कउने खोतवा में लुकइलू ¸ ¸ ¸ / कहानी / राकेश दुबे/ रचना समय - मार्च 2016 / कहानी विशेषांक 2

SHARE:

रचना समय - मार्च 2016 / कहानी विशेषांक 2 राकेश दुबे कउने खोतवा में लुकइलू ¸ ¸ ¸ वंशी काका आजकल दिन में तीन चार बार मोहन के घर जाकर यह ...

रचना समय - मार्च 2016 / कहानी विशेषांक 2

राकेश दुबे

कउने खोतवा में लुकइलू ¸ ¸ ¸

वंशी काका आजकल दिन में तीन चार बार मोहन के घर जाकर यह जरूर पूछते हैं कि वह शहर से कब आएगा। उनके इस बेचैनी का रहस्य मोहन के घर वाले बखूबी जानते हैं। वे ही क्या पूरा गाँव जानता है कि उनके इस तरह से बेचैन होने का क्या मतलब है। मोहन के घर वाले मुस्कराते हैं ‘काका इस बार तो मोहन महीने भर बाद ही घर आएगा।’

उनके इस जवाब पर तड़प उठते हैं काका ‘लेकिन वह तो हर शनिवार को घर आता है।’

‘आता तो है लेकिन इस बार परीक्षा की वजह से नहीं आएगा।’

‘अरे कौन सी कलेक्टरी की परीक्षा है जो एक दिन घर आने से खराब हो जाएगी।’ झल्लाते हैं वंशी काका। काका की झल्लाहट का मतलब साफ है। मोहन शहर जाते समय जरूर उनको छूकर चला गया होगा। अब जब तक वे भी मोहन को छू नहीं लेंगे ऐसे ही बेचैन रहेंगे।

वर्षों हो गये यदि कोई वंशी काका को छू ले तो जब तक वे उसे दुबारा छू न लें चैन नहीं आता उन्हें। वे ऐसा क्यों करते हैं किसी को इसका ठीक ठीक कारण नहीं पता है लेकिन अनुमान सबके पास है। किसी के लिए यह मानसिक बीमारी है तो किसी के लिए भूत प्रेत का साया। कारण चाहे जो भी हो पर काका की इस आदत ने बच्चों को मनोरंजन का एक नया साधन दे दिया है। वे काका को छूकर भाग जाते हैं काका उन्हें छूने के लिए उनके पीछे जी जान से दौड़ लगा देते हैं। कई बार उन बच्चों को न छू पाने की कातरता उनकी आँखों से आंसुओं के रूप में दिखने लगती है। बच्चे जल्दी ही सबकुछ भूल दूसरे काम में लग जाते। उन्हें आश्चर्य तब होता जब दो चार दिन बाद अचानक

काका उन्हें छूकर धीरे से मुस्करा उठते ‘देखा। मैंने तुम्हें छू लिया। तुम उस दिन मुझे छूकर भाग गये थे।’ उस समय उनके चेहरे की खुशी देखने लायक होती। धीरे धीरे पूरा गाँव उनकी इस आदत से परिचित हो गया। अब तो नात रिश्तेदार भी जान गये हैं। बच्चों के साथ साथ बड़े बूढ़े भी अब मजे लेकर उनकी इस आदत का जिक्र करते हैं।

उनकी इस आदत के अलावा बच्चे उन्हें एक और बात के लिए तंग करते हैं। जब भी वे उन्हें एकांत में पाते हैं घेर कर खड़े हो जाते हैं ‘काका। गाना सुनाइए न।’

‘चुप ससुर नहीं तो। गाना सुनाइए। अपने बाप से क्यों नहीं कहते गाना सुनाने को।’ काका डपट देते।

‘काका अगर गाना नहीं सुनाओगे तो हम तुम्हें छूकर भाग जाएंगे।’ बच्चे अपना आखिरी और सबसे मजबूत दांव आजमाते।

इस दाँव पर काका हमेशा ही हथियार डाल देते हैं। वे तुरंत पालथी मार कर बैठ जाते हैं जैसे पूजा की तैयारी कर रहे हों। बच्चे भी उन्हें चारों ओर से घेरकर बैठ जाते हैं।सभी यह जानते हैं कि बाबा वही गीत सुनाएंगे फिर भी सब दम साधे रहते हैं। अनगिनत बार वे यह गीत सुन चुके हैं लेकिन जब भी काका यह गीत सुनाते हैं गाँव का उद्दंड से उद्दंड बच्चा भी भाव विभोर हो उठता है। बाबा की आवाज वातावरण को बेध उठती है।

‘कउने खोतवा में लुकइलू अहि रे बालम चिरई।’ वर्षों से बाबा केवल यही गीत गाते हैं। एक अजीब सी तड़प होती है उनकी आवाज में। कभी कभी तो रात के बारह बजे जब पूरा गाँव दिन भर की मेहनत के बाद गहरी नींद सो रहा होता है काका की तड़पती टेर न जाने कितने कलेजों में कसक पैदा कर जाती।

लेकिन गाँव के बुजुर्ग बताते हैं कि वंशी कभी और भी गाने गाते थे। वे उनकी उठानी के दिन थे। बहुत जल्दी ही उनकी आवाज का जादू गाँव जवार के सर चढ़कर बोलने लगा। वे देखते देखते ही गाँव की कीर्तन मंडली की शान बन गये। कसा हुआ सलोना शरीर कंठ में साक्षात् सुरसती का वास। वे जब भी कहीं बाहर गाने जाने को तैयार होते माँ सर और गले पर काजल का टीका जरूर लगातीं। वंशी कई बार झल्ला उठते ‘अब मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूँ जो किसी की नजर लग जाएगी।’

माँ मुस्कराती ‘तुम कितने भी बड़े हो जाओ लेकिन मेरे लिए तो बच्चे ही रहोगे। तुम्हें क्या पता है एक से एक जादूगरनियाँ हैं एक नजर से ही ऐसा गला बांध देती हैं कि सांस नहीं निकलती।’ वंशी चुप होकर हौले से मुस्कराने लगते। जब वे गाँव के शिवाले पर ढोल और मजीरे की थाप पर ‘तुहरे सरनियां में बानी सुन हे भोला अवढर दानी’ का आलाप लेते तो बड़ी बूढ़ी औरतों के तमाम पहरे के बावजूद अनगिनत खिड़कियां खुलने की जिद कर बैठतीं।

गाँव वालों को अब होली का बेसब्री से इन्तजार है। इस बार होली पर फाग का मुकाबला पड़ोस के गाँव बीरपुर में होना है। इन दोनों गाँवों का सम्बन्ध भारत पाक सम्बन्धों की याद दिलाता है। खेल हो संगीत हो या मेड़ डांड़ का मसला हो हर जगह एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता है। होली के दिन फाग के मुकाबले की परंपरा वर्षों पुरानी है जो एक साल इस गाँव में तो दूसरे साल बीरपुर में होता है। फाग के रूप में बकायदा जंग। साल भर गवइयों की टोली केवल इसी दिन के लिए रियाज करती है। विजेता की औपचारिक घोषणा न होने के बावजूद यह पता चल ही जाता है कि कौन बीस रहा। प्रतिद्वंद्विता के बावजूद श्रेष्ठता पर वाह वाह करने का कलेजा गाँव की विशिष्टता है। गाँव के लोग मन ही मन यह स्वीकार करते हैं कि बीरपुर वाली टोली अच्छा गाती है। लेकिन इस बार वंशी की गायकी देखकर उनके मन में उत्साह है। वंशी जैसा गवैया उनकी टोली में नहीं है। वह अकेले पूरे गाँव पर भारी पड़ेगा। माना कि मुकाबला उनके गाँव में है लेकिन अच्छी गायकी का वे भी सम्मान करते हैं। प्रधान जी ने ऐलान कर दिया है ‘अगर बीरपुर में झण्डा गड़ गया तो पूरी टोली को पंचायत की ओर से दावत।’

वंशी भी उत्साहित है। नहा धोकर सबेरे ही काली माई के चौरे पर कपूर जला आया ‘माई लाज रखना। मर्द की जान भले ही चली जाए लेकिन शान नहीं जानी चाहिए। पानीदार मरद का जीवन शान के बिना मृतक के समान होता है। पगड़ी की लाज रखना माई।’

पेट्रोमैक्स की रोशनी में समूचा बीरपुर नहाया हुआ है। बुजुर्ग चारपाई पर तो बच्चे और जवान नीचे ही बैठकर मुकाबले का मजा ले रहे हैं। एक किनारे औरतों की मण्डली भी जमी हुयी है। मुकाबला अब तक बराबरी का ही चल रहा है।

वंशी के उठते ही माहौल में गरमी आ गयी। उसकी गायकी की खबर बीरपुर में भी पहुँच चुकी है। वे जानते हैं कि यह मुकाबले का निर्णायक दौर है। वंशी ने मन ही मन काली माई का सुमिरन किया फिर भीड़ का जायजा लेना शुरू कर दिया। आचानक उसकी नजर औरतों की टोली में ठहर गयी। एक चेहरे ने मानो उसे बांध ही लिया। उसने कोशिश किया वापस आने का लेकिन सफलता नहीं मिली। भीड़ का उत्साह चरम पर था। वंशी को चुहलबाजी सूझी। नजरों से ही पूछ लिया ‘का गुइयां। साथ दोगी।’

नजरें मुस्कराईं ‘गाँव से दगा नहीं कर सकती।’

वंशी के होठ फड़के ‘लड़की का असली गाँव तो ससुराल का होता है न।’

उधर भी होठ बुदबुदाए ‘इतनी जल्दी। पहले जीतो तब सोचेंगे।’

दिल धड़क उठा वंशी का ‘तो इसे स्वयंवर समझो। तुम हार जाओगी।’

धड़कन ही इठलाई ‘देखेंगे।’

वंशी ने खुद को संयत किया, सुर का। संभाला और आलाप लिया।

‘तुहरे झुलनी के कोर कटारी जान हति डारी।

कि झुलनी तू नइहर पवलू कि पवलू ससुरारी।

कि झुलनी कोई यार गढ़ावत कि कइलू सोनरवा से

यारी जान हति डारी।’’

गाँव के लोगों ने वंशी को कंधे पर उठा लिया। काली माई की जय महावीर स्वामी की जय से वातावरण गूंज उठा। वंशी ने मैदान मार लिया। बीरपुर के लोगों ने भी खुले मन से बधाई देना शुरू कर दिया। लेकिन भीड़ में घिरा वंशी किसी और को ही तलाश रहा था।

जाते जाते चेहरे ने पलट कर देखा। वंशी मुस्कराया ‘वादा याद रखना गुइयां। तुम हार गईं।’

चेहराया मुस्कराया ‘तुम सचमुच जीत गये।’

पूरा गाँव इस जीत से उत्साहित है। वर्षों बाद पड़ोसी गाँव के सामने सर ऊँचा करके चलने का मौका आया है। पंचायत की ओर से कीर्तन मंडली को दावत दी गयी। वंशी के लिए तो प्रधान जी विशेष रूप से शहर जाकर जींस की पैंट और टी शर्ट लाए। वंशी गाँव का नया हीरो हो गया है लेकिन यह केवल वंशी को पता है कि वह हार गया है। उसे ऐसा लग रहा है जैसे वह उस रात वापस ही नहीं आ पाया। रात को जब भी सोना चाहता है दो उदास आँखें सामने खड़ी हो जाती हैं ‘हमने तो तुम्हें अपना मान लिया है। कहीं तुम वादा भूल तो नहीं जाओगे।’

वंशी करवट बदलता है ‘तुम्हें भूल ही तो नहीं पा रहा हूँ गुइयां। पर तुम्हें ढूंढे भी कहां। नाम तो तुमने बताया ही नहीं अपना।’

‘बुद्धू तुमने पूछा भी कब।’

‘पूछता कैसे। तुम इतनी भीड़ में जो थी।’

वंशी बेचैन हो उठता। यह बेचैनी हर दिन बढ़ रही थी। मंडली वाले साफ महसूस कर रहे थे कि बीरपुर से आने के बाद वंशी बेमन हैं। अब वे श्रृंगार में भी विरह का आलाप लेने लगे हैं। घर के किसी काम में मन नहीं लगता। लोग सोच में हैं। क्या यह वही वंशी है जो मिलने पर घंटों इधर उधर की बातें करता। कई बार तो लोग झुंझला उठते ‘अरे भाई तुमको तो कोई काम धाम है नहीं हमें बहुत काम करना है।’

वंशी मुस्कराकर कहता ‘कभी हम भी काम करेंगे।’ आज वही सामने से इस तरह निकल जाता है जैसे देखा ही न हो। आजकल उसका अधिकांश समय बीरपुर के सिवान पर ही बीतता है। अकेले सिवान पर बैठे बैठे वह बीरपुर की ओर न जाने क्या एकटक निहारता रहता है। कई बार अकेले ही बड़बड़ाता है ‘यह तुमने क्या किया वंशी। कहां दिल लगा बैठे। न नाम पूछा न पता। पता नहीं उसे तुम्हारी परवाह भी है या नहीं। कहां परवाह है। परवाह होती तो इस तरह से आराम से घर में थोड़े ही बैठी होती। जरूर किसी न किसी माध्यम से खबर भेजती। लेकिन खबर भेजती भी तो कैसे। जब वह मर्द होकर खबर नहीं भेज पाया तो वह बेचारी। वंशी आलाप लेते हैं

‘मंदिर से मस्जिद ले ढूंढली गिरिजा से गुरूद्वारा

काशी से मथुरा ले ढूंढलीं ढूंढलीं तीरथ सारा

पंडित से मुल्ला ले ढूंढली ढूंढलीं घरे कसाई

सगरी उमरिया छछनत जियरा कंहवा तुहके पांई

कवने बतिया पर कोंहइलू अहि रे बालम चिरई।’’

राप्ती की बाढ़ सचमुच इस साल कहर ढाने पर आमादा है। हर तरफ पानी ही पानी। सारी फसल बर्बाद। गाँव के लोग बिल्कुल खाली। जब फसल ही नहीं तो काम क्या करेंगे। कल तो पानी गाँव में भी प्रवेश कर गया। पांड़े चाचा बताते हैं कि पिछले 25 सालों में यह पहला मौका है जब राप्ती का पानी गाँव में पहुँचा है। सभी बंधे पर शरण लिए हैं। बाढ़ ने समाजवाद ला दिया है। वंशी मन ही मन मुस्कराता है। जय हो राप्ती मइया। तुम्हारी लीला अपरंपार है। एक झटके में दूबे चौबे यादव हरिजन सबको बराबर कर दिया। थोड़े से जगह में पूरा गाँव। किसी के छूने से किसी का धरम नहीं बिगड़ रहा है।

वंशी के खुश होने का एक और भी कारण है जिसे वह किसी से भी जाहिर नहीं करता। बाढ़ के कारण बीरपुर के लोग भी इसी बंधे पर आ गए हैं। और वे जाते भी कहां। जीवन की चाह सभी मान सम्मान पर भारी पड़ती है और जीवन फिलहाल इसी बंधे पर है। वंशी उत्साहित है। यही मौका है उसे ढूंढ़ने का। ढूँढ़ लो अपनी गुइयां को।

पूरे बंधे पर केवल प्लास्टिक के तंबू नजर आ रहे हैं जैसे विशाल जलराशि में तमाम नौकाएं तैर रही हों। औरतें बच्चे बूढ़े सभी उसी बरसाती में। दोनों गाँवों के बीच की दीवारें भी तमाम चीजों के साथ इसी जल में विलीन हो गयी हैं। वर्षों बाद यह देखने को मिला है जब दोनों गाँवों के लोग एक साथ मिलकर राप्ती मइया की प्रार्थना कर रहे हैं ‘हम वर्षों से तुम्हारी छांव में जीवन बसर करते रहे हैं। तुमने हमेशा हमें माँ की तरह प्यार दिया है अब हमसे कौन सी ऐसी गलती हो गयी है जो तुम इस तरह से नाराज हो गयी हो।’

बनवारी यादव खांसते खांसते बोल उठते हैं ‘धरती पर जितना ही अधरम बढ़ेगा उसका यही परिणाम होगा। परलय आखिर इसी को तो कहते हैं।’

सुदामा समर्थन करते हैं ‘ठीक कहते हो बनवारी भाई। जहां देखो वहीं झूठ फरेब और मक्कारी। आदमी आदमी का गला काटने में लगा हुआ है। यह तो केवल चेतावनी भर है आगे आगे देखो होता क्या है।’

तमाम परेशानियों के बावजूद नौजवान खुश हैं। कोई काम नहीं सिर्फ दिन भर की तफरी। सबेरे से ही बोरियां बिछाकर ताश की अलग अलग टोलियां जम जाती हैं। मजीद मास्टर का हृदय परिवर्तन उन्हें आश्चर्यचकित कर रहा है। नाव पर सवार होकर कस्बे से गुटखा लाते हैं। आम दिनों में अपने बाप को भी उधार देने से मना करने वाले मास्टर आजकल किसी को भी मना नहीं कर रहे हैं। जिसके पास नहीं भी पैसा है उसे भी। पूछने पर मुस्करा देते हैं ‘अब इसमें क्या हिसाब रखना। जो बचेगा वह जोड़ेगा। कोई लेकर थोड़े ही जा पाएगा।’ मजे की बात यह कि आम दिनों में उधार न देने पर मास्टर को गालियाँ देने वाले आजकल उधार लेने से बच रहे हैं ‘कौन जाने जिन्दा भी रहें या नहीं। फिर किसी का उधार खाकर क्या मरना।’

ताश और गुटखे की जुगलबन्दी। मजा यह कि कोई टोकने वाला भी नहीं। और दिन होता तो गालियों से कान पक जाते ‘ससुरे आवारा हो गये हैं। न कोई काम न धाम। जब देखो तब ताश। इन नशेड़ियों ने गाँव का माहौल खराब करके रख दिया है।’ शिवपूजन मिसिर का यह रटा रटाया जुमला है जिसे सुनने की आदत हर नौजवान को है। आजकल वही शिवपूजन मिसिर अक्सर कहते सुने जाते हैं ‘लड़के भी बेचारे क्या करें। अब कोई काम धाम भी तो नहीं रह गया है।अब ताश भी न खेलें तो कहां जाएं।’

सूरज के मगन होने के अपने कारण हैं। वह रोज राप्ती मइया का धन्यवाद देता है ‘हे मइया। पूरे महीने ऐसे ही कृपा रखना। कहां रधिया से मिलने के लिए दिन रात जुगत भिड़ानी पड़ती थी कई कई दिन चक्कर लगाने के बाद भी देखना नसीब नहीं हो पाता था और आजकल राप्ती मइया की कृपा से बिल्कुल बगल में ही उसकी बरसाती है। रधिया इतनी नजदीक है कि वह रात को उसकी धड़कन को भी साफ साफ महसूस कर सकता है। गाँव के तमाम प्रेमी प्रेमिकाओं की आजकल चांदी है।’

शाम होते ही कीर्तन मंडली जम जाती है। समय जो काटना है। दोनों गाँवों के लोगों को एक साथ गाते हुए देखना सबको सुखद लगता है। देर रात तक ढोल मजीरों की थाप पर जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी को ठेंगा दिखाते देखना किसी के लिए भी आश्चर्यजनक हो सकता है पर यहां के लोगों के लिए यह स्वाभाविक सा ही है। वंशी की कमी जरूर सबको खलती है। उसे पता नहीं आजकल क्या हो गया है मंडली में शामिल ही नहीं होता। बहुत कहने सुनने के बाद यदि आता भी है तो बस चुपचाप बैठा रहता है। उसे तो आजकल समाजसेवा का धुन सवार है। दिन भर समाजसेवी संस्थाओं की गाड़ियों की बाट जोहता रहता है। खाने के पैकेट दवाइयां कपड़े इकट्ठा करता है फिर शाम को घर घर घूम कर बांटता है। बड़े बूढ़े उसकी इस लगन से गदगद् हैं ‘वंशी बहुत समझदार और संवेदनशील लड़का है। जब गाँव पर इस तरह की विपत्ति आयी हो तो भला गाना बजाना कैसे किया जा सकता है। गीत गवनई तो उछाह का मामला है। उन्हें इस बात का थोड़ा जरूर मलाल रहता है कि वंशी अपने गाँव से अधिक बीरपुर का खयाल रखता है।

‘तुम वंशी हो ना।’ छोटी बच्ची के इस सवाल पर वंशी अचकचा गया।

‘हाँ लेकिन तुम्हें कैसे पता।’

‘क्योंकि मुझे सोना दीदी ने बताया था।’

‘अच्छा। लेकिन तुम्हारी सोना दीदी मुझे कैसे जानती हैं।’

‘क्योंकि तुम चोर हो।’

‘क्या तुम्हारी सोना दीदी पुलिस हैं।’

‘नहीं।’

‘फिर वह मुझे कैसे जानती हैं।’

‘क्योंकि तुमने उनका कुछ चुरा लिया है।’

‘अच्छा। क्या चुराया है मैंने तुम्हारी सोना दीदी का।

‘यह तो मुझे नहीं पता लेकिन वह जरूर कोई कीमती चीज ही होगी।’

‘तुम्हें कैसे पता।’

‘वह इतना उदास जो रहती है आजकल।’

‘अच्छा। लेकिन तुम्हारी सोना दीदी रहती कहां हैं।’

बच्ची ने एक बरसाती की ओर इशारा किया।

वंशी मुस्कराया ‘और क्या बताया तुम्हारी सोना दीदी ने मेरे बारे में।’

‘यही कि शायद आजकल तुम भी कुछ उदास रहते हो।’

‘यह कैसे पता चला तुम्हारी दीदी को।’

‘आजकल तुम गाना जो नहीं गाते हो।’

वंशी का मन कर रहा था कि वह उस बच्ची से खूब बातें करे लेकिन बच्ची तो भाग गयी। वंशी मुस्कराया ‘अब तो गाना ही पड़ेगा गुइयां।’

उस रात वंशी का अलाप चरम पर था

‘जब रात रही बाकी कुछहूँ छिप जाई अंजोरिया आ

जइह।

वोही जगहा पर मिलब हम बनि ठनि के गुजरिया

आ जइह।

कहीं वादा कइल तू भुलइह ना आवे के बेर लजइह

ना

बड़ा दिन भइल देखला तुहके देखब भरि नजरिया

आ जइह ¸ ¸ ¸।

कोई कितना भी गा ले लेकिन वंशी की बात ही और है। वह कलेजे से जो गाता है।

चारों तरफ राप्ती का पानी। आकाश में अलसाता हुआ चन्द्रमा और हर ओर निस्तब्धता। केवल दो जोड़ी आँखें थीं जिनमें जीवन की सबसे गहरी चमक थी। आज अगर नींद आ गयी तो पूरे जीवन सोना मुश्किल हो जाएगा।

‘ऐसे क्या देख रहे हो।’

‘देख रहा हूँ कि इतनी सुन्दर होकर भी तुम इतना निर्दयी कैसे हो सकती हो।’

‘अच्छा। अब हमीं निर्दयी भी हो गये। तुम्हें तो हमारी इतने दिनों तक याद भी नहीं आयी।’

‘हम तुम्हें भूले ही कहाँ थे जो याद करते।’

‘बातें बनाना तो कोई तुमसे सीखे।’

‘तुम्हारी कसम गुंइया।’

‘हम नहीं मानते। इतना ही प्रेम था तो आ न जाते।’

‘मैं तो रोज सिवान पर तुम्हारी राह देखता था।’

‘ससुराल के सिवान में ऐसे ही थोड़ी आया जाता है।’

‘अब तो आओगी न।’

‘देखेंगे।’

‘क्या तुम्हें हमारी जरा भी परवाह नहीं है।’

‘तुम्हें हमारी है।’

बातें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही थीं और रात थी की दौड़ी ही चली जा रही थी।

‘तुम हमें भूल तो नहीं जाओगे।’

‘खुद को भूल जाऊं गा पर तुम्हें नहीं।’

‘अगर मैं नहीं मिली तो।’

‘इसी राप्ती मइया की धारा में छलांग लगा दूँगा।’

सोना ने तड़पकर अपना हाथ वंशी के मुँह पर रख दिया ‘खबरदार जो ऐसी बातें दुबारा कीं तो। कसम है हमारी। राधा जी को कहां मिले किसन जी। तो क्या उन्होंने जान दे दिया। परेम का अर्थ केवल मिलना ही थोड़े ही होता है। हम मिलें या न मिलें लेकिन जान कोई नहीं देगा।’

‘वंशी अपलक निहार रहा था सोना को।’

‘ऐसे क्या देख रहे हो।’

‘देख रहा हूँ कि तुम कितनी समझदार हो।’

‘धत्। अच्छा मैं अब चलती हूँ।’

‘कल आओगी।’

‘देखूँगी।’

‘मैं यहीं इन्तजार करूंगा।’

सोना नहीं आयी। सारी रात इन्तजार करता रहा वंशी। अगले कई रातों तक भी। कहीं नाराज तो नहीं हो गयी।

‘सोना दीदी तो अपने मामा के घर चली गयीं।’ छोटी बच्ची की इस खबर से वंशी सन्न रह गया।

‘कब।’

‘कई दिन हो गये।’

‘क्यों।’

‘उसके मामा के गाँव में बाढ़ जो नहीं आती। अब वह बाढ़ खतम होने पर ही आएँगी।’

वंशी उसी जगह उदास बैठा है ‘जाना ही था तो आयी क्यूं थी गुंइया।’ भीग आईं आँखों की कोर को पोछते हुए वंशी मुस्करा उठा ‘तुम्हारा छूना ही आज से मेरी पूँजी है। मैं इसे जीवन भर संभाल कर रखूँगा।’

महीनों लग गये राप्ती का पानी कम होने में। सोना की शादी उसके मामा ने अपने घर से ही कर दी। यह खबर वंशी को भीतर तक उदास कर गयी। अब वह न किसी से बोलता है न हँसता है। गाना तो कबका भूल गया है। बस गुमसुम सा बैठा रहता है। कई बार तो अकेले सिवान में बैठा बैठा खुद से ही बातें करने लगता है। जरूर किसी चूड़ैल का साया पड़ गया है। चूड़ैलें अक्सर नौजवानों को ही अपना शिकार बनाती हैं। रामसमुझ मिसिर के पास इस तरह की कहानियों का भण्डार है ‘जान लो बच्चा। आसमान में सुकवा निकल आया था। हम पड़ोस वाले गाँव से नाच देखकर अकेले ही चले आ रहे थे। अकेले थे सो मस्ती में गा भी रहे थे। गाँव के पूरब वाले पीपल के पास पहुँचे तो क्या देखते हैं कि सफेद कपड़ों में खूब सुन्दर लड़की बैठी हुयी है। हमारे तो हाथ पाँव फूल गये। मन ही मन हनुमान जी का सुमिरन करने लगे। उसने हमसे कहा ‘डरो मत। हमें तुम्हारा गाना सुनना है।’

‘हमें तो काटो तो खून नहीं। मरता क्या न करता। सो गाना शुरू किया। गाते गाते कब आँख लग गयी पता भी नहीं चला। आँख खुली तो दिन चढ़ आया था। लड़की गायब थी। घर आते ही बुखार ने ऐसा पकड़ा कि पूछो मत। महीनों दवाई खाई। कोई फायदा नहीं। फिर पीर बाबा से दुआ कराया तब जाकर जान छूटी।’

वंशी न तो पीर बाबा की दुआओं से ठीक हुए न ही सोखा ओझा की झाड़ फूँक से। अम्मा का रोते रोते बुरा हाल था। एक वंशी ही सहारा था उसे भी न जाने किसकी नजर लग गयी। वंशी ने अपनी एक अलग दुनिया बना ली थी जिसमें वह खोते ही चले जा रहे थे।

जिस रात अम्मा को काले नाग ने डसा वंशी बंजारों की टोली में बैठे हुए थे। जबसे बंजारे गाँव में आए हैं वंशी को उनके साथ बैठना अच्छा लगता है। अम्मा उन्हें बराबर मना करती ‘ये लोग तमाम जादू टोना जानते हैं। अभी गधे ने कम ही खेत खाया है। अगर फिर से कुछ हो गया तो कहीं के न बचोगे।’ लेकिन वंशी को बंजारे अच्छे लगते हैं। उनका खुलापन उन्हें आकर्षित करता है। कोई परदा नहीं न ही कोई भेद भाव। काश कि वे भी बंजारा होते तो आज सोना उनके साथ होती।

गाँव में कोहराम मच गया। वंशी घर की ओर भागे। अम्मा का शरीर नीला पड़ गया था और मुँह से झाग निकलने लगा था। एक बंजारा जानता था साँप का विष उतारना। वह घंटों कोशिश करता रहा। सब बेअसर। कौड़ी फेंकनी पड़ेगी। यह अन्तिम उपाय है। यह कौड़ी उस साँप को खीच कर लाएगी। वही विष खींचेगा। लोग दम साधे देख रहे थे। यह सबके लिए नया अनुभव था। भला मंत्र और कौड़ी के प्रभाव से साँप आएगा। लेकिन साँप आया। उसके फन पर दोनों कौड़ी चिपकी हुयी थी। लोग हैरान रह गये। काला भुजंग नाग। साँप अम्मा के पैरों के पास घूमने लगा। बंजारा कभी मंत्र पढ़ता कभी साँप का मनुहार करता। वंशी लगातार रोए जा रहे थे ‘अम्मा । तुम भी मुझे छोड़कर चली जाओगी।’

साँप ने एक बार उस स्थान पर मुँह लगाया जहां डंसा था लेकिन अगले ही पल मुड़ा और वापस चला गया। बंजारे ने आँखें खोल दीं ‘देर हो गयी। तुम्हारी अम्मा जा चुकी है वंशी।

वंशी के चीत्कार से पूरा गाँव हिल उठा। सबकी आँखें नम थीं। भगवान ऐसी विपत्ति किसी को न दे।

अम्मा के क्रिया कर्म के बाद एक शाम वंशी साँप झाड़ने वाले बंजारे के सामने बैठे थे ‘मैं साँप का विष उतारने वाला मंत्र सीखना चाहता हूँ।’

बंजारा मुस्कराया ‘क्यों। इसमें खतरा बहुत है।’

वैसे भी मुझे जीवन से बहुत प्रेम नहीं रह गया है गुरूजी लेकिन मैं चाहता हूँ कि किसी और की अम्मा अब साँप के जहर का शिकार न हो। मुझे जीने का एक मकसद भी मिल जाएगा।’ वंशी उसके पैरों की तरफ झुकते चले गये ‘अब आपको गुरू मान लिया है। जब तक हाँ नहीं कहेंगे हटूंगा नहीं।

वंशी का जीवन के प्रति उपेक्षा का भाव उनके मंत्र सीखने में लाभदायक सिद्ध हुआ। खतरनाक से खतरनाक साँप को भी सामने देखकर उनके मन में जरा भी सिहरन नहीं पैदा होती। गुरू उनके इस निडरता पर मंत्रमुग्ध हो जाते ‘साँप का जहर उतारने में निडरता बहुत जरूरी है। तुम मुझसे भी बड़े ओझा बनोगे।’

वंशी एक फीकी हँसी हँस देते ‘डरता तो वह है जो जीना चाहता है।’

गुरू जी की मृत्यु के बाद वंशी जब गाँव लौटे तो साँप का विष उतारने में महारत हासिल कर चुके थे। उनके इस हुनर ने गाँव वालों को एक दिलासा दिया। वंशी काका के रहते कोई साँप के डसने से नहीं मर सकता। वंशी ने अब तक उनके भरोसे को बनाए रखा है। अब तो दूसरे गाँवो से भी लोग आने लगे हैं। काका इसी एक काम को अब भी पूरे लगन से करते हैं। रात विरात दिन दुपहरिया जब भी कोई सांप का काटा मरीज आता है वे चाहे जिस स्थिति में हों तत्काल उसके इलाज में लग जाते हैं। बाकी कोई काम करने की न तो उन्होंने कोशिश की न ही जरूरत पड़ी।

इधर वे किसी के छूने को लेकर अति संवेदनशील हो गये हैं। बेचैन हो जाते हैं अगर कोई उन्हे छू ले और वे उसे न छू पाएं तो। कई बार तो आँखों से आँसू तक बहने लगते हैं।

गाँव वाले उनकी इस दशा से दुखी हैं क्योंकि उनका होना गाँव जवार के लिए बहुत जरूरी है। कुछ पढ़े लिखे लोगों का मानना है कि वे किसी मानसिक अवसाद के चलते ऐसा कर रहे हैं। आजकल इसकी दवा बाजार में उपलब्ध है। वे ठीक हो सकते हैं।

प्रस्ताव को सुनते ही काका आगबबूला हो गये ‘सालो। पागल तुम तुम्हारा बाप तुम्हारा सारा खानदान। मैं बिल्कुल ठीक हूँ और किसी डॉक्टर के पास नहीं जाऊँगा।’

प्रधान जी और गाँव के तमाम बुजुर्गों के बहुत समझाने पर काका किसी तरह तैयार हुए। शहर के एक नामी चिकित्सक को दिखाया गया। उसकी दवा से कुछ आराम जैसा लगता है।

तीन महीने बाद डॉक्टर ने मुस्कराते हुए काका के पीठ पर हाथ रखा ‘अब आप बिल्कुल ठीक हैं। अब आपको किसी दवा की जरूरत नहीं है।’ डॉक्टर अपने केबिन में चला गया।

जीप जैसे ही स्टार्ट हुयी काका चिल्लाए ‘जरा रुकना। डॉक्टर बाबू से एक बात पूछना तो भूल ही गया।’

काका दौड़कर डॉक्टर के पास पहुँचे और उसकी पीठ पर हाथ रखकर मुस्कराए ‘तुमने ठीक कहा बेटा। अब मैं बिल्कुल ठीक हो गया हूँ।’ और झटके से बाहर निकल गये।

डॉक्टर मुस्कराने लगा।

आज शाम से ही काका बेमन हैं। खाने में भी मन नहीं लग रहा है। घंटों से करवट बदल रहे हैं लेकिन नींद आँखों में दूर दूर तक नहीं है। आज पता नहीं क्यों तमाम पुरानी बातें याद आने लगी हैं। अम्मा राप्ती की बाढ़ एक छोटी सी बच्ची और सोना भी ¸ ¸ ¸।

प्रधान जी की आवाज पर चौंके काका। इतनी रात को।कहीं किसी को साँप ने तो नहीं डस लिया।

‘काका। डुमरी के ठाकुर साहब की पत्नी को नाग ने डंस लिया है। वे लोग बाहर खड़े हैं।’ प्रधान जी की आवाज पर काका झटके से बाहर आ गये। ठाकुर साहब इलाके के बड़े जमींदार हैं। गाड़ी घोड़ा नौकर चाकर सबकुछ है। काका ने मरीज को गाड़ी से बाहर निकालकर चौकी पर लिटाने को कहा। ठाकुर साहब बेचैन थे ‘मेरी बीवी को बचा लो वंशी अब तुम्हारा ही आसरा है।’

‘आप चिन्ता मत कीजिए ठाकुर साहब। गुरू की रहमत और उपर वाले का आशीर्वाद रहा तो मालकिन बच जाएंगी।’ काका नब्ज देखने के लिए झुके।

नब्ज छूते ही उनके शरीर में एक अजीब सी झनझनाहट होने लगी। काका आँखें बंद किए देर तक मौन रहे। फिर न जाने क्यों मुस्करा उठे। यह पहली बार है जब वे किसी मरीज को सामने देखकर मुस्करा रहे हैं वरना मरीज के परिजनों से अधिक साँप काटे मरीज को देखकर वे दुखी होते रहे हैं। कई बार तो रोते भी देखे गये हैं। शायद हर मरीज उन्हें माँ की याद दिलाता हो या फिर कुछ और। लेकिन मुस्कराते तो किसी ने उन्हें नहीं देखा। फिर आज क्या हो गया है काका को। गुरू जब किसी को साँप का जहर उतारने वाला मंत्र देता है तो यही वादा कराता है कि किसी भी स्थिति में रहोगे अगर सुन लिया कि किसी को साँप ने काटा है तो जरूर जाना होगा।

काका ने जल्दी से एक लड़के को अपने घर के भीतर से पीतल की थाली लाने को कहा। गाँव के लोग जानते हैं कि अगर किसी को साँप ने काटा या छुआ है तो थाली उसके पीठ पर चिपक जाएगी।

थाली ठकुराइन के पीठ पर चिपक गयी। मतलब साँप ने छुआ नहीं बल्कि काट लिया है। काका हाथ में मिट्टी लेकर मंत्र पढ़ते हैं और थाली पर मिट्टी से मारते हैं। जैसे ही मिट्टी थाली पर पड़ती है ठकुराइन का शरीर लहराने लगता है। गाँव के लोग काका को देखते देखते पूरी प्रक्रिया को समझ चुके हैं। यह ‘लहर’ है। जितनी अधिक लहर हो मतलब साँप उतना ही जहरीला। लेकिन आज सबकुछ सामान्य नहीं लग रहा है। जितनी ‘लहर’ ठकुराइन के शरीर मे उठ रही है उससे अधिक काका लहरा रहे हैं। लेकिन काका आज तक कभी हारे नहीं हैं। जहर जैसे उनका आदेश मानता हो। देर भले लग जाए लेकिन उसे शरीर से उतरना ही होगा।

इधर पढ़े लिखे लोगों की जमात बढ़ने से कुछ नयी व्याख्याएं भी सामने आयी हैं। कुछ लोग कहते हैं कि पीतल में ऐसा गुण होता है कि वह जहर को खींच लेता है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो यह मानते है कि वास्तव में आदमी साँप के जहर से नहीं बल्कि डर से मर जाता है इसलिए जब काका मंत्र पढ़ते हैं तो उनका भय समाप्त हो जाता है और वे बच जाते हैं।

काका मिट्टी पर फूँक मारते मारते खुद बेदम होने लगे हैं। लहर बढ़ती ही जा रही है लेकिन ठकुराइन की हालत में सुधार नहीं आ रहा है। क्या आज वह हो जाएगा जो वर्षों से नहीं हुआ। काका की बादशाहत खतम हो जाएगी। आचानक ठकुराइन का शरीर बहुत जोर से लहराया। यह अब तक की सबसे तेज लहर थी। इतनी तेज कि ठकुराइन को पकड़ने वाले लोग उन्हे संभाल नहीं सके और उनके सिर से साड़ी पूरी तरह सरक गयी। चाँदनी रात जैसे जवान हो गयी हो। इस उमर में और साँप के विष के बावजूद ऐसा लावण्य। काका ने ध्यान से मरीज के चेहरे की ओर देखा। आँखें सिकुड़ गयीं। लोग दम साधे हुए थे। काका दौड़ कर घर के भीतर चले गये। लोग सन्न रह गये। आज तक काका किसी मरीज को छोड़कर नहीं गये। ठाकुर साहब दहाड़ मारने लगे। गाँव के लोग कुछ समझ पाते इसके पहले काका को देखकर जान में जान आई। लेकिन यह क्या। काका बरसों पुरानी मुड़ी तुड़ी जींस और टी शर्ट पहने हैं। नौजवान हँसी रोकने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। काका ने ठाकुर साहब के कंधे पर हौले से हाथ रखा ‘चिन्ता मत कीजिए ठाकुर साहब। यमराज को भी आज हारना ही पड़ेगा।’

काका ने जेब से एक ब्लेड निकाला और काँपते हाथों से उस जगह हल्का चीरा लगाया जहां साँप ने डंसा था। फिर मुँह लगाकर खुन चूसने लगे। खून का घूँट मुँह में भरकर थूकते फिर खींचते। लोग चिन्तित हो उठे हैं।यह तरीका तो बहुत खतरनाक है। इसमें काका की जान भी जा सकती है। काका आज तक केवल मंत्र से ही जहर उतारते रहे हैं। यह तो जान की बाजी लगाने जैसा है। कुछ लोग उन्हें रोकना भी चाह रहे हैं। लेकिन वे जानते हैं कि काका जिद के कितने पक्के हैं। वे नहीं रुकेंगे।

ठकुराइन का शरीर अब सहज होने लगा है। वे अब सामान्य हैं। उन्होंने आँखें खोलने की कोशिश शुरू कर दी है। ठाकुर साहब की जान में जान आने लगी है। आचानक काका ने आलाप लिया

‘छंद छंद लय ताल से पुछलीं पुछलीं सुर के मन से।

धरती अउर आकास से पूछलीं पूछलीं नील गगन

से।

हिया हिया में पइठ के पूछली पूछली मस्त पवन से कउने सुगना पर लुभइलू अहि रे बालम चिरई ¸ ¸ ¸।

इधर ठकुराइन ने आँखें खोलीं उधर काका की गरदन लुढ़क गयी। लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। वंशी काका बुलाने पर भी नहीं बोल रहे। शरीर बेजान हो उठा है। यह क्या हो गया उन्हें। इतने वर्षों से साँप का विष उतार रहे हैं कभी कोई परेशानी नहीं हुयी फिर आज क्या हो गया।

ठाकुर साहब ने वंशी की नब्ज टटोलनी शुरू की। जीवन का कोई लक्षण नहीं। उन्हें कहना पड़ा ‘वंशी अब इस संसार से जा चुके हैं।’

सभी सन्न हो गये। सबकी आँखों में आँसू थे।

¸ ¸ ¸दो और भी आँखें थी जिनमें पानी छलछला रहा था लेकिन उन पर किसी की नजर नहीं पड़ी थी।

--

संपर्क:

केंद्रीय विद्यालय,

ग्वालदम, चमोली,

उत्तराखंड २४६४४१

मो.-८९५८३४४४५६

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: कउने खोतवा में लुकइलू ¸ ¸ ¸ / कहानी / राकेश दुबे/ रचना समय - मार्च 2016 / कहानी विशेषांक 2
कउने खोतवा में लुकइलू ¸ ¸ ¸ / कहानी / राकेश दुबे/ रचना समय - मार्च 2016 / कहानी विशेषांक 2
https://lh3.googleusercontent.com/-hlFiBKeTbpY/V2Tzy8vbc8I/AAAAAAAAuao/Q0JfdUJ1bAo/image_thumb%25255B6%25255D.png?imgmax=800
https://lh3.googleusercontent.com/-hlFiBKeTbpY/V2Tzy8vbc8I/AAAAAAAAuao/Q0JfdUJ1bAo/s72-c/image_thumb%25255B6%25255D.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2016/06/2016-2_35.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2016/06/2016-2_35.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content