कहानी - गाँव की एक प्रेम कथा - धर्मेन्द्र कुमार

SHARE:

लड़का—“क्या कहती हो‚ भाग लिया जाए ?” लड़की—“गाँव में बहुत बदनामी होगी। माँ—बाबूजी कही मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। बैरियों को अंगुली उठाने ...


clip_image002

लड़का—“क्या कहती हो‚ भाग लिया जाए ?”

लड़की—“गाँव में बहुत बदनामी होगी। माँ—बाबूजी कही मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। बैरियों को अंगुली उठाने का अवसर मिल जाएगा।”

लड़का चिंतित भाव से सिर हिलाकर—“हाँ‚ ये तो है। पर हमारे पास दूसरा रास्ता ही क्या है ? अगर ये लोग अपनी मर्ज़ी से हमारी शादी कर देते तो यह नौबत ही क्यों आती ? एक घंटे में गाड़ी आ जाएगी।”

लड़की विचलित होकर—“मुझे डर लग रहा है‚ मेरा जी बहुत घबड़ा रहा है।”

“तो यहाँ आने को तैयार क्यों हुई ? मैंने तुम्हारी सहमति से ही यहाँ बुलाया था। कोई ज़ोर दबाव से तो बुलाया नहीं।”

“तब न सोची थी दृश्य इतना भयावह होगा‚ चित्त की दशा इतनी विचित्र होगी। लोक‚ समाज‚ घर—परिवार के बारे में न सोची थी।”

“देखो‚ मिस नीलम मिश्रा मुझे अधर में न डालों। हम आगे बढ़ गये हैं और अब घर लौटना नामुमकिन है। घरवाले मार ही डालेंगे !”

“मगर जायेंगे कहाँ‚ कुछ सोचा है ? या यों ही भटकते रहेंगे।”

[post_ads]

“दुनिया बहुत बड़ी है‚ कही भी रहने खाने का ठिकाना मिल जाएगा। बस एक बार यहाँ से निकल चलो। आदमी जब चल देता है तो रास्ते ख़ुद नज़र आने लगते हैं; न भी आये तो आदमी ढूँढ लेता है। मगर बैठे रहने से तो कुछ नहीं होगा। मैं तुम्हारे लिए अपनी जान भी दांव पर लगा सकता हूँ। किसी क़ीमत पर मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता। पिता के कोप या गाँव वालों की निन्दा की मुझे तनिक भी परवाह नहीं है। पिता की सम्पत्ति से भी मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं जो अपने बाहुबल से अर्जित करूँ वहीं मेरा है‚ और उसी पर मुझे पूर्ण अधिकार है। केवल तुम्हारा साथ‚ तुम्हारा विशुद्ध प्रेम‚ तुम्हारी उत्साहपूर्ण बातें मिलती रहे‚ फिर मेरे सामने बड़ा से बड़ा तूफान और चट्टान भी टिक न पायेगा‚ तो फिर ये छोटी—मोटी बाधायें क्या चीज़ है।”

“देखिये मिस्टर सुनील मौर्य‚ कवित्व कहना अलग बात है और ज़िन्दगी की परिस्थितियों से जूझना दूसरी बात। माना कि कॉलेज में कई मौकों पर आप जोशपूर्ण कविता कह चुके हैं। कवियों को मैं असमर्थ और निकम्मा समझती हूँ। जो अपने लक्ष्यों को अप्राप्त होने पर अथवा परिस्थितियों का सामना न कर पाने की स्थिति में या जीवन से टूट कर अपना ग़ुस्सा कोरे काग़ज़ पर उतारते हैं। हाँ‚ यह ज़रूर है कि उससे औरों को प्रेरणा मिलती हो‚ पर इससे उनके जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं हो जाती। अपना काम औरों से कराने के लिए अपनी असमर्थता सार्थक करने के लिए अथवा वाहवाही लूटने के लिए कवित्व का सृजन करते हैं। इससे उनके हृदय को संतोष और शांति मिलती है। आप इस समय कवित्व को बिल्कुल ही भूल जाइये और इस वर्तमान भीषण परिस्थिति से निबटने का कोई उचित मार्ग सोचिए।”

“मार्ग तो यही है कि हम दोनों यहाँ से कही दूर जाकर अपनी एक प्रेम की दुनिया बसाये। दिल्ली में मेरा एक दोस्त है‚ एक मुम्बई में भी है। दोनों का पता और फोन नम्बर भी मेरे पास है। तुम कहो तो उन्हीं के पास चला जाए। अभी कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी वो काम भी दिला देगा। मैं कमाकर लाऊँगा और तुम घर का संचालन करना। साल—दो साल में हमारे एक—दो बच्चे होंगे।” यह कहते हुए नीलम का हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचना चाहा किन्तु नीलम उसके हाथ को झटक कर एक क़दम पीछे हट गयी। और झुंझलाकर बोली—“मौर्या जी‚ इस समय अपने उतावलेपन को धैर्य बंधाइये। हम ज़िन्दगी के दोराहे पर खड़े किसी गम्भीर विषय पर ज़ज़बाती हो रहे हैं। यह कॉलेज नहीं है। आने वाले विकट दशाओं के बारे में सोचो।”

सुनील कुछ लज्जित हुआ‚ अपने आप को सम्भाला और गम्भीरता से बोला—“प्रिय‚ मैंने इस विषय पर पहले ही ख़ूब सोच—विचार कर लिया है। एक ही विषय पर सोच—सोचकर स्थिति को और दारुण बनाना नहीं चाहता। भगवान का नाम लेकर चलो‚ जो होगा देखा जाएगा। तुम तो ऐसे घबड़ा रही हो गोया अकेली हो। मैं हूँ न तुम्हारे साथ ! अंतिम सांस तक तुम्हारी रक्षा करूँगा।”

नीलम गम्भीर भाव से—“तुम्हारी और मेरी बात बिल्कुल अलग है। मैं लड़की हूँ‚ किसी कारण लौट आने की दशा में मेरे लिए कही मुँह दिखाने की जगह न रहेगी। चारों तरफ़ बदनामी और ताने सुनने को मिलेगा। जो मेरे शुभचिंतक है वे भी मेरा मुँह देखना नागवार करेंगे। घर वाले यही सोचेंगे कि इससे तो अच्छा था कि कही कट—मर गयी होती‚ क्या गंगा और गोमती इसका देखा हुआ न था‚ या रेलवे लाइन यहाँ से दूर था ? मेरे साथ घर वाले भी बदनामी उठाते फिरेंगे। सखियाँ और माता आएँगी दिलासा देने किन्तु उनके मन में क्या होगा यह किसी से छुपा नहीं होगा। शादी के लिए कोई तैयार न होगा। जीवन भर का कलंक लग जाएगा। पूरी ज़िन्दगी सिर न उठा पाऊँगी। मान लो कोई सहृदय पुरूष मुझसे शादी भी कर लिया तो मन में एक बोझ लेकर जीना पड़ेगा। यह शरीर एक भार हो जाएगा। पति के सामने यह कलंकित शरीर लेकर क्या जा पाऊँगी ? सोचो‚ मेरी स्थिति कितनी दारूण हो जाएगी। दूसरी ओर‚ तुम्हारा वही मान और सम्मान रहेगा। तुम्हारे साथ घरवालों‚ पड़ोसियों और गाँववालों का‚ दोस्तों का व्यवहार वहीं रहेगा। बल्कि दोस्तों में तुम्हारा मान और बढ़ जाएगा। वे तुमसे गुरु शिक्षा लेने आयेंगे‚ तुम्हें एक ही गुरुघंटाल समझेंगे। तुम पहले जैसा सर उठा के चलोगे‚ उसी शान से निकलोगे‚ शादी में या अन्य किसी कार्य में कोई बाधा न रहेगी। जहाँ जीवन—मरण की‚ मान—सम्मान की‚ इज़्ज़त—प्रतिष्ठा की बात हो ऐसी स्थिति में घबड़ाऊं न तो और क्या करूँ ?”

सुनील ऐसे सुनता रहा‚ मानों उसे बनाया जा रहा हो। नीलम के चुप होते ही बोला—“तुम क्या समझती हो मैं तुम्हें मझधार में छोड़कर भाग जाऊँगा ? चाहो तो लिखित ले लो‚ जबतक इस शरीर में एक बूँद भी रक्त रहेगा। अपनी मान—मर्यादा की परवाह किये बिना तुम्हारी रक्षा करूँगा‚ हर घड़ी‚ कैसी भी दशा हो‚ तुम्हारे साथ खड़ा रहूँगा।”

“कहने और करने में बहुत अंतर है। अभी प्रेम के उमंग में चाहे जो कह लो‚ पर बुरी परिस्थितियों से टकराकर कितने लोग स्थिर रह पाते हैं। सुनीता और राकेश••••••••।”

सुनील बीच में बात काटकर झुंझलाता हुआ—“उनकी बात न करो नीलम‚ राकेश को मैं पहले ही जानता था कि वह सुनीता को केवल झांसा दे रहा है। वह उसके प्रेम का नहीं‚ हुस्न का दीवाना था। दोनों भागकर मुम्बई गये। वहाँ महीना दिन मज़े किये और लौट आये। क्या तुम मुझे इतना नीच और कपटी समझती हो प्रिय ! मैंने अपना सारा अरमान‚ सारी ख़ुशियाँ जिस देवी पर अर्पण कर दिया‚ वह मुझे धोखेबाज़ और बेग़ैरत समझती है। शायद यह भाव तुम पहले व्यक्त कर दी होती।” नीलम सम्भल गयी उसके साथ ही ज़रा लज़्ज़ित होकर बोली—“मैं तो केवल उपमा दे रही हूँ कि अगर ऐसा मेरे साथ हुआ तो मैं कहाँ जाऊँगी ? सनम‚ इसे आप अपने ऊपर न लें। मैंने केवल सम्भवनाएँ व्यक्त की थी। क्या मैं तुमसे प्यार नहीं करती ? तुम एक इशारा करो तो इस आती मालगाड़ी के नीचे कूद जाऊँ‚ एकपल भी आगा—पीछा न सोचूँगी। तुम्हारे लिए मैं भी सब कुछ न्यौछावर कर सकती हूँ। किन्तु हम किसी काम में हाथ लगाने से पहले उसके अच्छे बुरे परिणाम के बारे में ख़ूब समझ लिया करते हैं। यह तो हमारे जीवन की सबसे अहम् संवेदी घड़ी है‚ तो क्या हम आँखें बंद कर निर्णय ले लें। सुनीता तो फिर भी लौट आई और ताने सुन—सुन कर जी रही है। मैं एक बार जाने के बाद लौटने की अपेक्षा मर जाना अच्छा समझूँगी।”

[post_ads_2]

सुनील ज़रा झुंझलाकर बोला-“यह सब पहले सोच लेना था। यह वक्त यहाँ से निकल भागने का है। ट्रेन आने में अब ज़्यादा समय नहीं है। एक बार ट्रेन पकड़ ले फिर हम और हमारा प्यार रहेगा। जात—पाँत‚ ऊँच—नीच‚ मान—अपमान सब पीछे छूट जाएगा। हमारे प्रेम के बीच कोई दीवार न रहेगी। सुनन्दा और प्रेम याद है। हमारे गाँव से चौथा गाँव है। अरे पगली ! उग्रसेनपुर‚ जहाँ मकरसक्रांति में मेला लगता है। उनके भागने की चर्चा महीनों होती रही। पूरे दो साल बाद दोनों लौटे थे। शादी कर लिये थे। एक बच्चा भी हो गया था। आते ही घरवालों ने ख़ुशी से स्वीकार कर लिया। अब उनकी गृहस्थी ख़ुशहाल है। तुम बेकार की चिंता करती हो‚ साल—दो—साल में यहाँ का माहौल पता कर हम भी लौट आयेंगे। ।”

“भागना जितना आसान समझते हो‚ है नहीं। घर से निकलने के बाद पता चलता है कि इस सभ्य समाजरूपी जंगल में कैसे—कैसे ख़ूनी भेड़िया और दरिन्दे घूमते हैं। भलमानस भी मिलेंगे मगर मिल ही जाए यह ज़रूरी नहीं। घर से कॉलेज जाने में हमें कैसी—कैसी बातें सुनने को मिलती है‚ कैसे—कैसे नज़रों और कटाक्षों का सामना करना पड़ता है‚ कैसी अश्लील हरकतों‚ और व्यवहारों को देखना और सुनना पड़ता है‚ हम ही जानती है।”

“किसने तुम्हें तंग किया ! कभी मुझसे बताया नहीं। उस कमीने का ख़ून कर देता‚ चाहे मुझे फाँसी ही क्यों न हो जाती।”

“इससे क्या होता ? तुम्हें जेल हो जाती‚ मैं अलग बदनाम होती। तब तो घर से निकलना भी शाइत बंद हो जाता और कभी निकलती भी तो फिर वही दुर्व्यवहारों और कुबातों का सामना करना पड़ता। किस—किस से और कब तक तुम मेरी रक्षा करोगे। पूरे समाज का सोच और बुद्धि तो नहीं बदल सकते। क्या तुम्हें नहीं पता है कि प्रधान का लड़का बाइक से मेरा पीछा करता है ? मेरी तरफ़ कैसे—कैसे इसारे करता है‚ मुझसे बात करने के लिए और किसी बहाने से मेरे पास आने के लिए कितना बेचैन और बेताब रहता है। मेरी ज़रा—सी सह पर वो क्या कुछ उत्पात नहीं कर देगा। किन्तु ऐसे लफंगे को अपनी जूती दिखाना भी अपमान समझती हूँ। आप उसे एक बार भी नहीं बोले‚ इसलिए न कि वह आपसे बलवान है‚ धनवान है‚ ख़्याति तथा प्रसिद्धि में भी आपसे आगे है। दस—पाँच रईसों को अपने आगे—पीछे लिए चलता है। आप उससे किसी भी तरीके से पार न पा सकोगे। यही हाल हमारे घरवालों और शुभचिंतकों की होती है और तब वह एक ही बात कहते हैं कि तुम अपनी इज़्ज़त—प्रतिष्ठा बचा के रखो। अपने काम से काम रखो। कोई कुछ ग़लत कहता भी है‚ तो एक कान से सुनो और दूसरे से निकाल दो। जो ग़रीब‚ बेबस‚ लाचार‚ कमज़ोर‚ और इज़्ज़तदार है‚ झगड़ा—फ़साद से दूर रहना चाहता है उनके लिए यह उक्ति चरितार्थ है। यही न या और कुछ ?”

नीलम ने अपने मन की सत्य भावनाओं को उजागर किया था। आये दिन उसके साथ‚ बल्कि सभी लड़कियों के साथ यही हुआ करता है। कई बार तो शिक्षक की दृष्टि भी उसे कंपा देती थी। यौवनावस्था किसी के सामने झुकना या हारना नहीं जानता। वह कल्पनाओं की दुनिया में सर्वथा विजित होता आता है। और व्यवहारिक दुनिया को भी अपनी नीति‚ कार्यों और सिद्धान्तों के बल पर झुकाना चाहता है‚ ऊँगलियों पर नचाना चाहता है। किन्तु जिस तरह एक नया पहलवान अखाड़े का दाव—पेंच नहीं जानता और पटकनी खा जाता है। उसी तरह नवयुवक व्यवहारिकता से अनजान धोखा खा जाते हैं किन्तु डींग मारना नहीं छोड़ते। यही वह शस्त्र है जिससे वह अपनी हार छुपाते हैं। सुनील छाती चौड़ी करके डींग मारते हुए बोला—“सच प्रिय‚ मुझे इस बात की तनिक भी भनक न थी। अन्यथा वह प्रधान का लौंडा अस्पताल में हड्डियाँ जोड़वा रहा होता। क़द में उससे छोटा ज़रूर हूँ‚ किन्तु उसे सबक सिखाना मेरे बाँए हाथ का खेल है। रोज़ दो सौ दण्ड पेलता हूँ‚ ढाई सौ उठक—बैठक करता हूँ। उतना ही बार मुगदर घूमाता हूँ‚ दौड़ में तो मैं अपना जोड़ ही नहीं रखता। ये कुदाल चलाये हाथ है। देखो इसके घट्ठे‚ ठीक से एक थप्पड़ भी बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। तुम्हें एक बार मुझे बताना चाहिए था कि नहीं ?”

नीलम उसके बाहुबल पर मुग्ध होकर—“क्या बताऊं‚ और किस—किस को बताऊं ? मुझे झगड़ा—फ़साद अच्छा नहीं लगता। पिछले माह इसी बात को लेकर कॉलेज में ख़ूब ख़ून—खच्चर हुआ शायद तुम उस दिन नहीं आये थे। बाद को पुलिस आयी और दोनों तरफ़ के लड़के को पकड़ कर ले गयीं। लड़की का भी ब्यान लिया गया। इसके बाद कई बार उस लड़की को थाने पर भी जाना पड़ा। उसके घर वालों ने कॉलेज आना छोड़ा दिया। उन्हें डर है कि लड़की के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए। अख़बारों में रोज़ ही पढ़ने को मिलता है कि लड़की पर तेज़ाब फेंक दिया गया या रास्ते में आते—जाते वक्त दुष्कर्म कर दिया गया या गोली मार दी गयी। अकेली लड़की के लिए बाहर की दुनिया और भी ख़तरनाक हो जाती है।”

“अनहोनी के डर से कबतक घरों में बैठी रहोगी। कुत्ते तभी तक भौंकते और हमारा पीछा करते हैं जब तक हम भागते और डरते हैं। हमने ज़रा भी साहस दिखाया कि वे दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं। अब तुम अकेली नहीं हो‚ तुम्हारे साथ मैं हूँ। तुम्हारे हर दुःख और सुख में मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूँ। बस एक बार तुम चलने की हिम्मत जुटा लो।”

“मैं हिम्मत लेकर तुम्हारी हो जाने को‚ और तुम्हारे साथ भाग जाने के लिए ही यहाँ तक आयी हूँ। हमारे पास कितने पैसे हैं‚ यह भी देख लो। बाहर में पैसे ही जीने का आधार‚ अवलम्ब‚ तथा अपना साथी होता है। पैसा ख़त्म हुआ‚ कि मुसीबत टूट पड़ेगी। मान लो‚ तुम्हें कोई काम मिल जाए। सारा दिन तुम कम्पनी में रहोगे‚ मैं अकेले चिंता में घुला करूँगी। धनाभाव में अच्छे मनुष्य भी अनैतिक कार्य को मज़बूर हो जाता है। यहाँ माता—पिता की छत्रछाया में निश्चिन्त‚ निडर‚ स्वतंत्र विचरण करती हूँ। वहाँ पग—पग पर नई मुसीबतों का आभास होता रहेगा।”

“पैसें क्यों नहीं है‚ पिताजी ने धान बेचा था। चुपके से वो पैसे उठा लाया हूँ। अगर तुम्हें मुझपर संदेह हो तो एक बार आज़मा कर देख लो‚ किसी पर तोहमत लगाना कहाँ का न्याय है !”

“यह स्कूल या कॉलेज की परीक्षा नहीं है कि एक बार फेल होकर दोबारा पास हो जाएंगे। मात्र एक वर्ष की अवधी और कुछ रुपये का नुक़्सान होगा। यह जीवन संग्राम है यहाँ एक ही मौक़ा है।”

“तो फिर यहाँ आयी क्यों ? न आती तो प्रतीक्षा कर के चला जाता। मैं अपना सारा समान इस बैग में पैक कर के लाया हूँ। पहले तो बड़ी—बड़ी बातें करते थकती न थी। परीक्षा होने से पहले ही असफल मान लेती हो। मैं न जानता था अहम् वक्त पर ऐसे मुकर जाओगी।”

“मुकरता कौन है जी ? मुकरना होता तो घर से भागकर इतनी दूर स्टेशन तक न आती। तुम्हारा प्रेम मुझे यहाँ खींच लाया है। किन्तु मेरी अंतरात्मा मुझे धिक्कार रही है। मेरे अंदर से आवाज़ आ रही है—नीलम क्या तुम माता—पिता के प्रेम और स्नेह को भूल गयी ? जिसने तुम्हें नौ महीना कोख में रखा‚ कष्ट सहकर पाला‚ तुम्हारी हर एक ज़रूरत के लिए जिसने अपनी छोटी बड़ी ख़ुशियाँ न्योछावर कर दी। उसी के साथ यह धोखा ! क्या तुम्हें ऊँची तालीम देना‚ तुम्हें स्वतंत्र छोड़ना उनकी ग़लती थी ? उनके विश्वास का यह कैसा पुरस्कार दे रही हो ! सुनील‚ आज मुझे माता—पिता की जितनी याद आ रही है‚ उतना कभी न आया था। उन्होंने मेरे लिए कैसे—कैसे कष्ट सहे एक—एक कर मेरे आँखों के सामने धूम रहा है। आते समय अपने टेबल पर एक पत्र रखकर आई हूँ। कही वो पत्र माता को मिल गया तो ग़ज़ब हो जाएगा। चारों तरफ़ हल्ला हो जाएगा। सभी ढ़ूँढने निकल पड़ेंगे। नहीं‚ वो इस सदमें को बर्दाश्त न कर पायेंगे। अपनी पूरी ज़िन्दगी में पिताजी धन न इक्ट्ठा कर सके पर इज़्ज़त ख़ूब कमाये। उसे खोता देख वे जीवित न बचेंगे।” यह कहते—कहते उसके आँखों से अश्रुधारा बहने लगीं।

सुनील भी नम हो गया—“प्रिय‚ मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूँ। मेरे पिताजी ने कर्ज़ लेकर कितनी मुश्किलों और मुसीबतों से मुझे पढ़ाया है‚ मैं ही जानता हूँ। पिताजी को उम्मीद है कि मैं उनके बुढ़ापे का सहारा बनूंगा। माता को मुझपर नाज़ है। बहन मेरी वियोग में रो—रोकर प्राण त्याग देगी। वो केवल मेरी बहन ही नहीं है‚ दया और त्याग का दूसरा रूप है। पिताजी के ग़ुस्सा को ढाल बनकर रोक लेती है। वह अपने हिस्से ही वस्तुएँ भी मुझे दे देती है। सहर्ष‚ ख़ुशी के साथ‚ मानों ऐसा करने से उसके मन को संतोष मिलता हो। मेरे साथ भी वहीं स्थिति है‚ जो तुम्हारे साथ है। अगर समाज‚ धर्म से‚ जात—पाँत से‚ ऊँच—नीच से‚ उठकर कार्य करे‚ न्याय करे‚ तो हमें यह नीच कर्म क्यों करना पड़ता ? इसका दोषी स्वयं समाज और समाज के वे लोग है जो इस बुरी प्रथा को सह देते हैं अथवा इस प्रथा में लिप्त है। हम तो अपने प्रेम की रक्षा कर रहे हैं। हमारे बालिग होने में छः महीना शेष है वरन् किसी दिन यही कोर्ट मैरेज कर लेते। किन्तु परिस्थिति तक भी यही बनी रहती। आपके घरवाले आपका मुँह न देखते‚ मेरे घरवाले मेरा। बदनामी और बेइज़्ज़ती इतनी ही होती। तब यहाँ रहना और जीना भी दूभर हो जाता। यह कैसा समाज है‚ जहाँ हम अपनी मर्ज़ी से अपना जीवन साथी भी नहीं चुन सकते। इससे अच्छा तो प्राचीन का स्वयंवर था। जी तो यही चाहता है कि जिन सालों ने धर्म‚ जाति‚ और यह ऊँच—नीच‚ भेद—भाव तथा दुनिया भर के आडम्बर उत्पन्न किया‚ उन कमीनों को गोलियों से भून दूँ। वे मेरे सामने आ जाये तो उन्हें जीता न छोड़ूंगा। हमारी जाति समान होती तो मैं कैसे भी करके पिताजी को मना लेता। इस धर्म और जाति ने हमारी आत्माओं को भी बाँध रखा है। हमारे पर कतर दिये है‚ हम केवल फड़फड़ सकते हैं उड़ नहीं सकते।”

उसी समय गाड़ी आने की सूचना हुई। गाड़ी पकड़ने वाले सवारी इकट्ठा होने लगे थें। नीलम दुपट्टा से और सुनील रुमाल से अपना मुँह बांध लिया और दोनों एक पेड़ की ओट में बैठ गयें। कोई पहचान न ले‚ यह डर भी उन्हें खाये जा रही थी। दोनों की छाती ज़ोर—ज़ोर से धड़क रही थी। मन में एक प्रकार की अशांति और व्याकुलता व्याप्त थी। पेड़ की ओट में आकर नीलम बोली—“जानते हो सुनील‚ जब मैं बीमार होती हूँ। मेरी माँ मेरे पास से एक पल नहीं हटती। बाबूजी डॉक्टर बुलाने दौड़ते‚ दवा लाते‚ पल—पल आकर पूछते अब तबीयत कैसी है ? बाबूजी और माँ को जितना विश्वास मुझपर है उतना भैया पर भी नहीं। पैसा‚ महत्वपूर्ण काग़ज़ या कोई चीज़ मुझे देकर वे एकदम निश्चिंत हो जाते हैं। आज जीवन में पहली बार बिना पूछे उनके पाँच हजार रुपये निकाल लायी हूँ। इन पैसों को वो मेरी शादी के लिए इक्ट्ठा कर रहे हैं। जबतक मैं अपने हाथों से उन्हें खाना न परोस दूँ‚ उनका खाया नहीं होता। इस थोड़ी—सी आमदनी में उन्होंने मुझे कभी अभाव महसूस नहीं होने दिया। भागने के बाद लोग यही सोचेंगे सोलह साल माता—पिता के प्यार को ठुकरा कर दो साल से परिचित युवक के साथ भाग गयी। प्रिय सोचो‚ क्या यह सही है ? माता—पिता का संतान से विश्वास न उठ जाएगा ?”

नीलम पेड़ से ऐसे लिपटी जा रही थी‚ मानों पूरे गाँव का परिवेश‚ माता—पिता का आशीर्वाद‚ यहाँ का हवा‚ पानी सब सम्पूर्णता में एकत्रित होकर इसी वृक्ष में समाहित हो गया हो। उससे लिपट के अंतःमन और इंन्द्रिय स्पर्श से आत्मक्षात कर रही हो। ऐसी ही परिस्थितियों में हमारे अंदर आध्यात्मिक उपज होती है। तब हम एक अनजानी‚ रहस्यमयी सत्ता में विश्वास करने लगते हैं।

“तो हम क्या करे नीलम‚ तुम्हीं बताओ ? मेरे पिताजी मेरी शादी कही और ठीक करना चाहते हैं। मेरी बातें सुनकर उन्हें ऐसा ग़ुस्सा आता है। गोया‚ मुझे ज़िन्दा चबा जाएंगे। मैं तुम्हें चाहता हूँ। मेरा रोम—रोम तुम्हें पाने को उतावला है। यह व्यग्रता सिर्फ़ वासना और लालसा की नहीं बल्कि प्रेम और समर्पण का है।”

“तो क्या हम अपने—आप को अपने प्रतिपालकों पर समर्पित नहीं कर सकते। जिसने अपनी आधी जीवन हमारे तृष्णाओं के ऊपर अर्पण कर दिया हो‚ उनके ख़ातिर हमारा कोई कर्त्तव्य नहीं बनता ? हमारे जीवन का उनसे बड़ा दूसरा कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता। हम दोनों एक—दूसरे के प्रेम में इस तरह लीन हो गये है कि किसी के व्यथा‚ दुःख‚ पीड़ा‚ सेवा‚ और उपकार को बंद आँखों से ठुकरा रहे हैं। यहाँ तक की माता और पिता के कर्ज़ और बलिदान को भी ठोकर मार कर भागे जा रहे हैं। हे माता ! मुझे माफ करना‚ मेरी ग़लतियों को क्षमा कर देना। बाबूजी‚ मेरे नसीब में आपकी इतनी ही सेवा लिखी थी।”यह कहती हुई वह अपनी आसुओं को पोंछने लगी। नयन सिंचित नेत्रों से आगे का दृश्य धुँधला दिखने लगा।

सुनील बलपूर्णक आंसुओं को रोककर पेड़ के छाल को नोचते हुए बोला—“इन बातों को रहने दो नीलम‚ अब और नहीं सुना जाता। ये बातें हमारे क़दम पीछे खींच लेंगी। हमें किसी तरह यहाँ से बच निकलना है। पाँच मिनट में गाड़ी आ जाएगी फिर यह गाँव‚ यहाँ की मिट्टी‚ हवा और पेड़ सब बेग़ाने हो जाएँगे। क्या पता फिर कब लौटना होगा‚ होगा भी या नहीं ?”

नीलम श्रद्धा भाव से दोनों कर जोड़कर—“वो दूर से दिखता हुआ शिवाले का गुम्बद और वो पेड़ के पास स्थित ब्रह्मबाबा को याद करके गोड़ लाग लो। माँ कहती है‚ वहाँ से सच्चे दिल से माँगी मुराद कभी खाली नहीं जाती। एक बार बचपन में मेरी तबीयत बहुत बिगड़ गयी थी। बचने की कोई उम्मीद न थी। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। तब माँ ब्रह्मबाबा से मन्नत मांगी। धीरे—धीरे मेरी तबीयत सुधर गयी।” और फिर वह आँखें बंद करके अंतःमन से कुछ फ़रियाद करने लगी।

सुनील विज्ञान का छात्र था‚ उसके लिए ये सब चीज़ें बिल्कुल ही हास्यास्पद और बेतुकी थी। किसी दूसरे समय पर नीलम को ख़ूब बनाता। किन्तु इस समय उसके गर्दन स्वयं ही झुक गये। इसमें आडम्बर‚ मन का बहलावा या दिखावा बिल्कुल भी न था; सच्ची श्रद्धा‚ भक्ति और मन का सच्चा उद्गार था। सच्चे अर्थो में मुक भक्ति और शक्ति ही पूजा का मूल है।

सहसा ट्रेन की सीटी की आवाज़ सुनाई दी। दोनों के हृदय ज़ोर—ज़ोर से धड़कने लगा। भविष्य की चिंताओं और अंधकार में‚ स्थितियों के भय ने उन्हें मौन कर दिया। उनके मन के अंतः से ऐसा आभास होता था कि इस गाँव और गाँव के लोगों से‚ अपनों से‚ दोबारा दर्शन न होगा। एक मन आगे खींचता था‚ दूसरा मन पीछे। अनमने से दोनों अपने बैग सम्भाले और पास आती लौह पथ गामिनी यान पर चढ़ने के लिए तैयार हो गये।

यात्री चारों तरफ़ से भागकर ट्रेन के निकट आने लगें।

सुनील दुपट्टा से मुँह बांधे एक लड़की पर कुछ देर एकटक देखता रहा। कुछ देर देखने के बाद नीलम को दिखाकर बोला—“वो देखो नीलम‚ मुझे ऐसा क्यों लगता है कि उस लड़के के साथ मुँह बांधे जो लड़की खड़ी है वह दीपिका है।”

“आपको भ्रम हो रहा है‚ भला इस वक्त वे यहाँ क्या करने आएगी ? वो भी किसी अनजान के साथ ? जब आप घर से आए थे‚ वो उस वक्त कहाँ थी ?”

“घर पर ही थी। उसी ने मुझे मेरा जूता और कपड़ा लाकर दिया। पूछी भी‚ मैंने कह दिया एक दोस्त की शादी है। किन्तु यहाँ आने के बाद मैंने कपड़ा बदल लिया ताकि कोई पहचान न सके। वो देखो‚ शर्ट और पैंट वही है‚ जिसे मैंने और माँ ने चौक बाजार से ख़रीदा था।”

नीलम ने झुठलाया—“क्या बाजार में एक जैसा दूसरा कपड़ा नहीं होता है ! देखो‚ गाड़ी प्लेटफार्म पर आ गयी। लगता है काफी भीड़ है। अपना बैग ठीक से पकड़ लेना। दोनों टिकट तुम्हारे पास है न ?”

“टिकट मेरे पास है। तुम्हारे यहाँ आने से पहले ही दो टिकट ले लिया था।”

गाड़ी खड़ी होने वाली थी।

“नीलम मुझे क्यों लग रहा है कि वह दीपिका ही है‚ वही ऊँचाई‚ वही शरीर की बनावट‚ मुँह खुल जाता तो देख पाता।”

“अगर वो होती‚ तो तुम्हें यहाँ देख कर खड़ी रहती ?”

“मेरा मुँह बंधा हुआ है‚ पहचानेगी कैसे ? ये शर्ट जो मैंने पहना हुआ है। यह चुपके से ख़रीदा था‚ घर में कोई नहीं जानता है। अरे ! यह क्या‚ उसके कलाई के कंगन भी वहीं है। हाँ‚ बिल्कुल वहीं है। वो दीपिका ही है। मैं जाकर अभी देखता हूँ।”

“ट्रेन खड़ी हो गयी। जल्दी चलो चढ़ लिया जाए। देखो‚ वो लोग भी चढ़ने जा रहे हैं।”

इतने में ट्रेन खड़ी हो गयी। नीलम रोकती रही पर सुनील न माना चला गया। जनरल डब्बा था‚ जहाँ ये लोग खड़े थे वहाँ से दूसरे दरवाज़े पर वह जोड़ी चढ़ने जा रहा था। नीलम भी उनके पीछे चल दी। सुनील पीठ पर बैग लादे चला जा रहा था। उसने रास्ते में अपना मुँह खोल दिया। ट्रेन यहाँ एक मिनट रूकती थी। लड़का ट्रेन में चढ़ गया था। लड़की चढ़ने ही वाली थी कि सुनील उसका हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया। लड़की इसे देखते ही घबड़ा गयी और इसी घबड़ाहट में मुँह से रुमाल हटा दी। ट्रेन सीटी देकर चलने के लिए तैयार थी। लड़की दौड़ कर ट्रेन को पकड़ना चाही; किन्तु दोबारा से सुनील ने उसका हाथ पकड़ लिया। वो अपने आप को छोड़ा न सकी। ट्रेन चलने लगी थी। उसके साथ का लड़का एक बार झांका और यह दृश्य देखकर डर से अंदर हो लिया। नीलम बगल में आकर खड़ी हो गयी थी। ट्रेन चला गया पर उसके छुटने का दुःख न तो सुनील को था और न ही नीलम को। दीपिका सिर झुकाये आंसू बहा रही थी। भाई को एकाएक सामने देखकर उसका दिमाग़ काम करना बंद कर दिया था। क्षोभ और ग्लानि से ज़मीन में गड़ी जा रही थी। इस समय धरती फट जाती तो कितना अच्छा होता। सुनील और नीलम को सारी परिस्थितियों का भान हो गया था । ट्रेन पूरी निकल गयी और आसपास के सभी लोग चले गये तो सुनील बोला—“तुम्हें पता है‚ कितना बड़ा अनर्थ करने जा रही थी। कल सुबह अख़बार में यही पढ़ती की लड़की के भागने के वियोग में माता—पिता ने आत्मदाह कर ली। मैं क्या यह दिन देखने के लिए ज़िन्दा रहता ! क्या तुम यही चाहती हो कि इस बदनामी को लेकर घर के सभी सदस्य अपना प्राण त्याग दे ?”

दीपिका भाई के पैरों पर गिर पड़ी और आंसुओं से पैरों को पखारती हुई बोली—“नहीं भैया‚ मुझे माफ कर दो‚ मुझसे बड़ी भारी ग़लती हुई है। मैं विनोद के बहकावे में आ गयी।”

वह उसे उठाकर क्रोध भरे शब्दों में बोला—“अब छोटी बच्ची नहीं हो कि किसी के बहकावे में आ जाओ। कह सकती हो कि तुम्हारे मन में पाप नहीं था। उसके दुराग्रह को ठुकराई क्यों नहीं ? तुम सोच नहीं सकती कि तुम्हारे इस क़दम से गाँव में हमारी कितनी बदनामी और बदगुमानी होती। माँ और पिताजी कही मुँह दिखाने लायक नहीं रहते‚ शायद जीवित भी न बचते। तुमसे इतनी दुस्साहस करने की हिम्मत कैसे हुई ? उन्होंने या मैंने कभी कोई कष्ट दिया है ? क्या हमलोग तुम्हारा बुरा सोचते हैं या तुम्हारे साथ कोई ज़्यादती की है ?”

दीपिका रोती हुई—“नहीं भैया‚ ऐसा कुछ भी नहीं है। घर के सभी लोग मुझसे बहुत स्नेह और प्रेम करते हैं। नहीं जानती‚ कौन—सा भूत सवार हो गया था कि मैं यह कुकर्म करने को राज़ी हो गयी।”

“सोचो‚ माँ-बाबूजी को पता चलेगा तो कितना दुखी होंगे।? क्या माता—पिता और परिवार से बढ़कर उसका प्रेम है ? तुम्हें याद है‚ एक बार तुम्हारी तबीयत ख़ूब ख़राब हुई थी। घर में पैसे न थे‚ तब माँ ने अपने सारे गहने बेच दिये। जिसे आजतक बनाने की गुंजाइश न हो पायी। पिताजी दिन को अपने खेत में काम करते और रात को साहू जी के मिल में‚ फिर भी कभी झुंझलाते और क्रोधित न होते। हम ज़रा खेतों में घंटे भर कुदाल चला देते हैं‚ तो सबपर ऐसे ग़ुस्सा निकालते हैं‚ मानों आसमान सर पर उठा रखें है। मैं जात—पाँत में विश्वास नहीं करता यदि दोनों तरफ़ के घरवाले तैयार हो जाये और तुम्हारा परिणय विनय से हो जाए तो मुझे हार्दिक ख़ुशी होगी। किन्तु धोखे से भागकर पूरे परिवार‚ मुहल्ले या गाँव को बदनाम करने का तुम्हें कोई अधिकार नहीं।”

विनय बगल के गाँव माधोपुर के ऊँचे कुल का प्रतिभा—सम्पन्न युवक था। दीपिका के दर्ज़े में पढ़ता था। उसे अक्सर अपने गलियों में घूमते देखा करता था‚ कई बार शंका भी हुआ; किन्तु अपनी बहन की तरफ़ से वह निश्चिन्त था। फिर बात यहाँ तक पहुँच जाएगी इसकी उसे लेशमात्र भी आशंका न थी। जिस रोग से वह और नीलम पीड़ित थे‚ उसी रोग का मरीज़ दीपिका और विनय भी थे।

इसी तरह सुनील बहुत देर तक बहन को समझाता और ग़ुस्सा निकालता रहा। मनुष्य की वृति देखिये‚ समझाने‚ समझाने में कितना फ़र्क है। अभी थोड़ी देर पहले नीलम को भागने‚ घर छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था। और अब‚ उसी कार्य के लिए जो वह स्वयं भी करने जा रहा था। अपनी सगी बहन को डांट बता रहा है। भागने के‚ प्रेम करने के दुस्मरिणामों‚ भूत की विस्मृतियाँ और भविष्य के भयानक कष्टों‚ विपतियों और धोखे से उपमा सहित अवगत करा रहा है। अब वह अभिभावक बन के सोच रहा है। उनकी आतुरता‚ व्याकुलता‚ विषाद‚ दुःख‚ पीड़‚ क्रोध और मनोस्थिति को व्यक्त कर रहा है। जब भाई होकर इसे इतनी मानसिक वेदना हो रही है तो माता—पिता का क्या हाल होगा ? जिसने उनके लिए अपने को मिटा और खपा दिया है‚ अपने अस्तित्व को उनके कल्याण हेतू विलीन कर दिया है। जिसने अपने बच्चों से अपनी सारी उम्मीदें‚ आशायें और अभिलाषायें लगा रखी है‚ जो उनके जीवन के आधार और अवलम्ब है‚ जीवन निधि और पूरे जीवन का सार है। उनपर क्या बीतेगी‚ यह कोई उनसे पूछे।

जब सूर्य अपने घर को जाने लगे‚ पक्षियां अपने घोंसलों में लौटने लगीं। सुदूर गाँव के आटा मिल से आती पक—पक ही आवाज़ बंद हो गयी। तब सुनील अपनी बहन को लेकर घर को चला। अपनी इस ग़लतियों के भीषण परिणाम का स्वरूप दिखाकर और क्षमा मांगकर नीलम को घर लौटा दिया। अंधेरा होने लगा था। सुनील और दीपिका तेज़ क़दम तथा दुःखी‚ चिंतित और भारी मन से गाँव की तरफ़ बढ़े जा रहे हैं।

।।समाप्त।।


सम्पर्क सूत्र –

लेखक-धर्मेन्द्र कुमार

ग्राम-भवानीपुर (बढ़ैयाबाग) ‚ पोस्ट-बाजार समिति तकिया

थाना-सासाराम‚ जिला-रोहतास‚ राज्य-बिहार‚ भारत

पिन कोड- 82 11 15

bZesy&dharmendra.sasaram@gmail.com

शिक्षा-स्नातकोत्तर (दर्शन शास्त्र) ‚ नेट‚ लाइब्रेरी साइन्स‚ कई साल पत्रकारिता का अनुभव‚ कई कहानियाँ पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशित हो चुका है। प्रकाशित कहानी संग्रह- ‘शराबी की बीबी’ (बिहार सरकार के अंशानुदान से)।

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: कहानी - गाँव की एक प्रेम कथा - धर्मेन्द्र कुमार
कहानी - गाँव की एक प्रेम कथा - धर्मेन्द्र कुमार
https://drive.google.com/uc?id=1vcnSDsgciIYH0OOp6-oPE3ytA8fGJ78Y
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2019/09/blog-post_87.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2019/09/blog-post_87.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content