वार्तालाप जिज्ञासुओं से - डॉ. महेन्द्र भटनागर की डा. मीना गामी से बातचीत

SHARE:

वार्तालाप जिज्ञासुओं से कवि महेंद्रभटनागर से बात - डा. मीना गामी आपकी रचना-धर्मिता के प्रेरक तत्व क्या हैं? कविता के प्रति आकर्षण बचपन से ही...

image

image

वार्तालाप जिज्ञासुओं से

कवि महेंद्रभटनागर से बात

- डा. मीना गामी

आपकी रचना-धर्मिता के प्रेरक तत्व क्या हैं?

कविता के प्रति आकर्षण बचपन से ही रहा। घर का वातावरण कविता और संगीत से सिक्त रहा करता था; जिसकी छाप मेरे मानस पर पड़ती थी। त्योहारों और उत्सवों पर लोकगीतों के स्वर गूँजते थे। ढोलक और मजीरों पर। फिर, हारमोनियम। इन कार्यक्रमों में मात्र घर-पड़ोस की महिलाएँ-लड़कियाँ ही भाग लेती थीं। माँ प्रतिदिन प्रातः ‘श्रीरामचरित मानस’ का पाठ करतीं। इस सबका एक अज्ञात प्रभाव मेरे मानस पर पड़ता था। हिन्दी की पाठ्य-पुस्तिकाओं में संकलित कविताएँ बड़े चाव से पढ़ता था; गाता था। अनेक कंठस्थ थीं। विद्यालय में जब-तब कवि-सम्मेलन होते थे। कवियों के अभिनययुक्त काव्य-पाठ व कविता-गायन से आनन्दित होता था। उनको मिलने वाली वाहवाही व सम्मान-भावना भी मुझे काव्य-लोक से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान करती थी। वैसे तो बचपन झाँसी और मुरार (ग्वालियर का उपनगर) में बीता; किन्तु पिताजी के सबलगढ़ (जिला-मुरैना) स्थानान्तरित हो जाने के कारण सबलगढ़-ग्राम में रहने का अवसर मिला। सबलगढ़-ग्राम के चारों ओर जंगल थे; जहाँ मैं खूब घूमता-फिरता था। वहाँ के प्राकृतिक-सौन्दर्य से प्रभावित हुआ। उन दिनों, शासकीय विद्यालय में, जहाँ मेरे पिताजी प्रधानाध्यापक थे, छठी कक्षा में पढ़ता था। काव्य-रचना की शुरूआत सबलगढ़ से हुई। इन दिनों की काव्य-रचना के बाल-प्रयास प्रकृति-सौन्दर्य द्वारा प्रेरित थे। ज़ाहिर है, इस काल की कविताएँ अस्तित्व में नहीं आयीं; न आ सकती थीं। पिताजी का स्थानान्तरण सबलगढ़ से फिर मुरार (ग्वालियर) हो गया। तब ‘शासकीय उच्च-विद्यालय, मुरार’ में पढ़ने लगा। यहीं से, 15 वर्ष की उम्र में, मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की। जुलाई 1941 में, ‘विक्टोरिया कॉलेज, ग्वालियर’ में उच्च-अध्ययन हेतु प्रवेश लिया। इन दिनों आसमान का विराट्-सौन्दर्य मेरी काव्य-रचना का प्रमुख प्रेरक तत्व रहा। तारों पर अनेक गीत लिखे (जो सन् 1949 में ‘तारों के गीत’ अभिधान से पुस्तकाकार प्रकाशित हुए।) अंग्रेज़ी और हिन्दी के अतिरिक्त अन्य विषय भूगोल और अर्थशास्त्र थे। ज्ञान-वृद्धि और बौद्धिक विकास के साथ-साथ मेरी काव्य-दृष्टि समाजोन्मुख होती गयी। समाजार्थिक परिवेश मेरे चिन्तन व लेखन का आधार बना; जो आज भी है। यद्यपि आज जीवन के अंतिम चरण में अन्तर्मुखी भी दिखायी देता हूँ; क्योंकि जीवन में बहुत-कुछ देखा-भोगा है। तीव्र दर्द की बड़ी गहरी अभिव्यक्ति मेरी परवर्ती कविता की पहचान-सी बन गयी है। माना मेरे प्रमुख सरोकार आज भी समाजार्थिक हैं। द्रष्टव्य यह भी है कि प्रकृति को मैं भुला नहीं सका हूँ। जब-तब प्राकृतिक परिवेश में बड़ी तन्मयता से डूब जाता हूँ। आपाधापी की दुनिया से हटकर प्रकृति से जुड़कर कुछ क्षणों को सुकून पाता हूँ।

काव्य-साधना में आप कब प्रवृत्त हुए? तब हिन्दी-कविता का स्वरूप क्या था?

सत्र 1941-42 में मेरी काव्य-रचना प्रारम्भ हुई। देश पराधीन था। राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम पूरे ज़ोर पर था। ‘भारत छोड़ो’ जन-आन्दोलन का प्रत्यक्षदर्शी ही नहीं; उससे किसी-न-किसी रूप में जुड़ा भी रहा मैं। हिन्दी कविता का यह युग राष्ट्रीय काव्य-धारा का युग था। मैथिलीशरण गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी ‘एक भारतीय आत्मा’, बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’, सुभद्राकुमारी चौहान, सोहनलाल द्विवेदी आदि ओजस्वी कवियों की कविताओं से देश का वायुमंडल गुंजायमान था। इस संदर्भ में मेरी भी अनेक कविताओं पर विमर्श अपेक्षित है। यह माहौल स्वतंत्रता-प्राप्ति तक रहा।

जहाँ तक पाठ्य-पुस्तकों का संबंध है; छायावादी कवियों की भूमिका प्रमुख रही। जयशंकर प्रसाद (‘आँसू’, ‘कामायनी’), सुमित्रानन्दन पंत (‘पल्लव’, ‘गुंजन’, ‘ग्राम्या’), सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’, महादेवी वर्मा आदि का काव्य हम जैसे युवा कवियों की ज़बान पर चढ़ा हुआ था। तदुपरान्त हरिवंशराय ‘बच्चन’ के गीतों ने कविता-प्रेमियों को प्रभावित किया। गोपाल सिंह ‘नेपाली’, शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ जैसे कवियों की कविताएँ भी लोकप्रिय हो रही थीं।

‘तार-सप्तक’ के प्रकाशन के बाद से सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ हिन्दी कविता के क्षितिज पर क्रमशः छाते गये। यद्यपि समानान्तर वाम विचार-धारा से सम्पृक्त प्रगतिवादी कविता भी अपना महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक दायित्व पूरा करने में संलग्न थी। सत्र 1945-46 के आते-आते मैं भी प्रगतिशील साहित्यान्दोलन से जुड़ गया। अमृतराय ने ‘हंस’ में मेरी कविताएँ प्रकाशित कीं। ‘हंस’, ‘जनवाणी’, ‘विप्लव’, ‘रक्ताभ’, ‘उदयन’ ‘जनयुग’ जैसी जनवादी पत्रिकाओं में छपता रहा।

यह ज़रूर है, कुछ पारिवारिक दुश्चिन्ताओं एवं शारीरिक व्याधियों के चलते कवि-कर्म का निर्वाह वांछित तत्परतापूर्वक नहीं कर सका। परिणामतः ख्याति की दिशा में पिछड़ता गया। तत्कालीन प्रमुख साहित्यिक ‘पंडों-पुरोधाओं’ से विशेष सम्पर्क नहीं रखा। वैसे, यह स्थिति आज भी यथावत् है। हिन्दी साहित्य का नेतृत्व कर रहे सम-सामयिक नेताओं, प्रमुख प्रभावशाली सक्रिय आलोचकों, विश्वविद्यालयों के प्रोफ़ेसरों, राजकीय तंत्र से जुड़े अधिकार व साधन-सम्पन्न तमाम पदाधिकारियों, सम्मान-पुरस्कार प्रदान करवानेवाले महत्त्वपूर्ण राज-साहित्यकारों आदि से दूर-दूर का भी कोई रिश्ता न रहा; न है।

प्रारम्भ में किन सम्पादकों-समीक्षकों ने आपके लेखन में रुचि ली?

मेरी कविताओं के प्रकाशन का काल सन् 1944 से शुरू होता है। उन दिनों, मैं बी.ए. का छात्र था। मुरार (ग्वालियर का उपनगर) में रहता था। मुरार के दो यशस्वी साहित्यकार हरिहरनिवास द्विवेदी और जगन्नाथप्रसाद मिलिन्द के सम्पर्क में आया। इन दोनों ने मेरे लेखन में रुचि ली। मिलिन्द जी ने अपने साप्ताहिक पत्र ‘जीवन’ में मेरी कविताएँ प्रकाशित कीं। हरिहरनिवास द्विवेदी ने अपने सम्पादन में तैयार हो रहे ‘विक्रम स्मृति-ग्रंथ’ में मेरी कविता (‘मालवानां जयः’) को स्थान दिया। इन्हीं दिनों, माखनलाल चतुर्वेदी ‘एक भारतीय आत्मा’ ने ‘कर्मवीर’ (खण्डवा, म.प्र.) में मेरी अनेक कविताएँ प्रकाशित कीं; जिससे मैं प्रोत्साहित हुआ। इंद्रनारायण गुर्टू ने मेरी कविताओं को ‘नवयुग’ साप्ताहिक (दिल्ली) में छापा।

बी.ए. उपाधि प्राप्त कर लेने के पश्चात् मैं ‘मॉडल हाई स्कूल, उज्जैन’ में भूगोल का अध्यापाक नियुक्त हुआ। उज्जैन में प्रभाकर माचवे जी से मेरे संबंध अति-घनिष्ठ रहे। बहुत कम दिन ऐसे गुज़रे होगे कि जब मेरा उनसे मिलना न हुआ हो! प्रभाकर माचवे जी से हिन्दी-साहित्य की विराट्धारा से जुड़ गया। पं. सूर्यनारायण व्यास (उज्जैन) का भी बड़ा स्नेह रहा। उनके सम्पादन में प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका ‘विक्रम’ में लिखा भी। इन दिनों मैं ‘महेन्द्र’ नाम से लिखता था। सर्वप्रथम ‘युग और कवि’ (‘नयी चेतना’ में समाविष्ट) ‘हंस’ (वाराणसी) में महेंद्रभटनागर के नाम से अमृतराय ने प्रकाशित की। उन दिनों त्रिलोचन शास्त्री से भी आत्मीयतापूर्ण पत्र-व्यवहार रहा। बैजनाथसिंह ‘विनोद’ ने ‘जनवाणी’ (वारणसी) में मेरी कविताओं को प्रमुखता से स्थान दिया। आदित्य मिश्र ‘रक्ताभ’ (लखनऊ) में छापते रहे। नागार्जुन ने ‘उदयन’ में छापा।

सन् 1948 में ‘नागपुर विश्वविद्यालय’ से हिन्दी में एम.ए. किया और प्रसिद्ध आलोचक विनयमोहन शर्मा से जुड़ गया। बाद में, उनके निर्देशन में पी-एच.डी. का शोध-प्रबन्ध ‘समस्यामूलक उपन्यासकार प्रेमचंद’ (सन् 1957) प्रस्तुत किया।

काव्य-कृतियों के प्रकाशन में आपको किन बाधाओं का सामना करना पडा़?

काव्य-कृतियों के प्रकाशन में मुझे विशेष कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा। अलबत्ता, हिन्दी के लब्ध-प्रतिष्ठ उच्च-श्रेणी के कम प्रकाशकों ने ही मेरी काव्य-कृतियाँ प्रकाशित कीं-पटना के ‘अजन्ता प्रेस प्रकाशन’, वाराणसी के ‘हिन्दी प्रचारक पुस्तकालय’, इलाहाबाद के ‘लोक भारती प्रकाशन’ और ‘किताब महल’, दिल्ली के ‘नेशनल पब्लिशिंग हाउस’ के सिवा। स्थानीय प्रकाशक मेरी काव्य-कृतियाँ छापने को सदैव तैयार रहे। एकाधिक काव्य-कृतियों के तो उन्होंने दो-दो संस्करण छापे। मेरी अनेक काव्य-कृतियाँ सरकारी बिक्री में सहज ही ली जाती रहीं। ज़िला-शिक्षाधिकारियों ने भी थोक में ख़रीदीं। कुछ नाम के कारण; कुछ प्रकाशकों के ‘प्रयत्नों’ के कारण। मध्य-भारत / मध्य-प्रदेश में मेरी काव्य-कृतियाँ बिक तो गयीं और मुझे कुछ वित्तीय लाभ भी मिला; लेकिन मेरे काव्य-कर्तृव्य का देश-भर में प्रचार-प्रसार सम्भव न हो सका। मेरे अधिकांश प्रकाशकों को केन्द्रीय पुस्तक-विक्रेताओं के सहयोग की ज़रूरत नहीं पड़ी। आज स्थिति यह है कि मेरी अधिकांश काव्य-कृतियाँ अनुपलब्ध हैं। नये संस्करण छप नहीं पा रहे हैं- व्यावसायिक कारणों से। थोक ख़रीदें लगभग बंद हैं। ग्रंथालयों को अनुदान मिल नहीं रहा।

यह अच्छा हुआ, कि सन् 2002 में, मेरे लगभग सम्पूर्ण कर्तृव्य का ‘समग्र’ छह खंडों में प्रकाशित हो गया। तीन खंड कविता के हैं; जिनमें मेरी सोलह काव्य-कृतियाँ समाविष्ट हैं। यथा-तारों के गीत (सन् 1949), टूटती शृंखलाएँ (1949), अभियान (1954), अंतराल (1954), बदलता युग (1953), विहान (1956), नयी चेतना (1956), मधुरिमा (1959), जिजीविषा (1962), संतरण (1963), संवर्त (1972), संकल्प (1977), जूझते हुए (1984), जीने के लिए (1990), आहत युग (1997), अनुभूत क्षण (2001)। दो नयी काव्य-कृतियाँ ‘समग्र’ के प्रकाशन के बाद छपीं-द्वि-भाषिक (हिन्दी और अंग्रेज़ी में)- ‘मृत्य-बोध : जीवन-बोध’ (2002) और ‘राग-संवेदन’ (2005)। इन अंग्रेज़ी-अनुवाद युक्त कृतियों को पूरे देश ने पसंद किया; विशेष रूप से अ-हिन्दी प्रदेशों ने। अर्थ-ग्रहण-सुविधा के फलस्वरूप, विभिन्न भारतीय भाषाओं में मेरी कविताओं के अनुवाद और अधिक मात्रा में प्रकाशित होने लगे। तेलुगु, कन्नड़, तमिष, मराठी, बाँग्ला, ओड़िया, मणिपुरी आदि में तो पुस्तकाकार प्रकाशित व पुस्तकाकार-प्रकाशनार्थ तैयार हैं। चेक और फ्रेंच विदेशी भाषाओं में भी काव्यानुवाद हुए हैं। फ्रेंच में पुस्तकाकार प्रकाशित हैं-

‘A Modern Indian Poet : Dr. Mahendra Bhatnagar : Un Poète Indien Et Moderne' — Tr. Mrs. Purnima Ray (2004)

चुनी हुई विशिष्ट कविताओं के संकलन समय-समय पर निकलते रहे; निकल रहे हैं। यथा-झाँसी-चिरगाँव से ‘कविश्री : महेंद्रभटनागर’, जयपुर से ‘चयनिका’, दिल्ली से ‘चालीस कविताएँ’, ‘चालीस कविताएँ के बाद’, ‘महेंद्रभटनागर के गीत’, (चतुर्थ संस्करण ‘गीति-संगीति’ अभिधान से) ‘उमंग तथा अन्य कविताएँ’, ‘महेंद्रभटनागर की कविताएँ’, ‘कविताएँ : एक बेहतर दुनिया के लिए’, ‘नव प्रबुद्ध विश्व’, ‘एक मुट्ठी रोशनी’ आदि।

अज्ञेय और शम्भूनाथ सिंह द्वारा सम्पादित नयी कविता / नवगीत संकलनों में आप सम्मिलित नहीं हैं। ऐसे किन अन्य संकलनों में आपको स्थान दिया गया है?

अज्ञेय-द्वारा सम्पादित ‘तार-सप्तक’ से भिन्न, आगामी सप्तकों में मेरे समाविष्ट होने का प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता; क्योंकि तब-तक सप्तकों का संबंध प्रयोगवादी या एक विशिष्ट प्रकार की दुरूह व्यक्तिवादी कविता से जुड़ चुका था। ‘तार-सप्तक’ के कवियों के चयन में न ऐसी कोई दृष्टि थी; न ऐसा कोई आग्रह। समाजवादी यथार्थ के कवि सप्तकों में शामिल नहीं हैं।

‘नवगीत’ संकलनों में वे कवि ही समाविष्ट हैं; जो इन दिनों इस काव्यान्दोलन के साथ थे। वस्तुतः ‘नवगीत’ को भी पहले गीत तो होना ही चाहिए। गीत गेय होता है। क्या नवगीत गेय हैं? ग्रामीण शब्दावली के प्रयोग द्वारा उनमें नयापन भरने की कोशिश ज़रूर नज़र आती है। अन्यथा, उसका रूप-स्वरूप तथाकथित ‘नयी कविता’ जैसा ही है। माना, नवगीतों का कथ्य तथाकथित ‘नयी कविता’ से भिन्न है। वह स्वस्थ और सहज है। काव्य-कला की दृष्टि से भी नवगीत-रचनाएँ उत्कृष्ट हैं। परम्परागत गेय गीतों से भिन्न हमारी कुछ काव्य-रचनाएँ नवगीत से मेल खाती हैं। इस दृष्टि से, सन् 1949 में लिखित ‘री हवा’ शीर्षक रचना द्रष्टव्य है। इस समय तक ‘नवगीत’ का जन्म नहीं हुआ था। हमारी अन्य मुक्त-छंद की कविताएँ भी इस संदर्भ में विमर्श-योग्य हैं।

विशिष्ट प्रकार के ऐसे संकलनों में, जिनमें हमारी कुछ कविताएँ शामिल की गयी हैं; वे हैं-‘प्रगति’ भाग-1 (सम्पादक : राहुल सांकृत्यायन / प्रो. प्रकाशचंद्र गुप्त, प्रकाशक : श्री. नर्मदाप्रसाद खरे, आशा साहित्य सदन, जबलपुर, सन् 1962)। इसके एकाधिक भाग प्रकाशित होने थे; किन्तु भाग एक ही प्रकाशित हो सका। ‘प्रगति’ भाग-1 के पाँच कवियों में एक मैं भी हूँ। अन्य कवि हैं-केदारनाथ अग्रवाल, शिवमंगलसिंह ‘सुमन’, गिरिजाकुमार माथुर, रांगेय राघव। ‘प्रगति’ भाग-1 में ऐसा कुछ नहीं था; जिससे यह संकलन विशेष चर्चित होता। ‘नई कविता’ (सम्पादक डा. वासुदेवनन्दन प्रसाद) में कुछ समीक्षा-आलेख ‘प्रगति’ भाग-1 पर द्रष्टव्य हैं-यथा, महेंद्र कुलश्रेष्ठ, डा. राजेंद्र मिश्र, डा. नत्थन सिंह के। अन्य ऐतिहासिक महत्त्व के संकलन हैं -‘प्रक्रिया’ (सम्पादक : श्री राजेन्द्रप्रसाद सिंह, मुज़फ़्प़रपुर-बिहार, सन् 1972), ‘उपलब्धि’ (संपादक : बालकृष्ण राव / डा. गोविन्द ‘रजनीश’, सन् 1974), ‘वाम कविता’ (सम्पादक : डा. ललित शुक्ल, सन् 1978)।

आपके कर्तृव्य पर पर्याप्त शोध-कार्य हुआ है तथा अनेक समीक्षा-पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं - कुछ जानकारी दे सकेंगे?

अनेक आलोचकों ने मेरे काव्य-कर्तृव्य पर स्तरीय आलोचनात्मक लेख लिखे; जिनमें से कई ‘कवि महेंद्रभटनागर : सृजन और मूल्यांकन’ में समाविष्ट हैं। यथा-डा. नरेंद्रदेव वर्मा, डा. शम्भुनाथ चतुर्वेदी, डा. नत्थन सिंह, डा. सियाराम तिवारी, डा. गोविन्द ‘रजनीश’, डा. श्याम सुन्दर घोष, प्रो. रामप्यारे तिवारी, डा. शिवनाथ (शांतिनिकेतन) आदि के कुल 15 आलेख। तदुपरान्त ‘महेंद्रभटनागर का रचना-संसार’ ; जिसमें डा. विनयमोहन शर्मा, डा. कांतिकुमार जैन, डा. राममूर्ति त्रिपाठी, डा. सत्येन्द्र, डा. त्रिभुवन सिंह, प्रो. प्रकाशचंद्र गुप्त, हंसकुमार तिवारी, डा. रामविलास शर्मा, गजानन माधव मुक्तिबोध, ब्रजकिशोर नारायण, डा. राधाकृष्ण सहाय (द्रष्टव्य : हिन्दी प्रगतिशील कविता पर उनकी टिप्पणी, हिन्दी साहित्य कोश’, भाग-1, संस्करण 2), डा. वासुदेवनन्दन प्रसाद, डा. रामगोपाल शर्मा ‘दिनेश’, आदि के कुल 28 आलेख। फिर, ‘सामाजिक चेतना के शिल्पी : कवि महेंद्रभटनागर’, जिसमें डा. हरिचरण शर्मा, डा. रमाकान्त शर्मा, डा. जीवनप्रकाश जोशी, डा. मारुतिनन्दन पाठक, श्रीनिवास शर्मा (कोलकाता), ललितमोहन अवस्थी, डा. वेदप्रकाश ‘अमिताभ’, डा. देवराज ‘पथिक’, डा. संतोषकुमार तिवारी, डा. गुरचरण सिंह, डा. शम्भूनाथ सिंह, डा. शिवकुमार मिश्र, डा. तारकनाथ बाली, डा. विश्वम्भरनाथ उपाध्याय, डा. प्रेमशंकर, डा. मनोज सोनकर आदि के कुल 36 आलेख। और ‘डॉ. महेंद्रभटनागर का कवि-व्यक्तित्व’; जिसमें डा. रवि रंजन, डा. आनन्दप्रकाश दीक्षित, डा. ऋषभदेव शर्मा, डा. ललित शुक्ल, डा. रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’, डा. ऋषिकुमार चतुर्वेदी, डा. आदित्य प्रचण्डिया, डा. मूलचंद सेठिया, आदि के कुल 44 आलेख। इनके अतिरिक्त, तमाम अन्य आलेख हैं जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में बिखरे हुए हैं। वे जब भी पुस्तकाकार आएँ। दो विशिष्ट स्वतंत्र अध्ययन भी हैं-‘महेंद्रभटनागर की काव्य-संवेदना : अन्तःअनुशासनीय आकलन’ (डा. वीरेंद्र सिंह, जयपुर), तथा ‘डा. महेंद्रभटनागर का कविता-कर्म’(डा. किरणशंकर प्रसाद, दरभंगा)। पी-एच.डी. के सात शोध-प्रबन्ध हैं; जिनमें से तीन प्रकाशित हैं-‘महेंद्रभटनागर और उनकी सर्जनशीलता’ (डा. विनीता मानेकर), ‘प्रगतिवादी कवि महेंद्रभटनागर : अनुभूति और अभिव्यक्ति’ (डा. माधुरी शुक्ला), ‘महेंद्रभटनागर के काव्य का वैचारिक एवं संवेदनात्मक धरातल’ (डा. रजत षडं़गी)। इनके अतिरिक्त, एम.ए. / एम. फिल के अनेक लघु शोध-प्रबन्ध हैं; जिनमें से एक ‘डा. महेंद्रभटनागर की काव्य-साधना’ (श्रीमती ममता मिश्रा) प्रकाशित है। कई मेरी नज़र में अभी आये नहीं है। विश्वविद्यालय-ग्रंथालयों में सुरक्षित हैं।

विश्वम्भर ‘मानव’ ने अपनी आलोचना-कृतियों में मेरी काव्य-कृतियों पर प्रमुखता से लिखा। और भी अनेक नाम हैं; जिनका तत्काल यहाँ उल्लेख नहीं कर पा रहा हूँ। गरज़ यह कि हिन्दी में विपुल आलोचना-साहित्य मेरे काव्य-कर्तृत्व पर लिखा गया है।

फुटकल चर्चाएँ तो अनेक आलोचकों के आलेखों में प्रायः होती रहती है। आधुनिक हिन्दी कविता पर लिखित अनेक प्रकाशित शोध-प्रबन्ध हैं; साहित्येतिहास हैं; जिनमें मेरे काव्य-कर्तृत्व का समुचित विस्तार से या संक्षेप में उल्लेख है।

Ä

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: वार्तालाप जिज्ञासुओं से - डॉ. महेन्द्र भटनागर की डा. मीना गामी से बातचीत
वार्तालाप जिज्ञासुओं से - डॉ. महेन्द्र भटनागर की डा. मीना गामी से बातचीत
https://lh3.googleusercontent.com/-iVY7qqaK0sI/W5zhfxLVJHI/AAAAAAABEQs/OxOmUwEWk_MYx2IMbvXsAkABmU8YOcQIwCHMYCw/image_thumb?imgmax=800
https://lh3.googleusercontent.com/-iVY7qqaK0sI/W5zhfxLVJHI/AAAAAAABEQs/OxOmUwEWk_MYx2IMbvXsAkABmU8YOcQIwCHMYCw/s72-c/image_thumb?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2018/09/blog-post_95.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2018/09/blog-post_95.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content