सप्ताह की कविताएँ

SHARE:

सीमा स्मृति हाइगा     प्रभुदयाल श्रीवास्तव बाल कविताएँ बड़े बेशरम     कचरा फेंका बीच सड़क पर ,बड़े बेशरम |      टोकनियों में लाये भर भर...

सीमा स्मृति

हाइगा

image

 

image

 

प्रभुदयाल श्रीवास्तव


बाल कविताएँ

बड़े बेशरम
    कचरा फेंका बीच सड़क पर ,बड़े बेशरम |
     टोकनियों में लाये भर भर ,बड़े बेशरम |

    दफ्तर की सीढी पर थूका ,पान चबाकर |
    बीड़ी फेंकी गलियारे में ,धुंआं उड़ाकर |
    फेंकी  पन्नी चौराहे  पर ,बड़े बेशरम |

    मूंगफली खाकर छिलकों को ,छोड़ दिया है |
     बीच सड़क पर एक पटाखा फोड़ दिया है |
    कागज फेंके घर के बाहर बड़े बेशरम |

     इतनी तेज चलते गाड़ी डर लगता है |
     चिड़िया घर के जैसा आज शहर लगता है |
     बीच सड़क पर मोबाइल पर बड़े बेशरम |

     आफिस से आये हो घर में, हाथ न धोये |
     चप्पल जूते किचिन रूम तक सर  पर ढोये|
     नहीं रहा अम्मा का अब डर,बड़े बेशरम |
 

आओ चिड़िया
    आओ चिड़िया आओ चिड़िया ,
    कमरे में आ जाओ चिड़िया।
    पुस्तक खुली पड़ी है मेरी ,
    एक पाठ पढ़ जाओ चिड़िया।

   नहीं तुम्हें लिखना आता तो ,
   तुमको अभी सिखा दूंगा मैं।
   अपने पापाजी से कहकर ,
   कापी तुम्हें दिल दूंगा मैं।
   पेन रखे हैं पास हमारे ,
   चिड़िया रानी बढ़िया बढ़िया।

   आगे बढ़ती इस दुनियां में ,
   पढ़ना लिखना बहुत जरूरी।
   तुमने बिलकुल नहीं पढ़ा है ,
   पता नहीं क्या है मजबूरी।
   आकर पढ़ लो साथ हमारे।
   बदलो थोड़ी सी दिनचर्या।

   चिड़िया बोली बिना पढ़े ही ,
   आसमान में उड़ लेती हूँ।
   चंदा की तारों की भाषा ,
   उन्हें देखकर पढ़ लेती हूँ।
   पढ़ लेती हूँ बिना पढ़े ही,
   जंगल पर्वत सागर दरिया।

   धरती माँ ने बचपन से ही,
   मुझे प्राथमिक  पाठ पढ़ाये।
   उड़ते उड़ते आसमान से ,
   स्नातक की डिग्री लाये|
   पढ़ लेती हूँ मन की भाषा ,
   हिंदी उर्दू या हो उड़िया।

   तुम बस इतना करो हमारे ,
   लिए जरा पानी पिलवा दो।
   भाई बहन हम सब भूखे हैं,
   थोड़े से दाने डलवा दो।
   हम भी कुछ दिन जी लें ढंग से
   अगर बदल दें लोग नजरिया।
-------------.
पापा तुमने कार मंगाई

    पापा तुमने कार मंगाई|
    बीस लाख में घर आ पाई।
   
   मुझको तो गाडी यह पापा ,
   बहुत बहुत छोटी लगती है।
   अपने घर के सब लोगों के ,
   लायक नहीं जरा दिखती है।
   फिर भी जश्न मना जोरों से ,
   घर घर बांटी गई मिठाई।

    कार मंगाना ही थी पापा ,
    तो थोड़ी सी बड़ी मंगाते।
    तुम, मम्मी ,हम दोनों  बच्चे ,
    दादा दादी भी बन जाते।
    सोच तुम्हारी क्या है पापा
    मुझको नहीं समझ में आई।

    माँ बैठेगी ,तुम बैठोगे ,
    मैं भैया संग बन जाऊँगी।
    पर दादाजी दादीजी को ,
    बोलो कहाँ बिठा पाउंगी।
    उनके बिना गए बाहर तो
    क्या न होगी जगत हंसाई?

    मम्मी पापा उनके बच्चे ,
    क्या ये ही परिवार कहाते
    दादा दादी चाचा चाची ,
    क्यों उसमें अब नहीं समाते !
    परिवारों की नई परिभाषा ,
    तोड़ रही है अब घर भाई।

-------------.

   गप्पी   
     गप्पी   
   सुबह सुबह से उठे रामजी ,
   पर्वत एक उठा लाये|
   नदी पड़ी थी बीच सड़क पर ,
   उसे जेब में भर लाये।

   फिर खजूर के एक पेड़ पर ,
   हाथी जी को चढ़वाया।
   तीन गधों को तीन चीटियों ,
   से आपस में लड़वाया।

   पानीपत के घोर समर में ,
   गधे हारकर घर भागे|
   किन्तु चीटियों ने पकड़ा ,
   तो हाथ पैर कसकर बांधे|

   अपने इसी गधे पन से ही ,
   गधे गधे कहलाते हैं।
   डील डॉल इतना भारी पर,
   चींटी से डर जाते हैं।

   पूछा -गप्पी, इन बातों में,
   क्या कुछ भी सच्चाई ही|
   बोले- गप्पी, मुझको तो ,
  बाबा ने बात बताई है।

   बाबा के बाबा को भी तो ,
   उनके बाबा ने बोला।
   इसी बात को सब पुरखों ने ,
   सबके कानों में घोला|

   बाबा के बाबा के बाबा ,
   पक्के हिंदुस्तानी थे।
   झूठ बोलना कभी न सीखा,
   वे सच के अनुगामी थे।
 
-----------.
अगर ट्रेन घर तक आ जाये

क्यों न कुछ ऐसा हो जाए,
ट्रेन हमारे घर तक आए,
टीटी टिकट काटकर लाए,
मन पसंद की सीट दिलाए।

सागर से बीना जाने का,
टिकट रूपये पंद्रह लगता है,
पर घर से स्टेशन तक का,
सौ रुपया  देना पड़ता है।
सौ रूपये में बीना तक के,
चक्कर तीन लगा सकते हैं,
पर ऑटो में स्टेशन के,
इतने पैसे क्यों लगते हैं?
घर के छोटे   बच्चों को यह,
बात समझ बिल्कुल न आए।

अगर ट्रेन आ जाती घर तक ,
भाग-दौड़ से हम  बच जाते ,
भीड़-भाड़ का डर न होता ,
झट पट डिब्बे  में चढ़ जाते ।
हाथ पकड़कर मम्मी पापा,
को भीतर तक हम ले जाते।
लंबी चादर बिछा बर्थ पर,
ओढ़ तानकर  उन्हें सुलाते।
टीटी से हम कहते हमको ,,
खिड़की वाली बर्थ दिलाये ।

अगर ट्रेन घर तक आ जाती ,
रिक्शे  के पैसे बच जाते।
  उन पैसों से निर्धन बच्चों ,
की हम कुछ सेवा कर पाते|
उन्हें किताबें लेकर देते ,
कागज़ पेन कलम दे आते।
उनकी ड्रेस सिलाकर देते ,
उनकी फीस चुकाकर आते।
हम बच्चों की बात किसी को ,
भी तो  काश समझ  आ जाए।


00000000000000000000000

शेर सिंह


मेहनतकश
ठंडे पड़े हैं
फुटपाथ, डिवाईडर पर बनाए
ईटों के अस्थाई चूल्हे
लेकिन दिख रही हैं
अब भी उनमें
उड़ी राख
अधजली लकड़ियाँ ।
गए हैं
अपने देश, गाँव को
त्योहार पर मिलने, भेंटने
रिक्शा, ठेला खींचने
और बूट पालिश से
कमाये अपनी
कमाई को लेकर ।
पालिथीन, प्लास्टिक की
बदरंग शीटों से
ढके पड़े हैं
उनके गूदडनुमान बिस्तर
और पत्थर से दबे पड़े हैं
रोटी की जुगाड़ के
सामान उनके ।
आएँगे वापस
अपने आत्मीयों से

मिल- भेंट कर
फिर जलेंगे चूल्हे
फिर खुलेगी
पालिथीन से ढकी गठरियाँ
फिर जुट जाएँगे
रोटी की जुगाड़ में ।
अपने सिर पर फैले
खुले आसमान के नीचे
सितारों को ताकते
अथवा कड़ी धूप में
सूरज को टक्कर देते
जीवन का इतिहास बनने में
बिताते हैं दिन-रात
एक-एक दिन का हिसाब
उँगलियों पर गिनते ।
मूल्यों से फिर
आएगी रोटी की महक
फिर शुरू होगी
जुगत
दाँतों से पकड़ने की
एक-एक पैसा
ताकि जा सकें
फिर से अपने गाँव, देश
आशा की डोर थामे
आत्मीयों से मिलने
उनकी उम्मीदों की
ली को
जलाये रखने के लिए ।

 


लखनऊ
चारबाग से गुडम्बा
लालबाग, केसर बाग से गुडम्बा
गुडम्बा से आलम बाग
बाग तो कहीं
दिखता नहीं
अलबत्ता गुडम्बा, गुडम्बा है ।
न नाज, न नजाकत
न पहले आप, पहले आप
भीड़ है, पर फुरसत में
दिखती है
शान है, शौकत है
अलबत्ता लखनबी नवाब, नवाब हैं ।
लोहिया पथ, अंबेडकर पार्क
कांशीराम, मायावती मुलायम हैं

हर राह, बाजार में
बाकी बचे-खुचे में
बाजपेयी हैं।
हाथी है
साइकिल है
जरा-सा हाथ है
गोमती में कमल
खिलने-खिलने को है
अलबत्ता शाने अवध, अवध है।
सड़क चौड़ी
फुटपाथ संकरी
ऊँचे भवन
तगं गलियाँ
फ्लाईओवर, फुटब्रिज
अलबत्ता भूलभुलैया, भूलभुलैया है।
हैं नजरों में
हजरतगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर
ऐशबाग भी है
लेकिन
न बाग है
न ऐश है
अलबत्ता दुबग्गा, दुबग्गा है

 

शेर सिंह
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित ।
एक कविता संग्रह : ' मन देश है,  तन परदेश '
प्रकाशित तथा एक कहानी -संग्रह : शीघ्र प्रकाश्य ।
पुरस्कार: राष्ट्र भारती अवार्ड सहित कई
पुरस्कार एवं सम्मान ।
संप्रति : एक राष्ट्रीयकृत बैंक में
वरिष्ठ प्रबंधक ( राजभाषा) ।
संपर्क
17261 -ए, विराम खंड गोमती नगर
लखनऊ- 226०1० ( उम्र.)

000000000000000000000000

बृजेश नीरज


तरही ग़ज़ल
२२१ २१२१ १२२१ २१२

अब खेल इस जहाँ के सभी जान तो गया
पर पेट की ही आग में ईमान तो गया

ठहरी है ज़िंदगी में अमावस की रात यूँ
इस स्याहपन में भोर का अरमान तो गया

बदली हुई सी इस मेरी सूरत के बाद भी
‘मुझको वो मेरे नाम से पहचान तो गया’

इक चाँद की फिराक में फिरता था वो चकोर
इस आशिकी के फेर में नादान तो गया

परछाइयों के साथ पे इतरा रहा था मैं
सूरज ढला जो साथ का यह भान तो गया 
-
 

0000000000000000000000

सीताराम पटेल

अश्वत्थामा
मानस विहीन और मस्तिष्क विहीन होकर
आज भी जीवित है अश्वत्थामा
सूंघ रहा है सुलेशन
पी रहा है गांजा और शराब
खेल रहा है सट्टा
किसी एड्स रोगी के साथ
सो रहा है फुटपाथ पर
मवाद और घाव से लथपथ तन
सिर पर जटाजूट
माथे पर बड़ा फोड़ा
लग रहा हो जैसे नाक का जोड़ा
हाथ पांव हैं ठूंठ
मांग रहा है भीख गाड़ी पर
खांसी से परेशान
कंकाल का ढांचा मात्र
आंखें नारियल कटोरी सी गड़ी
मांस है थुलथुल थुलथुल
नजर से है लाचार
मृत्यु से डराता
फिर भी जीने को लाचार
कर रहा जीवन से प्यार
फेंके हुए माल के लिए
छीना झपटी कुत्तों सा
या फिर कुत्तों से ही छीना झपटी
बिलबिलाते नाली से बीन रहे हैं
रोटी का टुकड़ा
खाते ही मानव और पशुओं में भेद मिटा
शिश्नोदर के लिए जी रहे हैं लोग
खा रहे हैं छप्पन भोग
भोग रहे हैं छप्पन भोग
कर रहे हैं भोग
या फिर भोग रहे हैं मालूम नहीं
संवेदनाएं सब शून्य
रख रहा सबको दायरा संदिग्ध
भाई भाई की लड़ाई
सभी कर रहे अपने को सही सिद्ध
लूट रहा है बेटी बहन मां की अस्मत
अर्थ के पीछे भाग रहा है हर कोई
प्रकृति को नष्ट कर रहा हर भाई
पहन लिया है कोट पेंट टाई
लूट रहा है अपना सहोदर बहन भाई
मार रहा है अपने ही मां बाप को
वह क्या समझेगा प्रकृति के श्राप को
आज घूम रहा है वह खुले आम
और कर रहा है अत्याचार
पति का काट दे रहा है *ग
और पत्नी के *नि में घुसेड़ दे रहा कटार
आज बढ़ गया है यहां नशा का व्यापार
नशा ही करवाता है
सबसे निम्न कोटि का काम
फिर नशा वह चाहे किसी का भी हो
धन का, जमीन का, पद का,
ज्ञान का, विज्ञान का
गांजा का, चरस का, भांग का
पर करता है वह अत्याचार
धर्म अफीम की तरह बरगलाता है
और मानव में अधर्म फैलाता है
आज कोई भी किसी का नहीं है
किसी का नहीं है यहां आज कोई
भाग रहे हैं सभी नशा के पीछे
आज आपस में मची है लूट
जो जितना चाहता है उतना लूट
जल थल नभ में मची है लूट
धरा का कोश हो चुका है अब रिक्त
लूट ले रहा है बेटा मां बाप को
तो मां बाप भी कहां छोड़ रहे हैं बेटा को
अश्वत्थामा होकर जीने को मजबूर है हर भाई
देना नहीं चाहता बहन को मां बाप की कमाई
आज लड़ रहे हैं यहां हर भाई
आज मीडिया में अश्वत्थामा ही छाया है
पिता द्रोण ने ही प्रक्षेपास्त्र बनाया है
सोते को मार काट करने में हैं माहिर
ये मानव को सुलाना ही जानते हैं
आज हमारा ज्ञान का मंदिर जा रहा किस ओर
विकास की ओर या फिर विनाश की ओर
वासना का मंदिर बना फंसे कुत्ता कुतिया सा
अश्वत्थामा पढ़ रहा है अपने ही छात्रा के साथ
पागल की किताब
पोर्न पिक्चर देख रहा है आग ताप
जो देखते है सिर्फ पोर्न पिक्चर
संसार में भरे पड़े हैं अनगिनत अश्वत्थामाएं
जो समझ रहे हैं अपने को पहलवान गामाएं
अश्वत्थामाएं पैदा कर रहा है और अनेक अश्वत्थामा
-----------.
आराध्या
जिसको मिलना होता है
मिल लेते हैं
हम चाहकर भी मिल नहीं पाते हैं
वृन्दावन तुम आई
फिर चली गई
कुछ समय पश्चात् मैं आया
मुझे कहते हैं जहां से मैं गया
फिर वहां वापस नहीं आया
झूठ कहते हैं लोग
झूठे हैं जो ऐसा कहते हैं
सच बताउं मेरी आराध्या
मैं यहां से कभी गया ही नहीं था
क्या कभी तेरे मन से गया हूं
अगर गया होउंगा तो कहना मेरी आराध्या
जब जब तुमने मुझे याद किया है
तब तब मैं तेरे पास आया हूं
तुमने कहा था मेरा कान्हा
निहत्था महाभारत में क्या कर रहा है
सच बताउं मेरी आराध्या
मैं महाभारत में तुम्हें याद कर रहा था
प्रेम क्या कभी भूलने की चीज है आराध्या
प्रेम ही शक्ति है
जिसे मैंने सारा जीवन
अपना तन मन धारण किया है
कोई भी अस्त्र शस्त्र मेरे पास से गुजरते
पर मुझे कुछ नहीं कर पाते थे
वे प्रेम के आगे झुक जाते थे
नमन करके चले जाते थे
मेरी आराध्या
प्रेम कहां निहत्था होता है
प्रेम की शक्ति अस्त्र शस्त्र की शक्ति को
शक्तिहीन कर देते हैं
लोग मेरे मुस्कुराते हुए चेहरे को देखते
और उनका शर झुक जाता था
तुम्हीं बताओ मेरी आराध्या
मुस्कुराते हुए चेहरे किसे अच्छे नहीं लगते
तुम्हारी मुस्कुराहट मेरे हृदय में अंकित है
तुम इतनी गोरी की पूनम की चांद भी
तुम्हें देखकर लजा जाता है
उसमें पाटल रंग की साड़ी
खूब जंच रहा थ तुम्हें
तुम्हारी नयन मेरे नयन से मिले हुए थे
और तुम मुस्कुरा रही थी
तुम्हारी मुस्कुराहट मेरे तन बदन को
रांेमांचित कर रहेे थे
मेरे तन बदन रस से सराबोर हो रहे थे
एक बार फिर मेरी आराध्या
उस रस से सराबोर होना चाहता हूं
यमुना के श्याम सलिल में 
जब तुम डुबकी लगाती
तो मेरा मन हरित हो जाता था
कदंब के डाली में छुपा बैठा रहता
तुझे स्नान करते बहुत गौर से देखता
तो मेरा हृदय बाग बाग हो जाता है
तुम्हारे संग जो छोटा सा पल जीया है
मेरी आराध्या वे मेरे जीवन के सबसे अनमोल पल है
उसे मैं अपनी मृत्यु तक भूल नहीं सकता
कैशोर्य के वो मधुर पल
कैसे अपने जीवन से जल्दी ही
गुजर गए मेरी आराघ्या
क्या सुख के पल बहुत क्षणिक होता है
या फिर सुख के क्षण बहुत क्षणिक होता है
जब अपने को तिल तिल मरते देखता हूं
ते मरते हुए प्राणियों के चित्र
मेरे सामने खड़े हो जाते हैं
कितने विवश, कितने लाचार
नहीं जाना चाहते
फिर भी जाते हैं उस पार
अंतिम पल तक ओ सब काम करना चाहते हैं
जो जीवन में कर नहीं पायें हैं
बृहद जीवन गुजार दी हमने
सिर्फ तुम्हारे अनमोल क्षण को समेटने में
लोग प्रेम कों जीवन से पलायन कहते हैं
पर इसी पलायन में सुख मिलता है
चाहे जीवन में कठिन से कठिन परिस्थिति
पर हम इस पल को कभी भुला न पाए
मेरी आराध्या तुम्हारे संग
रात भर रास खेलना चाहता हूं
ये मेरे जीवन के सबसे अनमोल पल है
तुम्हारी गगरिया को फोड़ना
गोरस से तुम्हारा तन बदन भीगना
तुम्हारे भीगे हुए बदन को चाटना
अद्भुत आनंद से तुम्हारा सिहरन
तुम्हारा मिलकर भी न मिलना
हमारा न मिलकर भी मिलना हो जाता है
प्रेम का प्रकाश दोनों के दिल में प्रकाशित है
जिस प्रकाश को हम दोनों स्वर्ग से यहां लाये हैं
उस प्रकाश को बादल क्यों ढंक रहे हैं
आओ मेरी आराध्या मिलकर
इस बादल को दूर भगा दें

---------------.
पिनाकजयी की हार
मेरा दाहिना आंख फड़का, संग दिल भी धड़का
तब प्रिये तुम मुझको बहुत याद आये
पर तुम रावण की अशोक वाटिका में कैद हो
तुम मेरी अर्द्धांगिनी होकर दशानन तुम्हें कैद करे
धिक्कार है मेरी पिनाकजयी इस जीवन को
क्या प्रिये तुम्हें भी रावण की पसंद है अशोक वाटिका
वहां इतने दिन रहने के पश्चात्
रास आ गया तुम्हें भी उसका अशोक विहार
क्या तुम मुझे एक पल के लिए भी याद नहीं करती
तुम एक पल भी मेरे दिल से अलग नहीं हो सकती
प्रिये तुम मेरे दिल ए मंदिर में निवास करती हो
हम तुम दोनों मिले थे विदेह की वाटिका में
पहली बार तुम्हें देखा और मेरा हृदय तुम्हारा हो गया था
मैं राघव तुम्हें पाने के लिए किया शिवशक्ति की आराधना
और सफल हो गया, पिनाकजयी कहलाया
तुमने मुझे और मैंने तुम्हें मूंदरी पहनाया
उस अर्थ पिशाच का महल जलाने के लिए
काफी है हनुमान का पूंछ
उसे भेज रहा हूं मूंदरी के साथ
जिसे तुमने मुझे सगाई के दिन पहनाया था
उसे खाने पीने को दे देना
वरना ओ उद्बसिया है, बहुत उतपात मचायेगा
हनुमान तो श्रीलंका को जलायेगा
पर मेरे दिल में जो जल रहा है, उसे कौन बुझायेगा
मैंने तो गौतम को समझा बुझा कर मना लिया
पर मुझे कौन मनायेगा, कौन समझा पायेगा
श्रीराम के नारी को रावण हरण कर लिया
फिर सीता को अपने दिल में जगह दे पाउंगा
अहिल्या पर की स्त्री थी
मैंने गौतम को अच्छा समझा दिया
अहिल्या निर्दोष है, निःपाप है
इन्द्र ने धोखे से अहिल्या का बलात्कार किया है
अहिल्या मन से तुम्हें प्यार करती है
क्यूं न इन्द्र ने उसके तन को भोगा हो
गौतम तो मान गया मैं कैसे मानूं
पर उपदेश कुशल बहुतेरे
मेरी पत्नी रावण के वश में है
मेरे गुरू शिव ने सती को अग्निस्नान करवाया
तब उसे चैन आया
चूंकि उसने सीता का रूप धारण किया था
तो क्यों न मैं भी इसे अग्नि स्नान करवाउं
और मैं भी मन की इस झंझट से छुटकारा पाउं
पर हाय हृदय मैं तुम्हें कितना चाहता हूं
तुम्हारे बिना मेरे अस्तित्व की कल्पना नहीं कर सकता
हा! क्यूं कोई किसी को इतना चाहता है
मस्तिष्क की कौन सी रासायनिक क्रिया
तुम्हें मुझसे जुदा करना नहीं चाहता
तुम्हारी एक एक कर्म मेरे हृदयपटल में अंकित है
हम सबसे पहले आपके पिताजी के फुलवारी में मिले थे
हमको हमारे गुरूजी ने पूजन हेतु सुमन मंगवाया था
और मैं सूर्यवंशी राजकुमार तुम्हें अपना मन दे बैठा
तुम भी तो अपना दिल मुझे दे दी थी
इसलिए हमारे नयन परस्पर कर रहे थे योग
तुम नीचे नयन करके मुस्कुरा रही थी
तुम्हारी मोहक मुस्कान मेरे दिल के आरपार हो रहे थे
मेरी दिल की धड़कन तेज हो गया था
मैं बहुत कुछ कहना चाह रहा था
पर मैं मौन था, तुम मौन थी
क्या मौन प्रणय की भाषा है
पर आज मेरे मन में अन्तद्र्वन्द्व क्यों
शक को जीतना बहुत ही कठिन है
क्यों न वह पुरूषोत्तम राम हो
जागृत देवी
संवत् 2023 की शरद पूर्णिमा को मेरी मां बनी तुम
उस दिन पूरे परिवार को सहस्रधारा में स्नान कराने के पश्चात्
मुझे इस भवसागर में लायी
और जब तू 1जनवरी 2011 को गई
तो भी पूरे परिवार को भगवद् कथा सुनाने के बाद गई
तूने परिवार को जान बूझकर कभी भी कष्ट नहीं दिया
तुम्हारे कारण किसी को कोई कष्ट हुआ हो
तो उनके नासमझी के कारण हुआ होगा
तुम्हारी जीवित रहने तक लगता रहा
मैं मां और पिताजी में पिताजी को ज्यादा चाहता हूं
पर अब लगता है मां
मैं सिर्फ तुम्हें सिर्फ तुम्हें ही ज्यादा चाहता हूं
तू हमेशा यथार्थ से टकराती रही
और पिताजी पलायन कर मजा लूटते रहे
तू कड़ा कर्कश और कठोर कहलाई
और वो फकीर बनता रहा
सत्यवादी का ढोंग रचता रहा
तूने दूध और ममता के साथ साथ
सच्चाई का कड़वा घूंट भी पिलाया था
मां एक बार फिर बचपन में उतर रहा हूं
वो कौन सा कारण है, याद नहीं आ रहा है
मैंने खपरैल से पिताजी को मारा
खपरैल आंख के पास लगा
पिताजी क्रोधित होकर मुझे ढ़ूंढ़ने लगे
मैं चुपचाप दसना अरोना में लेटा था
मेरी मां मुझे देखी और मेरे उपर लुंगी डाल दी
पिताजी ढ़ूंढ़ते रहे और मैं मार खाने से बच गया
मां की ममता ने मुझे मार खाने से बचाया
घर में पैसा मां ही मांगकर लाती
मां ही हमें तिनका तिनका जोड़कर पढ़ाई है
मां और पिताजी दोंनो को किसी का
अहित चाहते हुए नहीं देखा है
मेरी दृष्टिकोण में मेरी मां संहारती नहीं संहारती देवी थी
ईश्वर को संपूर्ण में तो देखता हूं
पर उसे एक में देखना चाहता हूं
तो मां और पिताजी का चेहरा नजर आता है
वे हमारे जागृत देवी देवता थे
sitarampatel.reda@gmail.com

0000000000000000000

रमेश चौहान


कल और आज (दोहे)
1.नई पुरानी बात में, किसे कहे हम श्रेष्ठ ।
एक अंध विश्वास है, दूजा फैशन प्रेष्ठ ।।
(प्रेष्ठ-परमप्रिय)
2. तना खड़ा है मूल पर, लगे तना पर फूल ।
रम्य तना का फूल है, जमे मूल पर धूल ।।
3. पानी दे दो मूल को, तना को है कबूल ।
नीर तना पर सींचये, सूखे पेड़ समूल ।।
4. अनुभव कहते हैं किसे, बता सके है बाल ।
जोश होश छोड़ कर, बजा रहें हैं गाल ।।
5. क्रंदन ठाने भूत है, मतलब रखे न आज ।
चिंता भविष्य है करे, कैसे होगी काज ।।
6. कल तो कड़वी औषधि, मीठी विष है आज ।
आज और कल मेल कर, समझ सके ना राज ।।
-रमेश चौहान
मिश्रापारा, नवागढ
जिला-बेमेतरा छ.ग.
मो. 9977069545

00000000000000000000000

प्रतिभा अंश


आधारशिला तुम जीवन के

मेरे पति तुम मेरे प्रियवर
आधारशिला तुम जीवन के
मेरे पति मेरे प्रियवर
आधार तुम्हीं से जीवन का
कल बाबा के आँगन में
घर-घर खेला करती थी
वो घर  वो सपनों का जीवन
डाला तू ने झोली में
मेरे पति मेरे प्रियवर
आधार तुम्हीं से जीवन का
आयी जब जीवन में तेरे
मुझको कई आयाम मिले
मान मिला सम्मान मिला
मातृत्व का अभिमान मिला
मेरे पति मेरे प्रियवर
आधार तुम्हीं से जीवन का
आयेगी सांझ जीवन की
मिल साथ में हम फिर
कुछ खट्टी कुछ मीठी बातें
साझा करेंगे दोनों मिल के
मेरे पति मेरे प्रियवर
आधार तुम्हीं से सीखा
सुनो प्रियवर तुम मेरी बातें
जो मैं कभी न कह पायी
एक-एक करके सब दूर हुए पर
तुम दूर न हो जीवन से
जीवन के इस अग्नि पथ पे
छोड न जाना मुझको प्रियवर
विरह  की  ज्वाला में जलके
फिर तुझसे मिलने आऊँगी
मेरे पति मेरे प्रियवर
आधारशिला तुम जीवन के
-----------.
मैं ही प्रतिभा भारत की
मैं हूँ अभिलाषा भारत की
नित्य करती हूँ आराधना जिसकी
वे कल्पना है, नव-भारत की
बचपन से पाठ-पढा,
मैं सदा ही गीता का ,
कर्म करो ,सिर्फ कर्म करो ।,
अपना तेज रह तरफ फैलाव
भरत ही नहीं , विश्व में सारे ।
भारतीय प्रतिभा व्याप्त होगी।
आदित्य और विवेक का भी ,
सान्निध्य मेरे साथ है।
ले रही है आकार कल्पना
अपने नव-भारत का ,
करना है साकार कल्पना ,
अपने नव-भारत का
बाबूजी का वे सपना प्यार
स्वर्ग से सुंदर भारत  अपना
वे  सपना ही  तो अभिलाषा है,
मेरे इस भारत का ,
सुबोध होगा हर भारतवासी को
अपने नव-निर्मित भारत का
मैं ही प्रतिभा भारत की
मैं ही अभिलाषा भारत की
करती मैं आराधना ,जिसकी
वे साकार कल्पना हैं, भारत की ।
    
          

  

 
00000000000000000000000

किरण मिश्रा


क्यों
+++
क्यों कोई कोई दिन
इतना बोझिल होता है
कि खिड़की से गुजरती हवा
खुले कपाट बंद कर देती है,
और दिन अंधेरों में सहम कर छिप जाता है
क्यों सूरज खिड़की के कपाट नहीं खोलता
ठिठक कर आँगन में खड़ा रहता है
और  हर ख़ुशी किनारे के पार नज़र आती है
क्यों ये बोझिल दिन
सिद्धार्थ की सीमाओं से निकल कर बुद्ध नहीं बन जाता ?

--
 
Dr Kiran Mishra


00000000000000


कुमार अनिल


कविता (अब जिंदगी ऑनलाइन हो गई)
अब जिंदगी एक लाइन हो गई, पहले ऑफ थी अब ऑनलाइन हो गईं,
लिखते थे खत पहले  खून से, फिर स्‍याही भी अब ऑफलाइन हो गईं,
टाइपराइटर का जमाना हुआ अब पुराना, अब दोस्‍ती की कहानी एक लाइन हो गईं।
पहुंचते-पहुंचते वक्‍त की घड़ी भी थक जाती थी, पर समय पर चिट्ठी भी नहीं पहुंच पाती थी,
इंतजार की कहानी अब पुरानी हो गई, अब जिंदगी ऑनलाइन हो गईं,
अन्‍तर्देशी, पोस्‍टकार्ड अब दुर्लभ हो गये, लैंडलाइन फोन भी अब गुम हो गये,
अब पहुंचती नहीं है तार से कोई खबरें, फेक्‍स की मशीन भी अब पुरानी हो गई,
अब व्‍हाट्स ऐप की एक लाइन हो गई, और ई मेल की खबरें पुरानी हो गईं ।
अब जिंदगी एक लाइन हो गईं, पहले ऑफ थी अब ऑनलाइन हो गईं ।
मिलने और बिछुड़ने के किस्‍से और कहानी हो गईं,
कल और आज आने की खबरें अब पुरानी हो गईं,
शाम डलते ही चिड़ियों की चहचहाहट भी अब पुरानी हो गईं,
रोज जगाते थे मंदिर, मस्‍जिद, चर्च और गरुद्वारे,
मोबाइल की धण्‍टी के सामने, कौवा की आवाज भी अब पुरानी हो गईं ।
अब जिंदगी की एक ही कहानी हो गईं, पहले ऑफ थी अब ऑनलाइन हो गईं ।
अब घर की टीवी भी एलईडी हो गई, टीवी की छोड़ो अब विडियो भी एचडी हो गई,
जमाना वो पुराना था, जब खपरैल का जमाना था, घर की चार दिवारी भी अब कहानी हो गईं,
सीढ़ी उतरने चढ़ने की अब पुरानी हो गईं, अब जिंदगी लिफ्ट की दीवानी हो गई,
मोड़ भी बहुत थे रास्‍ते में पर अब जिंदगी एक लाइन हो गई।
अब जिंदगी एक लाइन हो गई, पहले ऑफ थी अब ऑनलाइन हो गई ।
सुने थे नाम सड़कों के, जिनमें लिखे थे स्‍लोगन धीरे चलने के,
पर अब सौ की स्‍पीड के सामने धीरे चलने की कहानी हो गई।
सुने थे सड़कों पर अधिक मोड़ों के किस्‍से, पर अब रोड़ अपनी एक लाइन हो गई।
अब जिंदगी एक लाइन हो गई, पहले ऑफ दी अब ऑनलाइन हो गई ।
----------.
कविता-
बेकार में हंसता रहा
 
हर हार पर हंसता रहा , हर जीत पर हंसता रहा,
पर सनम इस हार ने जख्‍म ऐसे हैं दिये, कि अपने आप पर हंसता रहा,
में मानता हूं कि हर हार के बाद ही जीत होती है,
पर सनम इस हार ने, जख्‍म ऐसे हैं दिये, कि इस हार के हर गुनहगार पर हंसता रहा।
रोज सुनते थे कहानी हर बड़ी उस जीत की,
पर सनम इस हार ने, जख्‍म ऐसे हैं दिये, कि इस हार के इंकलाब पर हंसता रहा।
में मानता हूं कि ये है पछाड़ उस दहाड़ की,
पर हमें दूरी पता नहीं थी उस पहाड़ की, पर सनम इस हार की हर मार पर हंसता रहा,
हर हार पर हंसता रहा, हर जीत पर हंसता रहा, पर सनम इस हार ने जख्‍म ऐसे हैं दिये, कि अपने आप पर हंसता रहा।
रोज सुनते थे कहानी हर बड़ी उस प्रीत की, पर सनम इस प्रीत की झंकार पर हंसता रहा। हर गली मसगूल थी, देश की आवाज थी, पर सनम इस हार के दीदार पर हंसता रहा,
हर हार पर हंसता रहा, हर जीत पर हंसता रहा, पर सनम इस हार ने जख्‍म ऐसे हैं दिये,
कि हर मार पर हंसता रहा।
हर मार का वो पहर मुझे याद था, इस पहर के सामने हर पहर बेकार था,
रोज की हमने गलती सही, पर इस पहर के सामने हर पहर बेकार था।
ना समझ था में सही, पर सनम इस हार के हर समझदार पर हंसता रहा।
हर ताल पर हंसता रहा, दुश्‍मन के हर जाल पर हंसता रहा, खेल पर हंसता रहा,
पर सनम इस हार के, उस मेल पर हंसता रहा।
रात काली थी सही, पर समय का खेल था, मैं ना समझा था सही, पर सनम इस हार के, इंतजार पर हंसता रहा।
हर रोज में सहता रहा, हर रोज में हंसता रहा,
हर हार पर हंसता रहा , हर जीत पर हंसता रहा,
अब सनम मुझे याद है,
बेकार में हंसता रहा।


anilpara123@gmail.com

00000000000000

हरीश कुमार


गर्मियां एक बार फिर लौट आई हैं
पंखो ने धूल झाड़ नाचना शुरू कर दिया हैं
गर्म कपड़े प्यार में धोखा खाए अलमारियों में दुबक गए हैं
ठंडा पानी घर आँगन बाथरूम में ब्रेकिंग न्यूज की तरह पसरा है
माली नए पौधे लेकर गलियों में हरियाली बुनने निकला है
मुझे बागीचे में रंग मुस्कुराते हुए पुकारते हैं
नीम शहतूत की छाया अपनी गोद पसारे फैली है
बगीचे की खुरपी फावड़ा मेरा हाथ पकड़ने को लालायित हैं
वे नयी क्यारियों को रचना चाहते हैं मेरा साथ चाहते हैं
कद्दू भिन्डी तुरई टमाटर टिंडे मिर्ची के बीज कितने उत्सुक हैं
स्कूल के नए सत्र की नयी किताबों जैसे खुश्बूनुमा
अशोक पर आते नए पत्तों जैसे खिलना चाहते हैं
बेरंग घास और पापी के फूल नयी आई जवानी की तरह खिले हैं
सुबह और शाम के बीच दोपहर चाँद में दाग सी हैं
पर उसके बिना दोनों ही खाली सी बारिश को पुकारती लगती हैं
-------.
बारिश में क्या खेलें होली
फसल भीग गयी भीगी झोली
अन्नदाता के होश उड़ गए
इंद्र देवता अधिक बरस गए
उड़ा हुआ चेहरे का रंग
होरी हरिया सब है दंग
फसल खेत में धराशायी
कैसे जुटेगी रोटी को पाई
कौन उमंग और कैसा रंग
यह तो उसमें पड़ी है भंग
बच्चे तो पिचकारी मांगें
गुजिया पापड़ कल्पना में
शहरी पापा का भी हाल
महंगाई ने करा बेहाल
युवा तो अब भी खूब मस्त हैं
रोजगार से ही पस्त हैं
फिर भी घूमें बना के टोली
बुरा न मानो आई  होली।
हरीश

हरीश कुमार
गोबिंद कालोनी
गली न -२ ,नजदीक विजय क्लाथ हाउस ,बरनाला ,पंजाब


000000000000

देवेन्द्र सुथार


मेरे गांव मेँ......

खुशीहाली के लिखेँ है गीत
बैलोँ की रुनझून संगीत
प्रेम का न्यौता देते मनमीत
आओ लौटे गांवोँ के अतीत
कृषक की कुदाली
कोयल की मीठी बोली
लहलहाती है सरसोँ सुहानी
खेतोँ मेँ चलती हवा मनभावनी
शांति और सूकून का संदेश
न कोई दुख है न क्लेश
गांव भारत की आत्मा कहत गांधी
झोकेँ आते आती खुशीहाली की आंधी
घनन घनन मेघा गरजते
और तेज गति वे बसरते
चली जाती बारिश के वक्त
घर की बिजली
लालटेन की रोशनी मेँ लगती रात दीवाली
लहंगा चोली ग्रामीण परिधान
आज भी गांवोँ मेँ है मेरा हिँदूस्तान॥
---.

न कलम बिकती है
न कलमकार बिकता है
खबरोँ के गुलदस्ते मेँ
अखबार बिकता है

क्योँ सोच की तंग
गलियोँ से निकलते नहीँ
सराफत के बाजार मेँ
हाल चाल बिकता है

दुनिया मेँ कभी पलट कर
पूछा है तो बताओ
बस कह कर रह जाते हो
पत्रकार बिकता है

कितना जलकर देते है
दुनिया भर की खबर
कलेजे वाला इंसान ही
अखबार मेँ टिकता है


 
-बालकवि देवेन्द्र सुथार
गांधी चौक,आतमणावास,बागरा,जिला-जालोर,राजस्थान। 343025
ईमेल-devendrasuthar196@gmail.com

COMMENTS

BLOGGER: 1
  1. मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका हार्दिक आभार!

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: सप्ताह की कविताएँ
सप्ताह की कविताएँ
http://lh5.ggpht.com/-GFE34IBlgOc/VSEer2nUDzI/AAAAAAAAhEQ/jGdhoBVm_ew/image_thumb.png?imgmax=800
http://lh5.ggpht.com/-GFE34IBlgOc/VSEer2nUDzI/AAAAAAAAhEQ/jGdhoBVm_ew/s72-c/image_thumb.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2015/04/saptaah-kee-kavitaen-poetry-of-week.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2015/04/saptaah-kee-kavitaen-poetry-of-week.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content