कुत्ते,हाथी और लोग - माह की कविताएँ

SHARE:

कविता               कुत्ते,हाथी और लोग                                             देवेन्द्र कुमार पाठक हाड़तोड़ मेहनत के बाद ब्यालू कर गहरी...

image

कविता
              कुत्ते,हाथी और लोग
                                           

देवेन्द्र कुमार पाठक

हाड़तोड़ मेहनत के बाद
ब्यालू कर गहरी नींद में
सोये हैं खेत-मजूर,खेतिहर......
भोंक रहे हैं कुत्ते लगातार
गली-गली से निकलकर
गाँव के बाहर तक आकर
इतना ही कर सकते हैं वे
अपनी कई पीढ़ियों से
हर दौर में कुत्ते इतना ही करते रहे हैं..........

जब निकलता है कोई मदांध हाथी
खेतों की हरियाती फसलों को रौंदता
खाता कमतर पौधों को ज़्यादातर कुचलता-खौंदता
बगिया-बाड़ी के पेड़ों की डालियों को तोड़ता
लगातार भोंकते कुत्तों से वह कतई नहीं डरता
और बाज नहीं आते कुत्ते भी भोंकने से.....

लोग जागते हैं कुत्तों के भोंकने से
जागे हुये लोग लाठियाँ ले-ले
अपने -अपने घरों से निकलकर
दौड़ते हैं गोलबन्द होकर
खेतों-बाड़ियों,बगियों की ओर
मदांध बेख़ौफ़ निरंकुश हाथी के पीछे
पूरा गाँव खदेड़ रहा है हाथी को
साथ में भोंकते-दौड़ते हैं वफादार कुत्ते

खाते हैं जिनकी बजाते हैं उनकी
वे पीढ़ियों से जगाते रहे हैं
भोंक-भोंककर सोये लोगों को
निरंकुश,मदांध ताकतवरों के खिलाफ
गोलबन्द होकर जूझने को
अपनी मेहनत के हक-भाग बचाने को...

अब भी भोंकते हैं कुछ कुत्ते
सोये जन को जगाते हैं.........
बावजूद उन नमकहरामों के
जो पाकर कुछ हड्डियां भूलकर भोंकना
लार बहाते पूँछ हिलाते हैं.........
अब भी भोंकना नहीं छोड़ते
कुछ नमकहलाल कुत्ते ............

                    ******कविता
                    एंज्वॉय करने का.....

                                               

उम्र के ढहते कगार पर खड़े
एकाकी पेड़ की तरह
अपने कमरे में अपनी उम्र से भी बड़े
पुश्तैनी तख्त पर एकाकी पड़े
बूढ़े बाबा की बच्चे-सी ललक-हुलक
कभी कोई तो उसके भी पास आये भूल-भटक
करे कुछ चुहल कुछ देर बतकही मुझसे
हैरान होकर सुने गुज़रे वक़्त के किस्से.......

व्यथित मन से कोई कुछ होकर चिंतातुर
पूछे कुछ सवाल हैरानी से घिर-भरकर
गायब होती जा रही चीजों,रुचियों-आदतों को लेकर
अपने ही दायरे में  कैद होकर
सिकुड़ती जा रही सोच-समझ,
अवमूल्यित होते रिश्तों-नातों पर
पहचान खोती जा रही
अपनी बोली-बानी के शब्दों की
टूटती जा रही लय-तान
लोक के गीतों-गानों,कविताई की
इन बदतर होते जाते हालात पर
दिनदहाड़े घिर आती अबूझे खौफ़ की रात पर......

कुछ पूछे समझे-बूझे
बैठे  साथ भले घड़ी भर
लेकिन कुछ बात-संवाद कर
संवेदन का तार जो खिंचा-तना है
ज़ेहन में उलझावअकहाव घना है
उससे कोई उलझे-जूझे, ...........

किसी दिन किसी एक पड़पोते ने
जाने किस रौ में नजदीक आकर
अपनी जवान हथेलियों में
बाबा का कंकंपाता हाथ
थरथराती हथेलियाँ थामकर
सहलाते कहा- सलाहा,
' बाबा,कोई उम्मीद किसी से न करिये,
किसी को रोका-टोंका न करिये,
खाते-पीते मस्त पड़े रहिये,
ज्यादा सोचा मत करिये,
ज़िन्दगी है जैसी जितनी भी-
एन्ज्वाय करने का...."

अवाक् रह गईं क्षणांश को दो पीढ़ियाँ
दोनों की अपनी-अपनी सांसें
चढ़ती-उतरती रहीं ख़ामोशी की सीढ़ियाँ .....
जा चुका है पड़पोता कब का
बाबा को सुखाभास देकर अपनेपन का
उम्मीद से परे रहकर एंज्वॉय करने का.....

               ***********
                                       साईपुरम कॉलोनी,कटनी,म.प्र.



00000000000000000

अंकित कुमार


बस यही जिंदगी है

जिन्दगी के, मैं कितने इम्तिहान पास करूं
एक पास करता हूं तो, हो जाता है दूसरा शुरू
फिर लड़ता हूं, गिरता हूं
फिर संभलता हूं , संघर्ष करता हूं
फिर से लड़ता हूं, ओर परास्त कर देता हूं
अपने ज्ञान-शील हथियार से
फिर मन में खुशी होती है कि
चलो ऐ भी इम्तिहान पास  कर दिया
इधर खुशी की शुरूआत हुई, ही होती है कि
मेरे दरवाजे पर कोई दस्तक देता है
दरवाजा खोलता हूं ओर देखता हूं कि
एक ओर तलवार मेरी गर्दन पर लटक रही होती है
ओर देखता हूं कि इस बार संघर्ष लंबा और ज्यादा कठिन है
मगर मैं हार नहीं मानता हूं
फिर से तैयार होता हूं ,
अपने ज्ञान-शील हथियार के साथ
फिर से जीत हासिल करता हूं उस पर

मैं अब थोड़ा थक चुका हूं
मगर, फिर भी दस्तक देना चाहता हूं
एक जनून और लगन के साथ
फिर से नई चुनौतियों का सामना करना चाहता हूं
फिर से इन्हें परास्त करना चाहता हूं

फिर से जिन्दगी का वही दौर शुरू हो जाता है

ये दौर बस यूं ही चलता रहता है.....


000000000000000

प्रमोद कुमार तिवारी


पैमाना ।।

उठा कर देखना ।
ख़्वाबों का भार ।
हौसलों की तराजू में ।
बस यही पैमाना है आरज़ू में ।

दिन में वही ख़्वाब दिखे ,
रात चैन न आए ।
फिर भी चेहरा मुस्कुराए ।
बस यही पैमाना है आरज़ू में ।

असफलता तो आएंगी ।
अकेले में रुलायेगी ।
सब शून्य ।
साथ बस ख़्वाब फिर भी ।
यही तो पैमाना है आरज़ू में ।

दिखेगा शायद तुम्हें घना अंधियारा ।
दूर तक । अकेले तुम।
हथेलियों में पसीना भी आ जाए ।
कदम लड़खड़ाए फिर भी न गिरो तुम ।
यही तो पैमाना है आरज़ू का ।

कुछ ज़ख्म खुद से लगेंगे ।
कुछ ग़ैरों से लगेंगे ।
अच्छा है ।
अनेक चोटें फिर भी न टूटे ।
सुंदर मूर्ति पहले पत्थर ।
यही तो पैमाना है आरज़ू का ।

कभी बारिश , कभी तूफां , कभी गर्मी ,
कभी चुभती सर्दी ।
पर तुम और तुम्हारा ख़्वाब और हौसला ।
बस यही चाहिए भरपूर।
यही तो पैमाना है आरज़ू का ।।
@ प्रमोद

000000000000000

सिद्धार्थ संचोरी

*जब तुम मिलोगे*

बचपन मे जैसे किया करते थे ,
ऐसे ही अपना बना लिया ,
एक टोफी के दो टुकड़े करके,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
जेब मे होते हुए भी पेन ,
  हर रोज तुम से ही ,
पेन मांगा करते थे,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
दिल में तो तुम ही थे,
सिर्फ जलाने के लिए,
जिक्र किसी और का करते थे,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
उस दिन रूठे थे तुमसे,
और दूर भी भाग रहे थे,
सता नहीं रहे आँसू छुपा रहे थे
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
बड़े जातिवादी थे,
जब से तुझसे मिले,
सब भूल गए हम,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
हर रोज एक ही जगह ठहरे,
फितरत न थी ऐसी,
और अब वही ढूंढते है तुझको,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।
तूने औकात में रहने को कहा,
औकात एक छोटी चीज है,
हम उसे नहीं रखते,
जब तुम मिलोगे तो बताएंगे।

00000000000000

डॉ. शशि गोयल

मॉं तू याद बहुत आई

तू तो चली गई दुनिया से

छोड़ गई सब कपड़े गहने

एक एक ईटों को बांटा

बांट लिये आभूषण सबने

प्यार दुलार नेह ममता की

साथ ले गई छाया अपने

हम बच्चों के हित में बांधे

पुड़िया पुड़िया कितने सपने

सारा तम आंचल में बांधा

चाँद सितारे टांगे कितने

माँ का आंचल ठंडक देता

धूप दुपहरी लगती तपने

माँ की गोदी गरमी देती

शीत लहर से लगते कंपने

माँ की पहनी धोती छटकर

मेरे हिस्से में है आई

माँ के तन की खुशबू सारी

मैंने उनमें है जो पाई

भीग गई आंखें पा माँ को

तन से उन्हें लगाई

इसी रूप में माँ तू मेरे

पास सदा को आई

आंचल का सा साया लगता

मेरे सिर पर छाया

माँ की ममता नेह प्यार सब

मुझमें आन समाया।

  DR.Shashi Goyal
, Agra 282010

shashigoyal3@gmail.com
00000000000000000

शशांक मिश्र भारती

शिक्षक दिवस
पांच सितम्बर को हम सब,  शिक्षक दिवस मनाये हैं,
दिये हैं भाषण  लम्बे -चौड़े  प्रशस्ति के गान दुहराये हैं।
बच्चा न पहुंचा हो सच्चों में उसकी गणना न अच्छों में,
सब  उद्देश्य गए बिसरायें हैं हम शिक्षक दिवस मनाये हैं।
हम पर  अविश्वास है होता  श्रम, निष्ठा, परस्वार्थ सोता,
मूल्यांकन मृगमरीचिका सा पाठ्यक्रम गिरगिट है होता।
न समाज ने दायित्व निभाये हैं हम शिक्षक दिवस मनाये हैं।
पुरस्कार -सम्मान सूची में जब चाटुकारिता चलती हो,
पद, पदस्थापन पदलोलुपता से आत्मा सच की मचलती हो।
आदर्श महानगुरुओं के विस्मृत हम शिक्षक दिवस मनाये हैं।
जब समाज कर्त्तव्य भुलाता है न एकलव्य कोई बनपाता है,
कबीर न खोजपाते गुरु को न गुरु संदीपन हो पाता है।
मूल्य सभी गये बिसराये हैं हम शिक्षक दिवस मनाये हैं।।



शशांक मिश्र भारती

संपादक देवसुधा हिन्दी सदन बड़ागांव शाहजहांपुर 242401 उ0प्र0

000000000000000000

निशेश अशोक वर्द्धन

(1)साहस और धीरता

(16,16 सममात्रिक)

जो अटल खंभ-सा खड़ा रहे,
विपदा के झंझावातों में।
मन में साहस की ज्योति लिए,
जगता संकट की रातों में।
वो ही पाता है लक्ष्य सदा,
जीवन को सफल बनाता है।
उसने जितने सिद्धांत दिए,
जग उसको ही अपनाता है।

गिरि के मस्तक पर गिरती है,
पावस में अविरल वृष्टिधार।
अविचल रहकर वो सहता है,
हिमवर्षण का निर्मम प्रहार।
धारण करता है धैर्य सतत,
निज में वह मोद मनाता है,
फिर आता है मधुमय वसंत,
उसको भूषण पहनाता है।

पीकर अपमानों की ज्वाला,
पाञ्चाली नहीं अधीर हुई।
उसकी वो बिखरी केशराशि,
कौरव की मृत्यु-लकीर हुई।
निज अटल धैर्य का पुरस्कार,
उस द्रुपदसुता ने पाया था।
अंजलि में भर रक्त भीम ने,
दुःशासन का लाया था।

रघुपति ने भी निज जीवन में,
अगणित विपदाएँ झेली थी।
नित क्रूर काल-सी कानन में,
फिरती ताड़का अकेली थी।
लघु वय में ही रघुनंदन ने,
उस कुटिला का संहार किया।
इस साहस और शूरता का,
जगती ने जयजयकार किया।

संघर्षनिरत ही रहे सदा,
शिशुपन से गोवर्धनधारी।
दानवी शक्तियों ने मिलकर,
नित-नित लाईं विपदा भारी।
विप्लव को बाँहों में समेट,
प्रभु ने जग का उद्धार किया।
उन वासुदेव को वंदन है,
जिसने पवित्र संसार किया।

जाओ अतीत की ओर सुनो,
झंकार सुनाई देती है।
उस अभिमन्यु के बाणों की,
बौछार दिखाई देती है।
उसकी स्मृतियों को अब भी,
आँचल में धरा सुलाती है।
हल्दीघाटी की वीरभूमि,
राणा के यश को गाती है।

शूलों से आच्छादित पथ पर,
सानंद साहसी चलते हैं।
उनकी उमंग के झोंकों से,
विघ्नों के संकट टलते हैं।
युग के ललाट पर गौरवमय,
निज क्रांतिलेख लिख जाते हैं।
उन वीरों के पगवंदन में,
हम सादर शीश झुकाते हैं।


(2) सबको मरघट तक जाना है

जो इस धरती पर आया है,
उसको एक दिन मरना होगा।
क्षुधित काल  के विकल उदर को,
एक दिन अवश्य भरना होगा।
निर्धन या धनवान सभी को,
इस मरण-बिन्दु तक आना है।
सबको मरघट तक जाना है।

सोने की थाली में खाओ,
या रजत-पात्र में दूध पियो।
शयन करो तुम कुसुम-सेज पर,
अथवा विलास में सतत जियो।
कालानल की ज्वालाओं में,
इस तन को यहाँ गलाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

स्वर्णभवन में वास करो,
अथवा तुम धनकुबेर कहलाओ।
कौन बचा है कालदंत से,
मन में मंथन कर बतलाओ।
वह आग चिता की धधकेगी,
इस तन को वहाँ मिटाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

तुम वैर पालते थे जिनसे,
वे ही कंधों पर लाएँगे।
जो तुमको अतिशय प्यारे थे,
वो परिजन चिता सजाएँगे।
जिसको तुम कौर खिलाते थे,
उसको ही आग जलाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

जब कभी भटक जाते थे तुम,
जो हाथ पकड़ घर लाते थे।
वो दूर देश के सकल मित्र,
जो साथ-साथ घर आते थे।
वो झिझकेंगे घर लाने में,
अब अंतिम वही ठिकाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

मिट्टी का पुतला यह तन है,
नित क्षरणशील यह जीवन है,
जिसपर करते हो अहंकार,
वह ढलनेवाला यौवन है।
हरि के चरणों की शरण गहो,
उनको न कभी बिसराना है।
सबको मरघट तक जाना है।

जग के हित में सदुपाय करो,
सबके मुख पर मधुहास खिले।
सेवा का घुलने दो पराग,
तुमको सबका आशीष मिले।
इसमें सार्थकता जीवन की,
कुछ और न जग में पाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

जिसने जग के आँसू पोंछे,
वह वंदनीय पद पाता है।
जनमानस में ध्रुवतारा-सा,
वह सज्जन नर बस जाता है।
अमरत्व यही,शुभ कीर्ति यही,
जीवन में यही कमाना है।
सबको मरघट तक जाना है।

रचनाकार--निशेश अशोक वर्द्धन
उपनाम--निशेश दुबे
ग्राम+पोस्ट--देवकुली
थाना--ब्रह्मपुर
जिला--बक्सर(बिहार)
पिन कोड--802112

000000000000

बृजेन्द्र श्रीवास्तव ‘उत्कर्ष’


|| प्रिय विक्रम!||


प्रिय विक्रम!

चाँद पर यथाभिलाषित हो,
भारत के अरमानों से पालित हो,
इसरो के संस्कारों से संचालित हो,
हम सबकी उमंगों  से उल्लासित हो,
चंदा मामा भोले शंकर के सिर का ताज है,
तू भारत के ज्ञान-विज्ञान-मान का नाज़ है,
धरती माँ और चंदा मामा के बीच साज है,
वीर हनुमान की तरह करना तुझे बड़ा काज है||

प्रिय विक्रम!

यदि तू संकट में है,
तो कृष्ण को याद कर कर्म कर,
राम को याद कर परेशानी को हर,
नचिकेता बन यम से भी न डर,
अर्जुन बन संकट में भी लक्ष्य पूर्ण कर,
गांधी बन चल लोक-कल्याण की डगर,
लौट आने पर तेरा अभिनंन्दन होगा,
माँ भारती के लाल तेरा वंदन होगा||

प्रिय विक्रम,
अब तुम्हारी चिंता बहुत सताती है,
संदेश न आने की व्याकुलता डराती है,
तुम्हारे बिन सूना सब संसार है,
तुम्हारी कुशलता के लिए दुआओं में डूबा,
तुम्हारा प्यारा भारत परिवार है।।

बृजेन्द्र श्रीवास्तव ‘उत्कर्ष’
  0000000000000000000000

संतोष मिश्र

जीवन का यह खेल निराला है।
हर दीन दुखी ,का भी रखवाला है।
सामर्थ्य समय है ,जो मतवाला है।
चिन्ता छोड़ के कर्म करो तुम ऊपर वाला है।
बुरे दिनों मे संयम रख ले ,वह हिम्मत वाला है।
जीवन का यह खेल निराला है।
निज कर्मों का फल निश्चित है,
जो कभी न टलने वाला है।
स्वयं करो औ स्वयं भरो,जो होने वाला है।               

कदम कदम पर स्वयं है लड़ना,न घर, न बाहर वाला   है  ।  

जीवन का यह खेल निराला है।

एक मूल मंत्र जीवन मे, सबका  साथ निभाने वाला है।
वाणी में संयम का रखना,एक जीत दिलाने वाला है।
सच्चे मन से कर्म करो ,बस, फल मिलने ही वाला.है।
हर तम में  होती घोर निराशा ,पर पीछे एक उजाला है।
जीवन का यह खेल निराला है।
                
0000000000000000

प्रो. संजीव  कुमार

भूख गरीब की
************
इस भूख का मै क्या करूँ?
दिन हो या रात मुझे सताती है,
औरों को खाता देख और बढ़ जाती है,
अपने पेट को दूसरे के भाग्य से कैसे जोड़ूँ ,
इस भूख का मैं क्या करूँ ?
बूझे ना भूख तो  यह बीमारी ले आती है,
और वह आकर मेरे बाँहें झुका देती है,
झुके हुये बाँहों से पत्थर कैसे तोड़ूँ,
इस भूख का मैं क्या करूँ ?
बचे -खुचे  जूठन  की खोज निरंतर करता हूँ ,
लङता हूँ कुत्तों से भी जूठन के लिए,
अपने जीवन  के तरु को कैसे मोड़ूँ?
विवशता हमें भीख पर ले आई है,
और यह दुनिया दूर धुत्कार देती है,
उजड़े किस्मत  को और कितना उजाड़ूँ,
इस भूख का मै क्या करूँ ?
मन को तसल्ली देता हूं कि कभी तो भर पेट  खाऊँगा,
कुछ कौर स्वादिष्ट चावल रोटी के चबाऊँगा।
इस भूख का मैं क्या  करूँ ?
मनन करता हूँ कि बस मर ही जाऊँ,
धरा पर नहीं तो अम्बर  पर जाकर खाऊँ,
भूखे  पेट कब तक खुले अम्बर  की चादर ओढ़ूँ,
इस भूख का मैं क्या करूँ  ?
  *********************
 
*प्रो. संजीव  कुमार*
एसोशिएट  प्रोफेसर, अर्थशास्त्र  विभाग,मगध सेंट्रल इंटर कॉलेज,         
नवादा (बिहार)
ग्राम  :-कुशा ,पोस्ट :- नरहट
जिला :- नवादा :- 805122
kumarsanjeev8051@rediffmail.com
000000000000

अशोक बाबू माहौर

मिट्टी जमी है

हे! चिड़िया
तेरे ऊपर मिट्टी जमी है
कीचड़ चिपकी है
बैठी है धूल
आसन लगाए
जा कहीं नदी तालाब में
पर धो ले
स्नान कर ले
सज धज ले
प्रकृति की गोद में
ताकि सुन्दर दिख सके
धुँधले शहर में
और निहार सके
सब तुझे
प्रफुल्लित हो
देख सके उड़ना तेरा
मन मोहक निराला!

परिचय

अशोक बाबू माहौर

साहित्य लेखन :हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में संलग्न।

प्रकाशित साहित्य :हिंदी साहित्य की विभिन्न पत्र पत्रिकाएं जैसे स्वर्गविभा, अनहदक्रति, साहित्यकुंज, हिंदीकुुुंज, साहित्यशिल्पी, पुरवाई, रचनाकार, पूर्वाभास, वेबदुनिया, अद्भुत इंडिया, वर्तमान अंकुर, जखीरा, काव्य रंगोली, साहित्य सुधा, करंट क्राइम, साहित्य धर्म, रवि पथ, पूर्वांचल प्रहरी, हरियाणा प्रदीप जय विजय, युवा प्रवर्तक, ट्रू मीडिया, अमर उजाला, सेतु हिंदी, कलम लाइव, जयदीप पत्रिका, सौराष्ट्र भारत आदि में रचनाऐं प्रकाशित।

सम्मान :
इ- पत्रिका अनहदक्रति की ओर से विशेष मान्यता सम्मान 2014-15 
नवांकुर साहित्य सम्मान
काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान
मातृत्व ममता सम्मान
साहित्य विचार प्रतियोगिता आदि

प्रकाशित पुस्तक :साझा पुस्तक
(1)नये पल्लव 3
(2)काव्यांकुर 6
(3)अनकहे एहसास
(4)नये पल्लव 6
(5)काव्य संगम

अभिरुचि :साहित्य लेखन।

संपर्क :ग्राम कदमन का पुरा, तहसील अम्बाह, जिला मुरैना (मप्र) 476111
00000000000

ब्रजेश त्रिवेदी


  बाई
घर तुझसे हैं ,घर जैसा , न जाना ख़ुदा है कैसा
तू जागे  , तब सूरज आँखे खोले ,
क्या कोयल , क्या मिश्री ओ बंशी , जब तू कुछ बोले
घर के कोने कोने तुझको ही रोज पुकारें " बाई"

जब जब मैं हारा , बस तेरा रहा सहारा
सब मुझको डांटे - मारे , तब रोती आँखे तुझे पुकारे
तू झट आके ,पल्लू में मुझे छिपाले
इक हाथ से आँसू  पोछे , इक से दे मुझे मिठाई
मन जब थक जाता , तब तड़प के बोले ""बाई""

बचपन में जब मैं गिर जाऊँ, तुझे मलहम लगाता पाऊँ
ठंडी में , गर्मी में या बारिश के पानी में ,तुझे एक सा पाऊँ
क्या तेरी लाचारी , क्या तेरी बीमारी
बस जाने घर की चार दिवारी
महल अटारी सब सूने ,बस इक आवाज पुकारे ""बाई""

क्या होली क्या दीवाली , तेरी सूरत देवो वाली
जब तू कपड़े पहनाये , काला टीका लगा मुझे सजाए
चार चवन्नी दे , राजा मुझे बनाये
सब कुछ आज कमाया, फिर भी कुछ न कर पाया
दे दे तू फिर वही चवन्नी ओ "" बाई""

सब कुछ है खाने को , कुछ नही अब पाने को
बस जी करता  है, तेरे पल्लू में बंधी चीज खाने को
अब जब कोई मुझको डांटे , ये मन तुझ से सब छुपाये
बड़े होकर ,अब वो बचपन का रोता बेटा तुझे पुकारे "" बाई""
--
सुबह सुबह इक सदा सी सुनाई देती है

रोजेदारों को जैसे रमजान की सुबह दिखाई देती है

की उसे तुम मेरा फ़ख्त इक वहम कहते हो

वो पुरनम आंखे मुझे रातो को सोने नही देती है

यूँ तो मैं सब कुछ , मिटा दूँ इस दुनियां से

मगर गफ़लत मैं हूँ , सूरत उसकी हर जगह दिखाई देती है

मयकदो में बैठकर तुम मयकशी की बातें करते हो

वो आँखे खोले तो , दुनिया नशे में दिखाई देती है

सुना है की उसने जुल्फों को संवारा ही नहीं है

अबके बारिश भी ठहरी ठहरी गुमसुम सी दिखाई देती है

कभी गुजरो उसके रास्ते से तो , फ़ख्त इतना पूछते आना

वो महफ़िल में होकर भी , क्यूँ  तन्हा सी दिखाई देती है

हँसती हुई आँखें, क्यूँ भीगी भीगी सी दिखाई देती है

वो आँखें खोले भी तो कैसे खोले

उनमें तस्वीर हमारी ही दिखाई देती है

------
कभी कभी बेवजह भी मुस्कुराया करो

दरवाजे तो खुले हैं , दस्तक़ तो दिया करो

बस्ती की राहें ,सूनी सूनी सी हो गई हैं

मिलने न सही ,वैसे ही राह से गुजर जाया करो

ये दिन ,ये रातें , कैसे कटी , किसी से पूछ तो लिया करो

मेरे लिए तो फुरसत नहीं, मेरे किस्से ही किसी से सुन लिया करो
चाँद , दरिया,समंदर , गुलाब ओ किताबों से कैसी अदावत

मुझसे न सही , कभी इन्हीं से बातें किया तो करो

माना की ख़िज्र का मौसम है ,बहारें खुद ब खुद चली आएंगी
नशेमन नशीली आँखों को तो खोल भी लिया करो

       ब्रजेश त्रिवेदी


         
0000000000000

सचिन राणा हीरो


ए-चांद ना इतना इतराओ हम फिर से प्रयास करेंगे,
तुझपे तिरंगा फहराने की फिर से अरदास करेंगे,,
बिना लड़े रणभूमि में कोई युद्ध नहीं जीता जाता,,
युद्ध जीतकर भी केवल नहीं कोई विजित हो पाता,,
चक्रव्यूह में घिर कर भी अभिमन्यु सा एहसास करेंगे,,
ए-चांद ना इतना इतराओ हम फिर से प्रयास करेंगे,,
बेशक अपना चंद्रयान चांद नहीं छू पाया है,,
लेकिन भारत के मन पर ISRO छाया है,,
"राणा" चांद को पाने का फिर से विश्वास धरेंगे,,
ए-चांद ना इतना इतराओ हम फिर से प्रयास करेंगे,,

सचिन राणा हीरो
हरियाणवी युवा कवि रत्न
000000000000000000

द्रोणकुमार सार्वा

मेरे शिक्षक का साथ
****************
अबूझ लकीर ही थे वे
कुछ बिंदु सरीखे लगते थे
काले पट्टी में श्वेत चाक
बनकर कुछ चित्र उभरते थे
उंगली को मिला सहारा तब
पीठ में अपनेपन का थाप
कुछ लकीर जुड़ वर्ण बने
पाकर मेरे शिक्षक का साथ...

गूँगा था तब तलक स्वयँ
मन कोरा जब तक ज्ञान बिना
मां की लोरी तो मन्त्र ही थे
जिनसे शब्दों का अहसास मिला
कुछ भाव मेरे भीतर जागे
पर साहस शिक्षा से आई
परी कहानी ,चन्दा मामा
मुनिया की दुनिया से शुरू पढ़ाई
मंच दिलाकर और निखारा
ताली का वो पहली हाथ
तुतलाते हुए लफ़्ज़ शब्द बने
पाकर मेरे शिक्षक का साथ...

कभी सख्त हो दिए डांट
कभी सीख की सरल बात
अनगिनत लम्हों का दौर याद
सृजनदूत वे शिल्पकार
सीधे-सादे जीवनधारा
पर मन मे थे उच्च विचार
ध्वनि घण्टी पर बंधे नियम
समय बोध कर्तव्य पाठ
अतीत हुआ सुखद वर्तमान
पाकर मेरे शिक्षक का साथ....

द्रोणकुमार सार्वा
     मोखा
बालोद(छत्तीसगढ़)
000000000000000000

दिन जी सारस्वत "आज़ाद"

भूतल से उठकर,
नभ पर सलिल सा,
वो छाया है,
सुरभोग सुधा,
अविचल अम्बुज से,
वो टकराया है
बर्बर है गगनमंडल,
ये दुःसाध्य नहीं,
अखिलेश्वर अभ्यन्तर बैठा,
धवल हिम के शिखरों से,
तनिक न डर,
सारथी का पार्थ बन
द्रुत प्रहार कर!

-दिन जी सारस्वत "आज़ाद"

0000000000000000000

डाँ. सतोष आडे

*_Return टिकट "तो कन्फर्म है_*"

      _इसलिये मन भरकर जीयें_
         _मन में भरकर  ना जीयें।_

_छोड़िए शिकायत_  
_शुक्रिया अदा कीजिये_

_जितना है पास_
_पहले उसका मजा लीजिये_

_चाहे जिधर से गुज़रिये_
_मीठी सी हलचल मचा दीजिये_

_उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है_
_अपनी उम्र का मज़ा लीजिये_

_क्योंकि_
_Return Ticket_
                _तो कन्फर्म है_



0000000000000

अनिल कुमार

'वक्त और यादें'
उस गुजरे वक्त को याद करके
आज भी मैं मुस्कुरा देता हूँ
कभी-कभी यादों से गुजरकर
थोड़ा खुशी मना लेता हूँ
जानता हूँ कि बिता वक्त
कभी लौटकर वापस नहीं आता
समय कभी खुद को नहीं दोहराता
पर फिर भी यादों के साये में
थोड़ा खुद को ले जाता हूँ
वक्त की काली छाया में भी
मैं खुद को जिन्दा,
कुछ जीवित पाता हूँ
लेकिन जानता हूँ
गुजरा वक्त लौटकर
कभी न वापस आयेगा
बीते वक्त की खुशियाँ
आने वाला वक्त
कभी नहीं दोहरायेगा
पर फिर भी मैं बीते वक्त की
उन यादों को जिन्दा करता हूँ
गुजरे वक्त की उन यादों को
सपनों में ही सही
पर कुछ पल जी लिया करता हूँ
क्योंकि वह भी मेरा कल था
और कल भी मेरा होगा
बस वर्तमान से जुड़े हूए दोनों
मेरे जीवन की कहानी को
कल के बलबूते ही
वर्तमान से गुजरते हूए
कल की स्वप्निल गोदी में रखेगा।
--
       'रुपया-पैसा' 
दुनिया में चल रहा तमाशा
हर कोई रुपये-पैसे को चाहता
रुपये-पैसे के लिए दे रहा अपनों को झाँसा
इसके लिए रिश्ते नातों को भूल भी जाता
क्योंकि धन-दौलत ने सबको है पाँसा
चल रहा दुनिया में यही तमाशा
पाने को इसको पागल हो जाता
इसके लिए झूठ की डफली बजाता
पाप से भी अब नहीं कतराता
दौलत के लिए खून बहाता
अपनों को ही वह छल जाता
दौलत के लिए जमीर बेच है आता
यही तो है धन-दौलत का तमाशा
पिता से बेटा अलग है हो जाता
दोस्त को दोस्त है धोखा दे जाता
पैसे के लिए तो ईमान बेच है आता
पर धनवान है बनना चाहता
कैसा है दौलत का यह तमाशा
बन गया जो सबकी अभिलाषा
अब यह सिर चढ़कर बोल रहा
दौलत से दुनिया को तोल रहा
रिश्तों में भी जहर हैं घोल रहा
क्योंकि रुपया-पैसा तमाशा खेल रहा
दुनियावालों के मुँह बस यही बोल रहा।


अनिल कुमार, वरिष्ठ अध्यापक'हिन्दी'
ग्राम व पोस्ट देई, तहसील नैनवाँ, जिला बून्दी, राजस्थान

ई मेल chocaletrock@gmail.com

000000000000000000

चंचलिका.

" द्वंद्व युद्ध "

विश्वास - अविश्वास के द्वंद्व युद्ध में
द्वैत - अद्वैत के अखंड आभास में
किसका पलड़ा भारी है ....

नैतिक - अनैतिक के पतन राह में
सम - विषम के विचार विमर्ष में
कौन किसका आभारी है....

सोच - समझ के असीम दायरे में
रुचि - शुचि के नित्य आलोक में
दिव्य आलोक प्रभारी है.....

ज्ञान - अज्ञान की जिज्ञासा में
पार - अपार की क्षमता में
विराट विश्व बलिहारी है.......
----
00000000000000

अन्नपूर्णा जवाहर देवांगन


मां के जन्मदिन पर
तुझे मैं शुभकामनाएं
कैसे दूं
तूने ही तो मेरे
होंठों में शब्दों
को पिरोया है
तेरे ही आंचल
के छांव में
पाया है मैंने
खुशियों का संसार
मां
तुझे कैसे दुआएं दूं
तेरी दुआओं का
प्रतिफल हूं मैं
तेरी हस्ती से ही
मेरा वजूद है
तेरे आशीष से ही
आबाद मेरा जीवन है
फिर भला मैं
कैसे तुम्हे बधाई दूं
तुम्हारे इस जन्मदिन पर
मां
बस ईश्वर से
प्रार्थना है
जब भी जनम मिले
तेरी ही कोख मिले
जब भी आऊं
इस दुनिया में
तेरी ही गोद मिले
तेरे कदमों में
मेरी जन्नत सजे
तेरा अक्स
बनकर फिरूं
तेरी छाया बन
कर चलूं
तेरे ममता के
आंचल में
निखरू मैं सवरूं मैं
अन्नपूर्णा जवाहर देवांगन , महासमुंद ( छ.ग.)

0000000000000

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

बाल कविता - चिड़िया
----------------------------

फुदक-फुदक कर नाचती चिड़िया,
दाना चुंगकर उड़ जाती चिड़िया |

हरी-भरी सुंदर बगिया में,
मीठे-मीठे गीत सुनाती चिड़िया |

अपने मिश्रीघुले बोलों से
बच्चों का मन चहकाती चिड़िया |

नित मिल-जुल कर आती,
आपस में नहीं झगड़ती चिड़िया |

प्रेमभाव से रहना सिखलाती,
बहुत बड़ी सीख देती नन्हीं चिड़िया |

तरह-तरह के रुप-रंग वाली,
लाल, हरी, काली, नीली, पीली चिड़िया |

फुदक-फुदक कर नाचती चिड़िया,
दाना चुंगकर उड़ जाती चिड़िया ||
--
भादों का महीना
---------------------

बरसते भादों का महीना है
प्रिये तुमको भीगके जाना है
बोलती कोयल कुहू-कुहू
हमने तुम्हें ही अपना माना है

शीतल समीर चलती, मोर नाचते
कल-कल कहती नदी बहती
हमारे हृदय का कहना है
बरसते भादों का महीना है

ताल-तलैया, पोखर लेतीं हिलोरे
मन तुम्हारा, मन हमारा डोले
तुमको लज्जा के साये में चमकना है
बरसते भादों का महीना है

खेतों की हरियाली सा यौवन तुम्हारा
बड़ा हसीं, बड़ा प्यारा चेहरा तुम्हारा
खाते हैं कसम साथ जीना-मरना है
बरसते भादों का महीना है

- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
ग्राम रिहावली, डाक तारौली,
फतेहाबाद, आगरा, 283111

0000000000000

तालिब हुसैन ‘रहबर’

*पिता का होना*

सुबह उठा तो
सब  कुछ खामोश था
मैं और घर
घर नहीं  मकान
उनके जाने के बाद
रेत गारे की दीवारें थीं ये बस
जिसे घर कहता
था ही कहाँ  कुछ यहाँ  ऐसा
आज जब घर की सफाई की
तो
  कुछ बी पी और डायबिटीज़ की कुछ गोलियां
पड़ी मिली
आज इन्हें  देख कर
गुस्सा नहीं आया
बल्कि रो पड़ा दिल
और बहुत कुछ था
जो “काश” के स्वर में बोझिल हो गया
दिल कर रहा था
  उनकी उंगली पकड़ कर 
देख लूँ फिर से पूरी दुनिया
अपनी छोटी –छोटी ज़रूरतों के लिए लड़ूँ
रात को देर से आने पर
उनकी फिक्र वाली आँखों को निहारूँ
धीरे-धीरे  एक के बाद एक
जुड़ती चली गयी यादों की कभी न
टूटने वाली कड़ियाँ
और लगा जैसे कि
फिर उसी बचपन  के गलियारे में
लौट आया था मैं
बाउजी अम्मा और मेरा बचपन
सब एक मधुर राग कि तरह सुनाई दे रहा था
तभी बाहर से आवाज़ के साथ
आई चिट्ठी ने चौंका  दिया
ख़त में उनके नाम के साथ
लिखा देखा “स्वर्गीय” तो
कांप उठे थे  हाथ
सहम गया था दिल
और जाना
कितना कुछ था जीवन में “पिता”  का होना ............

˜ तालिब हुसैन ‘रहबर’
   शिक्षा संकाय , जा0 मि0 इ0, नयी दिल्ली -110025
   000000000000


वन्दना मौर्या "बिट्टू"


  ၊၊၊၊၊၊၊၊
1
၊၊၊၊၊၊၊၊

नदियों के बिना सागर,
होते है अधूरे,
अपनों के बिना सपने,
नहीं होते पूरे,
तुम साथ देते तो,
हमने भी ये ठाना था,
मिलकर मिटा देते हम,
जीवन के अंधेरे,
टूटे तो है ही हम,
पर खड़े होने का दम भी,
आपको देखकर
कर जाते पूरे I
सूखी सी दरिया में
तुमने ही भरा जीवन,
हर गीत तेरे
न होगे अब अधूरे

၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊
2
၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊၊

दो जोड़ी आँखें
ढूढती रहती रात भर
सोने का ठिकाना...
गिनती तारे
घूमती बादलों में
बुनती ताना बाना
ओझल यादें,
भावी जीवन,
ढूंढ़े मोती , कंकड़
पत्थर,
सब जाना पहचाना
तोड़ चला, कुछ जोड़ चला
कोई सपना,
मुख मोड़ चला,
नीदें भी न है अपनी,
मत कहो कि अब
सो जाना,
दो आँखें ...

၊၊၊၊၊၊၊၊
- वन्दना मौर्या "बिट्टू"

  बेदूपारा, लम्भुआ
   सुल्तानपुर,
   उत्तर प्रदेश
00000000000

   जय कुमार ठाकुर


प्रेरणा शक्ति    


ये तो मात्र प्रेरणा है ,
जो हमे हिम्मत देती है ।
चूर -चूर होते हैं ,हम टूट कर ,
एक नया अहसास देती हैं।
                हर कर भी न भूलने देती लक्ष्य को ,
                उसी क्षण महापुरुषों का उदाहरण देती हैं ।
        हां यही तो वह प्रेरणा शक्ति है ।
         जो हमें लक्ष्य को भूलने नहीं देती है ।
बिना सहारे के टूटता है जब तन , मन ,
उठती है भीतर से आवाज़ जागृत का देती है ।
कहती है पाकर देख मंजिल को ,
एक नया उत्साह देती है ।
                मंजिल तेरी वो सेज है ,
                जो तेरी हर -हर को भुला देती है ।
                 मिली हो कई बार असफलता तो ,
                  एक ही सफलता सारी थकान मिटा देती है ।
प्रेरणा तो वह शक्ति है ,                
जो हमें हर में भी विजय की लालसा देती है ।
प्रेरित कर हमें जगाकर ,
फिर से हिम्मत देती है ।
                  न निष्क्रिय होने देती है हमें ,
      

           हर पल नया अहसास देती है ।
                 बना देती है व्यक्ति को वो वीर ,
                 जो उसे सफल बना देती है । 
कवि -            जय कुमार ठाकुर ,
सुपुत्र श्री पन्ना लाल ठाकुर गांव करगाणु
डाक घर बिहणी उप तहसील छतरी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश 

0000000000

COMMENTS

BLOGGER: 1
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: कुत्ते,हाथी और लोग - माह की कविताएँ
कुत्ते,हाथी और लोग - माह की कविताएँ
https://drive.google.com/uc?id=16rMIcBnvmvvaxhIJ0z9ETnYE15wk5nEQ
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2019/09/blog-post_79.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2019/09/blog-post_79.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content