1-अब कृष्ण की आशा छोड़ो अब कृष्ण नहीं ओ आएंगे खुद ही अपना वस्त्र सम्भालो अब नहीं ओ बचाएंगे ।। रम्भा वाली रूप ये छोड़ो चंडी सा श्रृंगार कर...
1-अब कृष्ण की आशा छोड़ो
अब कृष्ण नहीं ओ आएंगे
खुद ही अपना वस्त्र सम्भालो
अब नहीं ओ बचाएंगे ।।
रम्भा वाली रूप ये छोड़ो
चंडी सा श्रृंगार करो
अंधी बहरी मर्दों की दुनिया में
गंदगी का प्रतिकार करो ।।
अपनी आँखों की आशु को
व्यर्थ नहीं तुम गिरने दो
अपनी हाथों से हर दुःशासन को
बीच सभा मे मरने दो ।।
दरबार नहीं दुनिया अंधी है
बहरी भी और गूंगी भी
अब एक गोविंद ना बचा सकेगा
तेरी इज़्ज़त महंगी सी ।।
अपनी हाथों का करो भरोसा
अपनी लाज बचाने को
एक हाथ में खड्ग सम्भालो
एक से चीर बचाने को ।।
तेरा हिम्मत ही गोविंद है अब
विश्वास छुपा है बनकर ओ
आज जगा के शक्ति अपनी
लड़ लो दुनिया से बनकर जो ।।
2- आँखों का आंसू जख्मों का मरहम भी तो औरत है
गुलाबी होठों का फूल लिए दरहम भी कोई औरत है ।।
साथी सभी जरूरत की रिश्तों की नींव तो औरत है
प्यार वफ़ा के सपनों वाली चाहत भी कोई औरत है ।।
हर लम्हा इंतज़ार किए दिल की धड़कन तो औरत है
मन की मुमताज सांसों की सरगम भी कोई तो औरत है ।।
घर की सिसकी सारी चुप्पी लिए हुए तो औरत है
आँख की काजल मुंह की कुमकुम किये हुए भी औरत है ।।
राम की ताकत कृष्ण की पालक बनी हुई भी औरत है
घर की गरिमा जग की नायक बनी हुई भी औरत है ।।
3-हर चौराहे पर खड़ी है दिखती
दौपदी जैसी पड़ी हुई सी
अपने गोविंद का इंतजार है करती
बुत अहिल्या का बनी हुई सी ।।
कितनी बेरहम भी दुनिया है अब
दिल में कोई दर्द नहीं
बची नहीं अब बुद्धिहीन भी
क्या अब ये जमाना मर्द नहीं ।।
लूटी गई थी रजवाड़ों की
कुलवधू ही दरबारों में
आज गरीब की लुटती औरत
रोज़ है दिखती अखबारों में ।।
अपने सखा का लाज बचाने ही
गोविंद भी आये थे
भरे हुए दरबार में सबके
लाज किसी का बचाये थे ।।
हे गोविंद ! अब आ भी जाओ
द्रौपदी गरीब की पुकार रही है
अब सब दुर्योधन अमीरों के
इज़्ज़त चौराहे उछाल रहे है ।।
किसी से भी उम्मीद नहीं है
इज़्ज़त खोती दौपद्री को
बेबस लाचार है छाती पिटती
दिख रही सब कुंती तो ।।
दरबार नहीं अब दुनिया सारी
भरी हुई है दुःशासन से
हे गोविंद अब आकर बचा लो
नारी को आज कुशासन से ।।
4-रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
ले हाथों में तीर तमंचा
आज अभी फौलादी हो जा
काजल मेंहदी छोड़ सभी अब
ले खंजर जज्बाती हो जा
गॉव नगर उजाड़ जो लाये
दरिया वही बरसाती हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
फिर मनबढ़ वार करे ना तुझपर
निकट आये ना तुझपर रीझकर
दमन तेरा होगा ना कही पर
रूप रंग से अपने सादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
कर ना पुकार किसी मानव की
तू है आधार सभी मानव की
तेरा अपमान फिर मानव करता
छोड़ सृजन बरबादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो ।।
हर घर में हर रिश्ता बनकर
शामिल हो हर पुरुष के मन पर
फिर खड़ा पुरुष है तुझपर तन कर
छोड़ सहन अब आगी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
पुरुषों के संग सारा समर में
तू औरत है बीच डगर में
पग पग चलती साथ सफर में
फिर भी साथी ना समझे तुझको
छोड़ डगर शहजादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
स्वारथ में सब पुरुष जगत का
फिर धज्जी उड़ाता तेरी इज़्ज़त का
फिर परमारथ में भगत बनी क्यों
छोड़ धरम वैशाली हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
उड़ रही अब नभ जल थल में
फिर क्यूं उलझी चौका बरतन में
काम ना आ बस बच्चा जनन में
सोच से अपनी विज्ञानी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा
रे सखी उन्मादी हो जा ।।
5-महाभारत होता है औरत से , सिख अभी इस बात को सुनकर
गर अपमान किया औरत का ,हर चौराहा महाभारत होगा ।।
बचा नहीं कोई दुनिया में औरत के अपमानों से
औरत की सम्मान में सुविधा , अपमान में लाखों शहादत होगा ।।
हर मुश्किल से लौट के आया ,औरत का सम्मान किया जो
औरत का सम्मान हमेशा ईश्वर का ही इबादत होगा ।।
औरत की अपमान से मिटा कुरु रावण का वंश ही सारा
औरत की जो मान में मिटा ,उसी का सारा इमारत होगा ।।
चाहे यवन हो चाहे गगन हो सब औरत के लिए ही डूबा
बचा ना पाया अपनी दौलत ,जो लड़ा उसकी का रियासत होगा ।।
औरत का सम्मान किया जो उसकी बात हमेशा माना
रहेगा हरदम शौकत उसकी ,उसी का हरदम सियासत होगा ।।
6-खुद को इतना ऊचां कर लो
मिलने की ख्वाहिश मिट जाए
तू ना किसी के पीछे भागो
सब तेरे पीछे चले आये ।।
तुझमे भी एक अद्भुत प्रतिभा
पड़ा हुआ है बचपन से
देखा नहीं कभी भी उसको
इंकार किया पहचानने से ।।
अपने उसी विलक्षण प्रतिभा को
आज तुम अपने उभार लो
जिसके दम पर आज ही सारी
गोद में अपनी संसार लो ।।
तब मिलने की हर ख्वाहिश
तुझसे सारी दुनिया चाहेगी
जिससे मिलना कभी तू चाहे
ओ भी तुझसे अब चाहेगी ।।
7-व्यक्ति वही है जो सत्ता के आगे कभी ना सिर झुकाए
अपनी सुख स्वारथ खातिर कभी ना हां में हां मिलाये
सच को कहने की हिम्मत ना उसको झूठी सब गीत सुनाए
ऐसा कोई करता है तो उसको मैं करने नहीं दूंगा
कविता को सत्ता के आगे कभी नहीं झुकने दूंगा ।।
चापलूस ओ होता है जो भैंस के आगे बीन बजाता
सच कहने की हिम्मत ना झूठी सारी तान बजाता
चंद रुपये शोहरत की खातिर उसके आगे शीश झुकाता
शीश झुकाने वालों का मैं शीश नहीं उठने दूंगा
कविता को सत्ता के आगे कभी नहीं झुकने दूंगा ।।
चापलूस और दरबारी लोगों से हश्र देश भोगा
झूठी बात की कसीदो में सत्ता भी कहा सत्य देखा
झूठी बात में जीने वाले देश का कहा भला होगा
निकल ना पाए आज घरों से उसको अब ना निकलने दूंगा
कविता को सत्ता के आगे कभी नहीं झुकने दूंगा ।।
अपनी ज्ञान को दौलत खातिर किसी के आगे मत फेंको
पाए हो जो रब से दौलत उसको दरबार में मत फेंको
ज्ञान मिला है दुनिया खातिर जाकर तुम दुनिया में बाटो
नज़र में तेरी कोई भी मैं दौलत नहीं दिखने दूंगा
कविता को सत्ता के आगे कभी नहीं झुकने दूंगा ।।
8-एक नदी में तुम बह जाओ
एक नदी में मैं बह जाऊँ
मिले जहां हम दोनों साथी
जगह सभी संगम हो जाये ।।
मन से अपने वहम निकालो
मैं भी सारा शरम निकालूं
लोक लाज से बाहर आकर
मिले, प्यार का जीत हो जाये ।।
एक कदम तुम घर से निकलो
चार कदम मैं भी निकल आउं
मिले जहां सहमति से दोनों
जगह, बृंदावन हो जाये ।।
सोच लो दुनिया झूठी है
सच बातों से भी रूठी है
मिली कभी ना मिलने देगी
मिले जो हम,तो अमर हो जाये ।।
9-रंगमंच का सारा नाटक छुपकर कौन देख रहा है
हर किरदार में जान सारा छुपकर कौन भर रहा है ।।
गीत ग़ज़ल जो दिल से निकले बैठकर कोई लिख रहा है
प्यार इश्क की बातें उससे छुपकर कौन कर रहा है ।।
सागर से मिलने को इतना बेताब कोई हो रहा है
दरिया संग चुपके से इतना वेग में कौन बह रहा है ।।
शांत सुनहरी रातों में सिसके के देर से कोई रो रहा है
चाँद की गोद में सिर को रखके भोर तक कौन सो रहा है।।
गहरी रात में दिल से मुझको जोर से कोई पुकार रहा है
गोद में रखके सिर मेरा हाथ से कौन दुलार रहा है ।।
10-जिंदगी जीने का बहाना ढूंढता हूं
किसी के कंधे का सहारा ढूंढता हूं
जीवन का कोई मकसद चाहता हूं
नदी से निकलने का किनारा ढूंढता हूं
रिश्तों से सारी छुटकारा चाहता हूं
रिश्तों से बाद का मतलब ढूंढता हूं
दिल की बेचैनी को दबाना चाहता हूं
नींद ना आने का बहाना ढूंढता हु
11-नदियों किनारे आवास है मेरा
बुझती नहीं क्यूं प्यास है मेरा
दिल में किसी के आवाज़ है मेरा
सुनता नहीं क्यूं कान है मेरा
नींदों में किसी के ख्वाब है मेरा
देखता नहीं क्यूं आँख है मेरा
आने से जिसके प्रचार है मेरा
दिल उसी से क्यूं उदास है मेरा
तन्हाई में जिसको आस है मेरा
दिल उसी से अब उदास है मेरा
12-रात में ही याद आती दिन की सारी दास्तां
स्वप्न में ही जागकर चलता हूं तेरे रास्ता
रात की आकाश में भी बात होती है सभी
देखता हूं चाँदनी की चाँद से क्या वास्ता ।।
रात की खामोशियाँ लगती भले हो बेजुबान
गीत सारी दिल के मुझको सुनाती बेहिसाब
गीत में जिंदा ही होती है कोई मुमताज़ भी
जागकर होता है कोई बादशाह भी मेहरबान ।।
रात में तारो की गणना क्यों करें हम जाग कर
नींद आँखों में अभी आया है जैसे भाग कर
नींद वाली आँख में सपना कोई दिखता नहीं
आँख भी सोता है जैसे दिन में कोई काम कर ।।
रात में ही ख्वाब क्यूं आँखों में होता है सभी
ख़्वाब में ही अप्सरा सजती है आँखों में सभी
रात तो होती है केवल छोड़ने मुश्किल को सारी
रात में फिर बात क्यों होती है नीदों में सभी ।।
13-आज आसमां सूनी है
रात जमी की काली है
तारे भी छुप रहे सभी हैं
आसमान पर दिखती बदली है ।
बरसात की काली रात भी
क्या रात भयावह होती है
डर कर चन्दा भी छुपता है
तो रात डरावन लगती है ।
झींगुर की शोर बादल की गर्जन से
रात कहानी लगती है
पुरवा के झोंके बारिश की तरपन से
रात रुदाली लगती है ।
इस काली अंधेरी रातों में ही
कोई कृष्ण उतरता है धरती पर
रात छुपाकर पहुंचाती है
शैतानी नज़र से दूर कहि पर ।
फिर वही कृष्ण धरती की
सारी रात सुहानी करता है
मिटाकर हर काली कंसों को
जो रात शैतानी करता है ।।
14-रात भी हर दिन की कोई कहती कहानी अलग अलग
बीत जाएगी सभी कितनी भले हो अलग अलग ।
रात पूनम की सभी दुनिया तो दिखती है नई
भोर होने तक सभी दुनिया है दिखती अलग अलग ।
रात बिरहन की कभी कटती नहीं है जागकर
ढूंढती रहती है जैसे प्रेमी को अपने अलग अलग
रात राजा की कहानी क्या कहूँ एक रात में
रात में करवट बदलता है सभी ओ अलग अलग
रात रंक की गुजरती ही नहीं है बेचैनियों में
जागकर सीता ही रहता सिलवटें भी अलग अलग
रात अमावस की देखकर सितारों की गुफ्तगू रात से
साथ मे तेरे ही हम है चांद से हो अलग अलग ।।
15-दरिया कभी सागर बन जाए
लोग कहा फिर बसने जाए
बसने का नौबत ना मिलेगा
दरिया में सब लोग समाए
चंद दिनों के जीवन में क्यूं
लोग यहां इतने इतराए
साथ आने से सबके अब तक तो
लोग यहां अब सब कतराए
ख़ुदा की रहमत ऐसा ना कभी हो
लोग कहा इबादत हो जाए
चंद दिनों के जीवन मे सब
एक दूजे का साथ निभाये
जाने कब दरिया हो सागर
जीवन कब ख़तम हो जाये ।।
16-रात में जीवन जीता हैं तो रात में जीवन जुड़ता भी
राह सफर में सीधा हो तो राह सफर में मुड़ता भी
सपने रात में बुनता भी तो सपने रात में मिटता भी
सपने में सब मिलता है तो सपने में सब बिछड़ता भी
रात में सब खेल तमाशा रात में ही शहनाई भी
रात में सब मिलन की बाते रात में ही बिदाई भी
रात में जागे राधा कृष्ण रात में जागे मधुवन भी
रात सिया भी सो ना पाए जागे संग में उपवन भी
रात में मैं भी जागा हूं साथ में मेरी तन्हाई भी
रात मिलन की आशा है तो रात में ही जुदाई भी ।।
17-इतनी शोर मची है क्यूं देश गली और आंगन में
छोटी छोटी बातों में कोई इतना शोर मचाता है क्या
उपवन की धरती को देखो
सींच रहे माली को देखो
खड़े सभी पेड़ो को देखो
गिरते हुए पत्तों को देखो
पूछो जाकर फूलो से की
टूटे हुए पत्तों की खातिर उपवन शोर मचाता है क्या
छोटी छोटी बातों पर कोई इतना शोर मचाता है क्या
बहती नदियों को सब देखो
बहते जीव जंतु को देखो
मछुआरों की हलचल देखो
मछली के संग जाते देखो
पूछो जाकर धारो से की
मरे हुए जीवों की खातिर नदिया शोर मचाती है क्या
छोटी छोटी बातों पर कोई इतना शोर मचाता है क्या
नीला सारा अम्बर देखो
उस पर छाई बादल देखो
झोंका कोई पवन का देखो
बारिश की फिर बूंदें देखो
पूछो चमकती बिजली से की
गिरती हुई बूंदों की खातिर बादल शोर मचाता है क्या
छोटी छोटी बातों पर कोई इतनी शोर मचाता है क्या ।।
इंसानों की फितरत देखो
हर बातों पर लड़ना जाने
काम कोई ना करना जाने
बैठ के शेखी बघारना जाने
मरना और बस मारना जाने
प्यार की कोई बात ना जाने
चीखकर अम्बर कहता है फिर
छोटी छोटी बातों पर इन्सान ही शोर मचाता है
चीखता है चिल्लाता है सारा ऊधम मचाता है
छोटी छोटी पर कोई इतना शोर मचाता है क्या
हर बातों पर इंसानों जैसा इतना शोर मचाता है क्या ।।
18-चलते चलते ज़िंदगी क्यूँ रुक गयी
अकेली थी अबतक संग मौत हो गयी
सफ़र में जो थे मिले कहीं मुझसे
ओ देख कर फिर तो जाने कहाँ गये
अंत तक कोई साथ नहीं चलता
पहुँचा कर तुझे सब घर चले गए
जैसे जैसे पहुँचा कारवां करीब तक
यार हित मीत सब छूटते चले गए
ख़ाक के सुपुर्द कर सब लोग ये अपने
छोड़ कर मुझको सभी हँसते चले गए
फिर नाज़ था किस बात का,ये पूछती चिता
जो नाज़ था सब ख़ाक में उड़ते चले गए
देख लो दब गए न जाने कितने राख में
जो संसार मे सबको कभी दबाते चले गए ।।
19-इस दीवाली दीप जला लो मिलकर सारे आज
राग द्वेष सब मन का जला दो इस दीवाली आज
छट जाएं नफरत का बादल ऐसा कोई दीप जले
हो धरती पर प्यार की बारिश इस दीवाली आज
मिट जाए अंधेरा मन का जो बरसों से छा रहा
छा जाएं ख़ुशहाली बस इस दीवाली आज
जल जाए तेरे दीप से बहुत सारे दीप तो
हो जाये घर सबका रौशन इस दीवाली आज
काली रात अंधेरी में लक्ष्मी उतरे धरती पर आज
बस जाए घर मे सबकी यही कामना मेरी आज ।।
द्वारा -बिमल तिवारी ‘ आत्मबोध ‘(30 y)
S/O -स्व दयाशंकर तिवारी
ग्राम+डाक-नोनापार
जनपद-देवरिया उत्तर प्रदेश भारत 274701
फ्रेंच भाषा स्नातक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी
पर्यटन प्रशासन स्नातकोत्तर, डॉ राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैज़ाबाद
पर्यटन प्रोफेशनल के साथ साथ यात्रा विवरण,कविता,किस्सा-कहानी- लघुकथा,डायरी,मेमोरीज़
लिखने का शौकीन ।
शीघ्र ही पहली कविताओं का संग्रह “लोकतंत्र की हार “ राजमंगल प्रकाशन अलीगढ़ द्वारा प्रकाशित होने वाली हैं।
COMMENTS