के सब जल प्रलय में समा गये ।
सारा कारोबार ठप्प हो गया है ।
लोग भूखे मर रहे हैं, दाने-दाने को तरस रहे हैं ।

ऐसी विभीषिका कभी देखी न सुनी थी ।
यह आपदा अचानक ही आई थी ।
शायद पूजा की विधि में कुछ कमी रह गई होगी ।
वरना केदार नाथ इतनी प्रलय न मचाते ॥
२०१३ में प्रकाशित 'अधूरा अहसास' कविता संग्रह में से

चाहत की बरसात


का से कहूं मैं अपने दिल की बात ।
न जाने कब पूरी होगी मेरे दिल की सौगात ।
मैं भी कर पाउंगी प्रिय से संवाद ।
क्या कभी हो पायेगी दिल से दिल की बात ॥

तुम कब समझोगे मेरे दिल की बात ।
अभी तो नहीं दिख रहे हैं कोई आसार ।
कभी तो फुरसत से मिलो हमें इक बार ।
हमारा दिल पुकारता है तुम्हें बार-बार ॥

अब तो आ जाओ मेरे मन मीत ।
मत उलझो दुनिया की भवभीत ।
अनमोल समय बीता जा रहा है ।
पर हमारा मिलन नहीं हो पा रहा है ।

हम कब चलेंगे प्यार की राहों में साथ-साथ ।
पकड़ कर बिना डर भय के एक दुसरे का हाथ ।
हम कहीं दूर इक आशना बनायेंगे ।
क्या तुम वहां संग साथ रहने आ पाओगे ॥

जीवन की इस सांध्य बेला में ।
डोल रहे हैं हम अकेले अकेले में ।
अब तो साथ निभा जाओ ।
बस एक बार हमारे पास आ ही जाओ ॥

मन की कुण्ठा अब करो तुम दूर ।
जीवन नहीं जी पाये तुम भी भरपूर ।
हमने जीवन भर अपना-अपना फर्ज निभाया है ।
कोई नहीं बन पाया हमारा साया है ॥
२०१२ में प्रकाशित काव्य संकलन 'आसक्ति-विरक्ति' में से  

हम नूतन निर्माण करेंगे
हम नूतन निर्माण करेंगे
प्रलय के चाहे घन घिर आयें ।
नभ के तारे धरती पर आये ।
हम अपनी संस्कृति का आह्वान करेंगे ।

युगों युगों से पीड़ित मानवता के
दुख दालान का हम सदा प्रयास करेंगे ।
नव जीवन का हम सब अनुसंधान करेंगे ।
सर्वत्र फैली दानवता का हम संहार करेंगे ॥

चाहे बाधा पर बाधाएं आयें ।
घनघोर निराशा के बादल मंडराये ।
चाहे कितनी विपदा पर विपदा आयें ।
हम नव जीवन संधान करेंगे ॥

चारों ओर कांटे चाहे बिछ जायें ।
पैरों के छाले भी छिल जायें ।
शूलों को भी फूल बनाकर
हम नव पथ का निर्माण करेंगे ॥

विश्व जब रसातल को जायें ।
चाहे विपत्ति के पहाड़ टूट जायें ।
चारों ओर प्रलय ही प्रलय हो जाये ।
हम पुनर्जीवन का सदा निर्माण करेंगे ।

अपने सुमधुर गीतों के द्वारा
पीड़ित जनों का उद्धार करेंगे ।
जन मानस की असीम असह्य पीड़ा का
अब हम सब मिलकर ही निदान करेंगे ॥

नारी तुम महान

नारी ने सहा है अब तक जीवन में अपमान ।
अब न सहेगी अब न झुकेगी बनेंगी वे भी महान ।
जीवन में आयें चाहे कितने तूफान ।
नारी रखेगी अब अपनी आन बान और शान ॥
जीवन तो इक बहती नदिया है ।
इसका तो धर्म ही बहना है ।
हम सबको इसी समाज में रहना है ।
पर रखना तुम अपना मान ॥
इतना तो रखो अपने पर विश्वास ।
अपना मत डिगने दो आत्म विश्वास ।
होगा कभी तुमको भी होगा हम पर अभिमान ।
समझोगे पुत्री को तुम भी महान ॥
नारी में निहित हैं वे तीन रुप ।
सत्यम शिवम् सुंदरम की वह अनुरुप ।
दुर्गा, लक्ष्मी , सरस्वती की वह प्रारुप ।
सभी मानेंगे नारी की महिमा का स्वरुप ॥
नारी अब अबला नहीं सबला है ।
यही तो कमला, बिमला व सरला है ।
अब वे किसी भी प्रकार का दंश नहीं सहेंगी ।
इल्म पाकर वे विदुषी बनेंगी ॥
अब न गुलामी कर पायेंगी ।
वह भी मदरसे पढ़ने जायेंगी ।
अपना भविष्य उज्जवल बनायेंगी ।
तभी समाज का कल्याण कर पायेंगी ॥

२०१० में प्रकाशित 'नारी' कविता संग्रह में से

हिंदी दिवस


आवो हिन्दी पखवाड़ा मनायें, अपनी भाषा को ऊँचाईओं तक पहुंचायें
हम सब करेंगे हिन्दी में ही राज काज, तभी मिल पायेगा सही सुराज
हिन्दी के सब गुण गावो, अपनी भाषा के प्रति आस्था दर्शाओ
जब करेंगे हम सब हिन्दी में बात, नहीं बढ़ेगा तब कोई विवाद ।

हिन्दी तो है कविओं की बानी, इसमें पढ़ते नानी की कहानी
हम सबको है हिन्दी से प्यार, मत करो इस भाषा का तिरस्कार ।
हम सब हिन्दी में ही बोलें, अपने मन की कुण्ठा खोजें
जब बोलेंगे हम हिन्दी में शुद्ध, हमारी भाषा बनेगी समृद्ध ।

हिन्दी की लिपि है अत्यंत सरल, मत घोलो इसकी तरलता में गरल
सबके कण्ठ से सस्वर गान कराती, हमारी भारत भारती को चमकाती ।
यही हमारी राजभाषा कहलाती, सब भाषाओँ का मान बढाती
हम राष्ट्रगान हिन्दी में गाते, पूरे विश्व में तिरंगे की शान बढ़ाते ।

हमारी भाषा ही है हमारे देश की स्वतंत्रता की प्रतिक
यह है संवैधानिक व्यवस्था में सटीक
हम सब भाबनात्मकता में है एक रखते हैं हम सब इसमे टेक
यह विकास की ओर ले जाती सबका है ज्ञान बढ़ाती ।

हिन्दी दिवस पर करें हम हिन्दी का अभिनंदन
इसका वंदन ही है माँ भारती का चरण वंदन ।


२००७  में प्रकाशित 'सप्तपदी' कविता संग्रह में से

कील


मेरे पैर में एक कील चुभी थी ।
वह मुझे सालती रही जीवन भर ।
मैं उसे सहेजती रही पालती रही ।
वह कील मुझे अपने ही रंग में ढालती रही ।
पर जब उसने मुझे और मेरे मन को कर दिया लहुलुहान ।
तब मैंने उसे उखाड़ कर फ़ेंक दिया समझ बेकार समान ॥

मैंने ठीक किया या गलत मैं नहीं जानती ।
झूठे रीति रिवाजों तथा दकियानूसी विचारो को मैं नहीं मानती ।
आज मेरे जैसी न जाने कितनी कील की चुभन सह रही है ।
कुछ तो न जीती है न मरती है न देहरी ही पार करती है ॥

मैं यह भी नहीं जानती कि कीलों को उखाड़कर ।
फैंकने वाली दुखी है या सुखी ।
कुछ ऐसी भी है जो पैरों में कील चुभने नहीं देती ।
अगर चुभ भी जाती है तो उसे उखाड़ कर दूर फ़ेंक आती है ॥

पर जो कील अंदर तक गढ़ जाती है ।
वह जीवन भर बड़ा सताती है ।
जब वह अपने नुकीले पंख फैलाती है ।
तो चाहने पर भी उखड़ नहीं पाती है ॥

आज भी बहुतों के पैरों में कीलें चुभी होंगी ।
उन्होंने भी वह अनचाहा दर्द सहा होगा ।
दुनियाँ में कील चुभाने वालों की कमी नहीं रही ।
सहने वालों की किस्मत में तो गमी ही गमी रही ॥

२०१० में प्रकाशित 'नारी' कविता संग्रह में से

COMMENTS

BLOGGER: 5
  1. सभी रचनाऐं बहुत सुंदर हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर रचनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका बहुत बहुत धन्यवाद | आपने मेरी रचनाएँ पढ़ने के लिए अपना अमूल्य समय निकाला |

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: सावित्री नौटियाल काला की कविताएँ
सावित्री नौटियाल काला की कविताएँ
http://lh5.ggpht.com/-mKCjf_k8PqM/U2TE3_P1-tI/AAAAAAAAYL4/PWqPMukHgA4/image_thumb.png?imgmax=800
http://lh5.ggpht.com/-mKCjf_k8PqM/U2TE3_P1-tI/AAAAAAAAYL4/PWqPMukHgA4/s72-c/image_thumb.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2014/05/blog-post_5460.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2014/05/blog-post_5460.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content